LED लाइट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें? | निवेश, प्रॉफिट, मशीने व विधि | LED bulb banane ka business kaise shuru kare

|| LED bulb banane ka business kaise shuru kare, LED लाइट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?, LED लाइट बनाने का बिज़नेस क्या होता है?, LED light ka karobar in Hindi, LED लाइट बनाने का बिज़नेस करने में कितना प्रॉफिट होगा?, LED light kaise banai jati hai ||

LED Lights Manufacturing Business in Hindi आज के समय में यदि आप किसी भी घर या दुकान में जाएंगे तो वहां आपको लाइटिंग करने के लिए जो चीज़ दिखाई देगी वह होगी LED लाइट और आज के समय में इसी का ही बोलबाला है। वह इसलिए क्योंकि यह अधिक रोशनी भी (LED light ka business kaise shuru kare) करती है और इसमें बिजली की खपत भी बहुत कम होती है। यही कारण हैं कि पिछले कुछ वर्षों में इस तरह के बिज़नेस में बहुत ही तेजी देखने को मिली है।

जो भी व्यक्ति LED लाइट बनाने का बिज़नेस कर रहा है वह बहुत ही लाभ में है। दिनोदिन इसकी मांग बढ़ती ही जा रही है और भारत सरकार भी इसमें पूरा सहयोग दे रही है। जो भी व्यक्ति LED लाइट बनाने के बिज़नेस से जुड़ा हुआ है उसे भारत सरकार के द्वारा पूरा पूरा सहयोग किया जा (LED light Manufacturing Business kaise kare) रहा है। फिर चाहे वह आर्थिक रूप से सहयोग करना हो या उसे इसके बारे में सिखाना हो या कुछ और। इस वजह से LED लाइट बनाने का बिज़नेस बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ता जा रहा है।

भारत सरकार का लक्ष्य आने वाले कुछ वर्षों में सब जगह सामान्य लाइट की बजाए LED लाइट का इस्तेमाल करने का ही हैं ताकि कम से कम बिजली की खपत हो सके। तो आपको भी इसी बिज़नेस में हाथ आजमाना चाहिए क्योंकि इसमें आगे चलकर आपका बहुत लाभ (LED light banane ka business kaise kare) होगा। तो यदि आप भी LED लाइट बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं और इसके बारे में और जानकारी पाने को इच्छुक हैं तो आज के इस लेख में हम आपके साथ LED लाइट बनाने के बिज़नेस के बारे में ही बात करने वाले हैं।

Contents show

LED लाइट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? (LED bulb banane ka business kaise shuru kare)

LED लाइट बनाने का बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए। इसके बाद ही यदि आप LED लाइट बनाने का बिज़नेस शुरू करेंगे तो लाभ में रहेंगे। तो इसके लिए किस तरह के सामान की जरुरत पड़ती है और उसकी व्यवस्था कहां से होगी, यह सब भी देखना होगा। और भी चीज़े होंगी जो आपको देखनी होगी।

LED लाइट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें निवेश प्रॉफिट मशीने व विधि LED bulb banane ka business kaise shuru kare

ऐसे में आपको इन सभी की सूची बनानी होगी ताकि आपको LED लाइट बनाने का बिज़नेस शुरू करने में कोई दिक्कत ना हो। तो यह चीज़े हो सकती हैं:

  • LED लाइट बनाने के लिए किस किस तरह के सामान की जरुरत पड़ेगी।
  • इसके लिए किस तरह की जगह का चुनाव करना होगा।
  • LED लाइट बनाने के बिज़नेस के लिए पैसा कहां से आएगा।
  • आपकी फैक्ट्री में किस तरह के लोगों की जरुरत होगी।
  • आप उसके लिए किस तरह के दुकानदारो से संपर्क करेंगे।
  • आपकी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी क्या होगी।
  • किस तरह से आप अपनी बिक्री बढ़ा पाएंगे।

तो इस तरह से LED लाइट बनाने का बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही आगे बढ़ना होगा तभी आपका बिज़नेस चल पाएगा। तो आज के इस लेख में हम आपके साथ हर एक चीज के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ताकि आप जल्द से जल्द अपना खुद का LED लाइट बनाने का बिज़नेस शुरू कर सके।

LED लाइट क्या होती है? (LED light kya hai)

