Kerala Bhulekh Khasra Khatauni Online Check Kaise Kare – केरल भूलेख भू नक्शा 2024

Kerala Bhulekh Khasra Khatauni Online in Hindi : How can I Check My Property Records Online in Kerala : दोस्‍तों आज की इस पोस्‍ट में हम सुदूर दक्षिण भारतीय राज्‍य केरल में Property की Details ऑनलाइन चेक करने के बारे में विस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि हमें अपना जीवन बिताने के एक अदद घर तथा काम करने के लिये कृषि भूमि की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हम सभी के पास थोड़ी बहुत कृषि अथवा आवासीय भूमि होती ही है।

Kerala Bhulekh Khasra Khatauni Online in Hindi

कहते हैं कि जमीन खरीदना बहुत आसान होता है, लेकिन उसे रखाना या उसे दबंगों अथवा भू माफियाओं से सुरक्षित रखना बेहद कठिन होता है।

यदि आप चाहते हैं कि आपकी जमीन आपकी रहे तो आपको अपनी भूमि के अभिलेख Kerala Bhulekh Khasra Khatauni आदि को समय समय पर Online चेक करते रहना चाहिये।

क्‍या Kerala Bhulekh Khasra Khatauni देखने की सुविधा केरल में मौजूद है?

Kerala Bhulekh Khasra Khatauni Details in Hindi : जी हां, केरल भारत का सबसे अधिक साक्षर राज्‍य है। इस राज्‍य में सबसे अधिक पढ़े लिखे लोग रहते हैं। ऐसे में लोगों का कंप्‍यूटर ज्ञान भी अधिक होता है।

यही कारण है कि केरल सरकार ने आम नागरिकों से जुड़ी हुई सभी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। फिर चाहे वह केरल राशनकार्ड हो अथवा Kerala Bhulekh Khasra Khatauni के Documents.

केरल भूलेख, केरल खसरा खतौनी तथा केरल भू नक्‍शा आदि देखने के लिये यहां के राजस्‍व विभाग ने एक वेब पोर्टल लांच किया है। जिस पर आप बिना किसी शुल्‍क के free में अपनी Land Records Details को Online देख सकते हैं।

Also Read :

Kerala Bhulekh Khasra Khatauni देखने के लाभ | Benefits of Kerala Land Records Online

  • केरल में भूलेख खसरा खतौनी आदि की सेवा Online हो जाने से अब राज्‍य के लोगों को Revenue Department के अनावश्‍यक चक्‍कर नहीं लगाने पड़ते हैं।
  • चूंकि अब लोग घर बैठे ही अपनी जमीन से जुड़े हुये आधिकारिक दस्‍तावेजों को देख सकते हैं व उनकी सत्‍यापित प्रति पाने के लिये आवेदन कर सकते हैं। इसलिये उन्‍हें सरकारी कर्मचारियों को घूस नहीं देनी पड़ती है।
  • Kerala Bhulekh घर बैठे ही प्राप्‍त हो जाने से अब लोगों को Time की बहुत बचत होती है, जिसकी वजह से वह अपने दूसरे जरूरी कामों को भी निपटा पाते हैं।
  • राजस्‍व विभाग के वेब पोर्टल पर जाकर कोई भी भू स्‍वामी अपने रिकार्डस को मोबाइल अथवा कंप्‍यूटर पर बहुत आसानी से तथा फ्री में देख सकता है।
  • केरल भूलेख खसरा खतौनी पर उसके असली Owner का नाम दर्ज होता है, ऐसे में कोई अन्‍य व्‍यक्ति किसी और की जमीन पर अपना दावा नहीं जता सकता है।
  • जमीन के पारिवारिक बंटवारे के समय यह दस्‍तावेज बहुत काम आता है। इस कागज की बिना पर एक ही परिवार के सभी सदस्‍य बिना किसी विवाद के समान रूप से बंटवारा कर सकते हैं।
  • Kerala Land Record 2024 आपको अपनी भूमि पर दबंगों तथा भू‍ माफियाओं के द्धारा किये जाने कब्‍जे से आपकी रक्षा करता करता है।
  • यदि कोई दबंग व्‍यक्ति आपकी भूमि पर जबरन कब्‍जा कर भी लेता है तो आप सिविल कोर्ट अथवा राजस्‍व न्‍यायालय में अपना दावा जताने के लिये Kerala Bhulekh Khasra Khatauni की सत्‍यापित प्रति प्रस्‍तुत कर सकते हैं, कब्‍जा करने वाले व्‍यक्ति को अपनी भूमि से बेदखल भी कर सकते हैं।

केरल भूलेख खसरा खतौनी Online Check Kaise Kare

How Can I Check Land data Bank in Kerala? How to Get land Details Using Survey Number : दोस्‍तों, यदि आप केरल राज्‍य के मूल निवासी हैं और आप घर बैठे ही अपनी जमीन के दस्‍तावेज चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको Kerala Land Information Mission, Government of Kerala के आधिकारिक पोर्टल E – Rekha की ऑफीशियल वेबसाइट erekha.kerala.gov.in पर जाना होगा।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप E–Rekha पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।

यहां आपको सबसे ऊपर File Search का एक Option दिखाई पड़ेगा। आपको इस पर Click करना है।

Kerala Bhulekh Khasra Khatauni Online Check Process
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही एक नया पेज Open होगा और उस पर आपको Old Survey Records, Resurvey Records तथा District Map के विकल्‍प दिखाई पड़ेंगें।
  • आप यहां अपनी जरूरत के हिसाब से विकल्‍प को चुन सकते हैं। यदि आप पुराने सर्वे रिकार्डस के आधार पर भूमि के दस्‍तावेज देखना चाहते हैं तो Old Survey Records को चुनें अन्‍यथा आपको Resurvey Records के विकल्‍प को चुनना पड़ेगा।
  • जैसे हम यहां Old Survey Records पर Click कर रहे हैं।
Kerala Bhulekh Step Two
  • Next Page खुलते ही आप सेटलमेंट रजिस्‍टर अथवा मैप विकल्‍प चुनें। हम यहां सेटलमेंट रजिस्‍टर को चुन रहे हैं।
  • इसके बाद आप जिला चुनें।
  • इसके बाद तालुका चुनें।
  • गांव का नाम चुनें।
  • अपना ब्‍लॉक नंबर चुनें
  • सर्वे नंबर चुनें
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  •  
Kerala Land Record Copy
  • आपके द्धारा इतना करते ही एक नया पेज Open होगा। जिसमें आपकी भूमि का नक्‍शा तथा सर्वे नंबर से जुड़़ी हुई कुछ Details शो होने लगेंगीं।
  • यदि आप इस दस्‍तावेज को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको Checkout बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
  • अब आपको इस पोर्टल पर Log In करने को बोला जाएगा। यदि आप पहले से ही रजिस्‍टर्ड हैं तो आप User Name व Password डाल कर लॉग इन कर सकते हैं। यदि नहीं तो साइन अप करें।
  • साइन अप करने के बाद पुन: लॉगिन करें और फिर अपनी डीटेल्‍स वेरीफाई करें।
  • इसके बाद आपको Kerala Land Records डाउनलोड करने के लिये निर्धारित शुल्‍क चुकाना होगा। जिसके लिये आपको Fee दिखाई पड़ने लगेगी। अब आप अपना पेमेंट गेटवे चुनें और फीस चुकायें।
  • इसके लिये आपको Continue बटन पर क्लि करना होगा।
  • अब अपनी Details Verify करें और Transaction Number नोट करें। ताकि भविष्‍य में उसका रेफरेंस देकर मदत पाई जा सके।
  • अब आप Proceed बटन पर क्लिक करें। इतना करते ही आप E-Treasury पेज पर Redirected हो जाते हैं।
  • अब आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्‍यम से अपनी फीस अदा करें और Download Page पर Click करें।
  • आपके द्धारा इतना करते ही आपकी भूमि के भूलेख की प्रति प्रिंटर के जरिये आपको प्राप्‍त हो जाती है।

केरल भूलेख की आवश्यकता क्यों होती है?

केरल प्रदेश में उपस्थित किसी भी जमीन पर अधिकारी रिप से किसका अधिकार है उसकी माप, जमीन का प्रकार आदि की जानकारी को प्राप्त करने के लिए केरल भूलेख की आवश्यकता होती है।

क्या इस पोर्टल के माध्यम से केरल भू मैप को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है?

जी हाँ ! अगर आप चाहे तो केरल भू मैप को ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए आपको किसी भी शुल्क का भी भुगतान नहीं करना होगा।

केरल भूलेख से सम्बंधित विशेष जानकारी के लिए विभाग में संपर्क कैसे करें?

अगर आप केरल भूलेख सम्बंधित किसी भी वैशस जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो नज़दीकी राजस्व विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते है या फिर 0471-2313734 पर कॉल करके विभाग में भी संपर्क कर सकते है।

केरल भूलेख को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप केरल भूलेख को ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करना चाहते है तो बहुत आसानी से ऑनलाइन E – Rekha की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। जिसके बारे में ऊपर विस्तार से बतया गया है।

क्या ऑनलाइन केरल भूलेख को कोई भी व्यक्ति चेक कर सकता है?

जी हाँ! केरल ऑनलाइन भूलेख को कोई भी व्यक्ति चेक कर सकता है इसके लिए किसी विशेष आईडी या पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होती है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Kerala Bhulekh Khasra Khatauni Online Check Kaise Kare? यदि आप How Can I Check Land Data Bank in Kerala? How to Get land Details Using Survey Number से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment