JK Tyre Dealership in Hindi:- दुनिया बहुत तेजी के साथ दौड़ रही हैं। कोई अपनी कार में दौड़ रहा हैं तो कोई बाइक पर तो कोई जीप में तो कोई अन्य किसी वाहन पर। लेकिन क्या अपने कभी सोचा हैं कि इनके दौड़ने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान किसका होता हैं? वह होते हैं इनके टायर जिनके बिना यह चल भी नही सकते। ऐसे में आप कोई भी वाहन ले लीजिए, यदि उसके टायर नही हैं तो उसका कोई मतलब नही। तो कहने का मतलब यह हुआ कि हर किसी वाहन को चलने के लिए टायर तो चाहिए ही चाहिए।
अब टायर रोजाना चल रहे हैं तो वे घिसेंगे भी (JK Tyre dealership enquiry Hindi) और समय के साथ साथ ख़राब या पुराने भी हो जाएंगे। तो ऐसे में हर किसी को एक समय के बाद अपने वाहन में नए टायर लगवाने ही पड़ते हैं। उसके लिए वे किसी टायर कंपनी के पास जाते हैं और वहां से टायर लेकर अपने वाहन में लगवाते हैं। तो इन्ही टायर कंपनियों में एक प्रसिद्ध कंपनी (JK Tyre ki dealership in Hindi) हैं जिसका नाम हैं JK टायर कंपनी। इसके बनाए टायर आज से ही नही बल्कि कई वर्षों से भारत की सडकों पर दौड़ रहे हैं।
यही कारण हैं कि शहर शहर में JK टायर्स की डीलरशिप खुल चुकी हैं ताकि लोगों तक इसकी आपूर्ति संभव हो सके। तो ऐसे में यदि आप भी अपने (JK Tyre dealership kaise le) शहर में JK टायर्स की डीलरशिप लेने का सोच रहे हैं तो आज हम इसी विषय पर ही चर्चा करने वाले हैं। आज के इस लेख को पढ़कर आप जान पाएंगे कि किस तरह से आप भी JK टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं JK टायर्स की डीलरशिप के लिए आपको क्या कुछ करना होगा।
JK टायर्स की डीलरशिप कैसे ले? (JK Tyre Dealership in Hindi)
JK टायर कंपनी का नाम वर्षों से भारतीय बाजार में छाया हुआ हैं, यही कारण हैं कि आज इसका नाम हर कोई जानता हैं। तो इसकी डीलरशिप लेना और इनके साथ काम करना कोई आसान काम नही होता हैं। इसके लिए आपको पहले से ही अपनी तयारी मजबूत रखनी होती हैं और एक परफेक्ट प्लानिंग करने की जरुरत होती हैं।
तो यदि आप JK टायर्स की डीलरशिप लेने के प्रति इच्छुक हैं और जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आज हम आपके साथ इसी विषय पर ही चर्चा करने वाले हैं। आज हम आपको एक एक करके हर उस चीज़ के बारे में बतायेंगे जिन्हें आपको JK टायर्स की डीलरशिप लेने से पहले जान लेना चाहिए ताकि बाद में चलकर कोई समस्या ना आने पाए।
JK टायर कंपनी के बारे में जानकारी (JK Tyre company information in Hindi)
अब यदि आप JK टायर कंपनी की बात करें तो यह एक प्रोडक्ट आधारित कंपनीहैं जिसकी पैरेंट कंपनी का नाम JK आर्गेनाइजेशन हैं जिसके अंतर्गत कई तरह के प्रोडक्ट्स का निर्माण कार्य किया जाता हैं। इसमें आपने इनके द्वारा बनाई जाने वाली सीमेंट का नाम तो अवश्य ही सुना होगा क्योंकि वह भी टायर की तरह बहुत ही प्रसिद्ध हैं। ऐसे में JK आर्गेनाइजेशन के अंतर्गत जिन जिन प्रोडक्ट्स का निर्माण कार्य किया जाते हैं, वे हैं:
- सीमेंट
- टायर
- पेपर
- सॉफ्टवेर
- FMCG
- डेयरी प्रोडक्ट्स
- बीज
- इंजीनियरिंग उपकरण
