|| Keep it up meaning in hindi. Keep it up क्या होता है? गुड कीप इट उप हिंदी मीनिंग, Keep it up ka reply kya dena chahiye, Excellent keep it up meaning in hindi, कीप इट अप, Good keep it up, Keep it up bro meaning in hindi, Keep it up meaning, Congratulations keep it up meaning in hindi ||
जब कोई बच्चा परीक्षा में अच्छे अंक लाता है तो माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा होता है। वे और बच्चे के टीचर बच्चे से गर्व से कहते हैं-बेटा, कीप इट अप (keep it up)। इसी प्रकार आपने देखा होगा कि यदि कोई खिलाड़ी मैच में अच्छा परफार्म करता है तो कोच कहते हैं-कीप इट अप।
आपको भी कभी न कभी, किसी न किसी ने, किसी अच्छे काम पर कीप इट अप (keep it up) जरूर कहा होगा। क्या आप जानते हैं कि कीप इट अप का क्या अर्थ है? (What is the meaning of keep it up) कोई भी व्यक्ति किसी अच्छे कार्य/प्रदर्शन पर कीप इट अप क्यों कहता है?
यदि आप नहीं जानते तो भी कोई बात नहीं। आज इस पोस्ट में हम आपको कीप इट अप का हिंदी में अर्थ (meaning of keep it up in hindi) बताएंगे। इसके साथ ही आपको जानकारी देंगे कि लोग इसका इस्तेमाल क्यों करते हैं। आइए, शुरू करते हैं-
हिंदी में कीप इट अप का क्या अर्थ है? (What is the meaning of keep it up in hindi?)
दोस्तों, सबसे पहले कीप इट अप का अर्थ (meaning of keep it up) जान लेते हैं। इसका शाब्दिक अर्थ है- continue to do so इसका हिन्दी में अर्थ होता है- ऐसा ही करना जारी रखो। इन शब्दों का भाव (sense) होता है-वर्तमान कार्य का स्तर बनाए रखो, और बेहतर करो (maintain present level and do better.)।
ये शब्द किसी व्यक्ति को तब बोले जाते हैं, जब कोई व्यक्ति अच्छा कार्य करता है। और ये शब्द बोलने वाले चाहते हैं कि उसकी ऐसी परफार्मेंस (performance) कायम रहे और भविष्य में वह और बेहतर करे।
अधिकांशतः उम्र में छोटे लोगों को अपने बड़े लोगों की ओर से यह तीन शब्द कहे जाते हैं। उनके अभिप्रेरण यानी मोटिवेशन (motivation) के लिए इन शब्दों का प्रयोग करते हैं।
कीप इट अप क्यों बोला जाता है? (Why it is called, keep it up?)
मित्रों, कीप इट अप (keep it up)! ये केवल तीन शब्द नहीं बल्कि प्रेरणा की डोज (dose of inspiration) होते हैं। इन तीन शब्दों को सुनते ही सुनने वाले का आत्मविश्वास (self confidence) बढ़ जाता है। वह और बेहतरी के लिए प्रेरित होता है। इसके लिए तमाम तरीके आजमाता है, जैसे- अधिक अभ्यास (practice) करता है।
अपने लिए खास रणनीति (special strategy) बनाता है, ताकि कीप इट अप (keep it up) कहने वाले अपने मित्रों, प्रियजनों, परिजनों, शुभचिंतकों की उम्मीदों पर खरा उतर सके।
कीप इट अप को उदाहरण सहित समझाइए (explain keep it up words through example?)
अब हम आपको कीप इट अप (keep it up) शब्दों के इस्तेमाल को उदाहरण सहित (use with example) बताएंगे। आपने इन शब्दों को अपने जीवनकाल में कभी न कभी अवश्य सुना होगा। इनके कुछ उदाहरण इस प्रकार से हैं-
- 1. यू डिड अ वंडरफुल जॉब कीप इट अप (you did a wonderful job, keep it up)। हिंदी अर्थ -आपने बहुत अच्छा कार्य किया। इसे जारी रखें।
- 2. यूअर परफार्मेंस इज ब्रिलियंट। कीप इट अप (your performance is brilliant, keep it up)।
- हिंदी अर्थ -आपका प्रदर्शन शानदार है। ऐसा ही करते रहें।
- 3. कीप इट अप, यूअर फ्यूचर इज ब्राइट (keep it up, your future is bright)।
- हिंदी अर्थ -ऐसा ही करते रहो, आपका भविष्य उज्जवल है।
कीप इट अप को और किस रूप में इस्तेमाल किया जाता है? (In which another sense keep it up is used?)
मित्रों, हमने आपको बताया कि कीप इट अप (keep it up) रूपी शब्दों को किसी को प्रोत्साहित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कई बार इन तीन शब्दों को ऊपर उठाने (to keep up) के अर्थ के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। जैसे –
यदि कोई व्यक्ति किसी सामान को ऊंचाई पर रख रहा है और ठीक से उसका हाथ नहीं पहुंच रहा है तो ऊपर सामान पकड़ रहा शख्स उससे कहेगा-यू आर कीपिंग इट लो, कीप इट अप (you are keeping it low, keep it up)।
कीप इट अप के समानार्थी शब्द कौन कौन से हैं? (What are the synonyms of keep it up?)
दोस्तों, यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि कीप इट अप (keep it up) शब्द का अर्थ है-ऐसा करना जारी रखें। ऐसे अनेक शब्द हैं, जिनका अर्थ समान है। यानी कि आप कीप इट अप (keep it up) के स्थान पर किसी व्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए उन शब्दों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे-
- कीप डूइंग गुड वर्क (keep doing good work)। यानी अच्छा कार्य करना जारी रखें।
- कीप डूइंग द सेम (keep doing the same)। मतलब बिल्कुल ऐसा ही करना जारी रखें।
- कीप डूइंग इट (keep doing it)। यानी ऐसा ही करते रहें।
- कंटीन्यू टू डू द सेम (continue to do the same)। यानी ऐसा ही करना जारी रखें।
- कीप अप द गुड वर्क (keep up the good work)। अच्छा कार्य करते रहें आदि।
कीप इट अप के विलोम शब्द क्या हैं? (What are the anonymous of keep it up?)
यह तो हम आपको बता चुके हैं कि कीप इट अप (keep it up) शब्द किसी को प्रोत्साहित करने के लिए बोले जाते हैं, ताकि वह अपना कार्य जारी रखे। अपने स्तर को मेंटेन (maintain) करे और बेहतर (Better) करने का प्रयास करे।
लेकिन जब हम किसी के कार्य को पसंद नहीं करते तो हम उसे कीप इट अप (keep it up) के विपरीतार्थी शब्द बोलते हैं। जैसे – हम किसी को किसी कार्य को जारी न रखकर उसे उससे विरत रहने के लिए कहना चाहते हैं तो आपको कहना होगा-
- डोंट डू इट एनीमोर (don’t do it anymore)-इस कार्य को और मत करो।
- डोंट कंटीन्यू इट (don’t continue it)-इस कार्य को जारी मत रखो।
- लीव इट (leave it)-इस कार्य को छोड़ो आदि।
कीप इट अप के जवाब में क्या कहा जाता है? (What is said in reply to keep it up?)
मित्रों, हम यह तो जान गए हैं कि कीप इट अप का अर्थ क्या है (what is the meaning of keep it up)। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि यदि कोई आपको कीप इट अप कहे तो उसके जवाब में आप क्या कहेंगे? नहीं जानते न। चिंता की कोई बात नहीं। हम आपको बताएंगे कि आपको कीप इट का जवाब किन शब्दों में देना है। आप जवाब के रूप में ये शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं-
- थैंक्स, आई विल डू द सेम (thanks I will do the same)-धन्यवाद मैं ऐसा ही करूंगा/करूंगी।
- थैंक्स, आई विल ट्राई माई बेस्ट (thanks I will try my best)-धन्यवाद, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा/करूंगी।
- थैंक्स, आई विल ट्राई टू मैच योर एक्सपेक्टेशंस (thanks, i will try to match your expectations)-धन्यवाद, मैं आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा/करूंगी आदि।
कीप इट अप जैसे शब्द व्यक्तित्व विकास में कैसे सहायक होते हैं? (How keep it up type words help in developing the personality?)
मित्रों, कीप इट अप (keep it up) जैसे शब्द व्यक्ति को और बेहतर करने के लिए तो प्रोत्साहित करते हैं। साथ ही उसका मोराल (morale) भी बूस्ट अप (boost up) करते हैं। उसके चारित्रिक बल में वृद्धि करते हैं। एक दृढ़ चरित्र व्यक्तित्व के विकास (development of personality) में भी बहुत सहायक होता है।
मान लीजिए कि कोई बच्चा मेहनत करके अच्छे ग्रेड लाता है। उसके परिजन एवं टीचर उसे कहते हैं- कीप इट अप बेटा। तो इन शब्दों से उसमें आत्मविश्वास बढ़ेगा और इसके साथ ही उसमें चारित्रिक दृढ़ता भी आएगी कि वह कुछ भी करने में सक्षम है। इस प्रकार वह बड़ी परीक्षा में भी अपनी मेहनत के बल पर स्वयं को साबित कर सकेगा।
आपने देखा होगा कि असंभव से लगने वाले काम बहुत से लोगों ने अपनी चारित्रिक शक्ति के बल पर संभव कर दिखाए हैं। जैसे-माउंटेन मैन दशरथ माझी का नाम तो हम सबने सुना है। उन पर एक फिल्म का निर्माण भी किया गया था। उनके पास बहुत संसाधन नहीं थे। लेकिन उन्होंने अपने मन में ठाना कि वह पहाड़ काटने के काम को हर हाल में करेंगे। और सालों की मेहनत के बाद वे उसमें सफल भी हुए।
बेशक पहले पहल लोगों ने उनकी हंसी भी उड़ाई। उन्हें कमजोर करने की भी कोशिश की, लेकिन बहुत से उनका प्रयास देखकर उनके साथ भी आए। उन्हें सराहा। उन्हें यह काम पूरा करने को प्रेरित किया। बेसिक रूप से इन तमाम लोगों के द्वारा दिए गए प्रोत्साहन यानी कीप इट अप (keep it up) की शक्ति ने ही उनसे वह काम करा दिया, जिसके होने का किसी ने सोचा तक नहीं था।
प्रेरणास्पद कहानियों में भी कीप इट अप शब्द का बहुत इस्तेमाल होता है (keep it up words are used in inspirational stories in a good extent)
प्रेरणास्पद कहानियों में भी कीप इट अप (keep it up) शब्द का बहुत इस्तेमाल होता है। ऐसी ही एक अंग्रेजी कहानी एक कुंए में गिरे गधे की भी होती है। वह बहुत प्रयास करने के बावजूद कुंए से बाहर नहीं आ पाता। ऐसे में उसकी मां कुंए की मुंडेर से ही उसे कीप इट अप, कीप इट अप (keep it up) कहते हुए उसके भीतर विश्वास (confidence) को जगाए रखती है।
अंत में प्रयास करते करते गधा स्थानीय लोगों की सहायता से कुंए से बाहर आने में सक्षम हो जाता है। इसी प्रकार की अनेक कहानियां आपको तमाम साहित्यिक एवं गैर साहित्यिक अथवा बच्चों की पुस्तकों में मिल जाएंगी। इन कहानियों के माध्यम से अधिकांशतः बच्चों को आत्मविश्वास को जगाने, चारित्रिक बल बढ़ाने, बड़ों के प्रति आदर भाव रखने, प्रत्येक कार्य को एकाग्र होकर करने आदि की प्रेरणा दी जाती है।
लेकिन एक बात और बता दें कि इन शब्दों का असर उन्हीं पर होता है, जो स्वयं भी मन से अपने सपने को पूरा करने के लिए चाहत रखते हैं। उसके लिए कोशिश करते हैं।
इसके बगैर कीप इट अप (keep it up) जैसे तीन शब्दों के कोई मायने नहीं रह जाते। यदि कोई व्यक्ति प्रोत्साहन पाकर भी सपने पूरे करने के लिए कदम नहीं बढ़ाता तो वह अपनी मंजिल को पाने में कभी कामयाब नहीं हो सकता।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
कीप इट अप का क्या अर्थ है?
कीप इट अप का अर्थ है ऐसा करना जारी रखो।
कीप इट अप का क्या भाव है?
कीप इट अप का भाव होता है-और बेहतर करो।
कीप इट का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
किसी व्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए कीप इट अप का इस्तेमाल किया जाता है।
कीप इट अप का इस्तेमाल किन लोगों द्वारा अधिक किया जाता है?
कीप इट अप शब्दों का इस्तेमाल अधिकांशतः छोटी उम्र के लोगों के लिए बड़ी आयु के लोग करते हैं।
क्या कीप इट अप को किसी अन्य रूप में भी शामिल किया जाता है?
कीप इट अप को किसी वस्तु को ऊपर उठाने के अर्थ में भी इस्तेमाल किया जाता है।
क्या कीप इट अप के समानार्थी शब्द भी हैं?
जी हां, कीप इट अप के समानार्थी शब्द भी हैं। इनके बारे में हमने आपको ऊपर पोस्ट में जानकारी दे दी है। आप वहां से देख सकते हैं।
दोस्तों, हमने आपको Keep It Up Meaning In Hindi | Keep it up ka reply kya dena chahiye? संबंध में विस्तार से जानकारी दी। यदि आपका इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप उसे नीचे दिए गए कमेंट बाक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके बता सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं का हमेशा की भांति स्वागत है। ।।धन्यवाद।।
——————–
Best example in your article