केरल बिजली बिल कैसे देखें? ग्रामीण केरल बिजली बिल कैसे देखें – Check Kerala Bijli Bill Online

Check Kerala Bijli Bill in Hindi 2020 : दोस्‍तों, आज की पोस्‍ट दक्षिण भारत के समुद्र तटीय राज्‍य केरल में ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें से संबंधित है।

देश के बाकी राज्‍यों की तरह केरल का Electricity Department बिजली उपभोक्‍ताओं की सुविधा के लिये अनेक सुविधायें ऑनलाइन मोड में प्रदान कर रहा है।

Kerala Bijli Bill Check Status in Hindiइन्‍हीं सेवाओं में से एक सेवा Kerala Bijli Bill से संबंधित है। इस Online Services के तहत केरल का कोई भी बिजली उपभोक्‍ता घर बैठे ही मोबाइल अथवा लैपटॉप के जरिये अपना बिजली बिल चेक कर सकता है तथा जब चाहे देख भी सकता है।

इसलिये आज हम आपको How to Check Kerala Electricity Bill तथा ऑनलाइन केरल बिजली बिल कैसे देखें के बारे में विस्‍तार से तथा Step by Step जानकारी प्रदान करेंगें।

Documents Required for Kerala Bijli Bill – केरल बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिये जरूरी दस्‍तावेज

Check Kerala Bijli Bill के लिये Consumer Number की जरूरत क्‍यों पड़ती है?

Kerala Bijli Bill Check करने के लिये सबसे Important चीज Consumer Number होता है। यह एक 10 to 16 Digit का एक नंबर होता है, जो किसी भी बिजली उपभोक्‍ता की पहचान को स्‍पष्‍ट करता है।

बिना Consumer Number Fill किये कोई भी व्‍यक्ति अपना केरल बिजली बिल चेक नहीं कर सकता है। इसलिये नीचे आपकी सुविधा में बिजली उपभोक्‍ता संख्‍या कैसे प्राप्‍त की जाती है, के बारे में आपको विस्‍तार से बताया जा रहा है, कृप्‍या ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।

केरल बिजली बिल देखने के लिये Consumer Number कैसे पायें?

How to Get Consumer Number for Kerala Electricity Bill : दोस्‍तों, यदि आप केरल राज्‍य के बिजली उपभोक्‍ता हैं और आप अपना केरल बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिये Consumer Number नंबर ज्ञात करना चाहते हैं, तो इसे पाने का सबसे आसान तरीका पुराना बिजली बिल है।

Consumer Number for Kerala Bijli Bill

यदि आपके घर में Kerala Electricity Department के द्धारा भेजा गया पुराना बिजली बिल मौजूद है तो आप इसे पुराने बिजली बिल को देख कर पता कर सकते हैं। (Example – See Image)

But यदि आपके घर में Old Electricity Bill Available नहीं है, तो आप अपने नजदीकी विद्धुत उपखंड कार्यालय में जायें और अपनी मीटर संख्‍या बता कर अपना Consumer Number पता कर लें।

KSEB Official Website पर जाकर Kerala Bijli Bill Check कैसे करें?

How to Check Kerala Electricity Bill from KSEB Official Website : केरल बिजली बिल घर बैठे ऑनलाइन मोड में चेक करने का सबसे सरल तरीका यह कि आप आप Kerala State Electricity Board Ltd (KSEB) की वेबसाइट के द्धारा Electricity Bill Status चेक करें।

ऊपर दिये गये Link पर Click करते ही आप Kerala State Electricity Board Ltd (KSEB) की वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जाते हैं।

Consumer Sectoion KSEB

  • यहां आपको सबसे ऊपर Menu Bar में Customers का एक विकल्‍प दिखाई पड़ेगा। आप इस पर माउस कर्सर ले जायें।
  • इतना करते ही आपको कुछ अन्‍य विकल्‍प दिखाई पड़ने लगते हैं।
  • इन्‍हीं में से एक View Your LT Bills है। आप इस पर Click करें।

View KSEB BIll

  • Next Page के खुलते ही आपको सबसे पहले अपना Consumer Number डालना है।
  • इसके बाद Select Office का चयन करें।
  • अंत में View Bill पर Click करें।
  • आपके द्धारा इतना करते ही आपको KSEB Kerala bijli Bill Status खुल कर सामने आ जाता है।

Helpline Number for Kerala Electricity Bills

यदि आप अपने केरल ग्रामीण / शहरी बिजली बिल को लेकर किसी प्रकार की कोई परेशानी अनुभव कर रहे हैं, तो आप नीचे दिेये गये हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करते मदत पा सकते हैं।

Kerala Electricity Bill Helpline Number – 1912

केरल बिजली बिल ऑनलाइन शिकायत कैसे करें

How to File a Complaint Against Kerala Electricity Bill : यदि आपको अपने केरल बिजली बिल में किसी प्रकार की कोई त्रुटि दिखाई पड़ रही है, तो आप इसकी शिकायत KSEB के वेबपोर्टल पर Online Mode में कर सकते हैं।

  • ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिये आप सबसे पहले Customers Section में Online Services पर Click करें।
  • अब एक New Page ओपन होता है।

KSEB Complaint Registration Process

  • यहां आपको Register Complaint का एक Option दिखाई देगा।
  • आप इस पर Click करें।
  • Next Page पर आपको अपनी शिकायत दर्ज करानी है।

Online Complaint Registration Form

  • यहां आप सबसे पहले Complaint का प्रकार चुनें।
  • फिर Complaint कैटेगरी का चयन करें।
  • अपना नाम दर्ज करें।
  • मोबाइल नंबर डालें।
  • लैंडमार्क Enter करें।
  • अपना Consumer Number डालें।
  • अपनी परेशानी को विस्‍तार से दर्ज करें।
  • अपना पता डालें
  • सामने दिखाई पड़ रहा Verification Code Enter करें।
  • अंत में Submit बटन पर Click करें।
  • इस तरह आपकी के‍रल बिजली बिल से संबंधित शिकायत ऑनलाइन मोड में ही दर्ज हो जाती है।

Paytm से KSEB Kerala Electricity Bill कैसे देखें?

दोस्‍तों, देश में लाखों ऐसे बिजली उपभोक्‍ता हैं, जो अपना बिजली बिल ऑनलाइन Check करने के लिये पेटीएम डिजीटल वॉलेट App का इस्‍तेमाल करते हैं।

करें भी क्‍यों न? इस App के जरिये Electricity Bill Check करना बेहद सरल है। बस यह ऐप आपके स्‍मार्टफोन के अंदर मौजूद होना चाहिये।

  • सबसे पहले अपने Mobile Phone में पेटीएम ऐप को Google Play के जरिये डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद Paytm App Open करें।
  • यहां Recharge  & Pay Bills का Option दिखाई पड़ेगा। इस पर Click करें।
  • इसके बाद आपको Electricity का Option नजर आएगा। आप इस पर Click करें।
  • अगले पेज पर पहुंचते ही यहां सबसे पहले Select State वाले कॉलम में Kerala का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको Select Board वाले कॉलम में अपनी बिजली प्रदाता कंपनी का चयन करना है। जैसे हम यहां आपकी सुविधा के लिये Kerala State Electricity Board Ltd (KSEB) का चयन कर रहे हैं।
  • इतना करते ही आपसे अपना Consumer Code Enter करने को बोला जाएगा। आप यहां अपनी उपभोक्‍ता ID डालें और Proceed बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपके सामने वर्तमान Kerala Bijli Bill की स्थिति खुल कर सामने आ जाएगी। जिसमें आपको उतनी Amount दिखाई देगी, जितनी आप अपने घर में बिजली इस्‍तेमाल कर चुके हैं।

Google Pay App से केरल बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें?

Friends, गूगल Pay दुनिया का एक बहुत ही विश्‍वसनीय डिजीटल पेमेंट ऐप है। इस ऐप के प्रयोग से आप बहुत ही आसानी से अपना जम्‍मू एंड कश्‍मीर बिजली बिल घर बैठे ही देख सकते हैं।

  • सबसे पहले प्‍ले स्‍टोर पर जाकर इसे डाउनलोड करें और इसे अपने बैंक खाते से जोड़ कर रजिस्‍टर कर लें।
  • इसके बाद Google Pay Mobile Application को Open करें।
  • यहां आपको Bills का एक Option नजर आएगा। आपको इस पर Click करना है।
  • Bill पेमेंट पर क्लिक करने के बाद आपको Electricity का चयन करना है।
  • Electricity को चयनित करते ही बिजली कंपनियों की List खुलती है। अब आपको यहां उस कंपनी का चयन करना है जो आपके राज्‍य में आपके गांव तक बिजली पहुंचाती है।
  • हम यहां Kerala State Electricity Board Ltd (KSEB) कर चयन कर रहे हैं।
  • इसके बाद गूगल Pay आपसे Account Linked करने को  कहेगा।
  • आप यहां अपना बिजली Consumer Code लिंक करें।
  • बिजली उपभोक्‍ता Code Link करने के लिये आप सबसे पहले अपना Consumer Code डालें और फिर Account Name भरे और Next पर Click करें।
  • इस तरह आपका अकाउंट Google Pay से लिंक हो जाएगा और आपके Mobile Phone की स्‍क्रीन पर आपका बिजली बिल Show हो जायेगा।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट केरल बिजली बिल कैसे देखें? ग्रामीण केरल बिजली बिल कैसे देखें – Check Kerala Bijli Bill Online यदि आप Check Electricity Bill Kerala से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]