|| लाल किला घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें? | Lal qila online ticket booking in Hindi | Red Fort online ticket booking in Hindi | लाल किला घूमने जाने की टिकट कितने की है? | Red Fort open and close timings in Hindi | लाल किला किस दिन बंद होता है? ||
Lal qila online ticket booking in Hindi :- क्या आप दिल्ली के लाल किला घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं और इसके लिए टिकट बुक करवाना चाहते हैं। लाल किला से ही हमारे देश के प्रधानमंत्री 15 अगस्त व 26 जनवरी के दिन ध्वजारोहण का कार्यक्रम करते हैं और इसे दिल्ली की शान समझा जाता है। प्रतिदिन हजारों लोग लाल किला को घूमने पहुँचते हैं लेकिन उसके लिए टिकट ली जानी आवश्यक होती है। कोई भी पर्यटक लाल किला घूमने की टिकट लिए बिना वहां प्रवेश नहीं कर सकता (Red Fort online ticket booking in Hindi) है।
ऐसे में यदि आप लाल किला घूमने के लिए टिकट को बुक करवाना चाहते हैं तो उसके दो तरह के विकल्प उपलब्ध हैं। पहले विकल्प के तहत तो आप लाल किला पहुँच कर वहां के बाहर के ही टिकट काउंटर से टिकट को खरीद सकते हैं और लाल किला में प्रवेश ले सकते हैं। हालाँकि आज के समय व स्थिति के अनुसार लाल किला घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट भी खरीदी जा सकती (Red Fort entry ticket in Hindi) है।
इसलिए यदि आपको लाल किला घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट लेनी है तो उसके बारे में संपूर्ण जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से देने वाले हैं। इस लेख को पढ़ कर आप यह जान पाने में सक्षम होंगे कि किस प्रक्रिया के तहत आप भी लाल किला घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते (How to book Red Fort ticket online in Hindi) हैं।
लाल किला घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें? (Lal qila online ticket booking in Hindi)
यदि आप भारत की राजधानी दिल्ली घूमने जा रहे हैं और वहां लाल किला देखना चाहते हैं तो इसके लिए भारत सरकार की पुरातत्व विभाग वाली वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करवायी जा सकती है। हालाँकि इस वेबसाइट से आप भारत के किसी भी शहर में स्थित भारतीय पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आने वाली संपत्ति की टिकट को बुक करवा सकते (Lal qila online ticket book in Hindi) हैं।
तो लाल किला भी भारत देश की ऐतिहासिक धरोहर है जो भारतीय पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आती है। तो यदि आपको लाल किला घूमने जाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करनी है तो उसके लिए ASI की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां दी गयी प्रक्रिया के तहत ही उसकी टिकट को बुक करवाना होगा। इसके लिए पूरी प्रक्रिया को समझ लेते (Lal qila Delhi online ticket booking in Hindi) हैं।
- लाल किला घूमने जाने के लिए सबसे पहले तो आपको भारतीय पुरातत्व विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://asi.payumoney.com/ है।
- अब जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको तीन तरह की सूची दिखाई देगी। इसमें से पहले वाली सूची में भारतीय शहरों के नाम लिखे होंगे जिनमे से आपको दिल्ली शहर का चुनाव करना होगा।
- अब जब आपने दिल्ली को चुन लिया है तो दूसरी सूची में दिल्ली में स्थित भारतीय पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आने वाली सभी तरह की पर्यटन स्थल की सूची आ जाएगी।
- आपको इसमें से रेड फोर्ट अर्थात लाल किला का चयन करना होगा और उसके बाद तीसरी सूची अपडेट हो जाएगी।
- यहाँ पर आपको दो तरह के विकल्प मिलेंगे जिसमे पहले में रेड फोर्ट लिखा होगा तो दूसरे में रेड फोर्ट विथ म्यूजियम लिखा हुआ होगा।
- कहने का अर्थ यह हुआ की यदि आप केवल लाल किला देखना चाहते हैं तो आपको उसी का चयन करना होगा और यदि आप लाल किला के साथ उसका संग्रहालय भी देखना चाहते हैं तो आपको दूसरे वाले विकल्प का चयन करना होगा जिसका शुल्क अलग से लगेगा।
- अब आपको नीचे दिए गए कॉलम में से तिथि का चुनाव करना होगा जिस दिन आप लाल किला घूमने जाने वाले हैं।
- तिथि का चयन करने के बाद एक और कॉलम आ जाएगा जिसमे आपसे पूछा जाएगा कि आप उस दिन लाल किला को सुबह घूमने आने वाले हैं या शाम में। आपको उसी के अनुसार ही विकल्प का चयन करना होगा।
- इसके बाद ऊपर दिख रहे तीर के निशान पर क्लिक कर आगे बढ़ना होगा और यह आपको अगले पेज पर ले जाएगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ पर आपसे आपकी निजी जानकारी मांगी जाएगी। इसमें यदि आप भारतीय हैं तो आपको इंडियन वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा और यदि आप विदेशी, सार्क या BIMSTEC देशों के नागरिक हैं तो आपको उसी के अनुसार ही उनका चुनाव करना होगा।
- अब आपको नीचे दिख रहे कॉलम में अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी और उसी के साथ ही मैं रोबोट नही हूँ वाले विकल्प पर टिक मार्क करना होगा।
- साथ में दिख रहे एडल्ट नाम वाले कॉलम में आपको अपना नाम डालना होगा या फिर उस व्यक्ति का नाम जिसके लिए आप लाल किला घूमने जाने की टिकट को बुक करवा रहे हैं।
- यदि आप एक से अधिक व्यक्ति हैं या आपके साथ कोई बच्चा भी है तो आपको ईमेल आईडी के ऊपर ही ऐड एडल्ट या ऐड चिल्ड्रेन का विकल्प मिल जाएगा जिस पर क्लिक करते ही एक और कॉलम जुड़ जाएगा।
- अब आप जब लाल किला पहुंचेंगे तो वहां आपको अपना एक सरकारी पहचान पत्र या आईडी कार्ड दिखाना होगा तो उसका चुनाव आपको ऑनलाइन टिकट बुक करवाते समय ही देना होगा।
- तो आप पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि जो भी पहचान पत्र दिखाना चाहते हैं, उसका चयन करें और इसके बाद आपको उस पहचान पत्र का नंबर भी सामने दिखाई दे रहे कॉलम में डालना होगा।
- जब यह हो जाएगा तो आपको नीचे कुल शुल्क दिखा दिया जाएगा जिसका भुगतान आपको करना होगा।
- इसके लिए आपको Proceed To Pay वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा और यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा।
- फिर आप UPI या अन्य किसी माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट या भुगतान कर सकते हैं। यह भुगतान सफलतापूर्वक पूरा होते ही आपकी लाल किला घूमने की टिकट आपको ईमेल आईडी के जरिये भेज दी जाएगी।
तो इस तरह से आप दिल्ली शहर के लाल किला में घूमने जाने के लिए अपनी टिकट को ऑनलाइन बुक करवा सकते (Red Fort ticket online kaise book kare) हैं। इस बात का ध्यान रखें कि जब आप लाल किला घूमने जाएं तब आपके पास वह टिकट हो और साथ ही जो भी पहचान पत्र आपने ऑनलाइन टिकट बुक करवाते समय डाला था, वह भी आपके पास ही हो।
लाल किला घूमने जाने की टिकट कितने की है? (Lal qila online ticket price in Hindi)
अब साथ के साथ आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यदि आप लाल किला घूमने जा रहे हैं तो आपको टिकट के रूप में कितने रुपयों का भुगतान करना (Lal qila Delhi ticket price in Hindi) होगा। तो यहाँ भारतीय व अन्य देशों के नागरिकों के लिए अलग अलग टिकट शुल्क रखे गए हैं। ऐसे में आइये जाने आपको कितने रुपयों का भुगतान करना होगा।
- यदि आप भारतीय हैं तो आपको लाल किला घूमने जाने के लिए कुल 35 रुपयों का भुगतान करना होगा और वहीं यदि आप लाल किला के साथ साथ उसका म्यूजियम भी देखना चाहते हैं तो उसके लिए अलग से 21 रुपयों का भुगतान करना (Lal qila entry fee in Hindi) होगा।
- यदि आप भारत के पड़ोसी देशों या सार्क या BIMSTEC में से किसी भी देश के नागरिक हैं तो आपको भारतीय नागरिकों जितना ही भुगतान करना होगा। अब इन देशों में बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, पाकिस्तान, मालदीव, अफगानिस्तान, थाईलैंड व म्यांमार देश आते हैं।
- यदि आप भारतीय नागरिक नहीं हैं और ना ही ऊपर बताये गए देशों में से किसी देश के नागरिक हैं तो आपको लाल किला घूमने जाने के लिए कुल 550 रुपयों का भुगतान करना होगा और यदि आप उसके साथ म्यूजियम भी देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग से 320 रुपयों का भी भुगतान करना होगा।
- यदि आपके साथ कोई बच्चा है जिसकी आयु 15 वर्ष से कम है तो वह चाहे भारत का नागरिक हो या किसी भी अन्य देश का, उसकी लाल किला घूमने के लिए कोई भी टिकट नहीं लगेगी।
- वहीं यदि आप शाम में होने वाले लाइट एंड साउंड शो का भी आनंद उठाना चाहते हैं तो उसके लिए व्यस्क नागरिक की टिकट 80 रुपये और बच्चे की टिकट 30 रुपये रखी गयी है।
लाल किला खुलने व बंद होने का समय (Red Fort open and close timings in Hindi)
अब यदि आप लाल किला घूमने जाने से पहले उसके खुलने व बंद होने के समय के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो यहाँ हम आपको बता दें कि पर्यटकों के लिए लाल किला सुबह सूर्योदय के समय खुल जाता है और यह शाम सूर्यास्त तक खुला रहता है। ऐसे में आप सुबह से लेकर शाम तक किसी भी समय में लाल किला या उसके म्यूजियम की टिकट बुक करवा कर लाल किला घूमने का आनंद उठा सकते (Red for timings in Hindi) हैं।
हालाँकि सूर्यास्त होने के समय लाल किला को बंद कर दिया जाता है और उसके बाद केवल उसके एक प्रांगन में लाइट एंड साउंड शो को दिखाया जाता है जिसके लिए टिकट की अलग से व्यवस्था की गयी होती है। उसकी टिकट आपको लाल किला के बाहर से ही मिलती है। यह शो हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित किया जाता है जिसका आनंद आप उठा सकते हैं।
लाल किला किस दिन बंद होता है? (Red Fort holiday in Hindi)
बहुत से दर्शक उस दिन भी लाल किला पहुँच जाते हैं जिस दिन वह बंद होता है। ऐसे में उन्हें बहुत दिक्कत होती है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि पर्यटकों के लिए लाल किला सप्ताह में केवल 6 दिन खुला रहता है और एक दिन के लिए इसे बंद रखा जाता है। ऐसे में लाल किला दर्शकों के लिए मंगलवार से लेकर रविवार तक खुला रहता है। सोमवार के दिन लाल किला को बंद रखा जाता है और इस दिन यहाँ किसी भी पर्यटक को घूमने की टिकट नही मिलती है।
लाल किला घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें – Related FAQs
प्रश्न: लाल किला घूमने का टिकट कितने का है?
उत्तर: लाल किला घूमने जाने के लिए टिकट कितनी लगेगी यह आप ऊपर का लेख पढ़ कर पता लगा सकते हो।
प्रश्न: लाल किला लाइट एंड साउंड शो ऑनलाइन कैसे बुक करें?
उत्तर: लाल किला लाइट एंड शो ऑनलाइन बुक करना है तो उसकी पूरी डिटेल हमने आपको इस लेख में दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: लाल किला कौन सा दिन बंद रहता है?
उत्तर: लाल किला सप्ताह में सोमवार के दिन बंद रहता है।
प्रश्न: क्या हम रात में लाल किला जा सकते हैं?
उत्तर: लाल किला सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही घूमने जा सकते हैं।
तो इस तरह से आपने इस लेख के माध्यम से जाना कि अगर आपको लाल किला घूमने जाना हुआ तो वहां की टिकट कितने की है और वह आप ऑनलाइन कैसे बुक करवा सकते हो। साथ ही हमने आपको लाल किला सप्ताह में कब बंद रहता है और लाल किला के खुलने और बंद होने का समय क्या है उसके बारे में भी बताया। आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी।