कुवैत में जॉब कैसे पाए? | योग्यता, सैलरी, वीजा व फीस | Kuwait me job kaise paye

|| कुवैत में जॉब कैसे पाए? | Kuwait ki bhasha kaise sikhe | Kuwait me kya kam hota hai | कुवैत में कैसी नौकरी मिलेगी? | Type of job in Kuwait in Hindi | How do I get a job in Kuwait in Hindi | How do I get a job in Kuwait in Hindi ||

Kuwait me job kaise paye : – कुवैत एक ऐसा देश है जिसके पास बहुत सारे संस्थान है। यहाँ पर पेट्रोलियम और गैस के अकूत भंडार भरे पड़े हैं। यही कारण हैं कि यहाँ पर पैसों की कोई कमी नही है। यहाँ तक की इस देश की वैल्यू पश्चिम के कई देशों से भी बहुत ज्यादा है। आप इसका अनुमान इस देश की मुद्रा को देखकर भी लगा सकते (Kuwait me job chaiye) हैं। कुवैत की मुद्रा को दीनार में गिना जाता है और यदि हम एक दीनार को भारतीय मुद्रा अर्थात रुपयों में कन्वर्ट करेंगे तो वह 245 रुपए के बराबर हो जाता है।

इसी तरह कुवैत के दीनार की कीमत लगभग सभी पश्चिमी देशों से भी बहुत ज्यादा है। यही कारण है कि लोग कुवैत देश में जाकर नौकरी करना चाहते हैं और वहां बहुत सारा पैसा कमा कर पुनः भारत लौटना (How do I get a job in Kuwait in Hindi) चाहते हैं। यदि आप भी एक भारतीय है और आप कुवैत में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आज हम आपका यह सपना साकार करने ही तो यहाँ आये हैं।

आज के इस लेख में आपको यह जानने को मिलेगा कि आखिरकार किस तरीके से या किस माध्यम से आप कुवैत देश के अंदर नौकरी कर सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर (Kuwait me naukri kaise kare) सकते हैं। इसके लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आपको यह पता चले कि आखिरकार ऐसा क्या है जो कुवैत को बाकि दुनिया से अलग बनाता है और क्यों आपको उस देश में नौकरी करने के लिए जाना चाहिए।

Contents show

कुवैत में जॉब कैसे पाए? (Kuwait me job kaise paye)

अब हम इस लेख के माध्यम से आपको कुवैत में जॉब करने के ऊपर हरेक जानकारी देंगे। किंतु उससे पहले आपको कुवैत देश की अर्थव्यवस्था, इकॉनमी का आधार, उसकी वैल्यू, उसकी मुद्रा, वहां का धर्म, भाषा इत्यादि के बारे में जान लेना चाहिए। यदि आपको इसके बारे में ही नही पता होगा तो फिर कैसे ही आप कुवैत जैसे देश में नौकरी कर पाएंगे। तो आइए एक एक करके सभी बातों के बारे में जाने और यह देखे कि किस तरह से आपकी नौकरी कुवैत में लग सकती है।

कुवैत में जॉब कैसे पाए योग्यता, सैलरी, वीजा व फीस Kuwait me job kaise paye

कुवैत देश के बारे में जानकारी (Kuwait ke bare mein jankari)

कुवैत में नौकरी करने से पहले यह जान ले कि वहां का धर्म क्या है और वहां किस तरह के लोग बहुतायत में रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी भी देश में जाने से पहले वहां की जनसंख्या, संस्कृति, भाषा इत्यादि के बारे में विस्तार से जान लिया जाए तो इससे आगे चलकर ना तो आपको परेशानी होगी और ना ही वहां रहने वाले लोगों को।

तो यहाँ हम आपको पहले ही बता दे कि कुवैत एक इस्लामिक राष्ट्र है और वहां पर ज्यादातर आबादी मुसलमानों (Kuwait desh ke bare mein bataen) की है। यही कारण है कि भारत देश के अधिकतर मुसलमान कुवैत जाकर नौकरी करना पसंद करते है। ऐसा इसलिए क्योंकि वे वहां के मजहब, संस्कृति और भाषा से पहले ही रूबरू होते हैं। यहाँ पर 57 प्रतिशत के आसपास की आबादी अरबी लोगों की है और 75 प्रतिशत के आसपास लोग मुसलमान है।

तो यदि आप कुवैत देश में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको वहां की संस्कृति और मजहब का ध्यान रखना होगा और उसके विरुद्ध कोई काम नही करना होगा। इस्लामिक राष्ट्र अपने मजहब और संस्कृति के प्रति बहुत ही कट्टर रवैया अपनाते हैं और इसके विरुद्ध किये गए किसी भी कार्य को मजहब विरुद्ध नाम देकर दोषी को मृत्यु दंड तक सुना देते हैं।

कुवैत देश की भाषा को सीखना (Kuwait ki bhasha kaise sikhe)

तो अब आपने यह जान लिया है कि कुवैत देश में ज्यादातर संख्या मुसलमानों की है तो आप सोच रहे होंगे कि वहां पर उर्दू भाषा बोली जाती (Kuwait ki bhasha kaun si hai) होगी। तो यहाँ हम आपको बता दे कि उर्दू को केवल भारत के मुसलमान और आसपास पड़ोसी देशों के मुसलमान ही बोलते हैं। कुवैत में जो मुसलमान रहे हैं वे अरबी भाषा को बोलते हैं। हालाँकि अरबी भाषा उर्दू से कुछ हद्द तक मिलती है और उर्दू हिंदी से मिलती है। ऐसे में आपको अरबी भाषा समझने में या बोलने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा।

फिर भी यदि आप कुवैत में नौकरी करना ही चाहते हैं तो आपको अरबी भाषा का संपूर्ण ज्ञान होना (Kuwait ki bhasha kya hai) चाहिए। यदि आप इसे बिना सीखे या अल्प ज्ञान के साथ कुवैत जाना चाहते हैं तो फिर आपको हाई क्लास नौकरी करनी होगी जो कि कुवैत में शायद ही मिल सके। तो आप अभी से ही अरबी भाषा को सीखना शुरू कर देंगे तो बेहतर रहेगा।

कुवैत में क्या क्या काम होता है? (Kuwait me kya kam hota hai) 

अब आपने यह तो जान लिया कि कुवैत जैसे देश में पेट्रोलियम व गैस का बहुत काम होता है और इसी कारण कुवैत को धनी देश कहा जाता है। किंतु इसके साथ ही आपका यह जानना भी आवश्यक है कि कुवैत में इन दोनों के अलावा और किस क्षेत्र में अधिक मात्रा में काम होता है या फिर वहां किस किस क्षेत्र में नौकरी करने के विकल्प खुले हुए हैं।

तो यहाँ हम आपको पहले ही बता दे कि कुवैत एक धन संपन्न देश है और यहाँ पर लोगों के पास बहुत पैसा है। वह इसलिए क्योंकि यहाँ पर कई क्षेत्रों में काम दिया और लिया जाता हैं। इनमे प्रमुख क्षेत्र हैं:

  • पेट्रोलियम
  • प्राकृतिक गैस
  • खेती
  • स्टील का उत्पादन
  • फाइनेंस
  • हेल्थ
  • विज्ञान व तकनीक
  • अंतरिक्ष प्रोग्राम
  • शिक्षा
  • टूरिज्म
  • ट्रांसपोर्ट

तो यदि आप कुवैत में नौकरी करना चाहते हैं या वहां काम करने को इच्छुक हैं तो आपको दिए गए क्षेत्रों में से नौकरी करनी होगी। अब आपको वहां किस तरह की नौकरी मिल सकती हैं या आप वहां कैसी कैसी नौकरी कर सकते हैं, इसके बारे में भी जान लेना उचित रहेगा।

कुवैत में कैसी नौकरी मिलेगी? (Kuwait me kaise naukri milegi)

हमने आपको ऊपर ही बताया कि कुवैत एक ऐसा देश है जहाँ पर लोग पहले से ही बहुत अमीर है। तो कुवैत की जो भी कंपनियां है या बिज़नेस है वहां पर पहले से ही कुवैत के लोगों का कब्ज़ा है। वहां पर ज्यादातर काम बिज़नेस का ही है और कंपनी बहुत कम ही है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुवैत में जो भी काम किया जाता है वो ऊपर बताये गए क्षेत्रों में ही किया जाता है जिसमे कंपनी या ऑफिस कम और बिज़नेस की संभावना ज्यादा रहती है।

अब उस बिज़नेस में वे लोग काम करने के लिए कर्मचारी रखते है। इसमें जो बड़े बड़े पद होते हैं वे पहले से ही वहां के लोगों को आवंटित कर दिए जाते हैं। जो निम्न वर्ग के पद होते हैं या मध्यम पोस्ट वाले पद होते हैं उन्हें बाहर के लोगों और खासकर एशिया मूल के लोगों को दिया जाता है। तो यदि आप कुवैत में नौकरी करने का सोच रहे हैं तो आपको मुख्य रूप से वहां के निम्न वर्ग में नौकरी करनी होगी जैसे कि ड्राईवर, मजदूर, हेल्पर इत्यादि। अब इनमे से प्रमुख पद हैं जो आपको मिल सकते हैं, वे हैं:

  • ड्राईवर
  • हेल्पर
  • मजदूर
  • होटल स्टाफ
  • सर्विस सेंटर
  • किसान
  • फ़ूड डिलीवरी बॉय
  • नाई
  • साफ सफाई वाला
  • कॉल सेंटर
  • अकाउंटेंट
  • क्रेन ऑपरेटर
  • साइट इंजिनियर
  • सिविल इंजिनियर
  • मैकेनिकल इंजिनियर
  • सॉफ्टवेर इंजिनियर
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियर
  • नर्स
  • मेडिकल स्टाफ
  • डाटा एनालिस्ट
  • फोटोग्राफर इत्यादि।

तो इस तरह से आपको कुवैत में ऊपर बताई गयी जॉब ही मिलेगी जिसमे से भी कुछ प्रमुख नौकरियां ड्राईवर, होटल स्टाफ, मजदूर, इंजिनियर की हैं। तो यदि आप उपरोक्त क्षेत्र में पारंगत है या काम कर सकते हैं तो आप कुवैत में नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं।

कुवैत में नौकरी करने के प्रमुख क्षेत्र (Type of job in Kuwait in Hindi)

अभी तक आपने यह जान लिया कि कुवैत में आप किस किस क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं लेकिन आज आपका इसके साथ साथ यह जानना भी जरुरी हैं कि कुवैत में हर समय किस क्षेत्र में नौकरियों की भरमार रहती हैं या फिर वहां पर आप किस तरह की नैकरी आसानी से ले सकते हैं। तो यहाँ हम आपको एक एक करके कुल पांच ऐसे क्षेत्र बताएँगे जिनमे आप कुवैत में आसानी से नौकरी पा सकते हैं।

#1. कुवैत में ड्राईवर की नौकरी करना (Kuwait job house driver in Hindi)

आपको यह तो पता चल ही गया है कि कुवैत के लोग बहुत ही अमीर होते हैं। ऐसे में वहां हर घर में एक कार तो पायी ही जाती है। किसी किसी घर में तो एक से अधिक कार और वो भी महँगी से महँगी कार पायी (Kuwait driver jobs vacancy in Hindi) जाती है। अब ऐसे में बहुत सारा पैसा होने के कारण कुवैत के लोग खुद से कार चलाना पसंद नही करते हैं और इसके लिए उन्हें एक ड्राईवर की जरुरत होती है। यही कारण है कि कुवैत में हमेशा ही ड्राईवर की बहुत मांग बनी रहती है।

यदि आप कभी कुवैत में जॉब सर्च करेंगे तो आपको अधिकांश जॉब ड्राईवर की ही मिलेगी। तो आप इसके लिए वहां की कंसल्टेंसी या फिर यहाँ की कंसल्टेंसी में अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको अच्छे से ड्राइविंग करना सीखना होगा और वो भी बढ़िया कारो में या फिर बड़े वाहनों में। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां पर आपको महँगी से महँगी कार चलाने को मिलेगी जिसके लिए आपके पास अच्छा खासा अनुभव होना बहुत जरुरी है।

तो इसके लिए पहले आप अच्छे से कार चलाना सीख ले और उसके बाद कुवैत में नौकरी करने के लिए अपना आवेदन करे। यकीन मानिये बहुत जल्द और बहुत ही अच्छे दाम में आपकी कुवैत देश में नौकरी लग जाएगी।

#2. कुवैत में इंजिनियर की नौकरी करना (Kuwait job for engineers in Hindi)

ड्राईवर के बाद कुवैत देश में जिन लोगों की सबसे ज्यादा मांग रहती है वे होते है इंजिनियर। अब इंजिनियर में भी सिविल इंजिनियर की सबसे ज्यादा मांग रहती है वह इसलिए क्योंकि वहां पर पेट्रोलियम और गैस के भंडार प्रचुर मात्रा में (Kuwait job for civil engineer in Hindi) होते है। अब वहां का काम तो सिविल इंजिनियर के द्वारा ही देखा जाएगा क्योंकि उन्हें ही इन सभी चीजों के बारे में जानकारी होती है।

तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको किसी अच्छे कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री लेनी होगी और उसमे अच्छे अंक भी लाने होंगे। जब आप यह कर लेंगे तो आपको उसी समय कुवैत की कंपनियों में सिविल इंजिनियर की नौकरी के लिए आवेदन करना शुरू कर देना होगा। हालाँकि आपको नौकरी एकदम से नही लगेगी और आपको पहले शायद अपने ही देश की किसी कंपनी में सिविल इंजिनियर के तौर पर नौकरी करनी पड़े।

फिर आप अपने अनुभव के दम पर भी कुवैत में सिविल इंजिनियर की नौकरी करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक बार आपकी वहां पर नौकरी लग गयी तो फिर आपकी तो ऐश ही ऐश हो जाएगी। सिविल इंजिनियर के अलावा आप इंजीनियरिंग के अन्य क्षेत्रों में भी कुवैत में नौकरी करने के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके बारे में हमने आपको ऊपर बता ही दिया है।

#3. कुवैत में होटल स्टाफ के रूप में नौकरी करना

कुवैत में जिस क्षेत्र में ड्राईवर और इंजिनियर के बाद सबसे ज्यादा नौकरी उपलब्ध है वह है वहां के होटल। कहने का अर्थ यह हुआ कि कुवैत एक ऐसा देश है जहाँ पर दूसरे देशों से बहुत मात्रा में सैलानी घूमने आते हैं। इसी कारण हमने ऊपर इकॉनमी के क्षेत्र में एक क्षेत्र टूरिज्म जोड़ा और उसी कारण वहां की होटल इंडस्ट्री भी बहुत फैली हुई है। अब वहां लोगों के पास बहुत पैसा है तो उन्होंने बड़े बड़े आलिशान होटल खड़े कर रखे है और उनके मालिक बने हुए हैं।

किंतु वहां के होटल की सबसे बड़ी दुविधा यह है कि वहां के स्थानीय लोगों के पास इतना पैसा है कि वे वहां के होटल में स्टाफ की नौकरी करना पसंद ही नही करते हैं फिर चाहे उन्हें कितना ही पैसा क्यों ना मिल जाए। अब ऐसे में वहां के होटल में स्टाफ की नौकरी करने के लिए भारतीयों या एशिया मूल के अन्य देशों का रुख किया जाता है। तो यदि आप होटल मैनेजमेंट का कोर्स करके वहां होटल स्टाफ की नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो आपके लिए उसके दरवाजे भी खुले हुए हैं।

#4. कुवैत में फ़ूड पैकिंग या डिलीवरी बॉय की जॉब करना

अब कुवैत देश में इतने टूरिस्ट आते हैं और वहां के स्थानीय लोगों के पास इतना अधिक पैसा है तो आपको क्या लगता हैं कि वहां की फ़ूड इंडस्ट्री ऐसी ही होगी? तो सही समझे आप। होटल स्टाफ के बाद जिस क्षेत्र में कुवैत देश को हमेशा नए लोगों की मांग रहती है वह होते हैं फ़ूड पैकिंग करने वाले  या उन्हें डिलीवर करने वाले लड़के। अब वहां पर तरह तरह के व्यंजन बनाए और बेचे जाते हैं जिसमे मांसाहारी भोजन अधिक होता है।

तो यदि आपको खाने के बारे में अच्छी जानकारी है और आप इसमें अच्छा काम कर सकते हैं तो आपको कुवैत में यह नौकरी भी बहुत ही आसानी से मिल जाएगी। इसके लिए तो आपको ज्यादा कुछ पढ़ने लिखने की भी जरुरत नही होगी। बस आपको अपने लिंक्स बनाने होंगे और मेहनत करते रहने होगी। उसके बाद आपकी जॉब लगते देर नहीं लगेगी।

#5. कुवैत में कॉल सेंटर में जॉब करना (Kuwait job in call centre in Hindi)

पहले इस क्षेत्र में कोई जॉब नही होती थी किंतु पिछले कुछ सालो का डाटा देखे तो कुवैत में इस क्षेत्र में भर भर कर जॉब निकल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुवैत एक ऐसा देश है जहाँ पर कॉल सेंटर को प्रमुख तौर पर स्थापित किया जा रहा है और इसे देश की इकॉनमी में जोड़ा जा रहा है। अब यदि किसी क्षेत्र से देश को बहुत फायदा होने लगे तो फिर उसे कुवैत देश के द्वारा भी तो सपोर्ट किया जाएगा।

यही कारण हैं कि आज के समय में तो कुवैत में कॉल सेंटर की मानो भरमार आ गयी हो और उसी के साथ साथ वहां काम करने वाले लोगों की भी। तो यदि आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी हैं और आप लोगों को अच्छे से समझ सकते हैं और उनकी समस्या का समाधान कर सकते हैं तो फिर आपको कुवैत में कॉल सैंटर की नौकरी पकड़ लेनी चाहिए।

कुवैत में जॉब कैसे पाए – Related FAQs

प्रश्न: कुवैत में एक दिन की मजदूरी कितनी है?

उत्तर: कुवैत में एक दिन की मजदूरी 3 से 5 हज़ार रुपए है।

प्रश्न: कुवैत में कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है?

उत्तर: कुवैत में मजदूरी, कॉल सेंटर, सिविल इंजिनियर, होटल स्टाफ इत्यादि की नौकरी मिल सकती है।

प्रश्न: कुवैत जाने के लिए कितना पैसा लगता है?

उत्तर: कुवैत जाने के लिए 2 से 3 लाख रुपए लगते हैं।

प्रश्न: कुवैत में कौन सा काम सबसे अच्छा है?

उत्तर: कुवैत में सिविल इंजिनियर का काम सबसे अच्छा है।

प्रश्न: कुवैत में रहने के लिए एक अच्छी सैलरी कितनी है?

उत्तर: कुवैत में रहने के लिए एक अच्छी सैलरी 500 दीनार है।

प्रश्न: कुवैत में कितने भारतीय काम करते हैं?

उत्तर: कुवैत में 4.5 लाख के आसपास भारतीय काम करते हैं।

तो इस तरह से आप कुवैत देश में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं और कुछ ही वर्षों में वहां की नौकरी ले सकते हैं। यकीन मानिये यदि एक बार आपकी कुवैत देश में नौकरी लग गयी तो आप कुछ ही वर्षों में अमीर इंसान बन जाएंगे। इसके बाद आप यह सब पैसा लेकर अपने देश भारत में आ सकते हैं और आराम व सुख चैन की जिंदगी बिता सकते हैं।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Comments (27)

Leave a Comment