कम निवेश में कौन सा बिजनेस शुरू करें? | कम निवेश में शुरू किये जाने वाले बिज़नेस आइडियाज | Low investment business idea in Hindi

| कम निवेश में शुरू किये जाने वाले बिज़नेस आइडियाज | Low investment business idea in Hindi | कम निवेश में कौन सा बिजनेस शुरू करें? | कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस कौन सा है? | Kam paise ka business ||

Low investment business idea in Hindi: – क्या आप ऐसे बिज़नेस के बारे में जानना चाहते हैं जो कम बजट में शुरू किये जा सके और उनमे लाभ भी अच्छा हो तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। दरअसल हमारे देश में काम और बिज़नेस की कोई (Kam paise me konsa business kare) कमी नही है बस कमी है तो मजबूत इच्छा शक्ति की। हमारे मन में भी बहुत सारे विचार होते हैं और हम उन्हें शुरू करना चाहते हैं लेकिन समाज क्या कहेगा, क्या मै सफल हो पाउँगा या नहीं या फिर इस बिज़नेस को करने से कही बेइज्जती तो नही होगी इत्यादि इत्यादि ना जाने कौन कौन से ख्याल हमारे दिमाग में आते रहते हैं।

तो आज आप इन सभी गलत ख्यालो को (Small scale business ideas in Hindi) अपने दिमाग से निकाल बाहर कर दे क्योंकि आज के इस लेख में हम आपके साथ लो इन्वेस्टमेंट बिज़नेस के कुछ आइडियाज शेयर करने वाले हैं। अब यहाँ लो इन्वेस्टमेंट बिज़नेस आइडियाज का मतलब हुआ कम निवेश (Kam paise mein chhota business) में शुरू किये जाने वाले बिज़नेस या कम पैसों में शुरू किया जाने वाला व्यापार या ऐसा व्यवसाय जिसको शुरू करने में बहुत कम लागत आये। तो आइए जाने ऐसे ही स्माल बिज़नेस के बारे में जो आप अभी से ही शुरू कर सकते हैं।

Contents show

कम निवेश में शुरू किये जाने वाले बिज़नेस आइडियाज (Low investment business idea in Hindi)

यहाँ हम आपको एक या दो नहीं बल्कि कई ऐसे स्माल बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमे से कोई ना कोई या एक से अधिक बिज़नेस आपको (Kam paise ka business) पसंद भी आ जाएंगे। आप भी सोचेंगे की अभी तक आपके दिमाग में इतना अच्छा बिज़नेस आईडिया क्यों नहीं आया। तो आपकी उत्सुकता को और ना बढ़ाते हुए चलिए जानते हैं छोटे स्केल पर शुरू किये जा सकने वाले कुछ लाभदायक बिज़नेस के बारे में।

Low investment business idea in Hindi

चाहे किसी की शादी हो या कोई त्यौहार या कोई और फंक्शन, आज के दौर में महिलाओं के बीच मेहंदी लगाने का चलन बहुत ही तेजी के साथ बढ़ा है। पहले तो महिलाएं घर पर ही इसे लगवा लिया करती थी और बाहर नहीं जाती थी लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है। अब तो उनके द्वारा किसी प्रोफेशनल लड़की या लड़के को ही मेहंदी लगाने के लिए ढूंढा जाता है।

मेहंदी लगाने का बिज़नेस

ऐसे में मेहंदी लगाने वाले भी एक हाथ का 500 से हज़ार रूपया ले लेते हैं। तो यदि आपको मेहंदी लगनी आती है तो क्यों ना आप आज से ही इस बिज़नेस को शुरू कर दे। आप चाहे तो मेहंदी लगाने का कोर्स भी कर सकते हैं जो ज्यादा से ज्यादा 5 से 10 हज़ार रुपए का ही होगा और इसे करने में भी 2 से 3 महीने ही लगेंगे। इसके बाद तो बस कमाई ही कमाई है।

कपड़ों की सिलाई करना

आपके घर में आपकी मम्मी या दादी अपने यहाँ के किसी पास वाले घर की आंटी को कपड़ो की सिलाई करने या उनमे कुछ फिटिंग करवाने के लिए देकर आती होगी। वह महिला घर से ही यह काम करती होगी और उसके जरिये अच्छी खासी कमाई भी कर लेती होगी। अब उसे इस काम के लिए चाहिए क्या होता है बस हाथ से या पैर से चलाई जाने वाली एक सिलाई मशीन। यह सिलाई मशीन भी बहुत सस्ते में मिल जाती है।

साथ ही यह सिलाई मशीन तो आपको शायद खरीदने की जरुरत ही ना पड़े क्योंकि अधिकतर भारतीय घरो में तो यह पहले से ही रखी हुई होती है। तो आप भी इसी सिलाई मशीन की सहायता से अपने घर पर ही एक अच्छे खासे बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं। आप चाहे तो किसी से सिलाई करने के बारे में सीख भी सकते हैं।

इस्त्री का बिज़नेस

जो लोग अपने घर से बाहर रहते हैं या कही बाहर पढ़ते हैं या फिर नौकरी करते हैं तो उन्हें अपने कपड़े इस्त्री अर्थात प्रेस करवाने की जरुरत पड़ती है। तो यदि आप भी अपने शहर के किसी ऐसे मोहल्ले या जगह पर रहते हैं जहाँ बाहर से आकर रहने वाले लोगों और खास तौर पर युवाओं की संख्या अधिक है तो आपका यह इस्त्री का बिज़नेस बहुत चलने वाला है।

आपको बस इसके लिए एक अच्छी सी प्रेस खरीदनी होगी जो जल्दी से ख़राब ना हो और ना ही जल्दी गर्म हो जाए। इसके बाद बस आप अपने घर के बाहर एक बोर्ड लगवा दे और घोषणा कर दे कि आपने यहाँ कपड़ो की इस्त्री करने का काम शुरू किया है। उसके बाद तो धीरे धीरे आपके पास अपने आप ही लोग कपड़े इस्त्री करवाने के लिए देने आ जाया करेंगे।

सब्जी की रेहड़ी लगाना

सब्जी बेचना कोई छोटा मोटा काम नहीं होता है और ना ही इस तरह के बिज़नेस में कम कमाई होती है। आज के समय में सब्जी के बिज़नेस में बहुत कमाई देखने को मिल जाती है। साथ ही आप मौसम के हिसाब से अलग अलग समय पर अलग अलग सब्जी को बेचने का कारोबार कर सकते हैं। इसमें आप आलू प्याज को तो हमेशा ही रखे क्योंकि यह दो ऐसी सब्जियां है जो हर मौसम में हर दिन बिकती है।

उसके अलावा आप मौसम के अनुसार जो जो सब्जियां बिक रही है, उन्हें अपनी रेहड़ी पर रख कर बेचना शुरू करे। इसे आप कही पर भी बेच सकते हैं फिर चाहे किसी एक जगह खड़े होकर बेचे या फिर गलियों में घूम घूम कर।

योग टीचर बन कर

जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से देश ही नहीं विदेश में भी योग को लेकर क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। योग है ही एक ऐसी चीज़ जो मनुष्य को शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक तौर पर मजबूत बनाने का काम करता है। इसी कारण हर किसी ने योग की ताकत को जाना और अपने जीवन का इसे एक अंग बना लिया है।

तो आप अपने घर की छत पर ही योग क्लासेज लेना शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो अपने घर के आँगन में भी लोगों को योग सिखाने का काम कर सकते हैं। इसके लिए आप दिन का कुछ समय निर्धारित कर सकते हैं और उसके लिए एक फीस भी तय कर सकते हैं।

टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस करना

अब यह बिज़नेस भी इस्त्री करने के बिज़नेस के जैसा हो गया। तो जहाँ पर लोग बाहर से आकर रहते हैं वहां पर टिफ़िन सर्विस की बहुत ज्यादा मांग देखने को मिलती है। यदि आप भी किसी ऐसी ही जगह पर रहते हैं तो आपके यहाँ भी कई तरह की टिफ़िन सर्विस चल रही होंगी। तो क्यों ना आप भी इस बिज़नेस में कूद पड़े और लोगों को बढ़िया से बढ़िया खाना बनाकर खिलाए।

इसके लिए आपको बस कुछ टिफ़िन का ही अलग से इंतेज़ाम करना होगा। बाकि सब चीज़े तो कहने पीने की होगी जो जितनी ज्यादा आये उतनी ही कम हो। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके जितने ज्यादा ग्राहक होंगे उतनी ही तो खाने पीने की चीज़े इस्तेमाल होगी।

जुम्बा क्लास

लोगों की थकान भरी जिंदगी में जुम्बा क्लास एक नया रोमांच लेकर आया है। पहले इसके बारे में कोई नहीं जानता था लेकिन धीरे धीरे इसमें बिज़नेस की संभावना बहुत बढ़ने लगी हैं। अब तो इस पर कई फिल्मे भी बन चुकी है जिस कारण लोगों को इसके बारे में पता चला है। दरअसल यह इस तरह का डांस होता हैं जिसे करने के बाद व्यक्ति अपने तनाव और थकान को भूल जाता है।

तो आप भी जुम्बा क्लास ले सकते हैं किंतु उससे पहले आपको इसके बारे में सब कुछ जानना होगा और अच्छे से यह डांस सीखना होगा। उसके बाद आप अपने घर पर लोगों को जुम्बा डांस की ट्रेनिंग देना शुरू कर सकते हैं।

ब्यूटी पार्लर

ब्यूटी पार्लर एक ऐसा बिज़नेस है जिस पर पूर्ण रूप से महिलाओं का ही अधिकार है क्योंकि इनके ग्राहक भी महिलाएं ही होती है। तो यदि आप एक महिला है और आपके घर में बाहर का कोई कमरा खाली है और बड़ा भी तो आप ब्यूटी पार्लर का ही बिज़नेस करेंगी तो बहुत बढ़िया रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें महिलाओं का हाथ बहुत जल्दी सेट बैठ जाता है और यह चलता भी बहुत है फिर चाहे यह कही भी खुला हुआ हो।

ऐसा इसलिए क्योंकि महिलाओं को आज के समय में कही भी जाना हो, वे अच्छे से तैयार होकर ही कही जाना पसंद करती है। इसके लिए वे ब्यूटी पार्लर जाकर अपना मेकअप करवाती है और उसके बाद ही कही जाती है। तो आप भी अपने घर पर ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस कम निवेश में शुरू कर सकती हैं।

जूस की दुकान

आज के समय में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही जागरूक हो गए हैं। वे अब कोल्ड ड्रिंक, डिब्बा बंद जूस या शेक पीने की बजाए ताजा जूस या शेक पीना ज्यादा पसंद करते हैं। यही कारण हैं कि शहर शहर में जूस की दुकाने अधिक मात्रा में खुल चुकी हैं और लोग यहाँ जाकर जूस पीना भी पसंद करते हैं।

तो आप भी अपने शहर में किसी भी अच्छी सी जगह को चुन कर वहां जूस की दुकान या रेहड़ी खोल सकते हैं। अब इस जूस की दुकान पर भी आपको कई तरह की वैराइटी रखने को मिल जाएगी। तो अब यह आपको देखना होगा कि आप किस तरह की जूस की दुकान को खोलना चाहते हैं।

स्टेशनरी की दुकान

स्टेशनरी की दुकान भी कम पैसों में खोला जाने वाला बहुत बढ़िया बिज़नेस कहा जा सकता है। इस तरह के बिज़नेस में जो सामान आता है वह भी ज्यादा महंगा नहीं होता है और आप इसे कही भी खोल सकते हैं। वह इसलिए क्योंकि इसके जो ग्राहक होते हैं वे हर गली मोहल्ले में रहते हैं। ऐसे में वहां भी आपकी दुकान चल जाएगी जहाँ लोगों की कम भीड़ रहती हो।

हालाँकि इस बिज़नेस को करने के लिए आपको स्टेशनरी के सब सामान की एक सूची बनानी होगी और उन्हें अपनी दुकान पर रखना होगा। यदि आप चाहते हैं की आपके यहाँ ग्राहक आये तो वह खाली हाथ ना जाए तो आपको सब सामान रखना ही होगा।

डांस सीखाने की क्लास

अब केवल जुम्बा डांस ही अकेला डांस बिज़नेस थोड़ी ना है। इसमें मुख्य डांस तो रह ही गया जो लोग किसी पार्टी, फंक्शन इत्यादि पर करते हैं। आपने भी तो पहले कभी किसी ना किसी डांस क्लास से डांस सीखा होगा ताकि आप वह किसी पार्टी या फंक्शन में कर सके। तो बस वही डांस आप अपने घर पर लोगों को सिखाने के लिए भी तो शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने घर के किसी बड़े कमरे में डांस क्लास खोलनी होगी और वहां इसे सिखाना होगा। आप चाहे तो पहले खुद अच्छे से डांस सीख सकते हैं और उसके बाद लोगों की डांस क्लास लेना शुरू कर सकते हैं।

नर्सरी का बिज़नेस करना

लोगों के मन में पर्यावरण के प्रति भी प्रेम बढ़ता ही जा रहा है और इसके लिए वे अपने घर पर तरह तरह के गमले लाकर उस पर पौधे लगाने का काम कर रहे हैं। तो क्यों ना आप भी नर्सरी का ही एक ऐसा बिज़नेस शुरू कर दे और इसके जरिये अच्छी खासी कमाई करना शुरू करे। इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा, बस कुछ पौधे लाकर उन्हें रखना होगा।

फिर आप इन्ही की सहायता से ही और पौधे भी उगा सकते हैं और उन्हें लोगों को बेचने का काम कर सकते हैं। यह भी एक अच्छा बिज़नेस कहा जाएगा जिसे बहुत ही कम निवेश में शुरू किया जा सकता है।

दही ज़माने का बिज़नेस

लोगों को ताजा दही की हमेशा दरकार रहती है और खासकर तब जब उसे अच्छे से जमाया गया हो। तो क्यों ना आप अपने घर पर अच्छा और गाढ़ा दूध मंगवा कर उसका ताजा ताजा दही ज़माने का बिज़नेस करे। इस दही को आप लोगों को सीधे भी बेच सकते हैं तो किसी थैली में पैक करके दुकानों पर भी बेचने का काम कर सकते हैं।

आपको भी अपने आसपास की किरानो की दुकान पर ऐसी दही खरीदने को मिल जाएगी। तो अब आप उसी में अपनी दही भी शामिल करवा लीजिए और कम निवेश में बड़े बिज़नेस का लाभ उठाइए।

कपड़ों की कढ़ाई का बिज़नेस

लोगों को कपड़ों की कढ़ाई करवाने की भी बहुत जरुरत पड़ती है और इसके लिए उन्हें किसी सही व्यक्ति की तलाश होती है जहाँ पर उसका काम बहुत ही सफाई से किया जाए। तो यदि आपका हाथ साफ है और आप इसे अच्छे से कर सकते हैं तो आप कढ़ाई के बिज़नेस में भी बहुत लाभ कमा सकते हैं।

इस तरह के बिज़नेस को शुरू करने में तो आपका खर्चा भी कुछ नही होगा और लाभ आलग से मिलेगा वो अलग। तो आज ही कढ़ाई का बिज़नेस शुरू कर अपने जीवन को एक नया आयाम दे।

काउंसलिंग का बिज़नेस

युवाओं को समय समय पर काउंसलिंग की जरुरत होती है क्योंकि उनके जीवन में पड़ाव ही इतने आते हैं। अब दसवीं के बाद कौन सी स्ट्रीम लेनी चाहिए तो बारहवीं के पास कौन सा कॉलेज सही रहेगा, नौकरी में क्या करना बेहतर है और क्या नहीं इत्यादि। तो ऐसे में यदि उन्हें कही से बेहतर गाइडेंस मिल जाए तो उसके लिए वे मुहं माँगा पैसा भी देने को तैयार रहते हैं।

तो यदि आप लोगों की अच्छे से काउंसलिंग कर उन्हें करियर बनाने में मदद कर सकते हैं तो यह बिज़नेस बहुत अच्छा भी है, लाभदायक भी और सम्मान वाला भी। तो आप आज ही इस बिज़नेस पर ध्यान देना शुरू कर दे और देखे की क्या आप यह कर सकते हैं या नही।

बच्चों जो पढ़ाकर

काउंसलिंग तो बड़ो की की जाती है लेकिन आप छोटे बच्चों को पढ़ाने का काम भी तो शुरू कर सकते हैं। यह भी एक तरह का बिज़नेस ही है जिसमे आपको ज्यादा कुछ करना भी नहीं होता है। आपको अपने घर के ही किसी कमरे को इस तरह से सेटअप करना होता है कि वहां बच्चों के पढ़ने के लिए एक बढ़िया सा माहौल बन सके।

साथ ही आप जिस भी विषय को पढ़ाने जा रहे हैं पहले उसमे अपना ज्ञान पक्का कर ले। साथ ही यह भी देखे की क्या आप उसे ठीक से समझा पाने में सक्षम है भी या नही। उसके बाद ही बच्चों को पढ़ाना शुरू करे।

हेल्थ ट्यूटर का काम

लोगों को अपने शरीर और मन की बहुत चिंता रहने लगी हैं और इसके लिए वे किसी प्रोफेशनल व्यक्ति से गाइडेंस चाहते हैं। यह काम तो ऑनलाइन भी होने लगा है और बहुत से प्रोफेशनल हेल्थ ट्यूटर इसके जरिये बहुत सारा पैसा भी कमा रहे हैं। तो आप भी इसमें कोर्स कर सकते हैं और एक प्रोफेशनल हेल्थ ट्यूटर बनने की दिशा में कदम आगे बढ़ा सकते हैं।

एक बार लोगों को आपकी राय पसंद आने लगी या यह उनके काम आने लगी तो वे आपके बारे में ओरो को भी बताने का काम करेंगे। इस तरह से आपका यह बिज़नेस बढ़ता ही चला जाएगा।

पोस्ट ऑफिस का काम करके

भारत सरकार के द्वारा लोगों को अपने घर से काम करने की एक बहुत ही बढ़िया सुविधा या योजना शुरू की गयी है। इसके तहत आप केवल 5 हज़ार रुपए में पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं और उसे अपने घर पर खोल सकते हैं। इसके लिए आपको केवल 5 हज़ार रुपयों का ही भुगतान करना होगा और उसके बाद तय प्रक्रिया के तहत आपको फ्रैंचाइज़ी मिल जाएगी।

उसके बाद पोस्ट ऑफिस का जो जो भी काम होता है उसे आप अपने घर पर करके कमीशन के तौर पर पैसे कमा सकते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी आप अपने यहाँ के किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

चाय का बिज़नेस करना

भारत देश में चाय की दुकान कही भी खोल ली जाए, वह चलती ही चलती है। कहने का मतलब यह हुआ कि चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है जो हर भारतीय का पसंदीदा होता है। इसे लोग कभी भी किसी भी समय पीना पसंद करने लगे हैं। यही कारण है कि चाय की दुकान हमेशा ही लाभ में रहती है।

तो आप भी ऐसी ही कोई जगह देख कर वहां पर चाय का बिज़नेस करना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको अच्छी गुणवत्ता वाली चाय बनानी होगी तभी आपका यह बिज़नेस चल पाएगा। इसलिए आप चाय की गुणवत्ता के साथ कभी भी समझौता ना करे।

अचार बनाने का बिज़नेस करना

लोगों के द्वारा पहले अचार बनाने का काम घर पर ही किया जाता था लेकिन समय के साथ साथ इसमें बदलाव देखने को मिला। आजकल ना तो लोगों के पास इतना समय है और ना ही उनसे इतनी मेहनत होती है। तो अब वे बाजार से ही रेडिमेड अचार खरीदने लगे हैं। तो क्यों ना आप ही अपने घर पर अचार बनाने का बिज़नेस शुरू करे।

आज के समय में इस तरह का बिज़नेस भी बहुत चल रहा है क्योंकि इसमें निवेश बहुत कम लगता है और लाभ ज्यादा देखने को मिलता है। तो आप यह देखे कि आप किस तरह का अचार बनाने में ज्यादा रुचि रखते हैं। यह फिक्स करने के बाद ही आप अचार बनाने का बिज़नेस शुरू करे।

लौंड्री का बिज़नेस

कपड़ो को धोकर देना भी कम निवेश में शुरू किया गया बिज़नेस होता है। इसके लिए बस आपको एक अच्छी गुणवत्ता वाली वाशिंग मशीन खरीदनी होती है और उसके बाद तो सारा काम वही मशीन ही कर देगी। आपको तो बस लोगों से कपड़े लेने होंगे और उन्हें धोने के लिए उस वाशिंग मशीन में डाल देना होगा।

जब कपड़े धुल जाएंगे तो उन्हें अच्छे से सुखाकर और प्रेस करके उन्हें दे देना होगा। बदले में वे आपको इसका पैसा दिया करेंगे। यह काम मुख्य तौर पर वैसी जगहों पर किया जाता हैं जहाँ युवा लोग ज्यादा रहते हैं और वो भी अपने घर से दूर।

कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करके

अब हर घर में कंप्यूटर व लैपटॉप है तो वह ख़राब भी होगा ही। अब यह खराबी चाहे सॉफ्टवेर में आये या हार्डवेयर में। यदि वह ख़राब हो जाता है तो इसके लिए वह किसी कंप्यूटर रिपेयरिंग की ही दुकान पर जाएगा। तो आप भी तो यह काम शुरू कर सकते हैं। इस तरह के काम में पैसा भी ज्यादा बन जाता है और वो भी बहुत ही कम मेहनत में।

तो इसके लिए पहले तो आपको कंप्यूटर ऑपरेटर का कोर्स करना होगा। जब आप यह कर लेंगे तो आप अपने घर पर ही कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम शुरू कर सकते हैं। कंप्यूटर के साथ साथ यदि आप अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान की भी रिपेयरिंग कर सकते हैं तो वह भी शुरू कर दे।

सैलून की दुकान खोलकर

अब ऊपर आप यह पढ़ कर निराश हो गए कि ब्यूटी पार्लर पर केवल महिलाओं का अधिकार है तो इसे पढ़ कर खुश हो जाइये कि अधिकतर सैलून की दुकानों पर भी तो पुरुषों का अधिकार होता है। अब ब्यूटी पार्लर पर तो महिलाएं ही जाती है लेकिन सैलून पर तो दोनों ही आते हैं। तो ऐसे में यह बिज़नेस दोनों ही कर सकते हैं लेकिन इसमें ज्यादातर पुरुषों की ही दुकाने होती हैं क्योंकि उन्हें कुछ कुछ समय में अपने बाल कटवाने होते हैं या दाढ़ी बनवानी होती है।

तो आप चाहे तो बाल काटने की ट्रेनिंग ले सकते हैं और इसके साथ ही अन्य काम करना भी सीख सकते हैं जैसे कि फेसिअल करना, दाढ़ी बनाना, बालों को कलर करना इत्यादि। यदि आप अपनी सैलून की दुकान पर यह सब भी शुरू कर देंगे तो इसके चलने की संभावना बढ़ जाएगी।

सिलिंडर भरने का काम

अब जिनके घर होते हैं उनके यहाँ तो सिलिंडर की डायरी होती है जिससे वे सिलिंडर के ख़त्म होने पर ही उसकी बुकिंग करवा देते हैं और उनके घर में सिलिंडर आ जाता है। किंतु ऐसे बहुत लोग होते हैं जो अपने घर से बाहर रहते हैं या जिनके पास डायरी नही होती है। तो उन्हें किसी दुकान से या गैस एजेंसी से सिलिंडर भरवाना होता है।

तो आप भी अपनी एक छोटी सी गैस एजेंसी या सिलिंडर की दुकान खोल सकते हैं और इसको भरने का काम शुरू कर सकते हैं। इसके जरिये आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और वो भी लो इन्वेस्टमेंट करके।

मोबाइल रिचार्ज का काम शुरू करके

यदि आप सोचते हैं कि वर्तमान समय में सभी लोग खुद से ही अपना मोबाइल रिचार्ज करवाने लगे हैं तो आप गलत है। दरअसल आज भी बहुत लोग ऐसे हैं जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है या फिर उन्हें मोबाइल रिचार्ज करवाना नहीं आता है। तो यदि आप अपने यहाँ मोबाइल रिचार्ज का काम भी शुरू कर देंगे तो इसके जरिये बहुत पैसा कमाएंगे।

इसके लिए नेटवर्क कंपनी भी अच्छी खासी स्कीम आपको देंगी और साथ ही समय समय पर आपको भी अपनी और से गिफ्ट देती रहेंगी। तो यह बिज़नेस आपके लिए दोनों तरह से लाभदायक रहने वाला है।

एलआईसी एजेंट बन कर

एलआईसी भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है जिसके करोड़ो ग्राहक है और लाखों कर्मचारी। ऐसे में यदि आप भी इस कंपनी का एक हिस्सा बन जाएंगे और वो भी अपनी शर्तों पर तो कितना अच्छा रहेगा। इसके लिए बस आपको एक एग्जाम पास करना होता है जो ज्यादा मुश्किल भी नही होता है। यदि आप यह एग्जाम क्लियर कर देते हैं तो आप एलआईसी कंपनी के एजेंट बन जाते हैं।

इसके बाद बस आपको अपने फ्री समय में लोगों का बीमा करवाने का काम करना होगा। आप जितना ज्यादा लोगों का बीमा करवाएंगे उतना ही कमीशन आप बनाते चले जाएंगे। दूसरी बात और, इसमें आपका खर्चा भी कुछ नही लगेगा।

ग्राफ़िक डिजाइनिंग का काम करके

आज का समय डिजिटल दुनिया का जमाना है और उसमे भी बहुत सारी चीजों को चित्रों के माध्यम से समझाने का प्रयास किया जाता है फिर चाहे वह कोई संदेश देना हो, तंज कसना हो या कोई टीका टिप्पणी करनी हो। तो ऐसे में ग्राफ़िक डिज़ाइनर की भूमिका बहुत ही बढ़ गयी है। वही ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर भी बहुत पैसा कमाने लगे हैं और वो भी अपने घर बैठे बैठे।

तो इसके लिए बस आपको 3 से 6 महीने का ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर का कोर्स करना होगा और उसके बाद घर से ही इसके लिए काम ढूँढना होगा। एक बार जब आपको काम मिलने लग जाएगा तो फिर आपको कभी भी इसकी कमी नहीं रहेगी।

ट्रेवल एजेंसी का बिज़नेस करना

लोगों को घूमने फिरने का भी बहुत शौक हो चला है और अब हर कोई वर्ष में एक ना एक बार कही ना कही घूमकर आता ही है। फिर चाहे वह अपने दोस्तों के साथ जाये या परिवार वालों के साथ या अकेले या अपने जीवनसाथी के साथ। तो नयी नयी जगह को जानने और नए लोगों से मिलने की चाह में उनका यहाँ वहां आना जाना लगा ही रहता है।

तो इसके लिए उन्हें एक ट्रेवल एजेंसी की जरुरत पड़ती है जो उनकी ट्रिप को मैनेज कर सके और उसे शानदार बना सके। ऐसे में आप भी ट्रेवल एजेंसी खोल कर इसके जरिये बहुत ही कम निवेश में एक अच्छा खासा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

पेट हाउस का बिज़नेस

बहुत लोग अपने घरो में तरह तरह के पालतू जानवर रखने लगे हैं। कोई कुत्ता रखना पसंद करता है तो कोई बिल्ली तो कोई खरगोश तो कोई और जानवर। अब ऐसे में उन्हें हर जगह अपने साथ ले जाना संभव नही हो पाता है। तो अब घर के सदस्य कही बाहर जा रहे हैं या कोई काम जाना है या घूमने, तो उन्हें इसे किसी सुरक्षित जगह छोड़ कर जाना होता है जहाँ उनकी पूरी देखभाल हो सके।

तो इसके लिए आप अपने घर पर पेट हाउस खोल सकते हैं जहाँ लोग अपने पालतू जानवर आपके यहाँ छोड़ कर जाया करेंगे और आप उनकी देखभाल करने के बदले में पैसा कमाया करेंगे। आने वाले दिनों में इसमें तेजी देखने को मिलेगी।

मुर्गी पालन का बिज़नेस

सर्दियाँ शुरू होते ही लोग सबसे ज्यादा अंडे खाते हैं क्योंकि इनसे शक्ति भी मिलती है और गर्माइश भी बनी रहती है। तो आप भी तो मुर्गी पालन का बिज़नेस शुरू करके अंडे बेचने का काम शुरू कर सकते हैं। अंडे तो गर्मियों में भी बहुत बिकते हैं और लोग इनका कई चीजों में इस्तेमाल करते हैं।

इस तरह के बिज़नेस में आपको ज्यादा खर्चा करने की भी जरुरत नही होती है। इसके लिए आपको अपने घर में कुछ मुर्गियां लाकर ही पालनी होती है और उसके बाद तो आपका सब बिज़नेस यही मुर्गियां ही चलाया करेंगी।

कुत्तों की ब्रीडिंग करवाने का बिज़नेस

लोगों को केवल पेट हाउस की ही जरुरत नही होती है बल्कि उन्हें अच्छी ब्रीड के कुत्ते भी रखने होते हैं। तो बहुत लोग अपने घर में दो से तीन कुत्ते पालकर उनकी ब्रीडिंग करवाते हैं और उसे बेचने का काम करते हैं। आप भी अपने घर में किसी अच्छी ब्रीड की कुत्तियाँ पाल सकते हैं और साल में एक या दो बार उसके बच्चे करवा कर उसे बेचने का काम कर सकते हैं।

यह बिज़नेस धीरे धीरे करके आगे बढ़ता है और इसमें आपको एक से अधिक कुत्तियाँ खरीदनी होगी ताकि आप ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सके। गाँवों में यह बिज़नेस ज्यादा तेज गति से पाँव पसार रहा है।

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस

आप अपने घर पर अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस भी तो शुरू कर सकते हैं। अगरबत्ती ऐसी चीज़ होती है जो हर पूजा अनुष्ठान में उपयोग में ली जाती है। चूँकि यह धर्म से जुड़ी हुई चीज़ है तो इसकी खपत भी अधिक होती है। ऐसे में आप अपने घर पर ही थोड़ा बहुत सामान खरीद कर अगरबत्ती को बनाने का व्यापार शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए आपको लकड़ी, अगरबत्ती बनाने का बुरादा, सुंगंधित सामान इत्यादि लाकर रखना होगा और उसके बाद आप विधि पूर्वक अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू कर कम निवेश में अच्छा व्यापार शुरू कर सकते हैं।

रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस

अब पूजा में अगरबत्ती इस्तेमाल हो या ना हो या कम हो लेकिन रुई बत्ती तो सुबह शाम और वो भी हर घर में उपयोग में ली जाती है। वह इसलिए क्योंकि हम सुबह शाम भगवान की पूजा करते हैं और उसके लिए रुई बत्ती प्रज्ज्वलित करते हैं। यही कारण है कि आज के समय में आपको हर किराने की दुकान पर रुई बत्ती के कई पैकेट मिल जाएंगे।

इस तरह के बिज़नेस में तो आपका कोई खर्चा भी नहीं आने वाला है। आपको तो बस बाजार में थोक में रुई लेकर आनी होगी जो बहुत ही सस्ते दाम में मिल जाएगी। बस फिर उसे बाती का रूप देकर पैकेट में पैक करके बेच दिया करे।

मिनरल वाटर का बिज़नेस

जो लोग बाहर रहते हैं और उनके घर पर पानी को फ़िल्टर करने की व्यवस्था नहीं होती हैं, वे इसे कैन के रूप में बाहर से मंगवाते हैं। आपको बड़े या मेट्रो शहरो में इस तरह का बिज़नेस करने वाले कई तरह के लोग मिल जाएंगे जो लोगों के घरो में 20-20 लेटर के कैन भिजवाते हैं। इसके लिए बस उन्हें अपने घर में पानी को फ़िल्टर करके रखना होता है और फिर उसे ऑर्डर के हिसाब से लोगों के घरो में डिलीवर करना होता है।

तो आप भी अपने घर पर पानी को फ़िल्टर करने वाली अच्छी सी मशीन मंगवा सकते हैं और उसके जरिये इसे मिनरल वाटर का रूप देकर लोगों के घरो में इसे बेचने का काम कर सकते हैं। यह भी कम पैसों में शुरू किया गया एक बहुत ही बढ़िया बिज़नेस माना जाता है।

आटा चक्की सेटअप करना

आपको अपने गली मोहल्लो में कही ना कही आटा चक्की का बिज़नेस आसानी से दिख जाएगा। वहां पर आप अपने घर के लिए आटा, मसाले इत्यादि पिसवाने भी देकर आते होंगे और आप नहीं देकर आते होंगे तो सीधा खरीद कर लाते ही होंगे। आटा चक्की का बिज़नेस भी बहुत चलता है और लोग वहां से तरह तरह का माल खरीद कर लाते हैं।

इसके लिए भी आपको ज्यादा खर्चा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और आपको केवल आटा चक्की को खरीदने में ही एक बार का निवेश करना होगा जो कि एक लाख रुपए से भी कम का होगा। इसके बाद तो सब कमाई ही कमाई होगी। तो आज ही आटा चक्की का बिज़नेस शुरू कर पैसा कमाना शुरू करे।

पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस

आप चाहे शादी में जाए या किसी फंक्शन में कही किसी पार्टी में, आपको हर जगह पेपर से बने कप प्लेट इस्तेमाल में आते हुए दिख जाएंगे। अब इनकी इतनी खपत है तो इनका निर्माण कार्य भी तो वैसे ही हो रहा होगा ना। तो इसके लिए कोई बड़ी बड़ी मशीन या यंत्रों की आवश्यकता नहीं होती हैं। आप कम पैसों में पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस अपने घर पर ही शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए आपको पेपर रोल, नीचे की रील, कलर पेपर इत्यादि लाकर रखने होंगे। उसके बाद आपको इन्हें अलग अलग तरह की शेप देकर कप व प्लेट का निर्माण करना होगा। फिर इन्हें सेट के रूप में पैक करके बाजार में बेच देना होगा।

पेपर बैग बनाने का बिज़नेस

जिस प्रकार से सरकार ने प्लास्टिक की बैग के विरुद्ध मुहीम छेड़ी हुई है, उसको देखते हुए धीरे धीरे पेपर बैग का चलन बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। कई लोग अपने घरो में इन पेपर बैग के निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। तो क्यों ना आप भी इसी तरह के बिज़नेस में शुरुआत कर आगे के भविष्य को सुरक्षित बनाने का काम करे।

इसके लिए बस आपको पेपर की रील लेकर आनी होगी और उसको पकड़ने के लिए प्लास्टिक या धागे के कवर। अब आपको इन पेपर रील में से बैग बनाने के लिए गोंद का इस्तेमाल करना होगा और उसके बाद इसको शेप में काटकर उसमे धागे को डालकर पेपर बैग का रूप देना होगा।

नमकीन बनाने का बिज़नेस

भारतीयों को नमकीन कहने का बहुत शौक है और इसी कारण आपको हर किराने की दुकान पर तरह तरह के नमकीन के पैकेट मिल जाएंगे। अब तो आलम यह है कि आपको हर दुकान पर इतने प्रकार के नमकीन मिल जाएंगे कि आप खुद कंफ्यूज हो जाएंगे कि किसे ख़रीदे और किसे नही। किंतु यह सभी बनते ही इसलिए है क्योंकि ये सभी के सभी बिकते है।

तो क्यों ना आप भी इसी नमकीन को बनाने के बिज़नेस में कूद पड़े। इस तरह के बिज़नेस को शुरू करने में ना तो कोई ज्यादा खर्चा करना पड़ता है और ना ही कुछ और झंझट रखना पड़ता है। बस आपको थोड़े बहुत संसाधनों की मदद से इसे शुरू करने की जरुरत होती है।

गिफ्ट आइटम की दुकान खोलना

चाहे किसी का जन्मदिन हो या किसी की वर्षगांठ या कोई अन्य अवसर, हर कोई उनकी पार्टी में जाने से पहले कोई ना कोई गिफ्ट जरुर लेकर जाता है। यही कारण है कि आपको हर मोहल्ले में कम से कम एक गिफ्ट आइटम की दुकान तो मिल ही जाएगी। लोग भी अपनी पसंद के गिफ्ट लेकर वहां से खुशी खुशी जाते होंगे।

तो आप भी अपने मोहल्ले में इसी गिफ्ट आइटम की दुकान खोल कर कम निवेश में एक अच्छे बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं। साथ ही आप यहाँ पर कॉस्मेटिक या फैशन से जुड़ा हुआ सामान भी रख सकते हैं ताकि ज्यादा बिक्री हो सके।

फूलों की दुकान खोलना

भगवान की पूजा करनी हो, कही पार्टी हो या किसी का स्वागत करना हो या ऐसा ही कुछ, हर चीज़ में फूलों की जरुरत होती है। किसी में टूटे हुए फूल चाहिए तो किसी में फूलों की माला तो किसी को अपने जीवनसाथी को देने के लिए अच्छे से पैक किया हुआ फूल या उसका गुलदस्ता इत्यादि। तो क्यों ना आप भी इसी तरह के बिज़नेस में जाकर अपना करियर सेट कर ले।

इसमें तो आपको बस रोजाना के लिए फूल ही खरीद कर रखने होंगे और उनकी बिक्री करके पैसे अर्जित करने होंगे। इस बात का ध्यान रखे कि फूल उतने ही ख़रीदे जितने आप उसी दिन बेच सके अन्यथा आपको फायदा होने की बजाए नुकसान हो जाएगा।

कार धोने का बिज़नेस

इसके लिए आपको अलग से दुकान खोलने और उस पर बड़ी बड़ी मशीन रखने को हम नही बोल रहे हैं क्योंकि इसमें तो बहुत खर्चा हो जाता है। आपको तो बस एक वैक्यूम मशीन लाकर रखनी होगी जिससे आप पानी का तेज प्रेशर कार पर मार सके और फिर कपड़े और सर्फ की सहायता से उसे साफ कर सके। इसमें कार की सफाई हाथ से ही की जाती है।

तो इस तरह की मशीन खरीदने में भी ज्यादा खर्चा नहीं आएगा और आप लोगों की कार साफ करना शुरू करके दिन का एक से दो हज़ार तो आराम से ही कमा सकते हैं। आज के समय में कई लोग इस तरह के बिज़नेस में अच्छा खासा पैसा कमा भी रहे हैं।

कपूर बनाने का बिज़नेस

कपूर भी पूजा में इस्तेमाल होने वाली प्रमुख वस्तु होती है। साथ ही यह अन्य कई कामो में इस्तेमाल होता है। कपूर को बनाने की विधि भी कोई ज्यादा मुश्किल नही होती है और आप इसे अपने घर पर ही आसानी से बनाना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको कपूर बनने की सब सामग्री लानी होगी और उसके बाद उसका निर्माण कार्य शुरू कर देना होगा।

इसे बनाने के बाद आप इसकी अलग अलग तरह की पैकिंग भी करे क्योंकि किसी को इसके छोटे पैकेट चाहिए होते हैं तो किसी को बड़े। तो आप इन कपूर की अलग अलग पैकिंग करके उन्हें बेचने का काम करे।

मिठाई बनाने का बिज़नेस

हम लोगों को किसी भी शुभ अवसर पर मिठाई खाने या दूसरों को देने का बहुत शौक है और हम यह करते भी बहुत चाव से हैं। किसी भी अवसर पर मिठाई देने का रिवाज होता है और यह अच्छा भी लगता है। यही कारण है कि आपको जगह जगह मिठाई की दुकान दिख जाएगी जहाँ पर खुद के हाथ से बनी मिठाई को बेचा जाता है।

तो यदि आप भी मिठाई के बिज़नेस में जाना चाहते हैं तो यह एक उत्तम विचार ही कहा जाएगा। इसमें आपको मिठाई बनाने का सब सामान मंगवा कर रखना होगा और फिर उन्हें अपने घर पर बनाकर उसे बेचने का काम करना होगा।

मिट्टी के बर्तन बनाने का काम

अब यदि आपका घर गाँव में हैं और आपके पास पर्याप्त जमीन और मिट्टी है तो आप मिट्टी के बर्तन बनाने का काम शुरू कर सकते हैं। लोगों के घरो में मिट्टी के बर्तन इस्तेमाल करने का चलन बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। अब लोग पाश्चात्य सभ्यता को पीछे छोड़कर पुनः अपनी जड़ो की ओर लौटने लगे हैं। इसी में मिट्टी के बर्तनों का वापस उपयोग करना सम्मिलित है।

तो यदि आपका मिट्टी के बर्तन बनाने में हाथ साफ है और आप इसे कर सकते हैं तो आप भी इसे बनाना शुरू करे। इसके जरिये आपकी बहुत कमाई देखने को मिलेगी जो निरंतर आपको आगे की ओर लेकर जाएगी।

प्रॉपर्टी डीलर का काम

लोगों को समय समय पर अपने लिए कोई ना कोई मकान या दुकान देखने की जरुरत पड़ती ही रहती है। अब यह जरुरी नहीं कि वे इसे खरीदने के लिए देखे, बल्कि किराये पर लेने के लिए भी यह चीज़े देखी जाती है। खासकर उन शहरो में जहाँ लोग बाहर से आकर रहते हैं और उन्हें कुछ समय के लिए रहने के लिए घर या कमरे को किराये पर लेना होता है।

तो इसके लिए आप प्रॉपर्टी डीलर का काम शुरू कर सकते हैं। यदि आपकी बाजार में पहचान बन गयी तो फिर आपके पास रोजाना ही कई लोग आने लगेंगे। ऐसे में उनमे से कुछ को भी आपका दिखाया मकान या कमरा पसंद आता है तो आपकी एक दिन की कमाई ही हजारो में हो जाया करेगी।

कार ड्राइविंग सिखाने का बिज़नेस

यदि आपको अच्छे से कार चलानी आती है और आपके घर पर कोई कार पड़ी भी है तो आप इसे भी एक छोटे बिज़नेस में बदल सकते हैं। पहले कार लक्जरी चीज़ हुआ करती थी लेकिन आज के समय में यह बहुत ही जरुरी हो गयी है। अब हर घर में कार देखने को मिलती है। अब इतनी कार है तो लोगों को उसे चलाना भी तो सीखना होगा ना।

तो इसके लिए उन्हें किसी कुशल ड्राईवर की जरुरत होती है जो उन्हें प्रतिदिन कार चलाने की ट्रेनिंग दे सके। तो क्यों ना आप भी कार ड्राइविंग के बिज़नेस में जाए और इसमें बहुत ही कम निवेश में अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू कर दे। एक बार जो आपसे कार सीख गया वह अपने जानने वालो को भी आपके बारे में बतायेगा और आपसे ही कार सीखने को कहेगा।

प्रिंटिंग का बिज़नेस शुरू करके

आपको कॉफ़ी मग से लेकर, बेड पर बिछाई जाने वाली चद्दर, पहने जाने वाली टी शर्ट और अन्य कपड़े, तरह तरह के घर के आइटम इत्यादि हर चीज़ पर प्रिंटिंग की हुई चीज़े मिल जाएगी। लोग खास तौर पर इसे अपने चाहने वालों को गिफ्ट के तौर पर देते हैं जिस पर उनकी और अन्य लोगों की तस्वीरे छपी हुई होती है। आज के समय में इस तरह का प्रिंटिंग का बिज़नेस बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।

इसके लिए बस आपको गिफ्ट आइटम ही मंगवा कर रखे होंगे और प्रिंट करने वाली एक मशीन। उसके बाद तो आपको इन तरह तरह की आइटम पर प्रिंट करवा कर ही देना होगा और पैसे कमाने होंगे।

चोकलेट बनाने का बिज़नेस

आप अपने घर पर तरह तरह की चोकलेट बनाने का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं। आज के समय में लोगों को घर पर बनी हुई चोकलेट भी बहुत पसंद आने लगी है और वे इसे भरपूर मात्रा में खरीदने भी लगे है। यही कारण है की बड़ी से लेकर छोटी किराना स्टोर पर भी आपको होममेड चोकलेट देखने को मिल जाएगी।

तो आप भी चोकलेट बनाने का सब सामान अपने घर ले आये और उसकी सहायता से अलग अलग और टेस्टी टेस्टी चोकलेट का निर्माण कार्य शुरू कर दे। यदि आपकी बनाई चोकलेट लोगों को पसंद आने लगी तो अवश्य ही यह बिज़नेस बढ़ते हुए देर नहीं लगेगी।

डाटा एंट्री का बिज़नेस

पूरी दुनिया ऑनलाइन हो चली है और हर काम भी ऑनलाइन हो गया है। इस कारण डाटा की महत्ता बहुत अधिक बढ़ चुकी है। अब हम हर चीज़ ऑनलाइन करते हैं तो उसके रूप में बहुत तरह का डाटा ऑनलाइन जाता है। अब इन कंपनियों को भविष्य के लिए अपनी रणनीति को मैनेज करने या उसे नया रूप देने के लिए डाटा को व्यवस्थित करवाने की जरुरत होती है।

इसी काम के लिए उनके द्वारा कई तरह के लोगों को डाटा एंट्री के तौर रखा जाता है। तो आप भी अपने घर पर इस तरह का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप कई लोगों को डाटा एंट्री के काम पर रख सकते हैं और इन कंपनियों से काम लेकर उनमे वितरित कर सकते हैं।

पापड़ बनाने का बिज़नेस

लोगों को खाने के साथ पापड़ खाने का बहुत शौक है और वे सभी इसे चाव से खाते भी है। अब यह पापड़ भी अलग अलग वैराइटी के देखने को मिल जाते हैं जिसमे कोई किसी दाल से बना होता है तो कोई अन्य चीज़ से। हर किसी को इनमे से कोई ना कोई या एक से अधिक पापड़ की वैराइटी पसंद आती है। तो आप भी तो अपने घर पर पापड़ बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए आपको बस पापड़ बनाने का सामान ही लेकर आना होगा और उसके बाद सारी मेहनत पापड़ बनने की होगी। अब बने हुए पापड़ की अच्छे से पैकिंग करके इन्हें बेचने का काम किया जा सकता है। इस बात का ध्यान रखे कि पापड़ की पैकिंग करते समय वह टूटे नही अन्यथा आपका ही नुकसान होगा।

आलू की चिप्स बनाने का बिज़नेस

क्या आपको लगता है कि लोगों को केवल बड़ी बड़ी कंपनियों की पैकेट बंद चिप्स खाने का ही शौक है। यदि आप ऐसा सोचते हैं तो आप गलत है। जिस आलू की चिप्पस को हम घर पर बनाने का काम करते थे वह अब कच्चे रूप में बाजार में भी मिलने लगी है। तो आप इन्हें अपने घर पर बनाकर बेचने का काम कर सकते हैं।

इसके लिए आपको बाजार से थोक में आलू खरीदने होंगे और फिर छोटी मोटी मशीन की सहायता से इन चिप्स का निर्माण करना होगा। फिर इन्हें पैकेट में बंद कर बाजार में बेचना होगा।

कम पैसों में शुरू किये जाने वाले बिज़नेस आइडियाज – Related FAQs

प्रश्न: कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस कौन सा है?

उत्तर: कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस अगरबत्ती बनाना, मिनरल वाटर का बिज़नेस, चाय बनाने या आलू प्याज बेचने का बिज़नेस इत्यादि कई तरह के बिज़नेस आते हैं।

प्रश्न: मैं 2 लाख रुपए से कौन सा बिजनेस शुरू कर सकता हूं?

उत्तर: आप 2 लाख रुपए से फोटोकॉपी, आटा चक्की, मुर्गी पालन, प्रिंटिंग इत्यादि का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

प्रश्न: ₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

उत्तर: ₹ 1000 में रुई बत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करें।

प्रश्न: सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?

उत्तर: सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा खाने पीने के ढाबे, रेस्टोरेंट और होटल का धंधा होता है।

तो इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने कुल 51 तरह के ऐसे बिज़नेस के बारे में जान लिया है जिन्हें बहुत ही कम पैसों में शुरू किया जा सकता है और फिर आगे चलकर इनकी सहायता से अच्छा खासा (Kam nivesh me business) पैसा कमाना शुरू किया जा सकता है। तो आपको इनमे से कौन सा बिज़नेस आईडिया सबसे अधिक पसंद आया और आप कब से और कैसा बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment