Kerala Ration Card List Kaise Dekhe – केरल राशनकार्ड लिस्ट में अपना नाम देखें

Kerala Ration Card List 2024 full Details in Hindi : दोस्‍तों, देश के अन्‍य राज्‍यों की अपेक्षा केरल की सार्वजनिक वितरण प्रणाली कहीं अधिक मजबूत तथा परिष्‍कृत है।

केरल में सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकानों से राज्‍य के गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर राशन उपलब्‍ध कराया जाता है।

Kerala Ration Card List 2020 full Details in Hindi

केरल में यह राशन राज्‍य के Ration Card धारी उपभोक्‍ताओं को ही प्राप्‍त होता है। इसलिये राज्‍य में हर साल नये राशनकार्ड बनाये जाते हैं, तथा पुराने राशनकार्डों का नवीनीकरण भी किया जाता है।

नये New Ration Card Kerala 2024 के लिये आवेदन करने के बाद सभी को यह जानना बहुत जरूरी होता है, कि उनका राशनकार्ड केरल के Civil Supplies Department, Government of Kerala के द्धारा स्‍वीकृत हुआ है अथवा नहीं।

इस बात की पुष्टि करने के लिये आपको Kerala Ration Card List 2024 में अपना नाम चेक करना होगा। नाम चेक करने के लिये आपको केरल PDS पोर्टल पर जाकर संबंधित जानकारी खोजने की आवश्‍यक्‍ता पड़ती है।

नाम Kerala Ration Card List
लाभ सस्ता राशन
लाभार्थी केरल राज्य के नागरिक
विभाग Civil Supplies Department
वेबसाइट https://civilsupplieskerala.gov.in/

Also Read :

How to Check Kerala Ration Card List 2020 : केरल राशनकार्ड लिस्‍ट में अपना नाम कैसे खोजें?

Kerala Ration Card List 2020 for NFSA Beneficiaries चेक करने के लिये आपको सबसे पहले PDS पोर्टल केरल की आधिकारिक वेबसाइट civilsupplieskerala.gov.in पर जाना होगा।

दोस्‍तों, ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप केरल के खाद्ध तथा वितरण विभाग की वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जाते हैं। इस वेबसाइट पर अपने पुराने अथवा New Kerala Ration Card List में अपना नाम चेक करने के कई तरीके मौजूद हैं। हम आपको सबसे पहले Direct New Kerala Ration Card List में नाम खोजने का तरीका बताने जा रहे हैं।

Direct New Kerala Ration Card List
  • आपको इस वेबसाइट पर नीचे की ओर Total Cards का एक Option दिखाई देगा। आपको इस पर Click करना है।
  • Total Cards पर Click करते ही आप District Level Report के Page पर पहुंच जाते हैं। यहां आपको केरल के सभी जिलों से संबंधित कुछ डाटा दिखाई पड़ता है। जिसमें संबंधित जिलों की AAY / PHH राशनकार्डों की कुल संख्‍या तथा लाभार्थिंयों की संख्‍या जिलेवार रूप से दिखाई देती है।
District Level Report Page
  • अब आपका संबंध Kerala के जिस District से है, आप उस District पर Click करें।
  • जैस हम यहां Kottayam पर क्लिक कर रहे हैं।
TSO Level
  • Kottayam पर Click करते ही आप TSO Level Report वाले Page पर पहुंच जाते हैं।
  • यहां आपको अपने Taluk Supply Office के अनुसार अपने विकल्‍प का चुनाव करना है।
ARD
  • हम यहां Taluk Supply Office Vaikom पर Click कर रहे हैं।
  • हम इस विकल्‍प पर क्लिक करते ही आप Next Page पर पहुंच जाते हैं। अब यहां आपको ARD Number पर Click करना है।
Now You Can Find Your Name
  • अंत में आपके सामने Kerala Ration Card List का एक New Page Open होता है। इस पेज पर TSO से संबंधित राशनकार्ड का नंबर, Owner Name तथा Card Type स्‍पष्‍ट रूप से दिखाई पड़ता है।
  • इस प्रकार आप Kerala PDS Ration Card Holder List को निचले स्‍तर तक Online Find कर पाते हैं।

Kerala Ration Card List Details पाने का दूसरा तरीका क्‍या है?

Kerala Ration Card List 2020 में अपना नाम चेक करने का दूसरा तरीका भी केरल की PDS पोर्टल पर मौजूद है। यहां आप अपने राशनकार्ड के नंबर को भर कर अपने राशनकार्ड की Details को Online Search कर सकते हैं।

Ration Card Details Section
  • इसके लिये आपको सबसे ऊपर Rationcard Details के विकल्‍प पर Click करना होगा।
  • इस विकल्‍प पर क्लिक करते ही आप एक Online Form पर पहुंच जांएगें।
Fill Your Ration Card Number Here
  • अब आपको यहां 10 Digit Ration Card Number भरना है।
  • इसके बाद Captcha भरना है।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। आपके द्धारा इतना करते ही Kerala Ration Card List Details खुल कर सामने आ जाएगी।

Also Read :

केरल Ration Card प्रणाली के मुख्‍य लाभ

  • केरल में राशन कार्ड धारकों को Atta 17 रूपये प्रति किलों की दर से उपलब्‍ध कराया जाता है।
  • केरल में राशन कार्ड धारकों को AAY Rice 0.00 की दर से उपलब्‍ध कराया जाता है।
  • केरल में राशन कार्ड धारकों को AAY Wheat 0.00 की दर से उपलब्‍ध कराया जाता है।
  • केरल में राशन कार्ड धारकों को Non Priority Non Subsidy Rice 10.90 रूपये प्रति किलो की दर से दिया जाता है।
  • केरल में राशन कार्ड धारकों को Priority Wheat 2.00 रूपये प्रति किलो की दर से दिया जाता है।
  • केरल में Priority Rice 2.00 रूपये प्रति किलो की दर से दिया जाता है।
  • इसके अलावा Non Priority Non Subsidy Wheat 08.70 प्रति किलो की दर से उपलब्‍ध कराया जाता है।
  • Non Priority Subsidy Rice 4.00 रूपये प्रति किलो की दर से दिया जाता है।

केरल राशन कार्ड से सम्बन्धित सवाल जवाब

केरल राशन कार्ड क्या है?

यह एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है जो राज्य सरकार के द्वारा अपने राज्य में सभी नागरिको के लिए जारी किया जाता है जिसका उपयोग आज के समय में लगभग हर कार्य के लीये पड़ती है. जैसे बैंक एकाउंट ओपन करने के लिए, लोन लेने के लिए, पासपोर्ट बनवाने के लिए, यहां तक आप इसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते है।

केरल राशन कार्ड किसके द्वारा जारी किया जाता है?

केरल राशन कार्ड केरला राज्य के Civil Supplies Department, के द्वारा जारी किया जाता है. राज्य के गरीब नागरिक बाजार के दामों से कम दाम पर राशन पप्राप्त कर सकते है।

केरल राशन कार्ड जारी करने उद्देश्य क्या है?

राशन कार्ड जारी करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब नागरिक जो रो मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते है उन्हें सस्ते दामों पर राशन उपलब्ध करना है.

केरल राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है?

केरल राशन कार्ड मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है जैसे APL , BPL , AAY

केरल राशन कार्ड किस आधार पर जारी किये जाते है?

केरल राशन कार्ड राज्य में निवास करने वाले नागरिको के लिए उनकी आय के आधार पर जारी किया जाता है.

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Kerala Ration Card List Kaise Dekhe यदि आप Kerala Ration Card Suchi Download Kaise Kare से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]