सबसे पहले तो आप यह जान ले कि आखिरकार यह LED लाइट होती क्या है और इसका क्या इस्तेमाल होता है। तो आज तक आप और हम अपने घर में जिस तरह की लाइट का इस्तेमाल करते आये थे वह सामान्य तौर पर बने बिजली के उपकरण हुआ करते थे जिनमे ट्यूबलाइट व बल्ब इत्यादि (LED bulb kya hai) आते थे। उनके द्वारा अत्यधिक मात्रा में बिजली की खपत होती थी और इसी कारण बिजली का बिल भी बहुत ज्यादा आता था।

अब उनकी जगह LED लाइट ने ले ली है जिसमे प्रोडक्ट तो उसके जैसा ही होता है लेकिन उसमे कई अन्य तरह के यंत्र लगे होते हैं जो बिजली का कम इस्तेमाल (LED bulb kya hota hai) करते हैं। अब आप यह मत सोचिये कि यह कम बिजली खाते हैं तो इनके द्वारा रोशनी कम होती होगी। बल्कि LED लाइट तो कम बिजली खाकर भी ज्यादा रोशनी देते हैं। यही कारण हैं कि आज के समय में बाजार में इनकी बहुत मांग है।

LED लाइट बनाने का बिज़नेस क्या होता है? (LED light ka business kya hota hai)

अब यह LED लाइट कही तो बनती होगी तो उसके लिए जगह जगह फैक्ट्री खोली जाती है। यदि आपको लगता है कि इसका निर्माण कार्य भारत सरकार के द्वारा किया जा रहा है तो आप गलत है। दरअसल LED लाइट का निर्माण तरह तरह की कंपनियों के द्वारा किया जाता है। जैसे कि आपने LED लाइट बनाने वाली फेमस कंपनी सिस्का का नाम सुना ही होगा। यह कंपनी कुछ वर्ष पहले ही बनी हैं और आज के समय में यह पूरे भारत देश में प्रसिद्ध है।

इसी तरह अन्य कंपनियां भी जो LED लाइट का निर्माण कर रही हैं वह भी बहुत तेजी के साथ अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि LED लाइट का बिज़नेस ना केवल शहर में बल्कि गाँवों में भी पहुँच गया है। तो आप भी इस बिज़नेस में जा सकते हैं और LED लाइट का निर्माण कार्य शुरू कर सकते हैं।

LED लाइट बनाना कहां से सीखे? (LED light kaise banaye)

आपको लग रहा होगा कि LED लाइट को बनाना बहुत ही मुश्किल है या LED लाइट बनाने का बिज़नेस करना कोई आसान काम नही है तो आप गलत है। दरअसल कोई भी व्यक्ति LED लाइट बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकता है बस उसे इसके बारे में बेसिक जानकारी होनी चाहिए।

अब यदि LED लाइट बनाने की विधि सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कई तरह के कोर्सेज मिल जाएंगे। आपको यह कोर्स इंटरनेट पर भी मिलेंगे तो इसके लिए सरकार के द्वारा कई तरह की ऑफलाइन क्लासेज भी ली जाती हैं जहाँ पर लोगों को LED लाइट बनाना सिखाया (LED light kaise banai jati hai) जाता है। तो आप इस तरह के कोर्स से जुड़े और LED लाइट बनाने के बारे में सीखे। इसके बाद आप आसानी से अपना LED लाइट बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

LED लाइट का कारोबार कितना बड़ा है? (LED light ka karobar in Hindi)

इसका अंदाजा आप इसी बात से ही लगा सकते हैं कि जो LED लाइट बस कुछ वर्ष पहले ही शुरू हुई थी आज वह लगभग हर घर में पहुँच चुकी है। इसका कारोबार करने वाले कंपनियां आज के समय में देश की प्रमुख कंपनियों में शामिल हो चुकी है। उनके द्वारा हर दिन लाखों तो क्या करोड़ो रुपयों का कारोबार किया जा रहा हैं और वह भी दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा हैं।

इसी के साथ साथ अन्य कंपनियां भी इस तरह के बिज़नेस की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए इसमें कूद पड़ी है और LED लाइट का निर्माण कार्य शुरू कर चुकी है। बहुत से शहर में LED लाइट को बनाने का कार्य लोकल स्तर पर भी चल रहा हैं और उनके द्वारा भी इसमें बहुत लाभ कमाया जा रहा है। तो आप भी LED लाइट बनाने के बिज़नेस में बहुत लाभ कमा सकते हैं।

LED लाइट बनाने का बिज़नेस शुरू करने की तैयारियां करना (LED light business plan in Hindi)

ऊपर दी गयी सब जानकारी पाकर आप भी LED लाइट बनाने का बिज़नेस शुरू कटने को लेकर बहुत उत्साहित होंगे और इसे जल्द से जल्द शुरू भी करना चाहते होंगे। किंतु उससे पहले आपको क्या क्या तैयारियां करने की जरुरत है, यह जानना भी आपके लिए उतना ही आवश्यक है। यदि आप बिना तैयारी के LED लाइट बनाने का बिज़नेस शुरू करेंगे तो अवश्य ही अधर में लटक जाएंगे। तो इसके लिए आपको निम्नलिखित तैयारियां करने की जरुरत होगी।

जगह की व्यवस्था करना

LED लाइट बनाने के बिज़नेस में जो चीज़ सबसे पहले आएगी वह होगी एक सही जगह का चुनाव करना। यह जगह आपके यहाँ की कोई खुली जगह होनी चाहिए और वो भी शहर से दूर। वह इसलिए क्योंकि LED लाइट बनाने में प्रदूषण भी होता है और हानिकारक कण हवा में उड़ते है। ऐसे में आपको इसको बनाने की अनुमति किसी भी आबादी वाले क्षेत्र में नहीं मिलेगी।

तो यदि आप किसी ऐसी जगह का चुनाव करेंगे जहाँ पर पहले ही और फैक्ट्री हो और काम कर रही हो तो बढ़िया रहेगा। साथ ही शहर से बाहर की जगह आपको सस्ते दामो में भी मिल जाएगी और आपको ज्यादा परेशानी भी (LED light business location in Hindi) नही होगी। जगह की खरीदी के बाद आप आसानी से वहां LED लाइट बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

सरकार से लाइसेंस प्राप्त करना

चूँकि यह किसी चीज़ के निर्माण का विषय है तो उसके लिए भारत सरकार से लाइसेंस लेना जरुरी होता है फिर चाहे वह LED लाइट ही क्यों ना हो। बिना लाइसेंस के आप LED लाइट बनाने का बिज़नेस नहीं कर (LED light business license in Hindi) सकते हैं। तो जगह की खरीदी करने के बाद का जो दूसरा चरण होगा वह होगा भारत सरकार के संबंधित विभाग से संपर्क करना और LED लाइट बनाने के बिज़नेस के लिए लाइसेंस बनवाना।

इसके लिए आपको कई तरह की कागजी कार्यवाही करनी होगी और अधिकारियों से संपर्क करना होगा। साथ ही उन्हें आपको सब जानकारी देनी होगी कि आप किस तरह से LED लाइट बनाने का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं और उसमे क्या कुछ होगा। यदि उन्हें सही लगता हैं तो आपको LED लाइट बनाने का बिज़नेस शुरू करने की अनुमति मिल जाएगी।

कंपनी का नाम रखना

LED लाइट बनाने के लिए या उसका बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको अपनी कंपनी का एक नाम भी रखना होगा। जिस प्रकार आप अन्य सभी LED लाइट को खरीदते समय उनकी कंपनी देखते है ठीक उसी तरह आपकी LED लाइट का भी एक नाम होगा। वही नाम आपकी कंपनी की पहचान होगा।

तो आप अपने बिज़नेस के लिए एक अच्छे से नाम का चयन करे। इस काम में बिल्कुल भी जल्द बाजी ना करे और पूरा समय ले। वह इसलिए क्योंकि आगे चलकर यही आपके बिज़नेस की पहचान बनेगा और सभी लोग आपको इसी से ही (LED light business company name in Hindi) जानेंगे। तो LED लाइट बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए कंपनी का नाम रखा जाना एक बहुत ही जरुरी पड़ाव समझा जाता है।

नाम का रजिस्ट्रेशन करवाना

केवल नाम रख लेने से ही कुछ नही होता है बल्कि उसका रजिस्ट्रेशन करवाया जाना भी जरुरी होता है। मान लीजिए कि कोई और व्यक्ति या कंपनी आपके नाम से ही LED लाइट का निर्माण करने लग गयी या उस नाम से कोई और चीज़ का निर्माण करने लग गयी तब आप क्या करेंगे। ऐसी स्थिति में आप उस पर कोई भी कानूनी कार्यवाही नही कर सकते हैं और ना ही अन्य कोई एक्शन ले सकते हैं।

इसलिए यदि आप पहले ही अपने नाम का रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे तो पूरे भारत देश में उस नाम से कोई भी अन्य व्यक्ति अपना व्यापार नही चला (LED light business resiteration in Hindi) पाएगा। एक तरह से उस नाम पर केवल आपका ही अधिकार होगा। अब आप चिंतामुक्त होकर अपना LED लाइट बनाने का बिज़नेस कर सकते हैं।

सभी आवश्यक मशीन खरीदना

LED लाइट बनाने में जो जो भी मशीन चाहिए होती है, उनकी खरीदी करना भी जरुरी होता है। इन्ही मशीन की सहायता से ही आप LED लाइट का निर्माण कर पाएंगे। तो इसमें आपको काँच को पिघलाने वाली मशीन, इलेक्ट्रिक मशीन, फिटिंग मशीन इत्यादि सभी को खरीदना होगा। यह सभी मशीन आपके बिज़नेस को चलाने के लिए जरुरी होगी।

अब यह आप पर निर्भर करेगा कि आप किस तरह की मशीन को लेना चाहते है और उनकी संख्या क्या होगी। वह इसलिए क्योंकि बाजार में LED लाइट बनाने की कई तरह की मशीन उपलब्ध है और उनके दाम भी अलग अलग है। ऐसे में आपको अपने बिज़नेस के स्तर के अनुसार ही उन मशीन की खरीदी करनी होगी।

कच्चे माल की खरीद

LED लाइट बनाने के लिए जो जो कच्चा माल चाहिए होगा, वह भी खरीदना होगा। इसी की सहायता से तो आप अपना मुख्य उत्पाद बना पाएंगे और उन्हें बाजार में बेच पाएंगे। तो इसमें बिजली की तारे, आयरन, काँच, प्लास्टिक, एल्युमीनियम, स्क्रू इत्यादि कई तरह के उपकरण आएंगे जिन्हें आपको खरीदना होगा।

यह भी ध्यान रखे कि यह सब माल आप किसी ऐसी जगह से ख़रीदे जहाँ से आपको अच्छी गुणवत्ता (LED light ral material in Hindi) मिले। वह इसलिए क्योंकि माल में कोई भी खराबी आपके बिज़नेस के नाम को ख़राब कर सकती है। ऐसे में लोगों के मन में यह अवधारणा बन जाएगी कि आपकी कंपनी की बनाई LED लाइट ज्यादा समय तक चलती नही हैं।

कारीगरों को रखना

आपने तो LED लाइट बनाने का कोर्स कर लिया लेकिन आप ही थोड़ी ना सब काम कर पाएंगे। आपका मुख्य काम तो बिज़नेस को संभालना और उसे अगले स्तर तक लेकर जाना होगा। ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपका बिज़नेस तेज गति के साथ आगे बढ़े तो आपको यह देखना होगा कि आपके साथ लोग भी ऐसे ही जुड़े जो आपके बिज़नेस को आगे तक लेकर जाए।

इसके लिए आपको ऐसे कारीगरों का चुनाव करना होगा जो अपने काम को सफाई से करना जानते हो और जो आपके दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही LED लाइट का निर्माण कर सके। उन्हें आपको बिज़नेस के सभी नियम भी समझाने होंगे ताकि किसी भी LED लाइट को बनाने में कोई भी चूक ना हो।

LED लाइट बनाने का बिज़नेस करने में कितनी लागत आएगी? (LED light business cost in Hindi)

LED लाइट बनाने के बिज़नेस में कितने तक का खर्चा हो जाता है, इसका जानना भी जरुरी होता है। इसी के दम पर ही तो आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने का काम कर पाएंगे और उसके जरिये पैसा कमा पाएंगे। तो इसमें आपका खर्चा कई क्षेत्रों में होगा जिसमे जगह की खरीद से लेकर सामान की खरीद तक शामिल होगी। साथ ही आपको कई तरह के लाइसेंस बनवाने में भी खर्चा करना होगा। इसी के साथ कारीगरों को भी उनका वेतन देना होगा।

तो यदि आप LED लाइट बनाने का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो इसमें होने वाला खर्चा 4 से 5 लाख तक का बैठ सकता हैं। इसमें हमने जमीन का खर्चा शामिल नही किया है। यह जमीन आपके शहर के जमीन के दाम पर ही निर्भर करेगी जो कि अलग अलग होती है। अन्य सभी खर्चे 4 से 5 लाख में बैठ जाएंगे। तो कुल मिलाकर आप अपने हाथ में इतना पैसा तो लेकर ही चलिए।

LED लाइट बनाने का बिज़नेस करने के लिए लोन लेना (LED light business loan in Hindi)

अब यदि आपके पास इतना पैसा नही है या इसमें कमी पड़ रही है तो निराश होने की जरुरत नही। जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि इसमें भारत सरकार के द्वारा पूरी पूरी सहायता की जाती है और उनके द्वारा ही इस बिज़नेस को बढ़ाने में मदद की जा रही हैं। तो जो भी व्यक्ति LED लाइट बनाने के बिज़नेस में जाना चाहता हैं और उसे यदि पैसों की कमी हैं तो भारत सरकार उसे विभिन्न सरकारी बैंकों से लोन देने की योजना भी लेकर आई है।

इसके लिए आपको किसी भी सरकारी बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन देना होगा और उन्हें अपने सभी डाक्यूमेंट्स जमा करवाने होंगे। इसी के साथ आपको उन्हें यह बताना होगा कि आप LED लाइट बनाने का बिज़नेस कहां और किस तरह से शुरू करने जा रहे हैं। यदि आपका लोन पास कर दिया जाता हैं तो आपको यह बहुत ही कम ब्याज दर पर मिलेगा जो आपके लिए बिज़नेस शुरू करने का एक सुनहरा अवसर होगा।

LED लाइट बनाने का बिज़नेस करने में कितना प्रॉफिट होगा? (LED light business profit in Hindi)

LED लाइट बनाने का बिज़नेस करना बहुत ही फायदे का बिज़नेस कहा जा सकता है खासकर भविष्य की दृष्टि से तो। वह इसीलिए क्योंकि हमने आपको ऊपर ही बताया कि अगले कुछ वर्षों में भारत सरकार का लक्ष्य हर घर में LED लाइट लगवाने का है और इसके लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। अब सामान्य लाइट को ख़त्म करके उसकी जगह LED लाइट का इस्तेमाल किया जाने लगा है।

ऐसे में जैसे जैसे लोग LED लाइट पर स्विच होते जाएंगे उसी तरह आपका बिज़नेस भी बढ़ता चला जाएगा। इसमें होने वाली कमाई भी बहुत ज्यादा होगी क्योंकि LED लाइट में बनने वाला मार्जिन भी अधिक होता है। यह सामान्य लाइट की तुलना में थोड़ी महँगी होती है और इस कारण आपको इसमें प्रॉफिट करने के बहुत सारे विकल्प मिलेंगे।

साथ ही आपको एक तरह की ही LED लाइट नही बनानी होगी बल्कि आप इसमें कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं और उनके जरिये पैसा कमा सकते हैं। आधुनिकता के इस दौर में कई तरह की LED लाइट के वर्जन आ चुके हैं और लोगों के द्वारा उन्हें बहुत पसंद भी किया जा रहा है। तो यदि आप भी ऐसे ही किसी नए वर्जन को ध्यान में रखकर LED लाइट का निर्माण करेंगे तो उससे आपको बहुत ही फायदा होगा।

LED लाइट बनाने का बिज़नेस कैसे करे – Related FAQs

प्रश्न: क्या LED लाइट कम बिजली खाती है?

उत्तर: हां, सामान्य लाइट की तुलना में LED लाइट बहुत ही कम बिजली खाती है।

प्रश्न: LED लाइट का बिज़नेस करना लाभदायक रहेगा?

उत्तर: आज के समय को देखते हुए LED लाइट का बिज़नेस करना बहुत ही फायदेमंद रहने वाला है।

प्रश्न: LED लाइट बनाना कहां से सीखे?

उत्तर: इसके लिए भारत सरकार के द्वारा कई तरह के कोर्स करवाए जाते हैं जिनसे जुड़कर आप LED लाइट बनाना सीख सकते हैं।

प्रश्न: LED लाइट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू किया जा सकता है?

उत्तर: अब यदि आप अपना LED लाइट बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पढ़ना चाहिए।

तो कुछ इस तरह से आप अपना LED लाइट बनाने का बिज़नेस शुरू कर बहुत पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। हालाँकि यह एक बहुत ही जोखिम वाला बिज़नेस भी है क्योंकि यह बिजली से जुड़ा हुआ है। तो आपको LED लाइट बनाने के बिज़नेस के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर और पूरी जानकारी लेकर ही इसमें जाना चाहिए।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment