KYP में जॉब कैसे पाए? | शैक्षिक योग्यता, सैलरी, व कार्य | KYP me job kaise paye

|| KYP में जॉब कैसे पाए? | KYP ka full form kya hota hai | KYP me kya sikhaya jata hai | KYP में पंजीकरण करवाने की योग्यता | KYP के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे? ||

KYP me job kaise paye:- समय के साथ साथ देश में बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है। ऐसा अनियंत्रित जनसंख्या के कारण हो रहा है। जिस दुनिया की आबादी 50 वर्ष पहले 4 अरब थी, वही अब दुगुनी हो चुकी है अर्थात कुल 8 अरब। अब इतनी तेजी के साथ आबादी तो बढ़ गयी लेकिन उतनी तेजी के साथ रोजगार कहां से पैदा होंगे। उसी आबादी में भारत देश दुनिया में दूसरे नंबर पर आता है और आने वाले वर्ष अर्थात 2024 तक तो भारत दुनिया का आबादी में प्रथम देश बन जाएगा।

रही बात भारत देश के राज्यों की तो उसमे उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य की जनसंख्या सर्वाधिक है। साथ ही बिहार राज्य में तो बेरोजगारी की दर बहुत ही (Kusal yuva program me job kaise paye) अधिक है। ऐसे में बिहार के बहुत से युवा कौशल के अभाव में काम पाने के कई अवसरों से चूक जाते है। इसी को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा KYP योजना की शुरुआत की गयी थी जिसका उद्देश्य बिहार के युवाओं को काम करने के लिए सक्षम बनाना था।

तो ऐसे में यदि आप भी KYP योजना के बारे में विस्तार से जानने को इच्छुक हैं तो दिए गए लेख में आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी जानने को मिलेगी। इसमें आपको KYP योजना से संबंधित छोटी से छोटी जानकारी भी जानने को मिलेगी ताकि आप चिंतामुक्त होकर इसके लिए आवेदन कर सके और फिर कौशल सीखकर अपना नाम कमा सके।

Contents show

KYP में जॉब कैसे पाए? (KYP me job kaise paye)

एक बात हम आपको पहले ही बता दे कि आपकी KYP में जॉब नही लगेगी बल्कि आप KYP के माध्यम से जॉब लग सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह तो बिहार सरकार के द्वारा चलाया जाने वाला एक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम है जिसके तहत बिहार के युवाओं को ट्रेन करने का काम किया जाता है। तो यदि आप भी KYP के तहत अपने कौशल को विकसित करना चाहते हैं और इसके तहत नौकरी पाना चाहते हैं तो आज आपको इसके बारे में शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी ले लेनी चाहिए। आइए जाने KYP के तहत आप किस तरह से नौकरी पा सकते हैं।

KYP में जॉब कैसे पाए शैक्षिक योग्यता, सैलरी, व कार्य  KYP me job kaise paye)

KYP की फुल फॉर्म क्या है? (KYP ka full form kya hota hai)

तो यदि बात KYP की फुल फॉर्म की कि जाए तो इसका हिंदी और अंग्रेजी नाम एक जैसा ही है। अर्थात जो इसका नाम हिंदी भाषा में है, उसी भाषा में ही इसका नाम अंग्रेजी में लिख दिया (KYP full form in Hindi) जाता है। तो KYP की फुल फॉर्म कुशल युवा प्रोग्राम है जिसे अंग्रेजी भाषा में Kushal Yuva Program के रूप में लिखा जाता है। अब इसमें अंग्रेजी के पहले तीन अक्षरों को लेकर इसे शोर्ट फॉर्म में KYP का नाम दिया गया है।

वैसे भी बिहार राज्य में इसे KYP और कुशल युवा प्रोग्राम दोनों तरह के नाम से ही जाना (Kusal yuva program kya hai) जाता है। यदि प्रचलित नाम की बात की जाए तो वह कुशल युवा प्रोग्राम होगा क्योंकि लोग इसके तहत यह जान पाते हैं कि इसके तहत क्या कुछ करवाया जाता है।

KYP कहां की योजना है? 

आपने यह तो जान लिया कि यह योजना बिहार सरकार के द्वारा बिहार के युवाओं को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है लेकिन आपके मन में यह भी शंका होगी कि क्या यह योजना किसी अन्य राज्य में भी (Kusal yuva program under Bihar skill development mission in Hindi) काम करती है। तो यहाँ हम आपको यह पहले ही स्पष्ट कर दे कि यह योजना पूर्ण रूप से बिहार राज्य की ही है और इसमें किसी अन्य सरकार का या भारत सरकार का कोई हस्तक्षेप नही है और ना ही यह अन्य किसी राज्य में लागू है। तो यदि आप कुशल युवा प्रोग्राम के तहत पढ़ना चाह रहे हैं तो वह केवल और केवल बिहार में ही होगी।

कुशल युवा प्रोग्राम के तहत क्या काम होता है? (KYP me kya sikhaya jata hai)

अब करते है मुख्य मुद्दे की बात कि आखिरकार कुशल युवा प्रोग्राम का काम क्या है और इसके तहत क्या किया जाता है। तो जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि बिहार राज्य में बेरोजगारी की दर बहुत ज्यादा है और ऐसे में बहुत से युवा सही नौकरी की तलाश में इधर उधर भटकते रहते हैं लेकिन उन्हें कही भी नौकरी नही मिल (KYP me kya hota hai) पाती हैं। तो बिहार सरकार ने इस चिंता को समझा और इसके समाधान के लिए कुशल युवा प्रोग्राम योजना की शुरुआत की।

इसके तहत बिहार सरकार के द्वारा शहर शहर में ऐसे प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना की गयी जहाँ पर बिहार के युवा आकर ट्रेनिंग ले सके और नौकरी करने के लायक बन सके। यहाँ पर उन्हें नौकरी करने की सामान्य कौशल के बारे में सिखाया जाता है और उन्हें नौकरी करने के तरीके सिखाये जाते हैं। इसके द्वारा उन्हें नौकरी दिलवाने का प्रयास किया जाता है जो कि एक सराहनीय कदम है।

KYP में पंजीकरण करवाने की योग्यता (KYP registration qualification in Hindi) 

अब यदि आप KYP योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो आपके अंदर कुछ योग्यताओं का होना आवश्यक हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह योजना सभी के लिए नही है और बिहार सरकार ने इसके लिए कुछ नियम निर्धारित किये हुए हैं। तो यदि आप कुशल युवा प्रोग्राम योजना के तहत पढ़ाई करना चाहते हैं और अपने कौशल में बढ़ोत्तरी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके अंदर निम्नलिखित योग्यताओं का होना आवश्यक हैं:

  • सबसे पहले तो आपको बिहार का निवासी होना पड़ेगा। यदि आप भारत के किसी अन्य राज्य के निवासी हैं तो आपको कुशल युवा प्रोग्राम के तहत पढ़ने का अवसर नही मिलेगा।
  • आपकी आयु 15 वर्ष से ज्यादा और 25 वर्ष से कम होनी चाहिए। हालाँकि आरक्षित वर्ग के छात्रों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गयी है और उनके लिए यह 30 वर्ष निर्धारित की गयी है।
  • आप कम से कम दसवीं पास होने अनिवार्य हैं और अधिकतम बारहवीं कक्षा पास होने चाहिए। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि कोई छात्र दसवीं तक भी नही पढ़ा हुआ है तो वह इसमें नही बैठ पाएगा और यदि कोई स्नातक पास है तो वह भी इसमें नही बैठ पाएगा।
  • यदि आप पहले से कही नौकरी करते हैं तो आपको कुशल युवा प्रोग्राम के तहत पढ़ने का अवसर नही मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य ही युवाओं को प्रशिक्षित कर नौकरी लायक बनाना है तो ऐसे में आपको इसमें पढ़ाने का क्या ही अर्थ हुआ। इसलिए जो भी इसके लिए आवेदन कर रहा है उसका बेरोजगार होना आवश्यक है।
  • आपके पास अपने सभी तरह के दस्तावेज होने चाहिए जैसे कि दसवीं या बारहवीं कक्षा की मार्कशीट और मूल निवास प्रमाण पत्र इत्यादि।

कुशल युवा प्रोग्राम योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (KYP registration documents in Hindi)

अब यदि आप कुशल युवा प्रोग्राम के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने सभी तरह के दस्तावेज उन्हें जमा करवाने होंगे। इन्हें जमा करवाने के बाद ही आपका KYP में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। तो इसके लिए आपको जिन जिन डाक्यूमेंट्स को जमा करवाना होगा, वे हैं:

  • आधार कार्ड
  • दसवीं की अंकतालिका
  • बारहवीं की अंकतालिका
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • एप्लीकेशन फॉर्म को भरना
  • आरक्षित वर्ग से हैं तो उसका प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता है तो उसकी जानकारी

KYP के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे? (KYPr me registration kaise kare)

अब आपको कुशल युवा प्रोग्राम योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में भी जान लेना चाहिए क्योंकि यही इसकी मुख्य (KYP registration online in Hindi) प्रक्रिया होगी। तो इसके लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण करवाना होगा और उसके लिए आपको बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आईडी बनानी होगी। उसके बाद निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए आगे बढ़ना होगा और कुशल युवा प्रोग्राम में अपना पंजीकरण करवाना होगा। आइए इसकी संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में जाने।

  • सबसे पहले तो आपको बिहार सरकार की शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ है।
  • यहाँ पर जाते ही आपके सामने बिहार सरकार के द्वारा चलायी जा रही हर तरह की शिक्षा संबंधित योजना आ (KYP registration form in Hindi) जाएगी। यदि आपके लिए यह वेबसाइट अंग्रेजी भाषा में खुल रही है तो आपको ऊपरी दाए कोने में ही हिंदी लिखा हुआ विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही यह वेबसाइट हिंदी में परिवर्तित हो जाएगी।
  • अब आपको दायी ओर लॉग इन करने का विकल्प मिलेगा। चूँकि आप पहली बार इस वेबसाइट पर आये हैं तो आपको उसी के ऊपर ही लिखा हुआ दिखाई देगा “नया आवेदन पंजीकरण” आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
KYP में जॉब कैसे पाए शैक्षिक योग्यता सैलरी व कार्य KYP me job kaise paye 1
  • जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ पर आपसे आपकी कुछ निजी जानकारी मांगी जाएगी।
  • इसमें आपसे आपका नाम, ईमेल आईडी, आधार नंबर व फोन नंबर माँगा जाएगा। उसके बाद आपके फोन नंबर और ईमेल आईडी दोनों पर OTP आएगा जिसे आपको नीचे दिए गए बॉक्स में भरकर सबमिट कर देना होगा।
KYP में जॉब कैसे पाए शैक्षिक योग्यता सैलरी व कार्य KYP me job kaise paye 2
  • उसके बाद आपकी आईडी बन जाएगी और आपके मोबाइल व ईमेल आईडी पर नया यूजर नाम व पासवर्ड आ जाएगा।
  • अब फिर से आपको उसी वेबसाइट पर जाना होगा और उस यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा।
  • जब आप लॉग इन कर लेंगे तो आपको पासवर्ड बदलने को कहा जाएगा और आपको अपना नया पासवर्ड अपने अनुसार रखना होगा। ध्यान रखे कि यह पासवर्ड मजबूत हो।
  • जब आप अपना नया पासवर्ड रख लेंगे तो एक बार फिर से आपको लॉग इन करना होगा और इस बार आपको अपना नया पासवर्ड डालना होगा।
  • अब इसके बाद आपको निजी जानकारी वाले पेज पर जाकर अपने से संबंधित हर तरह की जानकारी वहां भरनी होगी और उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
  • उसके बाद आपसे यह पूछा जाएगा कि आप किस योजना के लिए अपना आवेदन दाखिल करना चाहते हैं। इसमें आपके सामने बिहार शिक्षा के द्वारा शिक्षा और रोजगार से संबंधित हर तरह की योजना की सूची आ जाएगी जिसमे से आपको कुशल युवा प्रोग्राम को चुनना होगा और आगे बढ़ना होगा।
  • कुशल युवा प्रोग्राम को चुनते ही आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा जिसमे आपको पूछी गयी सभी तरह की जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा और आगे बढ़ना होगा।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका वह आवेदन बिहार सरकार के पास पहुँच जाएगा और उसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ फाइल आ जाएगी जिसे आप अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं या उसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।
  • यह पीडीएफ फाइल आपको ईमेल के जरिये भी भेजी जाएगी जिस पर आपकी सब जानकारी होगी। साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपकी पंजीकरण संख्या व अन्य मूलभूत जानकारी भेज दी जाएगी।
  • उसके बाद कुशल युवा प्रोग्राम केंद्र की ओर से आपकी एक मीटिंग फिक्स की जाएगी जहाँ के लिए आपको एक निश्चित समय ओए स्थान दे दिया जाएगा।
  • आपको वहां जाने से पहले अपने सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी निकलवानी होगी और अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो भी लेनी होगी और निर्धारित समय पर सही स्थान पर पहुँच जाना होगा।
  • उसके बाद वहां के गेट पर आपको एक टोकन नंबर दिया जाएगा। इसके बाद आपकी बारी आने पर आपको काउंटर पर जाना होगा और वहां पर अपने सभी तरह के दस्तावेजों को सबमिट कर देना होगा।
  • उक्त अधिकारी के द्वारा आपके सभी तरह के दस्तावेजों और एप्लीकेशन का सत्यापन करने के बाद आपको एक स्लिप दे दी जाएगी और आपकी जानकारी कुशल युवा प्रोग्राम के पढ़ाई वाले केंद्र पर भेज दी जाएगी।
  • उसके बाद आपको अपने आप सब सूचना मैसेज व मेल के माध्यम से मिल जाएगी जहाँ पर आपका कुशल युवा प्रोग्राम का सेंटर और पढ़ाई का समय लिखा हुआ होगा।
  • आपको निर्धारित समय और स्थान पर रोजाना पढ़ाई करने के लिए पहुँच जाना होगा और मन लगाकर पढ़ना होगा।

