ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने का तरीका – भारत में किसी भी वाहन जैसे – कार, ट्रक, बाइक आदि को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के आप कोई भी वाहन नहीं चला सकते हैं। यदि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के किसी वाहन को चलाते हुए पकड़े जाते हैं। तो आपको जुर्माने के साथ साथ सजा भी हो सकती है। साथ ही कई बार वाहन को भी सीज कर दिया जाता है। इसलिए किसी भी वाहन को चलाने से पहले हमारे पास ड्राइवर लाइसेंस होना बेहद जरूरी है।
Driving Licence Download Kaise Kare –
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधाएं परिवहन विभाग द्वारा दी गई हैं। आप ऑनलाइन ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आरटीओ ऑफिस जाकर भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद परिवहन विभाग द्वारा आप को date दी जाती है। उस डेट में आपको आरटीओ ऑफिस में उपस्थित होकर कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होती है। जिसके बाद आपको पहले लर्निंग लाइसेंस जारी किया जाता है। इस लर्निग Driving Licence Download करके आप यूज़ कर सकतें हैं। और बाद में फिर से यही प्रक्रिया करने के बाद आपको लाइट ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाता है।
यदि आपने भी लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। और आपने आरटीओ ऑफिस जाकर प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। तो आपका लर्निंग लाइसेंस विभाग द्वारा जारी कर दिया गया होगा। ज्यादातर लर्निंग लाइसेंस जारी होने के पश्चात आपके एड्रेस पर 15 दिनों के अंदर भेज दिया जाता है। लेकिन कई तरह के दिक्कतों के कारण कभी-कभी लर्निंग लाइसेंस आपके घर तक नहीं पहुंच पाती है।
Driving Licence Kaise Nikale –
ऐसी स्थिति में आप ऑनलाइन भी Driving Licence Download कर सकते हैं। यह सुविधा विभाग द्वारा प्रदान की गई है। आप ऑनलाइन ड्राइवर लाइसेंस का प्रिंट आउट कैसे निकाल सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड, ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक करे, ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक, ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक किया जाता है, इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस चेक ऑनलाइन, ड्राइवर लाइसेंस चेक, ड्राइविंग लाइसेंस सर्च बय नाम एंड एड्रेस, चेक ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, इसकी पूरी जानकारी आपको यहां पर प्रदान की जाएगी।
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए निम्न लिखित जानकारी की आवश्यकता होगी जिसका उपयोग करके आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकतें हैं –
- एप्लीकेशन नंबर
- डेट ऑफ़ बर्थ
Lite Duplicate Licence Download Kare Kare –
सबसे पहले बात करतें हैं लाइट लाइसेंस की। क्योंकि ज्यादातर लोग लाइट लाइसेंस डाउनलोड करने में ही समस्या का सामना करते हैं। लर्निंग लाइसेंस की कोई ज्यादा उपयोगिता भी नहीं होती है इसलिए लोग लर्निंग लाइसेंस आने तक का वेट भी कर सकतें हैं। लेकिन लाइट लाइसेंस बेहद जरुरी है इसलिए लाइट लाइसेंस के लिए ज्यादा वेट नही कर सकते हैं। साथ ही कई बार किसी कारन वश यदि आपका लाइसेंस कही खो जाता है तब भी आपको लाइट लाइसेंस फिर से दोबारा निकलवाना होता है।
आप RTO ऑफिस जाकर डुप्लीकेट लाइसेंस निकलवा सकतें हैं। लेकिन RTO ऑफिस जाना और वहां एक लम्बी प्रक्रिया के बाद ही आपका लाइसेंस आपको मिलता है, जिसके लिए काफी टाइम चाहिए। लेकिन ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए कोई ज्यादा टाइम की जरूरत नहीं है आप २ मिनट के अन्दर ही डुप्लीकेट लाइसेंस डाउनलोड कर सकतें हैं –
- अपने मोबाइल में डुप्लीकेट लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए डिजिलॉकर एप्प की आवश्यकता होगी। आपको यह ऐप अपने एंड्राइड या आईओएस स्मार्ट फोन में डाउनलोड में डाउनलोड करना होगा। आप यहां क्लिक करके डायरेक्ट लिए इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
- यदि आप अप्प इनस्टॉल नही करना चाहतें हैं तो आप ऑफिसियल वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in/dashboard से भी डुप्लीकेट लाइसेंस डाउनलोड कर सकतें हैं।
- डिजी लॉकर ऐप डाउनलोड करने के पश्चात आपको यह ऐप ओपन करना है। और अपने अकाउंट में लॉगिन करना है। यदि डिजिलॉकर अकाउंट नहीं है। तो आप यहां क्लिक करके डिजिलॉकर अकाउंट बनाने के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिससे आपको डीजी लॉकर पर अकाउंट बनाने में आसानी होगी।
Duplicate DL download प्रिंट करें –
- अपने अकाउंट में लॉगिन करने के पश्चात आपके सामने नीचे दिखाई गई इमेज की तरह डैशबोर्ड ओपन होगा। डैशबोर्ड में आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला डैशबोर्ड, दूसरा Issued डाक्यूमेंट्स और तीसरा अपलोडेड डाक्यूमेंट्स।
- साथ ही आपको Get More Now आप्शन दिखाई देगा। आपको Get More Now ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- या फिर आप नीचे दिखाई दे रहे Your Digital License is available in DigiLocker पर क्लीक करें।
- आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहाँ आपको अपने सारी जानकारी भरने के पश्चात आपको गेट डॉक्यूमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके डिजिलॉकर अकाउंट में डुप्लीकेट लाइसेंस डाउनलोड हो जाएगी।
- इसके साथ ही यदि आपको अपने मोबाइल में भी पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप Issued डाक्यूमेंट्स पर क्लीक करें। यहाँ आपको वो डाक्यूमेंट्स शो होगें जिन्हें आपने अपने अकाउंट में ऐड किया है।
- यहाँ आप जिस डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके सामने शो हो रहे 3 डॉट्स पर क्लीक करें। अब आपको कई आप्शन दिखाई देगें। आपको केवल Download PDF बटन पर क्लिक करके वाहन लाइसेंस पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड करके अपने मोबाइल में रख सकते हैं।
- और जरूरत हो तो आप इसे प्रिंट भी करवा सकते हैं। आपके डीजीलॉकर अकाउंट में डुप्लीकेट लाइसेंस डाउनलोड होने के पश्चात आप इसका उपयोग कहीं भी कभी भी कर सकते हैं।
- इसके साथ ही आप वाहन चेकिंग के दौरान भी डिजिलॉकर ऐप में अपने डुप्लीकेट लाइसेंस डाउनलोड ओपन करके दिखा सकते हैं। भारत सरकार द्वारा इसे मान्यता प्रदान की गई।
लर्निंग ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें? लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक करे –
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड ऑनलाइन करने और ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए आपको किसी विशेष नॉलेज की जरूरत नहीं है। दोनों के लिए एक ही तरीका है। कोई भी साधारण इंटरनेट की जानकारी रखने वाला आम नागरिक ऑनलाइन अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकता है। और उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस का प्रिंट आउट निकालने के लिए नीचे बताया जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/sarathiservice8/sarathiHomePublic.do पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं। (लिंक पर क्लीक करने से पहले पूरी प्रोसेस पढ़ लें)
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको Print Licence Details के सेक्शन में से Print Learners Licence ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप Print Learners Licence ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको एक मैसेज शो होगा। साथ ही Proceed ऑप्शन दिखाई देगा। आपको Proceed ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर जो कि आपको आवेदन करते समय प्रदान किया गया होगा। और साथ ही अपना डेट ऑफ बर्थ भरना होगा। और इसके पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
Driving Licence Application Status कैसे चेक करें –
- जैसे ही आपका सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपको आपके लर्निंग लाइसेंस की डिटेल्स दिखाई जाएगी। डीटेल्स में एप्लीकेशन करने वाले व्यक्ति का नाम, उसके पिता का नाम, लर्निंग लाइसेंस की संख्या और एप्लीकेशन नंबर आदि दिखाई देगा।
- यदि पेज पर दिखाई जा रही लाइसेंस डिटेल्स आपकी है। तो प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे ही आप प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके मोबाइल आपकी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड हो जाएगी।
- ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड होने के पश्चात आप इसे ओपन करके देख सकते हैं। और यदि जरूरत हो तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
- प्रिंट की गई लाइसेंस भी ओरिजिनल लाइसेंस की तरह मान्य है। जिसका उपयोग आप कहीं पर भी किसी भी काम में कर सकते हैं।
परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं। नियमों का पालन करने वाले नागरिक ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- ड्राइविंग लाइसेंस कोई भी भारतीय नागरिकों बनवा सकता है।
- ड्राइवर लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करने वाले नागरिक की मानसिक स्थिति सही होनी चाहिए।
- Driving Licence बनवाने के लिए कम से कम 18 साल की उम्र होनी चाहिए।
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। जो कि इस प्रकार है –
एड्रेस प्रूफ – ऐड्रेस ग्रुप में आप वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजिली, टेलीफोन का बिल, हाउस टैक्स रिसिप्ट, राशन कार्ड आदि में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं।
आयु प्रमाण पत्र – आयु प्रमाण पत्र के लिए आप बर्थ सर्टिफिकेट, हाई स्कूल मार्कशीट या सर्टिफिकेट, पैन कार्ड अथवा मजिस्ट्रेट के माध्यम से जारी एफिडेविट का उपयोग कर सकते हैं।
आईडी प्रूफ – आईडी प्रूफ में आप पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि का उपयोग कर सकते हैं।
इसके साथ ही चार पासपोर्ट साइज फोटो की भी आवश्यकता होगी।
ड्राइविंग लाइसेंस की उपयोगिता –
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से आपको वाहन चलाने की अनुमति प्राप्त हो जाती है। जिस टाइप के वाहन के लिए आपने ड्राइवर लाइसेंस बनवाया है। आप उस टाइप के वाहन आराम से चला सकते हैं। आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। इसके साथ ही ड्राइवर लाइसेंस का उपयोग आप अन्य जगहों पर भी कर सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस आपके पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी कार्य करता है। यह सरकार द्वारा एक मान्य दस्तावेज है। इसके साथ ही आयु प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ आदि के रूप में भी ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड के बारे में आवशयक जानकारी। इस जानकारी का उपयोग करके आप आसानी से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकतें हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। साथ ही यदि आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देंगें।| धन्यवाद।|
Naseeb alam
Muzaffarnagar
pm kisan summaan nidhi online kaise kare in up
Aap ye post padhe न्यू अपडेट [6000 रु] PM Kisan Yojana / प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019 में अप्लाई कैसे करें ? आवेदन फॉर्म
Driving licence
Aap bataye gaye tarike se license download kar skte hai.
मेरे पास लाईसेंस था लेकिन वो खो गया है और मुझे लाइसेंस नंबर भी नही पता। क्या में लाइसेंस डुप्लीकेट डाउनलोड कर सकता हु। अगर हाँ तो कैसे
Aapko RTO office visit karna hoga.
Sar Maine learning licence banvaya hai iske bad light kaise Karun ek Mahina ho chuka hai
Website pr aapko new driving license apply krne ka option milega.
mera driving lisens kho gaya hai register number bhi aadami application number bhi Aati Hai To Kya Karun main
rto office jao vaha se mil jayega.
Learning kyase nikale
aapko upr step by step bataya gaya hai. aap bataye gaye steps ko follow kare.
Sir mare pass learning license h or m nay driving test bhi diya h pr muja msg nhi aay ph pr aaj 4 din ho gye to uski license ki details kase check kru online
Aap apne account me upr bataye gaye tarike se login karke apne sabhi license ki details aur status ko check kar skte hai.
Mera licence Nahin Aaya Hai iske liye Mujhe kya karna hoga 31 7 2019 renewal hone ke liye Diya abhi tak Koi detail Nahin Hai
आप ऑनलाइन अपने एप्पलीकेशन की स्टेटस चेक कर सकतें हैं और पता कर सकतें हैं कि आपका लाइसेंस रिन्यूअल हुआ है या नही।
very nice
धन्यवाद सर
Sir mera DL 2006 me bana hai jo bina chip ke hai use kaise chip DL me bdle
duplicate license ke liye apply kar dijiye aapko new chip vala license mil jayega
Sir Maine 27-9-2019 Ko test diya tha aur Abhi tak mera lining licence nahi aaya hai to Mai kya karo
Ydi approved ho gai hai, To Online download kr lo.
Sir
Maine apna learning licence banvaya thha lakin abhe tk nahi mila hai mere pass use online nikalane ka koi bhe prof nahi hai
ragistrqtion no.bh3 nahi hai or dl no.bhe nahi hai to download kaise kre
aapke pass message aaya hoga application number ke sath aur ydi aapka number nahi laga hai to usase contact kijiye jisane aapka form bhara tha.