|| कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप कैसे लें? | Kubota tractor dealership in Hindi | (Kubota tractor franchise in Hindi | कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी के प्रोडक्ट्स | कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप क्या होती है? | कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप क्यों लें? | Kubota tractor dealership investment in Hindi ||
Kubota tractor dealership in Hindi :- भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ कृषि से ही अधिकतर आय होती है। इस देश में जो भी बिज़नेस है उसमें से अधिकतर इसी कृषि पर ही निर्भर होते (Kubota tractor dealership Hindi) हैं। इसी कारण आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का कितना बड़ा योगदान है। अब कृषि को सुगम बनाने के उद्देश्य से और उसमें पैदावार बढ़ाने के लिए कई तरह के वाहन व अन्य चीजें आती है जिसमें से एक कुबोटा ट्रेक्टर भी है।
कुबोटा ट्रेक्टर एक ट्रेक्टर बनाने वाली कंपनी है जिसके द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले व शक्तिशाली ट्रेक्टर का निर्माण किया जाता है। इसी ट्रेक्टर को ही कृषि के सामान को इधर से उधर ले जाने और अन्य कामो में इस्तेमाल में लाया जाता (Kubota tractor franchise in Hindi) है। इसी के साथ साथ कुबोटा ट्रेक्टर की सहायता से अन्य तरह के कृषि में काम आने वाले उपकरण व वाहन बनाए जाते हैं। इसके बनाए वाहनों की मजबूती के कारण ही आज के समय में कुबोटा ट्रेक्टर बहुत प्रसिद्ध हो चुके हैं और पूरे देश में इसकी एक अलग पहचान बन चुकी है।
इसलिए बहुत से लोग कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेने के लिए आमादा है और शायद आप भी यही जानने के लिए ही इस लेख पर आये (Kubota tractor agency in Hindi) हैं। यही कारण है कि आज के इस लेख के माध्यम से हम आप सभी को कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेने के ऊपर ही जानकारी देने वाले हैं। इसलिए आपको यह लेख बहुत ही ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी रहने ना पाए।
कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप कैसे लें? (Kubota tractor dealership in Hindi)
कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेनी है तो आपको उससे पहले उनके बनाए सभी नियमों व शर्तों को जान लेना चाहिए ताकि आपको कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेने में किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। अब यदि हम कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी की बात करें तो यह एक बहुत ही बड़ी कंपनी है जिसके अंतर्गत हजारों कर्मचारी कम कर रहे हैं और देशभर में इनके डीलर मौजूद (Kubota tractor ki dealership kaise le) है। वहीं साथ के साथ कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी के द्वारा उन शहरों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जा रही है जहाँ अभी तक इनके डीलर नहीं बने हैं और इसी कारण ही इनके द्वारा लोगों से आवेदन मांगे जा रहे हैं।
ऐसे में यदि आप कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेने के प्रति इच्छुक हैं और इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको वह सब जानकारी इसी लेख के माध्यम से मिलने वाली है। यहाँ आपको यह जानने को मिलेगा कि आखिरकार किस प्रक्रिया के तहत आप भी कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप ले सकते हैं और उसके लिए आपको किन किन नियमों का पालन करते हुए आगे बढ़ना होगा इत्यादि।
कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी के प्रोडक्ट्स (Kubota tractor company product list in Hindi)
सबसे पहले तो आप यह जान लें कि आखिरकार इस कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी के द्वारा किस किस तरह के प्रोडक्ट्स का निर्माण किया जाता है। यदि आपको लगता है कि इनके द्वारा केवल ट्रेक्टर का ही निर्माण कार्य किया जाता है तो आप गलत हैं। दरअसल कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी के द्वारा मुख्य तौर पर तो ट्रेक्टर का ही निर्माण किया जाता है लेकिन कई अन्य उत्पाद भी हैं जिनका निर्माण इस कंपनी के द्वारा किया जाता है।
इसलिए यदि आप कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो आप उसके तहत ट्रेक्टर के अलावा अन्य तरह के उत्पादों को भी बेच सकते हैं। आइए जाने कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी के द्वारा किस किस तरह के उत्पादों का निर्माण कार्य किया जाता है।
- हार्वेस्टर
- ट्रांस्प्लान्टर
- पॉवर टिलर
- इम्प्लेमेंट्स
- इंजन
कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप क्या होती है? (What is kubota tractor dealership in Hindi)
अब बात करते हैं कि आखिरकार यह कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप होती क्या है या फिर इससे हमारा क्या तात्पर्य है। तो यहाँ आप जान लें कि कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी एक बहुत ही बड़ी कंपनी है और उसको पूरे भारत में ही अपने बनाए ट्रेक्टर व अन्य उत्पादों को बेचना होता (Kubota tractor ki dealership kya hoti hai) है। अब इसके लिए उसे अलग अलग शहरों में अपने ट्रेक्टर से संबंधित शोरूम को खोलना होगा और उसके लिए किसी व्यक्ति को वहां का डीलर बनाना होगा।
अब कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी के द्वारा भारत के विभिन्न शहरों में लोगों से पैसा लेकर बदले में उन्हें अपनी कंपनी की डीलरशिप दे दी जाती है। अब उस डीलर का काम यह होता है कि उसे अपने क्षेत्र में कुबोटा ट्रेक्टर को बेचना होता है और उसके जरिये कमाई करनी होती है। जिस प्रकार आपके शहर में कई तरह की बाइक, कार इत्यादि कंपनियों के शोरूम खुले हुए होते हैं ठीक उसी तरह कुबोटा ट्रेक्टर का शोरूम खोलना ही उसकी डीलरशिप के नाम से जाना जाता है।
कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप क्यों लें? (Kubota tractor dealership kyo le)
साथ के साथ आप यह भी जान लें कि आखिरकार क्यों आपको कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेने की जरुरत पड़ सकती है या इससे आपको क्या कुछ फायदा देखने को मिलेगा। तो इस देश में जो भी व्यक्ति कृषि से जुड़ा हुआ व्यापार कर रहा है फिर चाहे वह किसी भी तरह का हो, उसे अवश्य ही बहुत ज्यादा लाभ देखने को मिलता है। अब इसमें कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी का नाम तो बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है और इसके द्वारा जो ट्रेक्टर बनाए जाते हैं, उनकी प्रसिद्धि भी किसी से छुपी नहीं है।
ऐसे में यदि आप अपने शहर में कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप ले लेते हैं तो आपके पास पहले दिन से ही ग्राहकों की लाइन लगने वाली है और वे आपसे कुबोटा ट्रेक्टर खरीद कर ले जाया करेंगे। इसलिए आपको ज्यादा सोच विचार ना करते हुए आज ही कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेने की प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ जाना चाहिए ताकि आपको जल्द से जल्द कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप मिल सके।
कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेने के लिए जगह (Kubota tractor dealership location in Hindi)
अब आप यह सोच कर चिंतित है कि यदि आपको कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेनी है तो उसके लिए आपको कितनी बड़ी जमीन की जरुरत पड़ेगी तो यह भी हम आपको बता देते हैं। दरअसल यह एक बहुत ही बड़ा काम होता है और इसमें आपको कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी से कई तरह के ट्रेक्टर मंगवा कर अपने शोरूम पर रखने होते हैं ताकि आप वहां पर आने वाले ग्राहकों को वह ट्रेक्टर दिखा कर उसे बेचने में मदद कर (Kubota tractor dealership land required in Hindi) सकें। अब इसके लिए निर्धारित तौर पर एक बड़ी भूमि की आवश्यकता होगी ही होगी।
तो कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी के द्वारा तो इसके लिए कोई मापदंड तय नहीं किये गए हैं लेकिन इसके वही नियम होते हैं जो अन्य ट्रेक्टर कंपनियों या वाहन शोरूम के होते हैं। ऐसे में यदि आपको कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेनी ही है तो आपके पास कम से कम दो हजाए वर्ग फुट की जमीन तो होनी ही चाहिए। यह तो कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेने के लिए सबसे कम भूमि की जरुरत होगी और आप इससे ज्यादा बड़ी भूमि पर भी कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी का शोरूम खोल सकते हैं। हालाँकि यह जरुरी नहीं है कि आपका यह शोरूम शहर की किसी प्रसिद्ध जगह पर हो, इसे आप शहर के बाहर सुनसान जगह पर भी खोल सकते (Land for kubota tractor dealership in Hindi) हैं।
कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेने के लिए निवेश (Kubota tractor dealership investment in Hindi)
कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेनी है तो उसके लिए अच्छा खासा खर्चा भी करना होगा और बिना खर्चे के तो किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी या डीलरशिप नहीं ली जा सकती है। अब इसके लिए पहले तो आपको कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी को सिक्योरिटी फीस व ब्रांड शुल्क के रूप में कुछ लाख रुपयों का भुगतान करना होगा। उसके बाद कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी से जो सामान आएगा, उन सभी का भी भुगतान करना (Kubota tractor dealership cost in Hindi) होगा।
इसके अलावा आपको अपना शोरूम सेटअप करने, उसका इंटीरियर डिजाईन करने, वहां लोगों को काम पर रखने इत्यादि में भी बहुत खर्चा करना होगा। तो इन सभी काम में आपका 3 से 4 करोड़ रूपया लगना तो तय ही है और उसके बाद ही जाकर आपको कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप मिल पायेगी और उसके तहत काम शुरू हो पाएगा। इसलिए यदि आपके पास यदि इतना पैसा है तभी आप आगे की सोचें।
कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेने के लिए डाक्यूमेंट्स (Documents required for kubota tractor dealership in Hindi)
कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेनी है तो उसके लिए कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी के द्वारा आपसे आपके सभी तरह के डाक्यूमेंट्स भी मांगे जाएंगे जिन्हें आपको समय रहते उन्हें सबमिट करवा देना होगा। इस बात का ध्यान रखें कि इन डाक्यूमेंट्स में किसी तरह की कमी ना हो या यह अधूरे नहीं होने चाहिए अन्यथा आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा और किसी अन्य व्यक्ति को कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप दे दी (Kubota tractor dealership documents required in Hindi) जाएगी।
इसलिए यदि आपको वाकई में कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप चाहिए तो पहले से ही हमारे द्वारा बताए गए सभी तरह के डाक्यूमेंट्स को तैयार रख लेंगे तो बेहतर रहेगा। आइए जाने कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेने के लिए किस किस तरह के डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ सकती है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जमीन के दस्तावेज
- GST नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की कॉपी
- बैंक स्टेटमेंट
- आवास प्रमाण पत्र
- शिक्षा के प्रमाण पत्र
- कर्मचारियों के प्रमाण पत्र
- सरकार से NOC इत्यादि।
कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन करना (Kubota tractor dealership apply online in Hindi)
अब यदि आप कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया को जानना भी जरुरी हो जाता है। तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://www.kubota.co.in/hindi/ है। इस लिंक पर क्लिक करते ही आप कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी की वेबसाइट व उनके यहाँ के फीचर्स को देख पाएंगे।
इसके बाद आपको ऊपर ही एक मेन्यू दिखाई दे रहा होगा जिसमें से एक विकल्प “हमारी कंपनी” का होगा। यह आखिरी विकल्प होगा और जैसे ही आप इस पर अपने माउस का कर्सर लेकर जाएंगे तो वहां आपके सामने एक ड्राप डाउन सूची खुल जाएगी जिसमें कई अन्य तरह के विकल्प दिए हुए होंगे। अब इन्हीं विकल्पों में से एक विकल्प होगा जिस पर “कुबोटा डीलर बने” लिखा हुआ (Kubota tractor dealership ke liye apply kaise kare) मिलेगा।
आपको इसी विकल्प पर ही क्लिक करना होगा और उसके बाद यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा। अब इसमें आपको कुबोटा कंपनी का डीलर बनने के बारे में और उससे मिलने वाले लाभ के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी दी जाएगी और उसके बाद आपको स्क्रीन के बीच में ही एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर “हमसे संपर्क करें” लिखा हुआ होगा।
आपको इसी विकल्प पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना है और उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में आपसे आपका नाम, स्थान, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी मांगी जाएगी। तो आप मांगी गयी जानकारी को ध्यान से भर दें और उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें। इस तरह से आपका आवेदन कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी को मिल जाएगा और उसके बाद उनके अधिकारी आपसे अपने आप ही संपर्क कर लेंगे और आगे की प्रक्रिया के बारे में बता देंगे।
कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी की संपर्क जानकारी (Kubota tractor company contact details in Hindi)
अब यदि आपको कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी से संपर्क करना है या उनसे कुछ पूछना है तो कंपनी के द्वारा इसके लिए आधिकारिक फोन नंबर व ईमेल आईडी भी दी गयी (Kubota tractor company contact number in Hindi) है। इसके लिए यदि आपको कंपनी से फोन पर संपर्क करना है तो उनका फोन नंबर 020-4860663 है। वहीं यदि आपको कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी को ईमेल भेजना है तो उनकी ईमेल आईडी kapil.rp@kubota.com है।
कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप कैसे लें – Related FAQs
प्रश्न: कुबोटा कंपनी कौन से देश की है?
उत्तर: कुबोटा कंपनी जापान देश की है।
प्रश्न: जापान में कौन सा ट्रैक्टर बनता है?
उत्तर: जापान में कुबोटा कंपनी का ट्रैक्टर बनता है।
प्रश्न: विश्व में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बेचने वाली कंपनी कौन सी है?
उत्तर: विश्व में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बेचने वाली कंपनी महिंद्रा है।
प्रश्न: विश्व की नंबर वन ट्रैक्टर कंपनी कौन सी है?
उत्तर: विश्व की नंबर वन ट्रैक्टर कंपनी महिंद्रा है।
इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेने के ऊपर पूरी जानकारी प्राप्त कर ली है। आशा है कि जो जानकारी आप इस लेख के माध्यम से लेने आये थे, वह आपको मिल गयी होगी और अब आप कुबोटा ट्रेक्टर की डीलरशिप लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके होंगे।