कुशल युवा प्रोग्राम में क्या पढ़ाया जाता है? (KYP syllabus in Hindi)

अब यदि आप यह जानना चाह रहे हैं कि आपको इतनी मेहनत के बाद कुशल युवा प्रोग्राम केंद्र पर क्या कुछ पढ़ने को मिलेगा तो वह जानकारी भी हम आपको देने वाले हैं। दरअसल इसमें नौकरी करने के लिए जो भी मूलभूत कौशल आपके अंदर होने चाहिए, उसके बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है। यहाँ पर आपको कुल 3 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसका कुल समय 240 घंटे का होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको प्रतिदिन 2 से 4 घंटे की कक्षा में पढ़ना होगा।

इसमें आपको तीन विषयों के बारे में पढ़ाया जाएगा और उनके समय घंटे भी बराबर मात्रा में विभाजित होंगे। हर विषय के लिए 80 घंटे। तो आपको तीनो विषयों को अलग अलग पढ़ना होगा और उसमे अपने कौशल का परिचय देना होगा। तो कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत आपको जिन जिन विषयों के तहत ट्रेन किया जाएगा, वे होंगे:

  • कम्युनिकेशन स्किल्स अर्थात आपकी भाषा को सुधारा जाएगा। इसमें आपको हिंदी व अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान दिया जाएगा। आपको किस तरह से भाषा का संवाद करना चाहिए और किस तरह की लेखन शैली अपनानी चाहिए, इसके बारे में बताया जाएगा।
  • कंप्यूटर स्किल्स अर्थात कंप्यूटर चलाने का सामान्य ज्ञान। चूँकि आजकल सब कुछ ऑनलाइन होने लगा है और हर काम कंप्यूटर की सहायता से किया जाता है। ऐसे में आपको कंप्यूटर की सामान्य जानकारी नही है तो फिर आपको नौकरी मिलने में बहुत परेशानी होगी।
  • पर्सनालिटी डेवलपमेंट अर्थात सामान्य शिष्टाचार। अब बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें भाषा का भी ज्ञान होता है और कंप्यूटर भी चलाना आता है लेकिन उनके बात करने का ढंग, उठने, बैठने, खाने पीने का ढंग ख़राब होता है तो उन्हें नौकरी नही मिल पाती है। तो इसी के बारे में ही जानकारी आपको दी जाएगी।

KYP में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे? (KYP me offline form kaise bhare)

अब यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नही है और ना ही आपको इंटरनेट का सही से इस्तेमाल करना आता है और आप कुशल युवा प्रोग्राम योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर पाने में असमर्थ है तो चिंता करने की कोई बात नही। बिहार सरकार के द्वारा इसके लिए ऑफलाइन सुविधा भी दी गयी है। यदि आप कुशल युवा प्रोग्राम के तहत पंजीकरण करवाना ही चाहते हैं तो आप इसका ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कर उसे सही से भरके भी उसे DRCC के कार्यालय में सबमिट करवा सकते हैं।

इसके लिए आपको इस https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/resources/KYP_NEW_INTR.pdf लिंक पर क्लिक करना होगा।  यह एक पीडीएफ फाइल होगी जिसे आप प्रिंट करवा सकते हैं अर्थात इसका प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं। इसके बाद इसमें पूछी गयी जानकारी को सावधानीपूर्वक भर दे और उसे DRCC के कार्यालय में अपने सभी दस्तावेजों के साथ सबमिट करवा दे। उसके बाद आगे की प्रक्रिया वही होगी जो ऊपर बताई गयी हैं।

कुशल युवा प्रोग्राम की यूजर मैन्युअल (KYP user mannual in Hindi)

अभी भी आपके मन में इसकी आवेदन प्रक्रिया को लेकर किसी तरह की कोई शंका है या आपको कोई जानकारी सही से समझ में नहीं आई है तो बिहार सरकार ने सिलसिलेवार तरीके से इसकी हर प्रक्रिया को चित्रों के माध्यम से बताया हुआ है। तो यदि आप अभी भी इसको लेकर शंकाग्रस्त है तो आप इस https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/resources/User_Manual_for_BSCCpdf1.pdf लिंक पर क्लिक कर कुशल युवा प्रोग्राम की पूरी यूजर मैन्युअल पढ़ सकते हैं।

दिए गए लिंक पर क्लिक करके आपके सामने KYP से संबंधित हर तरह की जानकारी और उसकी प्रक्रिया आ जाएगी। इसके बाद भी यदि आपको नही समझ में आ रहा हैं तो आप अपने किसी परिचित के माध्यम से इस फॉर्म को भर सकते हैं और कुशल युवा प्रोग्राम योजना के तहत पंजीकरण करवा सकते हैं।

तो इस प्रकार आप बिहार सरकार के द्वारा चलायी जा रही कुशल युवा प्रोग्राम योजना का लाभ उठा सकते हैं और उसके तहत जल्द से जल्द नौकरी पा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखे कि इस कोर्स को करने के बाद भी आपकी नौकरी लगे या नही, यह पूर्ण रूप से आपके ऊपर ही निर्भर करेगा। तो आप इस कोर्स में मन लगाकर पढ़े और उसके बाद जी जान लगाकर नौकरी पाने के लिए जुट जाए।

कुशल युवा प्रोग्राम योजना क्या है – Related FAQs

प्रश्न: कुशल युवा प्रोग्राम kyp में कितने कोर्स है *?

उत्तर: कुशल युवा प्रोग्राम kyp में कुल 3 कोर्स है।

प्रश्न: कुशल युवा कार्यक्रम क्या है?

उत्तर: कुशल युवा कार्यक्रम बिहार सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है एक ऐसा कार्यक्रम है जहाँ बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जाता है।

प्रश्न: KYP में क्या सिखाया जाता है?

उत्तर: KYP में आपको कम्युनिकेशन स्किल्स, कंप्यूटर स्किल्स व पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बारे में सिखाया जाता है।

प्रश्न: kyp कोर्स का क्या फायदा है?

उत्तर: kyp कोर्स का फायदा यह है कि आपको जल्द से जल्द नौकरी पाने में सहायता मिलती है।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment