Just Delivery Franchise in Hindi :- क्या आपने Just Delivery का नाम सुना हैं? आपने अवश्य ही इसका नाम सुना होगा और नही भी सुना होगा तो आपने यहाँ से वहां जाते हुए Just Delivery के ट्रक अवश्य ही देखे होंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे (Just Delivery ki franchise kaise le) हैं क्योंकि आज कल के बढ़ते ऑनलाइन के ज़माने में जब सब सामान की डिलीवरी ऑनलाइन ही होने लगी हैं तो ऐसे में उस सामान को इधर से उधर पहुँचाने का काम भी बड़ी बड़ी कंपनियों को ही मिलता हैं।
अब इसी में एक नाम है Just Delivery कंपनी का। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी और तब से लेकर आज तक यह कंपनी अरबो पैकेट को डिलीवर (Just Delivery ki franchise in Hindi) कर चुकी हैं। एक अनुमान के अनुसार हर दिन ही इस कंपनी के द्वारा लाखों पैकेट को डिलीवर करने का काम किया जाता हैं। तो ऐसे में यदि आप इस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने का सोच रहे हैं तो कुछ गलत नही सोच रहे हैं।
आज के इस लेख में आपको Just Delivery कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित हर तरह की जानकारी मिलने वाली हैं। आज आप जान पाएंगे कि आखिरकार किस तरीके से आप भी Just Delivery कंपनी में भागीदार बन सकते हैं और कुछ ही दिनों में अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। आइए जाने Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित संपूर्ण जानकारी।
Just Delivery कंपनी क्या है (Just Delivery company information in Hindi)
हमारे घर पर या बाकियों के घर पर कितने ही सामान की रोजाना डिलीवरी की जाती हैं फिर चाहे वह किसी भी तरह का सामान क्यों ना हो। अब यह आवश्यक नही कि यह कोई सामान ही हो या फिर हमारे द्वारा ऑर्डर की गयी कोई चीज़ हो। कई बार हमारे बैंक, सरकार, शिक्षण संस्थान, बीमा कंपनियां या अन्य कंपनियां जिनसे हम संबंध रखते हैं, वे हमें किसी सूचना को देने या कोई आवश्यक सामान देने के लिए हमारे घर पर पार्सल भिजवाती हैं।
तो ऐसे में उनके द्वारा पार्सल भिजवाने या पैकेट पहुँचाने के लिए किसी कंपनी का ही सहारा लिया जाता हैं। तो उस कंपनी में एक सबसे बड़ी कंपनी है Just Delivery। इसके द्वारा प्रतिदिन 50 लाख से ज्यादा पैकेट की डिलीवरी की जाती हैं। सुनकर चौंक गए ना आप लेकिन यह सच हैं। भारत में प्रतिदिन जितना भी सामान डिलीवर होता हैं उसमे से इसकी भागीदारी 10 प्रतिशत की हैं।
फ्रैंचाइज़ी के नाम पर होने वाले फ्रॉड से भी सावधान रहें किसी भी प्रकार का कोई भी पैसा देने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें और लीगल रूप अग्रीमेंट करके ही कोई पैसा दें।
- Flye Logistics फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? नियम, शर्ते व आवेदन प्रक्रिया | Flye Logistics Franchise In Hindi
Just Delivery कंपनी की सेवाएं (Just Delivery company services)
अब आपको यह भी जानना चाहिए कि Just Delivery कंपनी के द्वारा किस किस सामान की डिलीवरी की जाती हैं। तो आज हम आपको बता दे कि यह कंपनी केवल ऑर्डर किये गए सामान को ही डिलीवर नही करती हैं बल्कि इनके द्वारा लोगों को आवश्यक जानकारी भेजने का कम भी किया जाता हैं। उदाहरण के तौर पर आपने किसी सरकारी परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं और आपका एडमिट कार्ड आपके घर आने वाला हैं। तो सरकार उसे Just Delivery कंपनी के द्वारा भी भेज सकती हैं।
वैसे ही आपने अपना बैंक खाता खुलवाया हैं और अब आपको अपने बैंक एटीएम व पासबुक की प्रतीक्षा हैं तो बैंक वह भेजने के लिए Just Delivery कंपनी की सहायता ले सकता हैं और उसके जरिये यह पैकेट आपको भिजवा सकता हैं। तो इस तरह से Just Delivery कंपनी के द्वारा सभी तरह के पार्सल फिर चाहे वह छोटा हो या बड़ा, उसकी डिलीवरी करने का काम किया जाता हैं।
Just Delivery फ्रैंचाइज़ी के प्रकार (Just Delivery franchise types)
अब आप यह जान गए हैं कि Just Delivery एक बहुत ही बड़ी कंपनी हैं और उसकी शाखाएं संपूर्ण भारत देश में फैली हुई हैं। तो अपने आकार के अनुसार इसकी फ्रैंचाइज़ी के प्रकार भी अलग अलग होते हैं। इसे राज्य, जिले, शहर व क्षेत्र के अनुसार 7 अलग अलग भागों में बांटा गया हैं। तो ऐसे में यदि आप Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको पहले देखना पड़ेगा कि आप इसमें से किस तरह की फ्रैंचाइज़ी लेंगे। Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी के प्रकार हैं:
- State Franchise
- State Hub Franchise
- City Franchise (Any One City Area)
- Shopkeeper Franchise (Any Shopkeeper)
- Area Franchise (Any area)
- Business Franchise (Any One Market Area)
- Outlet Franchise (Any One Market Area)
इसमें आप पहली दो फ्रैंचाइज़ी को छोड़कर बाकि सब फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि पहली दो फ्रैंचाइज़ी तो घर राज्य में खुल ही चुकी हैं। फिर भी यदि आपको लगता हैं कि आपके राज्य में वह फ्रैंचाइज़ी नही हैं तो आप उसका पता लगा सकते हैं। ज्यादातर लोगों के द्वारा Just Delivery की आउटलेट फ्रैंचाइज़ी ही खोली जाती हैं तो आप भी उसके लिए ही आवेदन कर सकते हैं।
Just Delivery फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जगह (Just Delivery franchise location)
अब इसके बारे में Just Delivery कंपनी के द्वारा बताया गया हैं। यदि आप Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो इसमें छोटी फ्रैंचाइज़ी होती हैं शॉपकीपर फ्रेंचाइजी जो कि सीधे आउटलेट फ्रैंचाइज़ी ले नीचे काम करती हैं। ऐसे में यदि आप आउटलेट फ्रैंचाइज़ी ले रहे हैं तो आपको कम से कम 100 वर्ग फुट से लेकर 300 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता पड़ेगी।
शॉपकीपर फ्रैंचाइज़ी में तो आप काम अपने घर या दुकान पर भी कर सकते हैं क्योंकि आपको बस आउटलेट से सामान को लाना होगा और उसे सही समय और सही जगह पर डिलीवर करना होगा। तो आउटलेट फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप कम से काम 100 वर्ग फुट जगह अपने हाथ में रखे।
Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए निवेश (Just Delivery franchise investment)
अब यदि आप Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी लेंगे तो उसके लिए आपको उसके प्रकार के हिसाब से ही खर्चा करना पड़ेगा। तो हमने आपको ऊपर बताया कि इसमें ज्यादातर आउटलेट फ्रैंचाइज़ी ही ली जाती हैं तो उसके लिए आपको 2 से 3 लाख रुपए का खर्चा या निवेश करना पड़ेगा। यह पूरी तरह से रिफंड वाली होगी। अर्थात आप एक तरह से उन्हें बहुत ही कम पैसे देंगे और उनकी फ्रैंचाइज़ी ले लेंगे।
हालाँकि यदि आप शॉप कीपर या उसके जैसी कोई अन्य फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आपको अलग कीमतों का भुगतान करना पड़ सकता हैं। यह पूर्ण रूप से Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी के प्रकार पर ही निर्भर करेगा कि आपको कितना तक निवेश करना पड़ेगा।
Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए क्या चाहिए
अब यदि आप Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो आपको सब काम कंप्यूटर पर अपडेट करना होगा। तो आप सबसे पहले तो एक कंप्यूटर की व्यवस्था करे ताकि आप उस पर प्रतिदिन का काम कर सके। इसी के साथ आपको स्थायी इंटरनेट की व्यवस्था भी करनी पड़ेगी और वो भी फ़ास्ट स्पीड वाला ताकि अपडेट करते समय किसी तरह की कोई समस्या ना हो।
इसी के साथ आपको सामान को तोलने के लिए एक भार मशीन की आवश्यकता पड़ेगी। आपको मिलने वाला मार्जिन और आपकी कमाई इसी पर ही निर्भर करेगी। इसलिए आप एक बढ़िया भार मशीन लेकर आएंगे तो ज्यादा सही रहेगा। इन सभी के अलावा आपको प्रिंटर, स्कैनर, बार कोड रीडर, इत्यादि की व्यवस्था भी करनी होगी।
Just Delivery फ्रैंचाइज़ी के लिए डिलीवरी बॉय (Just Delivery franchise delivery boy)
अब जब आप Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी खोलेंगे तो सब काम खुद तो कर नही पाएंगे। आप तो बस ऑफिस में रहकर चीज़ों को अपडेट करने का ही काम करेंगे। तो यदि आप Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने ऑफिस में काम करने के लिए डिलीवरी बॉय की व्यवस्था करनी पड़ेगी। आपको अपने काम के हिसाब से 2 से 3 डिलीवरी बॉय रखने पड़ सकते हैं जो आपको दैनिक काम करवाने में सहायता करेंगे। तो इस पर आज से ही काम शुरू कर देंगे तो बेहतर रहेगा।
Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी लेने की आवेदन प्रक्रिया (Just Delivery Franchise in Hindi)
अब जब आप Just Delivery कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेंगे तो आपको उसके लिए इनकी आवेदन प्रक्रिया का पालन करना होगा। उसके लिए आपको सबसे पहले उनकी वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ पर आपको फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित सब जानकारी मिल जाएगी और आपकी शंकाओं से संबंधित प्रश्नोत्तर भी दिए गए होंगे। इन्हें पढ़कर आपकी सभी तरह की शंकाएं भी दूर हो जाएँगी।
उसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करके जाना होगा और वहां आपको उनसे संपर्क करने का माध्यम दिया गया होगा। वहां पर आपको कुछ जानकारी भर कर सबमिट करनी होगी जिसके बाद Just Delivery के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे। तो आपको निम्नलिखित जानकारी भर कर देनी होगी।
- आपका नाम
- ईमेल आईडी
- फोन नंबर
- व्हाट्सऐप नंबर
- पता
- पिन कोड
- शहर
- निवेश की जाने वाली राशि
- संदेश
इसमें आपको निवेश में बताना होगा कि आप कितनी राशि लगाना चाहते हैं जैसे कि 2 लाख, 3 लाख, 5 लाख या 10 लाख। इसी के साथ आपको संदेश में अपने द्वारा संपूर्ण संदेश भर कर देना होगा कि आप इसकी फ्रैंचाइज़ी क्यों और कहां लेना चाहते हैं। उसके बाद आपको सभी जानकारी को एक बार फिर से चेक करके सबमिट कर देना होगा।
इसके बाद कंपनी के अधिकारी आपसे संपर्क कर एक प्रक्रिया का पालन करने को कहेंगे जिसका अनुसरण आपको करना होगा। फिर चरण दर चरण उस प्रक्रिया का पालन करते हुए आपको Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी मिल जाएगी। आइये इसकी प्रक्रिया के बारे में क्रमानुसार जाने।
- सबसे पहले तो आपको फ्रैंचाइज़ी की वेंडर कंपनी के व्हाट्सऐप नंबर पर अपने पैन कार्ड व आधार कार्ड की फोटोकॉपी भेजनी होगी।
- उसके बाद वेंडर के दारा आपके डाक्यूमेंट्स का सत्यापन किया जाएगा और आपको अप्रूवल दे दिया जाएगा।
- फिर आपको उनके खाते में डिपाजिट करना होगा। यह आप किसी भी माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए उनके द्वारा RTGS व DD को महत्ता दी जाती हैं।
- फिर जब कंपनी को आपके द्वारा डिपाजिट राशि मिल जाएगी तो वह उसकी रसीद को वेंडर कंपनी को भेज देगी और आगे की प्रक्रिया का पालन करने के लिए कह दिया जाएगा।
- इसके 8 दिन बाद कंपनी के द्वारा वेंडर को एक अग्रीमेंट कॉपी भेज दी जाएगी जो आपको भी फॉरवर्ड कर दी जाएगी।
- अब आपके घर पर कंपनी के द्वारा फ्रैंचाइज़ी किट भेजी जाएगी जिसमें सभी आवश्यक सामान भी होंगे जैसे की कंपनी की टोपी, स्टेशनरी आइटम्स इत्यादि।
- अब आपको अपने यहाँ ऊपर बताये गए सब सामान की व्यवस्था करके रखनी होगी जैसे कि कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, बार कोड रीडर, इंटरनेट इत्यादि।
- अब आपको कंपनी के द्वारा कंप्यूटर पर काम करने की ट्रेनिंग दी जाएगी और आपको सब सिखाया जाएगा कि आपको उनके सॉफ्टवेर पर किस तरह से काम करना होगा।
- जब आप अपनी ट्रेनिंग को पूरा कर लेंगे तो आपको काम करने के लिए चुन लिया जाएगा। इसके बाद कंपनी के द्वरा आपकी लोकेशन पर पैकेट पार्सल के लिए पहुंचा दिए जाएंगे जिनकी संख्या 100 से अधिक होगी।
- अब आपको कंपनी के नियमों के अनुसार उन सभी पार्सल को अपने क्षेत्र में डिलीवर करने होंगे और सब जानकारी को उनके सॉफ्टवेर पर अपडेट करना होगा।
- इस तरह से आप अपना काम Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी के रूप में शुरू कर पाएंगे और उनके आधिकारिक वेंडर बन जाएंगे।
Just Delivery फ्रैंचाइज़ी में मार्जिन (Just Delivery franchise marjin)
अब आप यह सोच रहे होंगे कि आप Just Delivery के लिए जो भी काम करेंगे या पार्सल डिलीवर करेंगे तो उसके लिए आपको कितने पैसे मिलेंगे या उसमे आपका कितना मार्जिन होगा। तो इसमें आपको पार्सल की राशि के अनुसार अलग अलग मार्जिन दिया जाएगा जिसकी सूचना इस प्रकार हैं:
- यदि आप 10 रुपए से लेकर 2 हज़ार रुपए तक का पार्सल डिलीवर करते हैं तो आपको प्रति पार्सल 30 रुपए का मार्जिन मिलेगा।
- यदि आप 2 हज़ार से लेकर 20 हज़ार रुपए तक का पार्सल डिलीवर करते हैं तो आपको 50 रुपए प्रति पार्सल मिलेंगे।
- 20 हज़ार से लेकर 30 हज़ार रुपए के बीच के पार्सल के लिए आपको प्रति पार्सल 200 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
- अब यदि आप 30 हज़ार रुपए से ऊपर का पार्सल डिलीवर करते हैं तो आपको प्रति पार्सल 300 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
अब यदि आप किसी डॉक्यूमेंट वाले पार्सल को डिलीवर करते हैं तो इसके लिए भी आपको अलग चार्ज दिया जाएगा। इसमें यदि आप 499 ग्राम से कम वाला डॉक्यूमेंट पार्सल डिलीवर करते हैं तो आपको 10 रुपए दिए जाएंगे। इससे ऊपर के भार वाले डॉक्यूमेंट पार्सल के लिए आपको प्रति पार्सल 15 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
Just Delivery संपर्क जानकारी (Just Delivery contact details)
अब जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि आप उन्हें व्हाट्सऐप नंबर पर अपनी जानकारी भेज सकते हैं और उनकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं तो उनका व्हाट्सऐप नंबर है. इसी के साथ आप उन्हें मेल आईडी या फोन नंबर के जरिये भी संपर्क कर सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए दोनों ही चीज़े जारी की हुई हैं।
Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे (Just Delivery franchise benefits in Hindi)
अब आपको यह भी जानना चाहिए कि यदि आप Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी लेंगे तो आप किस तरह से फायदे में रह सकते हैं। तो इसके लिए कंपनी के द्वारा आपका पूरा समर्थन किया जाएगा और आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रमोशन भी किया जाएगा। एक तरह से कहा जाये तो जब (Just Delivery ki franchise lene ke fayde) आप Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी खोलेंगे तो आपको काम देने का जिम्मा कंपनी का ही होगा।
उसी के साथ आपके एरिया में आपके बिज़नेस का प्रमोशन और मार्केटिंग का जिम्मा भी पूरी तरह से कंपनी के द्वारा ही उठाया जाएगा। आपको बस कंपनी के अंतर्गत उनके नियमो के अनुसार कार्य करना होगा और उसके अलावा सब चीज़े कंपनी के द्वारा स्वतः ही संभाल ली जाएगी। साथ ही आपकी जो भी आय होगी वह सीधे आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी। तो आप Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी लेकर पूरी तरह से फायदे में ही रहेंगे।
Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी कितने में मिलेगी?
उत्तर: Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी 2 से 10 लाख में मिलेगी।
प्रश्न: क्या Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी लेना फायदेमंद है?
उत्तर: प्रतिदिन Just Delivery के द्वारा लाखों पैकेट व पार्सल की डिलीवरी की जाती है। तो इससे आप हमेशा फायदे में ही रहेंगे।
प्रश्न: Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले सकते हैं?
उत्तर: Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए उनकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें या उन्हें फोन नंबर के जरिये संपर्क करें।
प्रश्न: Just Delivery को कैसे संपर्क करें?
उत्तर: Just Delivery से संपर्क करने के लिए आप उन्हें व्हाट्सऐप या नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
तो इस तरह से आज आपने जाना कि Just Delivery क्या है, यह कैसे काम करती है, इसके द्वारा किस किस तरह के सामान की डिलीवरी की जाती है, यदि आप इसकी फ्रैंचाइज़ी लेते हैं तो उसके लिए आपको क्या कुछ करना होगा और उसकी आवेदन प्रक्रिया क्या है। साथ ही Just Delivery की फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद आप कैसे काम कर सकते हैं और उसमें आपका कितना मार्जिन बन जाएगा इत्यादि।