बेस्ट 100 दिवाली शायरी हिंदी में | Latest Deepawali Shayari Quotes Wishes

|| Diwali shayari in Hindi, बेस्ट 100 दिवाली शायरी हिंदी में, Latest Deepawali Shayari Quotes Wishes दिवाली पर फनी शायरी, दिवाली पर शायरी, दीपावली की शुभकामना सन्देश, दिलवाले शायरी, दलाली पर शायरी, दोस्ती वाली शायरी, अच्छी वाली शायरी ||

दिवाली के कुछ दिनों पहले से ही आपको हर जगह ऐसी पोस्ट या शायरी दिख जाएगी जहाँ लोग दिवाली के बारे में विश कर रहे होंगे या एक दूसरे को बधाई दे रहे होंगे। पूरी की पूरी फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी (Diwali shayari in Hindi text) दिवाली की शायरी से भर चुके होते हैं। दिवाली के दिन तो इनकी बाढ़ सी आ जाती हैं और हर कोई एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं शायरी से दे रहा होता हैं। वह इसलिए क्योंकि यह शायरियां पढ़ने में बहुत ही अच्छी लगती हैं और इससे विश भी हो जाता हैं।

आज का समय सोशल मीडिया का ही समय हैं और हर कोई एक दूसरे को इसके जरिये ही विश करता हैं। कोई इसे पोस्ट करता हैं तो कोई अपनी स्टोरी में डालता हैं तो कोई निजी संदेश भेजकर दूसरों को विश करने का काम करता हैं। तो फिर आप भी क्यों (Happy Diwali shayari in Hindi) इस काम में पीछे रहे। आप भी तो दिवाली से जुड़े पोस्ट या शायरी अपनी फेसबुक प्रोफाइल या अन्य जगहों पर डाल सकते हैं और लोगों की वाहवाही लूट सकते हैं।

ऐसे में आपकी सहायता करने के उद्देश्य (Diwali shayari in Hindi lyrics) से हम आपके लिए दिवाली से जुड़ी हुई ऐसी ही कुछ चुनिंदा शायरियां लेकर आये हैं जिन्हें आप पोस्ट कर सकते हैं या दूसरों को भेजकर उन्हें दिवाली की बधाई दे सकते हैं। इस लेख के माध्यम से आपको एक नही बल्कि कुल 30 शायरियां पढ़ने को मिलेंगी जिन्हें पढ़कर आपका दिल बागबान हो जाएगा।

दिवाली शायरी हिंदी में (Diwali shayari in Hindi)

अब यदि आप दिवाली की शायरी पढ़ने इस लेख पर आये हैं तो हम भी आपको निराश ना करते हुए हमारे द्वारा लिखे गए कुछ चुनिंदा शायरी आपको (Diwali shayari Hindi me) बताएँगे। फिर आप ही कहेंगे वाह वाह, क्या शायरी लिखी हैं, दिल खुश हो गया इन्हें पढ़कर। इसके बाद जब आप इन्हें पोस्ट करेंगे तो लोग आपकी वाहवाही करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं दिवाली से जुड़ी हुई शायरियां पढ़ने की।

बेस्ट 100 दिवाली शायरी हिंदी में | Latest Deepawali Shayari Quotes Wishes

पटाखों में आग लगाना हैं हमारा काम,
क्योंकि दिवाली को बनाना होता हैं खास,
लगाओ तुम कुछ पटाखों में आग तो कुछ में हम लगाएंगे,
बस कुछ इसी तरह दोनों भाई मिलकर दिवाली का त्यौहार मनाएंगे।

मैं भी हो गया तैयार, तुम भी हो जाओ,
फिर साथ मिलकर मनाएंगे दिवाली का यह त्यौहार,
लोग देखते रह जाएंगे हम दोनों को,
और हम सभी पटाखों में आग लगा आएंगे।

देखो माँ लक्ष्मी हैं आपके घर आई,
पीछे पीछे अपने पुत्र गणेश को भी संग लाई,
अरे ये क्या उनके साथ साथ माँ सरस्वती भी चली आई,
अब इससे ज्यादा आपको और क्या सुख चाहिए भाई।

Heart Touching Sms For Diwali 2024

घर की बेटी होती हैं लक्ष्मी का अवतार,
बेटा होता हैं गणेश का अवतार,
जब दोनों ही घर में पहले से हैं विराजे,
तो बाहर क्या ढूँढ रहे हो यार।

श्री राम आपके घर में सुख की बारिश करें,
माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें,
और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे –
दीपावली की शुभकामनाएं 2024

श्रीराम एक आदर्श हैं,
श्रीराम एक महान व्यक्तित्व हैं,
जो भी ले ले उनके जीवन से एक भी सीख,
उसका जीवन अपरंपार हैं।

खुशियां हो overflow
मस्ती कभी भी ना हो Low,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!

जीवन की खुशियों के खातिर मिलकर चलो,
ले स्नेह प्रण दिपोत्सव का,
बना दो सार्थक हर दिल में दीप प्रज्वलित कर।
दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

कौन कहता हैं हम आपको याद नही करते,
कौन कहता हैं हम आपको मिस नही करते,
अरे दिवाली आई नही और उससे पहले ही हमारा मैसेज आ गया,
फिर कौन कहता हैं कि हम आपको विश नही करते।
तो आपको मेरी ओर से दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

हैप्पी दिवाली विशेष हिंदी में
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली… शुभ दीवाली ।

दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे
विश यू हैप्पी दीपावली

Happy Diwali Wishes Quotes In Hindi

हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको दिवाली की बधाई।

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
जीवन में आयें खुशियाँ आपार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही हार्दिक शुभकामना।

दिवाली देकर जाती हैं हमें एक सीख,
हर घर हो स्वच्छ और मन भी हो निर्मल,
ये दोनों चीज़े हमने अपना ली तो,
हो जाएगा जीवन भी ठीक।

परिवार में सबका साथ हो तो और क्या चाहिए,
उसी परिवार में आपसे जैसा साथ हो तो और क्या चाहिए,
दिवाली आई हैं और आप हमसे मिलने आ जाये,
इससे बढ़कर हमें और क्या ही चाहिए।
इस दिवाली आप सपरिवार समेत हमारे घर पधारेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी।

आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो,
दिल से गमों की विदाई कर दो,
अगर दिल ना लगे कहीं तो,
आ जाओ मेरे घर
और मेरे घर की सफाई कर दो।

खुशियाँ हों ओवरफ्लो, मस्ती कभी न हों लो,
दोस्ती का शुरुर छाया रहे, ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार।

Diwali Greetings 2024 SMS, Shayari in Hindi

सुख-समृद्धि आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में समाये,
भूल कर भी आपके जीवन में,
आगे कभी भी एक दुःख न आए।

ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना।

लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास
खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास
कैसे जग-मग दिए चमके चारों और
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर..

आ गया हैं दिवाली का पावन त्यौहार,
हर किसी को खुश करने और एक नयी उमंग भरने,
तो आप क्यों हो उदास से बैठे,
आप भी तो नाचो, गाओ और खुशियाँ मनाओ।

Happy Diwali Wishes Shayari in Hindi

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियो को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना
और प्यार से दिवाली मनाना..!!!
!! दिवाली की शुभकामनाएं !!

भगवान करे हर घर में हो उजाला,
आये ना कभी कोई रात काली,
हर घर में हों खुशियाँ,
हर घर में हो रोशन दिवाली।

हम आपके लिए खास हो,
लक्ष्मी माता का आपके घर में वास हो।

इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये
Happy Diwali Dosto

धन-धान्य, सुख-सम्पत्ति मिले आपको
झिलमिलाते दीपक की चमक सदा चमके
ईश्वर का अनंत आशीर्वाद मिले सबको
उजालों की रौशनी हर घर जगमगाये”

दिवाली पर आप पर हो बड़ों का दीदार,
अपनों का प्यार और छोटों का उपहार,
हमेशा आप पर उमड़ता रहे,
बस ऐसा हो जाये दिवाली का यह त्यौहार।

Happy Diwali Shayari in Hindi Language

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!

दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,
शब्द-शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई।

Motivational Happy Diwali Greetings Messages | Happy Diwali Wishes Message In Hind

राष्ट्रहित का गला दबा कर, छेद ना करना थाली में,
मिट्टी वाले दीये जलाना, अबकी बार दीवाली में।
आई आई दिवाली आई, साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई।

तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये
सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन
अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए
तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये
दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं

दीये की रोशनी से सब अँधेरा दूर हो जाए,
दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए।

घर में होते हैं जब चाचा ताऊ,
तभी होता हैं घर पूरा,
जिस घर में दिवाली ना मनाई जाए साथ में,
वहां हर त्यौहार रहता हैं अधूरा अधूरा।
आपको शुभ दीपावली।

श्रीराम की कृपा से आपका हर एक काम बन जाए,
इस दिवाली रहे ना कोई संकट और सब काज पूर्ण हो जाए।

Happy Diwali Wishes Sms In Hindi

हर घर में हो सदा माँ लक्ष्मी का डेरा,
हर शाम हो सुनहरी और महके हर सवेरा।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

सुख आये शांति आये आपके जीवन में,
समृधि आये खुशियां आये आपके जीवन में,
रहो आप हर परेशानी से दूर
और इस दीवाली लक्ष्मी आये आपके जीवन में..
!! शुभ दीवाली !!

दिवाली की देते हैं हम आपको बहुत बहुत बधाई,
अब आप कब दे रहे हो हमें अपने घर की मिठाई।

दिवाली आई हैं और घर का चिराग रहे घर से दूर,
तो उस दिवाली का क्या ही आनंद आएगा,
इसलिए बेटा अब ऑफिस से छुट्टी ले लो,
और आ जाओ इस दिवाली अपने द्वार।
दिवाली पर आपकी प्रतीक्षा में।

दिवाली आई हैं तो कुछ ना कुछ लेकर आई ही होगी,
आपके और आपके परिवार की खुशियाँ तो लाई ही होगी,
अब जब जाएगी तो कुछ तो बदले में लेकर ही जाएगी,
साथ अपने आपके सब दुःख ले जाएगी।

मन में होता हैं जिनके श्रीराम का वास,
वहां रावण भटक भी नही सकता।

ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं,
मन के तम को दूर भगाएं।
दीप जलाएं सबके घर पर,
जो नम आँखें उनके घर पर।
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा।

Happy Deepavali Wishes in Hindi Wordings

दीयों की रोशनी से सब भारत जगमगा रहा हैं,
श्रीराम कहां कहां जाएंगे यह सोचा जा रहा हैं,
ऐसे में मन में ही बसा लोगे श्रीराम को,
तो अपने आप ही उनके दर्शन हो जाएंगे।

दिवाली पर पटाखे फोड़ना होता हैं हमारा अधिकार,
और इस अधिकार का करेंगे हम भरपूर पालनहार।

आ गया हैं त्योहारों का पावन मौसम,
अब हर दिन मनाया जाएगा कुछ खास अंदाज में,
आखिर यही तो होता हैं दीपावली का त्यौहार।

Happy Diwali Greetings Sms in Hindi

दिवाली की Light,
करे सब को Delight,
पकड़ो मस्ती की Flight,
धूम मचाओ All Night!

आपके जैसा साथी हो तो बात ही कुछ और हैं,
मिल जाए दोनों तो बात ही कुछ और हैं,
अब तो दिवाली भी आ गयी हैं,
तो साथ मिलकर मनाएंगे तो बात ही कुछ और हैं।
आपको मेरी ओर से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

मेरे यार हो तुम,
पक्के वाले दोस्त हो तुम,
और हम ही तुम्हें दिवाली की बधाई देना भूल जाए,
इतने भी नकारा नही हो तुम।
तो मेरी ओर से मेरे प्यारे दोस्त को दिवाली की बहुत बहुत बधाई हो।

आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से
– Happy Diwali 2024

Happy Diwali Sms Hindi

शेर छुपकर शिकार नहीं करते,
अपने कभी खुलकर वार नहीं करते,
हम वो किंग हैं जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए,
दिवाली के दिन का इंतज़ार नहीं करते।

फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है।
आपको दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

हैप्पी दीपावली विशेष हिंदी में
रात को जल्दी से नींद आ गयी,
सुबह उठे तो दिवाली आ गयी,
सोचा विश करूँ आप को दिवाली
देखा तो आपकी मिस कॉल पहले से ही आ गयी
Happy Deepavali 2024

अपने हाथो से दिवाली के दिये हम जलाएंगे,
सातों जनम एक दूजे का साथ निभाएंगे।

तो बस कुछ इसी तरह से आप दिवाली का त्यौहार अपनों के साथ मना सकते हैं। इसके लिए आपके पास बहुत सारी शायरियां भी हो गयी हैं जिन्हें आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं और उनकी वाहवाही लूट सकते हैं। जब कभी भी आप अपने जानने वाले लोगों के साथ दिवाली की यह शायरियां शेयर करेंगे तो अवश्य ही उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।

दिवाली शायरी का महत्व

शायरी का मतलब ही होता हैं अपनी बात को अनोखे अंदाज में दूसरों के सामने व्यक्त करना। कुछ इस अंदाज में कि सामने वाले तक अपनी बात भी पहुंचाई जा सके और वह भी बेहतर ढंग से। इससे सामने वाला व्यक्ति भी आपसे प्रभावित हुए बिना नही रह पाता हैं। तो ऐसे में दिवाली का त्यौहार आये और आप दूसरों को विश करने के लिए कोई सामान्य तरीका खोजे तो यह तो बुरी बात ही होगी ना। इस स्पेशल पर्व को यदि आप स्पेशल अंदाज में ही दूसरों को विश करेंगे तो बहुत ही बढ़िया बात होगी।

यही कारण हैं कि दिवाली के दिन दूसरों को विश करने के लिए शायरी का सहारा लिया जा सकता हैं। इस बात को दूसरों को एक अनोखे अंदाज में कहने के लिए ही शायरी का सहारा लिया जाता हैं। यही कारण हैं कि दिवाली की शायरी का महत्व अत्यधिक बढ़ जाता हैं। तो आगे से यदि आपको किसी को दिवाली की विश देनी हो तो आप उसे शायरी के माध्यम से ही विश करेंगे तो अति उत्तम रहेगा।

दिवाली शायरी हिंदी में – Related FAQs

प्रश्न: दीपावली की शुभकामनाएं क्या लिखें?

उत्तर: दीपावली की शुभकामनाएं लिखने के लिए आप दिवाली की बहुत बहुत बधाई या आपके परिवार को हमारी ओर से दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएं लिखकर भेज सकते हैं।

प्रश्न: हैप्पी दिवाली हिंदी में कैसे लिखें?

उत्तर: हैप्पी दिवाली को हिंदी में शुभ दीपावली लिखा जाता है।

प्रश्न: दीपावली में हम लोग क्या करते हैं?

उत्तर: दीपावली में हम लोग लक्ष्मी पूजा, दिया जलाना, पटाखे फोड़ना, नए वस्त्र पहनना इत्यादि करते हैं।

प्रश्न: दिवाली के पीछे की कहानी क्या है?

उत्तर: दिवाली के दिन श्रीराम अपने चौदह वर्ष के वनवास के पश्चात पुनः अयोध्या लौटे थे। बस उसी दिन को दिवाली मनाई जाती हैं।

तो इस तरह से आज आपने जान लिया कि यदि आपको अपने जानने वालों को दिवाली की बधाई देनी हैं या उन्हें विश करना हैं तो आप उन्हें शायरी के माध्यम से विश कर सकते हैं और वो भी एक अलग अंदाज में। तो आपको ऊपर लिखी गयी शायरियों में से सबसे बढ़िया और अच्छी शायरी कौन सी लगी। इसके बारे में हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताये।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment