|| Kawasaki बाइक की डीलरशिप कैसे लें? | Kawasaki bike dealership in Hindi | Kawasaki bike kya hai | Kawasaki bike franchise in Hindi | Kawasaki bike price | Kawasaki bike dealership investment in Hindi ||
Kawasaki bike dealership in Hindi :- भारत देश में कई ब्रांड की बाइक देखने को मिलती है। इनमे कोई भारतीय कम्पनी होती है तो कोई विदेशी कंपनी। कुछ प्रमुख बाइक बेचने वाली कंपनियों के नाम हीरो, हौंडा, बजाज, Kawasaki इत्यादि है। इनमे से जो Kawasaki कंपनी है वह जापान देश की कंपनी है जिसने वर्ष 2009 से भारत देश में अपनी यात्रा शुरू (Kawasaki bike kya hai) की। कहने का मतलब यह हुआ कि इसी वर्ष से Kawasaki कंपनी ने भारत देश में अपनी डीलरशिप देनी शुरू की थी। उसके बाद से तो इस क्षेत्र में बूम ही आ गया और लोगों के द्वारा Kawasaki की बाइक को बहुत पसंद किया जाने लगा।
आज के समय में हजारों लाखों Kawasaki कंपनी की बाइक भारत की सडकों पर दौड़ रही है और कंपनी का बिज़नेस बढ़ा रही है। फिर भी आज के समय में Kawasaki बाइक के शोरूम जादातर बड़े शहरों या मेट्रो सिटीज में ही देखने को मिलते (Kawasaki ninja bike kya hai) हैं। इसका प्रमुख कारण है Kawasaki की बाइक का महंगा आना और उसके उच्च मापदंड। किंतु अब इसकी प्रसिद्धि छोटे शहरों में भी बढ़ने लगी है और लोग अपना स्टैण्डर्ड बढ़ाने के लिए इसे खरीदने लगे (Kawasaki bike franchise in Hindi) हैं।
तो यदि आप भी अपने शहर में Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने का सोच रहे हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। आज के इस लेख में हम आपके साथ Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने के ऊपर ही विस्तार से चर्चा करने वाले (Kawasaki ninja bike ki dealership kaise le) हैं। इसे पढ़ कर आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि किस तरह से आप Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेकर एक सफल बिज़नेस की नींव रख सकते हैं।
Kawasaki बाइक की डीलरशिप कैसे लें? (Kawasaki bike dealership in Hindi)
Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेना इतना मुश्किल काम तो नही होता है क्योंकि Kawasaki कंपनी के द्वारा भारत के विभिन्न शहरों में अपनी डीलरशिप को बढ़ाने और उसके जरिये बिज़नेस में बूम लाने की दिशा में तेजी के साथ काम चल रहा है। ऐसे में यदि आपके शहर में Kawasaki बाइक का शोरूम या सर्विस सेंटर नहीं है तो आप आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं किंतु उसके लिए आपके पास पूरा पैसा और जमीन होनी चाहिए।
कहने का तात्पर्य यह हुआ की यदि आपको इतने बड़े ब्रांड के साथ काम शुरू करना है और उनके शोरूम की फ्रैंचाइज़ी चाहिए तो फिर आपको पैसा भी ज्यादा लगाना होगा और साथ ही जमीन भी उतनी ही बड़ी लेनी (Kawasaki bike dealership kaise le) होगी। आज के इस लेख में हम आपके साथ एक एक करके Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने के ऊपर पूरी जानकारी देंगे। आइए जाने Kawasaki बाइक की डीलरशिप के बारे में विस्तार से।
Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने से पहले मार्केट रिसर्च (Kawasaki bike dealership market research in Hindi)
अब जब आप इतने बड़े ब्रांड के साथ काम करने को इच्छुक है और उस दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं तो जरा रुकिए और उससे पहले बाजार का अच्छे से आंकलन कर लें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने में आपका बहुत पैसा लगने वाला है और आपको पैसा देख कर और सोच समझ कर ही खर्च करना (Kawasaki bike ke bare mein jankari) चाहिए। तब क्या होगा जब आप इतना पैसा लगा भी दें और फिर पता चले कि आपके शहर में Kawasaki की बाइक के प्रति उतना क्रेज है ही नहीं।
इसलिए यह बहुत ही ज्यादा आवश्यक हो जाता है कि आप अपने शहर की स्थिति और उनके खर्च करने की क्षमता का पहले से ही आंकलन कर ले। यह आपको सही निर्णय लेने में मदद करेगा और आपको बतायेगा कि क्या सच में आपको अपने शहर में Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने की जरुरत है भी या नहीं। यदि है तो उसके लिए किस किस तरह की तैयारी करनी चाहिए।
Kawasaki बाइक्स कितने की आती है? (Kawasaki bike price)
ऊपर आपने यह पढ़ा कि आपको Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने से पहले मार्केट रिसर्च अच्छे से कर लेनी चाहिए और उसके बाद ही इस दिशा में आगे का निर्णय लेना चाहिए। तो इस क्षेत्र में आपको यह भी साथ के साथ जान लेना चाहिए कि आखिरकार Kawasaki की बाइक्स का रेट क्या है या फिर यह भारतीय बाजार में कितने तक में उपलब्ध है। ऐसे में Kawasaki कंपनी की कई तरह की बाइक आती है और इसकी ज्यादातर सभी बाइक्स ही स्पोर्ट्स बाइक है जिनके दाम बहुत अधिक होते हैं।
सामान्य तौर पर Kawasaki की बाइक की कीमत एक लाख रुपए से ऊपर की ही होती है और यह कीमत 10 लाख रुपए तक भी चली जाती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको Kawasaki की बाइक्स एक लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक की कीमत में मिलेगी। इसलिए ही हमने आपको पहले ही कहा कि Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने से पहले आप मार्केट का एनालिसिस अच्छे से कर लेंगे तो बेहतर रहेगा।
Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने की प्लानिंग करना (Kawasaki bike dealership planning in Hindi)
अब जब आपने Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने के लिए मार्केट रिसर्च कर ली है व उसके लिए बाइक्स के रेट भी जान लिए है तो अब बारी है Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने से संबंधित प्लानिंग करने की। तो अब इसमें कई तरह की चीज़े आती है जिनका ध्यान आपको मुख्य तौर पर रखना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप सच में Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने के प्रति गंभीर है और इसका शोरूम अपने शहर में खोलना चाहते हैं तो आपको कई बातों को ध्यान मे रख कर उसकी प्लानिंग करनी होगी।
इसमें आपको यह देखना होगा कि उसके लिए जगह कहां से आएगी और वह कितनी बड़ी होगी, वह किसके नाम पर होगी, पैसा कितना लगेगा, क्या आपको कहीं से लोन लेने की जरुरत है या काम हो जाएगा, किन किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी इत्यादि। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रख कर ही आपको प्लानिंग बनानी पड़ेगी ताकि Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने में कोई दिक्कत ना आये।
Kawasaki डीलरशिप के प्रकार (Kawasaki bike dealership types in Hindi)
अब हम बात करते हैं Kawasaki कंपनी के द्वारा दी जाने वाली फ्रैंचाइज़ी या डीलरशिप के विकल्पों के बारे में। चूँकि आप तो इस लेख में Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने के बारे में जानकारी लेने आये होंगे लेकिन हमारा भी यह दायित्व है कि हम आपको Kawasaki कंपनी के द्वारा दी जाने वाली डीलरशिप के दोनों विकल्पों के बारे में आपको पहले से ही सूचित कर दें। फिर आप अपने अनुसार यह निर्णय लेने को स्वतंत्र होंगे कि आप Kawasaki कंपनी की किस तरह की डीलरशिप को लेकर ज्यादा सही से काम कर पाएंगे।
Kawasaki कंपनी की पॉवरस्पोर्ट्स में डीलरशिप
यह वही डीलरशिप है जिसके बारे में हम अभी तक बात करते आ रहे हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि Kawasaki बाइक की डीलरशिप को ही पॉवरस्पोर्ट्स की डीलरशिप कहा जाता है। वह इसलिए क्योंकि इसकी सभी बाइक स्पोर्ट्स वाली होती है जिनकी पॉवर बहुत ज्यादा होती है। तो इसे पॉवरस्पोर्ट्स का ही नाम दिया गया है। इसलिए यदि आप Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपको इसी तरह की डीलरशिप का ही चुनाव करना होगा।
Kawasaki कंपनी की एग्रीकल्चर में डीलरशिप
Kawasaki कंपनी में इस तरह की डीलरशिप लेने के भी बहुत फायदे होते हैं क्योंकि इसके तहत खेती में काम आने वाले वाहनों का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें ट्रेक्टर, ट्राली इत्यादि तरह के वाहन आते हैं जिनका इस्तेमाल खेती बाड़ी को सुगम बनाने में किया जाता है। तो यदि आप Kawasaki कंपनी की एग्रीकल्चर डीलरशिप लेने का सोच रहे हैं तो उसके मापदंड अलग होते हैं।
Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने के लिए निवेश (Kawasaki bike dealership investment in Hindi)
यह हमने आपको ऊपर ही बता दिया था कि यदि आपको Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेनी है तो उसमे लगने वाला पैसा भी बहुत होगा। अब आप इसका अनुमान इसी बात से ही लगा लीजिए कि Kawasaki की बाइक्स ही लाखों में आती है तो आप तो इसका शोरूम खोलने जा रहे (Kawasaki bike dealership price in Hindi) हैं। ऐसे में आपको ब्रांड फीस, सिक्योरिटी फीस तो देनी ही होगी, साथ ही आपकी ट्रेनिंग, स्टाफ की ट्रेनिंग, शोरूम एलिमेंट्स, एक्सेसरीज में जो खर्चा होगा वो अलग है।
तो यदि आप Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने ही जा रहे हैं तो सभी तरह के खर्चों को मिला कर आपको न्यूनतम 1.5 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे जो बढ़ कर 6 करोड़ तक हो सकते हैं। हालाँकि यह पूर्ण रूप से आपके शहर की स्थिति, सुगमता इत्यादि कई कारकों पर निर्भर करने वाला है। इसलिए आप अपने पास इतना पैसा तो लेकर ही चलिए क्योंकि Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेना महंगा सौदा होता है।
Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने के लिए जमीन की जरुरत (Kawasaki bike dealership land required in Hindi)
Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने के लिए पैसों की बात हो गयी तो अब करते है उसके लिए लगने वाली जमीन की बात। यह जमीन भी आपको अपने शहर में किसी ऐसी जगह पर देखनी होगी जो साइज़ में बड़ी हो या आपको वहां दाम भी कम पड़े। कहने का अर्थ यह हुआ कि Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने के लिए एक बड़े आकार की जमीन की जरुरत होगी क्योंकि उसमे आपको शोरूम, सर्विस सेंटर, नए वाहनों का स्टोरेज इत्यादि करना होगा।
तो Kawasaki कंपनी के अनुसार और उनके बनाए नियमों के अनुसार आपको Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने के लिए 3500 से 10 हज़ार वर्ग फुट की जगह का इन्तेजाम करना होगा। इसमें कुछ जगह में तो शोरूम खोला जाएगा तो कुछ में सर्विस सेंटर और कुछ में नये वाहनों को स्टोर करके रखने के लिए जगह निकाली जाएगी। इसलिए आप अपने शहर के बाहर भी कोई खाली पड़ी जगह पर इसको खोल लेंगे तो बेहतर रहेगा।
Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने के लिए डाक्यूमेंट्स (Kawasaki bike dealership documents required in Hindi)
चूँकि Kawasaki एक जापानी कंपनी है और यदि यह किसी अन्य देश में अपनी डीलरशिप देने जा रही है तो उससे पहले यह आपके बारे में और आपकी पहचान के बारे में सब कुछ सत्यापित करना चाहेगी। इसके लिए आपसे आपकी पहचान के सभी डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी तो मांगी ही जाएगी बल्कि साथ के साथ उन्हें ओरिजिनल रूप में दिखाने को भी कहा जाएगा।
इसलिए यदि आप Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सभी व्यवस्थाएं पहले से ही करके रख लेनी होगी। आपके जो जो डाक्यूमेंट्स अभी तक बने नहीं है या उनमे कोई खराबी है तो आप समय रहते उन्हें अपडेट करवा लें ताकि बाद में चल कर डाक्यूमेंट्स की वजह से कोई काम ना अटकने पाए।
Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने की प्रक्रिया (Kawasaki bike dealership process in Hindi)
अब हम बात करेंगे Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने की प्रक्रिया के बारे में। तो यदि आपने Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने से जुड़ी सब व्यवस्था कर ली है और आपके पास बताई गयी जमीन व पैसे तैयार है तो बारी आती है उसके लिए रजिस्टर करवाने (Kawasaki bike dealership lene ke liye kya kare) की। तो यहाँ हम आपको बता दे कि Kawasaki कंपनी की एक ग्लोबल वेबसाइट है और एक भारत की वेबसाइट। ग्लोबल वेबसाइट का लिंक https://www.kawasaki.com/en-us/ है और भारत की वेबसाइट का लिंक https://kawasaki-india.com/ है।
चूँकि आप यहाँ पर Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको ग्लोबल वेबसाइट पर जाना होगा और वहीं पर Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन दाखिल करना होगा। इसके लिए भारतीय वेबसाइट पर किसी तरह की प्रक्रिया नहीं दी गयी है। तो आइए जाने Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में।
- सबसे पहले तो आपको ऊपर दिए गए ग्लोबल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर Kawasaki कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब जब आप उनकी वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे तो आपको स्क्रॉल डाउन करके सबसे नीचे जाना होगा जहाँ पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर Become a Dealer लिखा हुआ होगा।
- आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। उस पेज पर आपको Kawasaki बाइक की डीलरशिप क्यों लेनी चाहिए और उसके लिए क्या क्या पात्रता मापदंड हैं, इनके बारे में बताया गया होगा।
- इसी के साथ आपको दाईं ओर एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा Get Started, आपको उसी पर ही क्लिक करना होगा और उसके बाद यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा।
- अब इस नए पेज पर आपको Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने के लिए एक लंबे चौड़े फॉर्म को भरना होगा जिसमे आपसे आपके बारे में पूछा जाएगा और कई अन्य तरह की बातों को भी स्पष्ट किया जाएगा।
- तो Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने के लिए उपलब्ध इस आवेदन फॉर्म को पूरे ध्यान से भरें और इसे पूरा भरने के बाद एक बार फिर से इसे चेक कर ले।
- जब आप पूरा फॉर्म भर कर उसे चेक कर लेंगे तो उसके बाद इसे सबमिट कर दें जिसके बाद Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
तो इस तरह से आप Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन कर पाएंगे। इस आवेदन फॉर्म को भरते ही आपका आवेदन Kawasaki कंपनी को मिल जाएगा जिसके बाद वे इसे रिव्यु करके आपसे संपर्क करेंगे। यदि आप दोनों के बीच डील फाइनल हो जाती है और सब कुछ सही रहता है तो फिर आपको Kawasaki बाइक की डीलरशिप मिल जाएगी।
Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने के फायदे (Kawasaki bike dealership benefits in Hindi)
Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेने के बाद आपको कई तरह के फायदे देखने को मिलेंगे। दरअसल हर दिन के साथ Kawasaki बाइक्स की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही चली जा रही है और खासतौर पर युवाओं में इसकी बाइक का अलग ही जोश देखने को मिलता है। वे Kawasaki की बाइक लेना अपना स्टेटस सिंबल मानने लगे हैं क्योंकि यह बाइक्स महँगी तो आती ही है और साथ ही इसमें कई तरह के फीचर भी होते हैं।
इसलिए यदि आप अपने शहर में Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेकर उसका शोरूम खोलेंगे तो इससे आपको बाइक्स को बेचने में कोई दिक्कत नहीं (Kawasaki bike dealership lene ke fayde) होगी। लोग अपने आप ही आपके यहाँ से बाइक को खरीद कर ले जाएंगे और दिनों दिन इसकी प्रसिद्धि बढ़ते ही चली जाएगी। साथ ही Kawasaki कंपनी भी आपको हरसंभव मदद करेगी और समय समय पर आपको ट्रेनिंग देती रहेगी। यह भी आपकी बिक्री करने में सहायक सिद्ध होगी।
Kawasaki बाइक की डीलरशिप कैसे लें – Related FAQs
प्रश्न: Kawasaki कहां की कंपनी है?
उत्तर: Kawasaki जापान देश की कंपनी है।
प्रश्न: Kawasaki की बाइक कितने की आती है?
उत्तर: Kawasaki की बाइक की कीमत एक लाख रुपए से शुरू होती है जो 10 लाख तक भी चली जाती है।
प्रश्न: क्या Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेना सही रहेगा?
उत्तर: हां, Kawasaki बाइक की डीलरशिप लेना एक बहुत ही अच्छा निर्णय रहेगा और यह आपको बहुत लाभ देकर जाएगा।
प्रश्न: Kawasaki बाइक की डीलरशिप कितने में मिलेगी?
उत्तर: Kawasaki बाइक की डीलरशिप 1.5 से 6 करोड़ रूपए में मिलेगी।
तो इस तरह से आप Kawasaki कंपनी के साथ काम कर सकते हैं और उनकी बाइक्स की डीलरशिप लेकर एक सफल बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आप पूरी तरह से सोच समझ कर ही यह निर्णय लें क्योंकि यह एक बहुत ही बड़ा बिज़नेस है।