अक्सर Joint Saving Account के बारे में चर्चा की जाती है। आपके परिवार या आपके पास पड़ोस में किसी ना किसी व्यक्ति का जॉइंट सेविंग अकाउंट जरूर होगा। जब भी जॉइंट सेविंग अकाउंट के बारे में बात की जाती है। हो सकता है कि आपके मन में कई प्रकार के सवाल उठते हो होंगे कि आखिर जॉइंट सेविंग अकाउंट क्या होता है? Joint Saving Account हम कैसे ओपन कर सकते हैं। और जॉइंट सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए हमें कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
यदि आपको भी जॉइंट सेविंग अकाउंट के बारे में जानकारी नहीं है। और आप जॉइंट सेविंग अकाउंट बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। अथवा आप संयुक्त खाता, जॉइंट अकाउंट कैसे खोले, हिंदी में pmsp खाता लाभ, जॉइंट अकाउंट मीनिंग, ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपनिंग विथ जीरो बैलेंस इन सभी, सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते है, खाता ट्रांसफर एप्लीकेशन या Joint Saving Account ओपन करवाना चाहते हैं। तो आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से Joint अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।
जॉइंट सेविंग अकाउंट क्या होता है?
वैसे तो सभी व्यक्तियों का अपना अलग-अलग पर्सनल अकाउंट होना आवश्यक है। पर्सनल अकाउंट से आप अपना अलग कार्य कर सकते हैं। लेकिन कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है। जहां पर जॉइंट सेविंग अकाउंट की जरूरत पड़ती है। अक्सर परिवार के सदस्यों को जॉइंट सेविंग अकाउंट की जरूरत पड़ती है। ताकि परिवार के सभी सदस्य जॉइंट सेविंग अकाउंट को access कर सके। और उससे लेनदेन कर सके। Joint Saving Account दो या दो से अधिक सदस्य मिलकर ओपन करवा सकते हैं। या पहले से चल रहे किसी अकाउंट में किसी अन्य सदस्य का नाम भी जुड़वाया जा सकता है।
आज भारत में लगभग सभी बैंकों में आपको Joint Saving Account ओपन करवा सकते हैं। भारत की सभी बैंकों में जॉइंट सेविंग अकाउंट की सुविधा उपलब्ध है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आदेशानुसार अकाउंट में अधिकतम सदस्यों की संख्या की कोई भी लिमिट नहीं है। लेकिन फिर भी कई बैंक जॉइंट सेविंग अकाउंट में 4 से अधिक सदस्यों को जोड़ने मना करती हैं। ऐसा इसलिए करते हैं। ताकि आपका Joint Saving Account सही तरीके से मैनेज किया जा सका सके। और आपको किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
- Savings अकाउंट पर बैंक कितने प्रतिशत ब्याज देते हैं? Savings अकाउंट Interest Rates In Hindi
- Kotak 811 Savings अकाउंट क्या है? मोबाइल से 5 मिनट में कोटक 811 अकाउंट कैसे ओपन करें?
- Current अकाउंट Kya Hai In Hindi? चालू खाता और बचत खाता में क्या अंतर होता है?
- PPF अकाउंट Kya Hota Hai? पीपीएफ अकाउंट की पूरी जानकारी।
- LIC Agent Ko Kitna Commission Milta Hai? Lic Agent Commission Chart 2021 In Hindi
जॉइंट सेविंग अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं?
जॉइंट सेविंग अकाउंट ओपन कराने से पहले जॉइंट सेविंग अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं। और आपके लिए कौन सा Saving अकाउंट ज्यादा सही रहेगा। इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना अति आवश्यक है। बात करें जॉइंट सेविंग अकाउंट के प्रकारों के बारे में तो मुख्यतः Joint Saving Account कुल 4 प्रकार के होते हैं।
- Either or Survivor
- Former or Survivor
- Latter or Survivor और
- Anyone or Survivor
1. Either or Survivor –
जब भी हम जॉइंट सेविंग अकाउंट अकाउंट के लिए आवेदन करते हैं। और आप आवेदन एग्रीमेंट डाक्यूमेंट्स में Either or Survivor ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं। तो इसका मतलब यह होता है। कि इस अकाउंट में जितने भी मेंबर हैं। सभी मेंबर का अकाउंट में समान रूप से अधिकार है। अर्थात सभी अकाउंट Holder समान रूप से अकाउंट को यूज़ कर सकते हैं। और कोई भी लेनदेन कर सकते हैं। इसे आप निम्नलिखित उदाहरण से और अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
जैसे यदि कोई पति पत्नी जॉइंट सेविंग अकाउंट ओपन करवाता है। तो Joint Saving Account में दोनों ही सदस्य का समान रूप से अधिकार है। दोनों सदस्य समान रूप से Saving अकाउंट को ऑपरेट कर सकते हैं। यदि संयोगवश दोनों पति – पत्नी में से किसी एक की मृत्यु भी हो जाती है। तो भी दूसरा सदस्य आसानी से अकाउंट को ऑपरेट कर सकता है।
2. Former or Survivor जॉइंट सेविंग अकाउंट –
जब भी आप जॉइंट सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं। और एग्रीमेंट के डाक्यूमेंट्स पर Former or Survivor ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं। तो इसका मतलब यह होता है। कि यह अकाउंट में केवल फर्स्ट अकाउंट Holder ही Joint अकाउंट को ऑपरेट कर सकता है। इसे आप उदाहरण से और अच्छी तरह से समझते हैं।
मान लीजिये यदि कोई पति – पत्नी जॉइंट सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं। और Joint अकाउंट में पति फर्स्ट अकाउंट Holder है। तो ऐसी स्थिति में जॉइंट सेविंग अकाउंट को केवल पति ही ऑपरेट कर सकता है। पति की मृत्यु के पश्चात मृत्यु सर्टिफिकेट के आधार पर ही Joint अकाउंट ऑपरेट कर पायेगी।
3. Latter or Survivor Joint अकाउंट –
यदि कोई व्यक्ति जॉइंट सेविंग अकाउंट ओपन करते समय एग्रीमेंट डाक्यूमेंट्स में Latter or Survivor ऑप्शन सेलेक्ट करतें हैं। तो इसका मतलब यह है। कि इस Saving अकाउंट को केवल सेकंड अकाउंट Holder ही ऑपरेट कर सकता है। आप निम्न उदाहरण के द्वारा अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
यदि पति पत्नी जॉइंट सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं। और उसमें पति फर्स्ट अकाउंट Holder हो तो इस अकाउंट को केवल पत्नी ही ऑपरेट कर सकती है। पत्नी की मृत्यु के पश्चात ही डेथ सर्टिफिकेट के आधार पर पति इस अकाउंट को ऑपरेट कर पाएगा।
4. Anyone or Survivor –
जब भी सेविंग अकाउंट ओपन करते समय दो से अधिक अकाउंट Holder होते हैं। तो बैंक आपको यह ऑप्शन प्रदान करता है। आप डॉक्यूमेंट एग्रीमेंट में Anyone or Survivor ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं। तो इसका मतलब कि इस अकाउंट को कोई भी सदस्य ऑपरेट कर सकता है।
नोट – ऊपर बताए गए पहले 3 प्रकार के अकाउंट में केवल 2 ही अकाउंट Holder हो सकते हैं।
Joint Saving Account ओपन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
जॉइंट सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए उन्हीं दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जो कि एक पर्सनल Saving अकाउंट ओपन करने के लिए होती है। Joint अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
पहचान का प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि में से कोई एक से कोई एक।
पते का प्रमाण पत्र – राशन कार्ड, पानी, बिजली आदि का बिल, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि में से कोई एक।
दोनों/सभी खाताधारक के पासपोर्ट साइज फोटो।
जॉइंट सेविंग अकाउंट के लिए कैसे आवेदन करें?
यदि आपका किसी बैंक में पहले से अकाउंट है। और आप उस अकाउंट में किसी अन्य सदस्य को भी जोड़ना चाहते हैं। तो आप बड़ी आसानी से किसी भी अन्य सदस्य को अपने अकाउंट के साथ जोड़ सकते हैं। और इस तरह आपका Saving अकाउंट, जॉइंट सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट हो सकता है।
किसी अन्य सदस्य अपने खाते में जोड़ने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना होगा। और ब्रांच में केवाईसी फार्म भरकर जमा करना होगा। जिसके पश्चात बैंक द्वारा अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। जिसमें आपकी और अन्य सदस्य की पहचान, एड्रेस और आपके व्यवसाय संबंधी जानकारी प्राप्त कर आपका खाता अपडेट कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही आप नए Joint Saving Account के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। आप किसी भी नजदीकी बैंक ब्रांच में विजिट करके जॉइंट सेविंग अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। जॉइंट सेविंग अकाउंट फॉर्म भरते समय फॉर्म में जिस व्यक्ति का नाम पहले आप दर्ज करेंगे। वह प्रारंभिक खाताधारक होगा। और जिस व्यक्ति का नाम उसके पश्चात दर्ज होगा। वह सेकेंडरी खाताधारक होगा।
Joint Saving Account में आप निवेश करतें हैं तो किसे लाभ मिलेगा –
यदि आपका कोई जॉइंट सेविंग अकाउंट है। और आपने किसी प्लान में निवेश किया है। तो निवेश प्रारंभिक खाताधारक के नाम पर ही होगा। और ब्याज आदि का लाभांश भी प्रारंभिक खाताधारक के नाम पर ही के नाम पर ही आएगा। निवेश से संबंधित सभी प्रकार की सूचना और जानकारी आदि भी बैंक केवल प्रारंभिक खाताधारक को ही ही प्रदान करेगी। इसे आप ऐसे भी समझ सकतें हैं –
यदि पति पत्नी का Joint Saving Account है। और पत्नी कोई कार्य नही करती है। और पत्नी ने जॉइंट सेविंग अकाउंट में जमा धनराशि को उसने कहीं निवेश कर दिया है। तो इसमें से प्राप्त होने वाला ब्याज और अन्य लाभ प्रारंभिक खाताधारक के नाम पर ही होगा। इस पर लगने वाले सभी प्रकार के टैक्स, ब्याज, टीडीएस आदि की जवाबदेही प्रारंभिक खाताधारक की होगी।
मृत्यु के पश्चात लाभ किसे मिलेगा –
यदि किसी दुर्घटना वश प्रारम्भिक खाता धारक की मृत्यु जाती है। तो सेकेंडरी खाताधारक मृत्यु प्रमाण पत्र बैंक में जमा करके प्रारंभिक खाताधारक बन सकता है। और इसके पश्चात खाता के सभी अधिकार उसके पास हस्तांतरित कर दिए जाते हैं।
क्या मैं अपनी पत्नी को अपने बैंक खाते में ऑनलाइन जोड़ सकता हूं?
आप अपने पत्नी को अपने बैंक खाते में जोड़ सकते हैं । इसके साथ ही आप परिवार के किसी अन्य सदस्य या कोई अन्य व्यक्ति को भी जोड़ सकते हैं जिस पर आपको भरोसा एवं एक साथ एक अकाउंट उपयोग करने में कोई परेशानी ना हो ।
क्या आप बिना शादी किए ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं?
ज्वाइंट अकाउंट ओपन करने के लिए शादी करने की जरूरत नहीं होती है । किसी भी व्यक्ति के साथ जिस पर आपको भरोसा हो एवं साथ में अकाउंट उपयोग करने में कोई परेशानी ना हो उसके साथ जॉइंट अकाउंट ओपन कर सकते हैं ।
मैं बिना पैन कार्ड के बैंक खाता कैसे खोल सकता हूं?
बिना पैन कार्ड के भी आप बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं लेकिन उस बैंक अकाउंट की लिमिट ₹50000 पर मंथ के अंदर ही होगी । आप कोई भी बड़ा ट्रांजैक्शन बिना पैन कार्ड का उपयोग किए नहीं कर पाएंगे ।
एक मोबाइल नंबर पर कितने बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं?
एक मोबाइल नंबर के साथ आप कितने भी बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं । लेकिन एक ही बैंक में एक मोबाइल नंबर के साथ कई बैंक अकाउंट उपयोग करने से आपको ऑनलाइन सर्विस, s.m.s. बैंकिंग और फोन बैंकिंग उपयोग करने में परेशानी होगी ।
खाता में मोबाइल नंबर जोड़ना है कैसे जोड़े?
पेटीएम के माध्यम से आप अपने मोबाइल नंबर को खाता में अपडेट कर सकते हैं । लेकिन यदि आपके पास एटीएम नहीं है तो आपको अपने ब्रांच में जाकर केवाईसी फॉर्म अपडेट करना होगा ।
खाता में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए क्या क्या लगता है?
खाता में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको केवाईसी फॉर्म भरना होता है जिसमें आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होगी ।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
तो दोस्तों यह थी जॉइंट सेविंग अकाउंट के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको joint account ke liye application, application to change joint account to single, how to write application for joint account in bank, जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। और यदि आपका किसी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।
interface
Chief
integrated
compress
Kya Char dost mil Ke Joint A/c Khol Sakte Hain saving ke
ha open kar skte hai.
Joint account me rakha hua fund dusre account me transfer hoga ya nahi
Transfer karenge to ho jayega.
Kya do minors joint bank account open kar sakte h.
नाबालिक के नाम से अकाउंट ओपन करने के लिए अभिभावक की आवश्यकता होगी केवल नाबालिक के नाम से अकाउंट ओपन नहीं कर सकते
पति पत्नी केनाम से सयुक्त खाता है।और सयुक्त खाते के चेक पर पति पत्नी दोनों के हस्ताक्षर है।और उस चेक को ऋण और दायित्व के लिए किसी को दिया है।बैंक में भुगतान के लिए लगाने के पहले पति की मृत्यु हो जाती है।
प्रश्न?-क्या चेक शून्य हो जाता है पति की मृत्यु के बाद?
चेक मान्य रहेगा, चेक का भुगतान लिया जा सकता है.
Khud ka account h or kisi dusre ka nam usme joint kr skte h kya
हां कर सकते हैं जॉइंट अकाउंट में कन्वर्ट हो जाएगा
Rwanda
KYA DO FRIENDS B EK SAATH JOINT ACCOUNT OPEN KRWA SKTE H
koi bhi 2 people joint account open karva skate hai.
Sir mere father ka SBI me single account hai.
Ab usi account me apni mother ko joint krana chahte hai. To kya meri mother ko dusra account khulwana padega ya fir Bina account khulwaye usi account me joint ho jayega.
Ydi aap usi account me joint karvana chahte hai to aap usi account me joint karva sakte hai. Aur ydi dusara account open karna chahte hai to dusara bhi account open kar skate hai. Dono option uplabdh hai.
Tunisia
index
RAM
क्या ज्वाइंट अकाउंट में पैसा निकालने के लिए दोनों का हस्ताक्षर जरूरी है। ऐसा मेरे साथ हुआ है।
Joint account se paise nikalne ke liye dono ke signature ki aavashyakta nhi hai. Khastaur par primary account holder ko to bilkul bhi nahi.
Division
Handmade Metal Tuna
Intelligent Fresh Shirt
Sir jaise mera saving account sbi me hai alag branch me or mere father ka saving account sbi me hi hai but dusre branch me hai
To kya ham kisi ek branch me jakar joint kara sakte hai…..
Kya bata sakte hai
aap new joint account bhi open kar sakte hai. ya account transfer karke bhi kar sakte hai.
Shirt
Sharable
Sir mera sbi me joint account tha jise mai kuch docement wrong hone ke karan band kar di ab mughe dobara docoment sahi karnew joint account open karna hai kya ye ho skta hai
Marshall Islands
Sir,joint account open karne par kya pf,ya bima claim ka pesa joint account me aa sakta h
Tuna
Pan card kis kis ka lagta he
Sabhi logo ka alg alg sare documents lagege. Pan card kiska lagega ye is bat par depend karta hai ki aap kis type ka joint account open karva rahe hai.
Borders