तो इसमें से JK आर्गेनाइजेशन की जिस इकाई के अंतर्गत टायर का निर्माण किया जाता हैं, उसे JK टायर का नाम दिया गया हैं। इस कंपनी की स्थापना आज से 104 वर्ष पहले सन 1918 में ही हो गयी थी। तब से लेकर आज तक यह कंपनी हर जगह प्रसिद्ध हो चुकी हैं। JK टायर कंपनी का मुख्यालय नयी दिल्ली, कानपुर व मुंबई में स्थित हैं। इसके प्रेसिडेंट भरत हरि सिंघानिया हैं।
- अपोलो फार्मेसी की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? | निवेश, मुनाफा व प्रक्रिया (Apollo Pharmacy Franchise in Hindi)
JK टायर के द्वारा बनाए जाने वाले टायर के प्रकार (JK Tyre products list)
तो यदि बात JK टायर कंपनी की की जाए तो इसके अंतर्गत सभी तरह के टायर का निर्माण कार्य किया जाता हैं। फिर चाहे वे कार में लगने वाले हो या किसी स्कूटी में या किसी अन्य वाहन में। इसी के साथ इनके द्वारा टायर के अन्य उपकरणों का निर्माण भी किया जाता हैं। तो मुख्य रूप से JK टायर के द्वारा जिन जिन प्रोडक्ट्स का निर्माण किया जाता हैं, वे हैं:
- Passenger Car Tyres
- Motorcycle Tyres
- Scooter Tyres
- Commercial Tyres
- Smart Tyres
- Farm Tyres
- Off the road Tyres
- Three Wheeler Tyres
- Puncture Guard
JK टायर की बाजार में स्थिति (JK Tyre market demand)
अब यदि बात JK टायर के द्वारा बनाए जा रहे टायर की बाजार में स्थिति की की जाए तो वह ही बहुत अच्छी हैं। ऐसा इसके द्वारा बनाए जा रहे उच्च गुणवत्ता के टायर के कारण ही हैं जो सालों साल तक चलते हैं और ख़राब नही होते हैं। यही कारण हैं कि ज्यादातर लोगों के द्वारा JK टायर के द्वारा बनाए जा रहे टायर ही पसंद किये जा रहे हैं।
तो ऐसे में यदि आप अपने शहर में JK टायर्स की डीलरशिप लेकर काम करना शुरू कर देंगे तो आपको बहुत ही फायदा होने वाला हैं। हालाँकि इससे पहले आपको अपने शहर की स्थिति का आकंलन आवश्यक तौर पर कर लेना चाहिए ताकि बाद में किसी विकट परिस्थिति का सामना ना करना पड़े। आम तौर पर JK टायर के द्वारा बिकने वाले सामान की बात की जाए तो वह टायर में टॉप कंपनियों में आती हैं।
- इफको खाद बाजार सेंटर कैसे खोले? लागत, मुनाफा, आवेदन प्रक्रिया | IFFCO Fertilizer Dealership in Hindi
JK टायर का बिज़नेस मॉडल (JK Tyre dealership business model)
तो अब यदि बात JK टायर के द्वारा अपनी फ्रैंचाइज़ी या डीलरशिप देने के लिए चलाये जा रहे बिज़नेस मॉडल की की जाए तो वह तीन भागों में वर्गीकृत किया हुआ हैं। इसके अंतर्गत JK टायर कंपनी किसी भी शहर में लोगों को अपने बिज़नेस मॉडल से तीन तरह से जोड़ती हैं और उसके बाद ही उन्हें काम करने का अवसर देती हैं। तो ऐसे में यह आपको ही सोचना पड़ेगा कि आपके इसके अंतर्गत किस तरह का काम करने को इच्छुक हैं। तो यह तीनो प्रकार हैं:
- JK टायर का रिटेलर बनना (JK Tyre retailership)
यह JK टायर के द्वारा दिया जाने वाला सबसे छोटा काम होता हैं। इसमें यदि आपको पहले से ही कोई दुकान हैं तो आप वहां JK टायर का माल भी रख सकते हैं। उसके लिए आपको JK टायर का रिटेलर बनना पड़ेगा और उसके बाद कंपनी आपको अपना माल पहुंचा देगी। हालाँकि इस तरह के काम में आप अपनी दुकान पर अन्य टायर कंपनियों का सामान भी रखकर बेच सकते हैं और लाभ कमा सकते हैं। JK टायर कंपनी के द्वारा इसमें किसी तरह की भी रोकटोक नही की जा सकती हैं।
- JK टायर का डीलर बनना (JK Tyre dealership)
अब मुख्य मुद्दे की बात जो आप इस लेख के माध्यम से जानने आये हैं। तो यदि आप JK टायर्स की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आप किसी अन्य टायर कंपनी का काम नही कर सकते हैं। इसमें आपको JK टायर की ही दुकान या शोरूम खोलना होगा और पूर्ण रूप से उनके लिए काम करना होगा। JK टायर्स की डीलरशिप लेने का मतलब आपके शहर में JK टायर कंपनी का मुख्य रूप से काम आपके पास ही होगा और आप ही अपने शहर में JK टायर कंपनी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- JK टायर का डिस्ट्रीब्यूटर बनना (JK Tyre distributorship)
इसमें आपको कोई दुकान इत्यदि खोलने की जरुरत नही होती हैं बल्कि आपको अपने शहर में JK टायर का रिटेल का बिज़नेस कर रहे लोगों को उनके दिए गए ऑर्डर पर माल को निश्चित समय में पहुँचाना होता हैं। इसके अलावा आपके शहर में टायर की जो अन्य छोटी मोटी दुकाने हैं तो आपको उन्हें भी इसका सामान पहुँचाना होगा। कुल मिलाकर आपके शहर में JK टायर का सामान पहुँचाना आपका ही उत्तरदायित्व होगा।
JK टायर्स की डीलरशिप क्यों ले? (JK Tyre dealership kyu le)
अब आपके मन में यह प्रश्न भी उठ रहा होगा कि आखिरकार क्यों आपको JK टायर्स की डीलरशिप लेनी चाहिए। तो यहाँ हम आपको पहले ही बता दे कि JK टायर कंपनी आज से नही बल्कि एक सदी से इस बिज़नेस में हैं और तब से लेकर आज तक इसने बहुत नाम कमाया हैं। लोगों का JK टायर कंपनी पर पूरा विश्वास हैं और यही कारण हैं कि इसकी बिक्री हर बीतते वर्ष के साथ बढ़ती ही जा रही हैं।
तो ऐसे में यदि आप JK टायर्स की डीलरशिप ले लेते हैं तो आपका काम कभी भी कम नही होगा। आपको अपने शहर में हर जगह से JK टायर के लिए ऑर्डर आते रहेंगे और आपका बिज़नेस बढ़ता ही चला जाएगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि JK टायर्स की डीलरशिप लेकर आप बहुत ही बढ़िया काम करने जा रहे हैं।
JK टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए जगह की जरुरत (JK Tyre dealership land requirement)
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि JK टायर्स की डीलरशिप लेकर आप ही अपने शहर में प्रमुख तौर पर JK टायर कंपनी का प्रतिनिधित्व करेंगे। तो ऐसे में आपके ऊपर ही सब जिम्मेदारी होगी और आपको उसी के अनुसार ही जगह का इन्तेजाम भी करना होगा। तो इसके लिए आपको कम से कम दो हज़ार वर्ग फुट जगह की जरुरत होगी।
वह इसलिए क्योंकि आपको सब सामान रखने के लिए एक गोदाम की व्यवस्था करनी होगी और उसी के साथ साथ एक ऑफिस भी खोलना होगा। इसी ऑफिस में आपके यहाँ काम करने वाले सभी कर्मचारी बैठेंगे और लोगों से डील करेंगे। यहाँ पर आपको सब सामान भी रखना होगा ताकि काम सुचारू रूप से चलता रहे।
JK टायर्स की डीलरशिप लेने में आने वाली लागत (JK Tyre dealership investment cost)
अब आप इसका अनुमान अपने द्वारा ली जा रही जगह को देखकर ही लगा लीजिए। कहने का अर्थ यह हुआ कि जगह बड़ी हैं तो अवश्य ही उसमे लगने वाला पैस भी अधिक होगा। अब इतनी बड़ी कंपनी का काम आपको यूँ ही तो मिल नही जाएगा। इसके लिए आवश्यक तौर पर आपको मोटा खर्चा करना ही होगा।
तो यदि आप JK टायर्स की डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो इसमें आपको कम से कम 35 लाख रुपए का खर्चा करना होगा। अब यह ऊपर कितना भी जा सकता हैं क्योंकि यह पूर्ण रूप से आपके शहर पर ही निर्भर करेगा। आपके शहर में कितना काम हैं, क्या भाव हैं और कितनी इसकी मांग हैं, इसी पर ही आपका लगने वाला खर्चा निर्भर करेगा।
JK टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए जरुरी कागजात (JK Tyre dealership required documents)
JK टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए आपको अपने सभी तरह के डाक्यूमेंट्स भी उनके यहाँ जमा करवाने होंगे। एक तरह से कंपनी के द्वारा आपकी पहचान का सत्यापन किया जाएगा और उसके बाद ही आपको JK टायर्स की डीलरशिप लेने की अनुमति दी जाएगी। कोई भी कंपनी यह नही चाहेगी कि उनका काम किसी गलत व्यक्ति के पास चला जाए। और वैसे भी JK टायर कंपनी तो बहुत बड़ी कंपनी हैं।
तो इसके लिए आपसे कई तरह के डाक्यूमेंट्स की मांग की जाएगी जो आपकी आर्थिक स्थिति, शैक्षणिक योग्यता, पहचान, परिवार, जगह इत्यादि से संबंधित होंगे। आइए जाने आपको किन किन डाक्यूमेंट्स को JK टायर कंपनी को सौंपना होगा।
- ऑफिस व गोदाम की जगह के कागजात
- यदि लीज या किराये पर हैं तो उसके कागजात
- आपके वर्तमान पते के कागजात
- आपका मूल निवास प्रमाण पत्र
- बिज़नेस करने का लाइसेंस
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाते का विवरण
- आपकी पासपोर्ट साइज़ फोटोज
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- GST नंबर
- ऑनलाइन बैंकिंग
- आय प्रमाण पत्र इत्यादि।
JK टायर्स की डीलरशिप के लिए आवेदन कैसे करे? (JK Tyre dealership apply)
तो अब जब आप JK टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पा चुके हैं तो अब बात करते हैं इसकी डीलरशिप के लिए आवेदन करने का। तो यदि आप JK टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानना चाह रहे हैं तो वह आपको इनकी वेबसाइट पर ही मिल जाएगी। JK टायर कंपनी की वेबसाइट का लिंक https://www.jktyre.com/ हैं। यही पर आपको सब जानकारी मिलेगी और इसके द्वारा ही आप JK टायर्स की डीलरशिप ले पाएंगे। आइए जाने कैसे।
- सबसे पहले तो आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर JK टायर की वेबसाइट पर पहुंचे।
- अब वहां पर आपको बाए कोने में विकल्पों की एक सूची दिखाई देगी जिसमें एक विकल्प Contact Us का दिया हुआ होगा जो कि सबसे अंत में होगा।
- आपको इसी कांटेक्ट अस वाले विकल्प पर अपना कर्सर लेकर जाना होगा और वहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे जिस पर लिखा होगा “Feedback/ Query/ Complaint” तथा “Office Addresses”
- आपको इसमें से पहले वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा जो फीडबैक इत्यादि से संबंधित हैं।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो यह आपको एक नये पेज पर ले जाएगा जहाँ आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- तो इस फॉर्म में आप अपना देश, राज्य, शहर, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि भर दे।
- उसके बाद एरिया इन्क्वायरी के रूप में कुछ विकल्प दिए जाएंगे जिनमे से आपको एक को चुनना होगा। इसमें आप डीलरशिप इन्क्वायरी पर क्लिक करे और प्रोडक्ट टाइप में NA भर दे।
- फीडबैक में आप डीलरशिप को लेने के लिए आपकी क्या क्या तैयारी हैं, वह सब लिख दे।
- उसके बाद बॉक्स में दिए गए टेक्स्ट को लिखकर फॉर्म को सबमिट कर दे।
- फॉर्म को सबमिट किये जाने के बाद JK टायर की टीम अपने आप ही आपसे संपर्क कर लेगी और आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बता देगी।
- यदि बात बन जाती हैं और सब सही रहता हैं तो आपको JK टायर्स की डीलरशिप दे दी जाएगी।
तो इस तरह से आप JK टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन दाखिल कर सकते हैं और अपने शहर में उसका काम शुरू कर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
JK टायर कंपनी से संपर्क कैसे करे? (JK Tyre dealership contact details in Hindi)
JK टायर कंपनी से संपर्क करने के लिए उन्होंने अपना टोल फ्री नंबर, हेड ऑफिस का पता व फोन नंबर, रजिस्टर्ड ऑफिस का पता व फोन नंबर इत्यादि सब जारी किया हुआ हैं। आप इनमे से किसी पर भी उनसे संपर्क कर सकते हैं और जानकारी पा सकते हैं। तो JK टायर कंपनी से संपर्क करने की जानकारी इस प्रकार हैं:
JK टायर कंपनी का टोल फ्री नंबर (JK Tyre company toll free number): 1800–258–1100
JK टायर कंपनी का हेड ऑफिस का पता (JK Tyre head office address): Patriot House 3, Bahadur Shah Zafar Marg, New Delhi – 110 002
Tel: +91-11-66001112
Fax: +91-11-23322059
JK टायर कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस का पता (JK Tyre registered office address): Jaykaygram PO-Tyre Factory Kankroli – 313 342 Rajasthan
Tel: 02952-302400/330011
Fax: 02952-232018
CIN:L67120RJ1951PLC045966
JK टायर्स की डीलरशिप लेने का फायदा (JK Tyre dealership lene ke fayde)
JK टायर्स की डीलरशिप लेने से होने वाला फायदा भी बहुत ज्यादा होता है। वह इसलिए क्योंकि इसमे कंपनी के द्वारा आपकी हर तरह से सहायता की जाएगी। फिर चाहे वह आपका शोरूम खोलने से संबंधित हो, आपके यहाँ लोगों को काम पर रखना हो, उन्हें ट्रेनिंग देनी हो, आपको बिज़नेस मॉडल के बारे में समझाना हो, शोरूम की मार्केटिंग करनी हो या कुछ और। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको JK टायर कंपनी (JK Tyre dealership benefits in Hindi) के द्वारा अपना डीलर बनाने के बाद यूँ ही नही छोड़ दिया जाएगा।
तो एक तरह से आपकी हर कदम पर सहायता हो रही हैं और समय समय पर आपको परामर्श दिया जा रहा हैं तो फिर आप हर ओर से फायदे ही फायदे में रहने वाले हैं। दूसरी बात, जो आपके इस बिज़नेस को फायदे में लेकर जाएगी वह होगी JK टायर कंपनी का नाम। बाजार में JK टायर कंपनी का नाम बहुत चलता हैं और हमेशा ही इसके प्रोडक्ट्स की मांग बनी रहती हैं। तो ऐसे में आपके पास कभी भी काम की नही रहेगी। तो इस तरह से आप JK टायर्स की डीलरशिप लेकर बहुत ही फायदे में रहने वाले हैं।
JK टायर्स की डीलरशिप लेने के बाद ट्रेनिंग (JK Tyre dealership training)
यह मत सोचिये कि आपको JK टायर्स की डीलरशिप लेने के बाद कंपनी के द्वारा यूँ ही छोड़ दिया जाएगा। बल्कि इसमें कंपनी के द्वारा आपकी पूरी तरह से ट्रेनिंग की जाएगी। इसी के साथ कंपनी आपके यहाँ काम करने वाले कर्मचारियों को भी पूरी तरह से ट्रेन करेगी और उन्हें बिज़नेस करने का कौशल सिखाएगी।
इस ट्रेनिंग में आपको JK टायर कंपनी के पुराने डीलर से बात करने का अवसर भी मिलेगा ताकि आप उनकी तकनीक सीखकर शुरू से ही अपने बिज़नेस को अगले स्तर तक लेकर जा सके। आप दूसरों के अनुभव से बहुत कुछ सीख सकते हैं जो आपके बिज़नेस को भी बढ़ाने में बहुत मदद करेगा।
JK टायर्स की डीलरशिप में मिलने वाला मार्जिन (JK Tyre dealership profit margin)
अब सबसे अंतिम बात जो आपके लिए जाननी जरुरी हैं वह हैं कि आखिरकार आपको JK टायर्स की डीलरशिप में कितने प्रतिशत का मार्जिन मिला करेगा। अब जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बता दिया था कि JK टायर के द्वारा एक तरह के टायर का निर्माण नही किया जाता हैं और साथ ही उन टायर में भी अलग अलग तरह की वैराइटी आती हैं। तो इस कारण आपको अलग अलग टायर पर मिलने वाला मार्जिन भी अलग अलग ही होगा।
किसी टायर पर आपको 5 प्रतिशत का ही मार्जिन मिलेगा तो अन्य टायर पर आपको 15 प्रतिशत तक का मार्जिन भी मिल सकता हैं। यदि हम सामान्य तौर पर JK टायर्स की डीलरशिप लेकर मिलने वाले मार्जिन की बात करें तो वह 5 से 18 प्रतिशत के बीच में होता हैं।
JK टायर्स की डीलरशिप कैसे ले – Related FAQs
प्रश्न: JK टायर का मालिक कौन है?
उत्तर: वर्तमान समय में JK टायर कोमोंय के मालिक भरत हरि सिंघानिया है।
प्रश्न: JK कंपनी के द्वारा किन किन प्रोडक्ट्स का निर्माण किया जाता है?
उत्तर: JK कंपनी के द्वार टायर, सीमेंट, पेपर, इंजीनियरिंग उपकरण, सॉफ्टवेर, डेयरी प्रोडक्ट्स इत्यादि का निर्माण किया जाता हैं।
प्रश्न: JK टायर का हेड ऑफिस कहां है?
उत्तर: JK टायर का हेड ऑफिस नयी दिल्ली में स्थित है।
प्रश्न: JK टायर कंपनी कब शुरू हुई थी?
उत्तर: JK टायर कंपनी सन 1918 में शुरू हुई थी।
तो अब आपने JK टायर्स की डीलरशिप लेने के ऊपर सब जानकारी ले ली हैं तो क्या आप JK टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं या फिर अभी भी आपके मन में कोई शंका शेष रह गयी हैं!! यदि हां तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट छोड़े और हम समय मिलते ही आपसे संपर्क करेंगे और आपकी समस्या का समाधान कर देंगे।
Dealership ke liye intrested hu. please help me
जेके टायर बेकार है और वारंटी गाल के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाया जाता है
एक शहर में जेके टायर का एक ही डीलर होगा या और भी डीलर होंगे
एक से अधिक भी हो सकते है.