कोयले का बिजनेस कैसे शुरू करें? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Koyle ka business kaise kare

|| कोयले का बिज़नेस कैसे शुरू करें? | Koyle ka business kaise kare | Koyla kya hai | कोयले का बिज़नेस करने के लिए जरुरी लाइसेंस | Koyla business license | Koyla business land required in Hindi ||

Koyle ka business kaise kare :- यदि आप सोचते हैं कि पहले की तुलना में कोयले के बिज़नेस में किसी तरह की कोई कमी आई है तो आप गलत हैं। दरअसल पहले कोयले का इस्तेमाल होते हुए दिखता था जबकि आज के समय में वह दिखता नहीं है। किंतु इसके इस्तेमाल में तेजी ही देखने को मिली (Koyla kya hai) है। अब तो कोयला बहुत ही जगह इस्तेमाल में आने लगा है और इसी कारण इसकी खुदाई भी बढ़ी है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोयला ईंधन का एक स्रोत होता है और इसके जरिये कई तरह के काम किये जाते (Koyle ka business kya hai) हैं।

वर्तमान समय में हजारों लोग कोयले के बिज़नेस में काम कर रहे हैं और इसके जरिये अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं। तो यदि आप भी कोयले का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं और इसके बारे में जानकारी लेने को इच्छुक हैं तो इस लेख में हम उसी के बारे में ही बात करने वाले (Koyle ka business kaise shuru kare) हैं। आज के इस लेख को पढ़ कर आपको यह पता चल जाएगा कि किस तरह से आप अपने शहर में एक सफल कोयले का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आइए जाने किस तरह से आप कोयले का बिज़नेस शुरू करेंगे।

Contents show

कोयले का बिज़नेस कैसे करें? (Koyle ka business kaise kare)

कोयला कोई साधारण चीज़ नही होती है और ना ही यह हर जगह यूँ ही मिल जाता है। ना ही इसका निर्माण किया जाता है बल्कि यह तो प्रकृति का दिया एक अनमोल उपहार होता है। यह जमीन के नीचे पाया जाता है और उसे खनन की सहायता से बाहर निकाला जाता है। फिर इसकी सहायता से कई तरह के कार्य किये जाते हैं। पहले के समय में तो सभी तरह की रेलगाड़ियाँ कोयले से ही चला करती थी। अब आप इसी से ही इसकी महत्ता लगा लीजिए कि यह कितना जरुरी होता है।

कोयले का बिजनेस कैसे शुरू करें लागत मुनाफा नियम व शर्ते Koyle ka business kaise kare

ऐसे में यदि आप कोयले का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं और इसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपको इसी विषय के बारे में ही जानकारी देगा। इसलिए आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि आपको कोयले का बिज़नेस शुरू करने के बारे में समूची जानकारी प्राप्त हो सके।

कोयला क्या होता है? (Koyla kya hota hai)

सबसे पहले तो आपको यह जानना चाहिए कि आखिरकार यह कोयला होता क्या है और इसे कैसे प्राप्त किया जाता है। तो कोयला एक प्राकृतिक वस्तु होती है जो वर्षों वर्षों तक जमीन में किसी चीज़ के दबे होने के बाद कोयले में बदल जाती है। अब उस कोयले को हम ईंधन का स्रोत भी कह सकते हैं क्योंकि इसके जरिये ऊर्जा निकलती (Koyle ke bare mein jankari) है। इसी ऊर्जा का उपयोग कई चीज़ों के संचालन में किया जाता है। तो इस तरह से कोयला एक ऐसी वस्तु होती है जो प्राकृतिक तौर पर ऊर्जा या ईंधन का काम करती है।

कोयला कैसे बनता है? (Koyla kaise banta hai)

आपने यह तो जाना कि यह प्रकृति का दिया हुआ स्रोत होता है लेकिन यह बनता कैसे हैं, इसके बारे में भी तो जानना जरुरी हो जाता है। तो कोयले का मुख्य स्रोत तो भूमि ही है अर्थात यह जमीन के नीचे पाया जाने वाला पदार्थ होता (Koyla kisse banta hai) है। जिस प्रकार हम जमीन से कच्चा तेल, गैस इत्यादि निकालते हैं, ठीक उसी तरह यह कोयला भी उसी में से ही निकलता है। अब वर्षों वर्ष पहले कई तरह की आपदाएं आई थी और उनके द्वारा कई चीजें जमीन में दब गयी थी।

तो वही चीजें ही हजारों वर्षों तक यूँ जमीन में दबे रहने के कारण कोयले में बदल जाती है जो ऊर्जा का स्रोत होता है। वही यदि हम लकड़ी को जलाते हैं तो वह भी कोयले का ही रूप ले लेती है। हालाँकि यह एक कृत्रिम स्रोत है लेकिन उसमे प्राकृतिक तरीका भी शामिल है क्योंकि लकड़ी हमें प्राकृतिक तरीके से ही प्राप्त होती है।

कोयले का बिज़नेस करने से पहले बाजार की स्थिति का आंकलन करना (Koyla business market research in Hindi)

अब यदि आप अपने शहर में कोयले का बिज़नेस शुरू करने का सोच ही रहे हैं तो उसके लिए अच्छे से बाजार की स्थिति का विश्लेषण कर लिया जाए और उसके अनुसार ही आगे की प्लानिंग की जाए तो बेहतर रहता (Koyle ka business shuru karne se pahle market research) है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यदि आप बिना सोचे समझे कोयले के बिज़नेस में हाथ आजमाएंगे तो अवश्य ही घाटे में रहेंगे। ऐसे में यदि आपको सफलता पूर्वक कोयले का बिज़नेस शुरू करना है तो उससे पहले यह देखना ही होगा कि बाजार में उसको लेकर क्या स्थिति है।

इससे आपको कई तरह की बातों को जानने को मिलेगा। उदाहरण के तौर पर आपके शहर में कौन कौन लोग पहले से ही कोयले के बिज़नेस में हैं और उनके द्वारा किस स्तर का काम किया जा रहा है। कौन सा कोयले का व्यापारी ज्यादा कमाता है और कौन कम और इसके कारण क्या है इत्यादि। इससे आपको भी अपनी स्ट्रेटेजी बेहतर तरीके से बनाने में मदद मिलेगी।

कोयले का बिज़नेस करने की योजना बनाना (Koyla business planning in Hindi)

अब जब आप बाजार की स्थिति का सही से आंकलन कर लेंगे और उसके आधार पर एक निष्कर्ष पर पहुँच जाएँगे तो बारी आती है कोयले का बिज़नेस शुरू करने के लिए एक योजना को आयाम देने की। बिना किसी योजना या प्लानिंग के तहत ही यदि आप कोयले का बिज़नेस शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे तो अवश्य ही मात खा जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि आपसे पहले ही बहुत लोग इस तरह के बिज़नेस में हाथ आजमा चुके हैं लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा।

इसलिए यदि आप अपनी मेहनत और पैसा सही दिशा में और प्रभावी तरीके से लगाना चाहते हैं तो उसके लिए प्लानिंग करनी अच्छी बात होती है। इसमें आप हरेक चीज़ को लिखेंगे जैसे कि कब क्या करना है, किस चीज़ में कितना खर्चा आएगा, उसकी व्यवस्था कैसे होगी इत्यादि। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रख कर ही आगे बढ़ा जाए तो अवश्य ही आपका काम बन जाएगा।

कोयले का बिज़नेस करने के लिए जरुरी लाइसेंस (Koyla business license)

कोयले का बिज़नेस करना कोई छोटा मोटा काम नहीं होता है और साथ ही यह प्राकृतिक स्रोत से जुड़ा हुआ बिज़नेस होता है। ऐसे में इसके लिए भारत सरकार से लाइसेंस का लिया जाना बहुत ही जरुरी हो जाता है। बिना इसके आपका काम सही से नहीं बन पाएगा। साथ ही बिना लाइसेंस के कोयले का बिज़नेस करने वाले लोगों पर समय समय पर शिकंजा कसा जाता है और उन पर उचित कानूनी कार्यवाही भी की जाती है।

इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपके द्वारा शुरू किया जा रहा कोयले का बिज़नेस बेरोक टोक चलता रहे और उसमे किसी तरह की कोई बाधा ना आये तो आप पहले से ही उसके लिए जरुरी सभी तरह के लाइसेंस के लिए आवेदन दे देंगे तो बेहतर रहेगा।

कोयले का बिज़नेस करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स (Koyla business documents required in Hindi)

आपको अपनी पहचान से जुड़े सभी दस्तावेजों का इन्तेजाम भी पहले से ही करके रखना होगा। वह इसलिए क्योंकि आप जब भारत सरकार के अंतर्गत कोयले का बिज़नेस शुरू करने के लिए लाइसेंस को बनवा रहे होंगे तो उनके द्वारा आपसे आपकी पहचान से जुड़े सभी तरह के दस्तावेज मांगे जाएंगे। इसी के साथ साथ आपसे आपकी जमीन से जुड़े दस्तावेज भी मांगे जाएंगे जहाँ पर आप कोयले का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं।

इन सभी के अलावा यदि आप किसी के साथ पार्टनरशिप में कोयले का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आपको अपने पार्टनर के बारे में भी समूची जानकारी और उसके डाक्यूमेंट्स भारत सरकार के साथ साँझा करेंगे होंगे। इन सभी को दिखाने के बाद ही आपको कोयले का बिज़नेस खोलने के लिए आवश्यक लाइसेंस मिल पाएगा।

कोयले का बिज़नेस करने के लिए आवश्यक जमीन (Koyla business land required in Hindi)

अब यदि आपको कोयले का बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए इस्तेमाल में होने वाली जमीन को भी तो लेना होगा। इसी जमीन पर ही तो आप कोयले को बेचने का काम कर रहे होंगे। तो यह जमीन कहां होगी और कितनी बड़ी होगी, यह तो पूर्ण रूप से आपके ऊपर ही निर्भर करने वाला है। सामान्य तौर पर कोयले का बिज़नेस शुरू करने के लिए आवश्यक जमीन को आप अपने शहर में कही भी लें सकते हैं और इसको लेकर किसी तरह के मापदंड नही होते हैं।

वहीं यदि हम दुकान के आकार को लेकर बात करें तो उसका आकार 600 वर्ग फुट से ज्यादा का होना चाहिए। इसमें आपको हर तरह का कोयला रखना होगा और उसकी पैकिंग भी अलग अलग करनी होगी। जो भी ग्राहक आपके यहाँ आएगा उसे तरह तरह की वैराइटी दिखानी होगी और तभी आपका कोयला बिक पाएगा।

कोयले का बिज़नेस शुरू करने में आने वाला खर्चा (Koyla business cost)

यदि आप कोयले का बिज़नेस शुरू करने में होने वाले खर्चे को लेकर चिंतित है तो आज से ही यह चिंता छोड़ दीजिए। वह इसलिए क्योंकि कोयला कोई महँगी वस्तु नहीं है और यह बहुत ही कम दाम में उपलब्ध होता है। ऐसे में यदि आप कोयले का बिज़नेस शुरू करेंगे तो आपका भी खर्चा बहुत ही कम (Koyle ke business me lagne wala kharcha) होगा। हालाँकि इसके लिए आपको जमीन और उस पर एक दुकान को खड़ा करने के लिए खर्चा करना पड़ेगा।

तो यदि हम इसमें से जमीन और दुकान के खर्चे को हटा दें तो कोयले का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक लाख रुपए के आसपास ही निवेश करना होगा। अब यदि आपके पास पहले से जगही कोई दुकान है तो आप केवल एक लाख रुपए के निवेश पर ही कोयले का बिज़नेस शुरू कर पाएंगे।

कोयले के बिज़नेस में बनने वाला मार्जिन (Koyla business profit margin in Hindi)

कोई भी व्यापारी इस बात को हमेशा ही जानना चाहेगा कि वह जिस भी बिज़नेस में हाथ आजमाने जा रहा है उसमे उसका कितना प्रतिशत तक का मार्जिन बन सकता है। आखिरकार वह इसी से ही अपने बनने वाले लाभ का आंकलन कर पाता (Koyla business ke fayde) है। तो यदि आप कोयले का बिज़नेस शुरू कर रहे हैं तो उसमे आपका मार्जिन 5 प्रतिशत से लेकर 15 प्रतिशत तक का हो सकता है। इन दोनों के बीच में इतना बड़ा अंतर इसलिए है क्योंकि यह कोयले के प्रकार और उसकी पैकिंग पर निर्भर करता है।

एक ही तरह का कोयला जिसका भाव 100 रुपए है, वही पैकिंग में आने पर 150 तक का भी बिक सकता (Koyle ke business ke fayde) है। अब आप हुक्के के लिए आने वाले कोयले के दाम ही देख लीजिए जो बहुत ज्यादा होते हैं। तो इस तरह से आपका मार्जिन कोयले के प्रकार और उसकी गुणवत्ता पर निर्भर करने वाला है।

कोयले का बिज़नेस कैसे करें – Related FAQs

प्रश्न: कोयला बिजनेस कैसे शुरू करें?

उत्तर: कोयला बिजनेस शुरू करने पर पूरी जानकारी को हमने इस लेख के माध्यम से देने का प्रयास किया है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: कोयले को बनने में कितने साल लगते हैं?

उत्तर: कोयले को बनने में हजारों हज़ार साल लगते हैं।

प्रश्न: अच्छी किस्म का कोयला कौन सा है?

उत्तर: अच्छी किस्म का कोयला ऐंथ्रासाइट होता है।

प्रश्न: सबसे खराब कोयला कौन सा है?

उत्तर: सबसे खराब कोयला लिग्नाइट होता है।

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से अपने जाना कि कोयले का बिज़नेस क्या होता है, उसका क्या इस्तेमाल होता है, उसके लिए कितनी जमीन और पैसा चाहिए और उसको शुरू करने से पहले क्या कुछ रिसर्च की जानी जरुरी होती है इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी आप लेने आये थे, वह आपको इस लेख के माध्यम से मिल गयी होगी।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment