|| Levis Franchise India Hindi, Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे लें? नियम, शर्ते व आवेदन प्रक्रिया, levis franchise cost in india, levi’s franchise cost in india, levi’s showroom franchise hindi, levis jeans showroom franchise, levis distributors showroom franchise, Levi’s Showroom Franchise Hindi India ||
आपने अपने शहर में कई विदेशी और स्वदेशी ब्रांड के कपड़ों के शोरूम देखे होंगे और आप वहां जाकर कपड़े भी खरीदते होंगे। जिस प्रकार हर शहर में कई तरह के कपड़ों की दुकान होती हैं, ठीक उसी तरह बड़े बड़े ब्रांड के कपड़ों की शोरूम भी खोले जाते हैं। इनके खोलने का उद्देश्य यह होता हैं कि लोग वहां जाकर कपड़ों को अच्छे से देखकर और उन्हें पहन कर निर्णय ले (Levi’s franchise kaise le) सके कि क्या उन्हें वह कपड़ा लेना चाहिए या नही।
तो इन्हीं कपड़ो के ब्रांड में एक प्रसिद्ध नाम है Levi’s का जिसका नाम आज से नही बल्कि दशकों से चलता आ रहा हैं। लोगों का भी Levi’s के कपड़ों पर पूरा (Levis showroom ki franchise kaise le) भरोसा हैं और उनके द्वारा समय समय पर इसके शोरूम से खरीदारी करती जाती हैं। तो ऐसे में यदि आप भी अपने शहर में Levi’s का शोरूम खोलने का विचार कर रहे हैं तो इसके बारे में संपूर्ण (Levi’s showroom franchise kaise le) जानकारी आज आपको इस लेख के माध्यम से दी जाएगी। आइए जाने Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी लेने के ऊपर पूरी जानकारी।
Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे (Levis showroom franchise in Hindi)
अब यदि आप Levi’s का शोरूम खोलने का सोच रहे हैं तो उससे पहले जान ले कि Levi’s किस तरह का ब्रांड है और इसके द्वारा किस किस तरह के कपड़े बनाए और बेचे जाते हैं। यदि आपको इसकी बारे में ही सही से नही पता होगा तो फिर आप कैसे ही इसका व्यापार कर पाएंगे और इसका शोरूम खोलकर पैसे कमा पाएंगे।
इसी के साथ आज के इस लेख के माध्यम से आपको यह भी जानने को मिलेगा कि यदि आप Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करेंगे तो आपको किन किन डाक्यूमेंट्स को जमा करवाना पड़ेगा और उसकी आवेदन प्रक्रिया क्या हैं। तो आइए इन सभी बातों के बारे में विस्तार से चर्चा कर लेते हैं ताकि कोई भी जानकारी अधूरी ना रहने पाए।
- Flye Logistics फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? नियम, शर्ते व आवेदन प्रक्रिया | Flye Logistics Franchise In Hindi
Levi’s शोरूम क्या है (Levis showroom information in Hindi)
Levi’s ब्रांड कोई आज का या कुछ समय पुराना ब्रांड नही हैं बल्कि इसकी स्थापना तो आज से लगभग डेढ़ सौ वर्ष पहले ही हो गयी थी। यह अमेरिका का एक ब्रांड है जिसकी स्थापना वर्ष 1853 में हुई थी। अमेरिका का एक व्यक्ति कपड़े बेचने का काम करता था जिसने इस व्यापार को बढ़ाने का निर्णय लिया। उसके बाद देखते ही देखते यह एक ब्रांड बन गया और आज इसके बनाए कपड़े दुनियाभर में बिकते हैं।
Levi’s के द्वारा कई तरह के कपड़े बनाए जाते हैं जिन्हें आप ऑनलाइन शॉपिंग में खरीद सकते हैं, बड़ी बड़ी शॉपिंग वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं और अपने यहाँ के स्टोर से जाकर भी ऑफलाइन खरीदारी कर सकते हैं। तो इस तरह से यदि आप Levi’s का शोरूम खोलने जा रहे हैं तो इससे आप बहुत ही ज्यादा लाभ में रहेंगे।
Levi’s के प्रोडक्ट्स (Levis product list)
अब यदि आप Levi’s का शोरूम खोलने जा रहे हैं तो आपको यह भी जानना होगा कि आप अपने शोरूम में Levi’s के बनाए किस तरह के प्रोडक्ट्स को रख सकते हैं और उन्हें बेचकर पैसे कमा सकते हैं। वैसे तो आपको Levi’s के द्वारा बनाए गए उत्पादों के बारे में जानकारी होगी ही लेकिन फिर भी आज हम आपको उनके बारे में बता देते हैं।
तो Levi’s के द्वारा महिलाओं व पुरुषों दोनों के लिए हर तरह के कपड़ों का निर्माण किया जाता हैं। अब इसमें जीन्स, पैन्ट्स, शर्ट्स, टी शर्ट्स, पायजामा, शॉर्ट्स, जैकेट्स, स्वेटर, स्कर्ट्स, ड्रेस इत्यादि सभी तरह की चीज़े आ जाती हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको अपने लिए कपड़े खरीदने हैं तो आप Levi’s के शोरूम जाकर किसी भी तरह के कपड़े खरीद सकते हैं।
इसी के साथ Levi’s के द्वारा पुरुषों के लिए चप्पल व बेल्ट का निर्माण भी किया जा रहा हैं। तो आपको कपड़ों के साथ साथ यह चीज़े भी एक्स्ट्रा के रूप में वहां से मिल जाएगी। एक तरह से आपको अपने शरीर पर पहने वाले जाने हर तरह के कपड़े और पैरों के चप्पल इत्यादि Levi’s के शोरूम से मिल जाएगी।
Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी के लिए मार्किट स्कोप (Levis showroom franchise market scope)
अब यदि आप अपने शहर में Levi’s का शोरूम खोलने जा रहे हैं तो आप यह भी जान ले कि आपके यहाँ Levi’s की ब्रांड वैल्यू कैसी हैं और लोगों को ब्रांड के कपड़े पहनने में कितनी रुचि हैं। इसके बारे में पता आप यह देखकर लगा सकते हैं कि आपके शहर में अन्य कपड़ों के कौन कौन से ब्रांड खुले हुए हैं और वहां की बिक्री कैसी हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि कपड़ों के क्षेत्र में केवल Levi’s का ही नाम नही चलता हैं बल्कि इसमें कई अन्य तरह के ब्रांड भी हैं।
तो यदि आपके शहर में कपड़ों के अन्य ब्रांड के शोरूम खुले हुए हैं और वे उन शोरूम से अच्छी कमाई कर रहे हैं तो आप बिना कुछ सोचे समझे Levi’s का शोरूम खोलने का निर्णय ले सकते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब बाकि कपड़ों के ब्रांड के कपड़े बिक रहे हैं तो आपके यहाँ भी लोग खरीदारी करने आया करेंगे।
Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी के लिए जगह (Levis showroom franchise location)
अब यदि आप Levi’s का शोरूम खोलेंगे तो इसे आपको एक बड़े आकार क्षेत्र में खोलना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि Levi’s का शोरूम खोलने के लिए आपको उनके द्वारा बनाई गयी सभी तरह की कपड़ों की आइटम को अपने शोरूम में रखना होगा और उनमे विविधता भी बनाए रखनी होगी। साथ ही यदि कोई माल खत्म हो जाता हैं तो उसका स्टॉक पहले से ही रखना होगा क्योंकि बाहर से आने में उसमे समय लग सकता हैं।
तो इसके लिए आपको कम से कम 400 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता तो पड़ेगी ही पड़ेगी। हालाँकि यदि आपके पास जगह की कमी हैं तो आप एक काम कर सकते हैं। आप अपना शोरूम दो मंजिला या तीन मंजिला बना सकते हैं और जगह का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बड़ा शोरूम खोलने में Levi’s कंपनी की ओर से कोई रोकटोक नही की जाएगी और आप यह बेझिझक खोल सकते हैं।
Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी के लिए निवेश (Levis showroom franchise investment)
अब जब आप इतने बड़े ब्रांड के साथ काम करने जा रहे हैं तो हाथ में मोटा पैसा लेकर चलना होगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपको Levi’s वालो को ही सिक्यूरिटी व रॉयल्टी फीस के रूप में 10 लाख के आसपास रुपयों का भुगतान करना होगा। वही आपको शोरूम के इंटीरियर और डिजाईन पर भी खर्चा करना होगा। आपको अपने शोरूम पर कपड़े रखने, ड्रेसिंग रूम, पंखे, लाइट, एसी, जनरेटर इत्यादि की व्यवस्था पहले से ही करके रखनी होगी और इसी में आपका 10 लाख के आसपास खर्चा हो जाएगा।
अब बारी आती हैं Levi’s के बनाए प्रोडक्ट्स को मंगवाने की जिन्हें आप अपने शोरूम में रखेंगे और उन्हें बेचकर आगे की प्रक्रिया का पालन करेंगे। तो ऐसे में आपको Levi’s का सब तरह का सामान मंगवा कर अपने शोरूम पर रखना होगा। इस सामान का खर्चा ही 10 लाख से ऊपर चला जाएगा क्योंकि Levi’s के बनाए कपड़े इतने सस्ते भी नही होते हैं। तो कुल मिलाकर देखा जाए तो आपको Levi’s का शोरूम खोलने में 30 से 40 लाख का खर्चा आ जाएगा हालाँकि इसमें जगह का खर्चा नही जोड़ा गया हैं।
Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी के लिए डाक्यूमेंट्स (Levis showroom franchise documents)
अब जब आप Levi’s की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करेंगे तो Levi’s कंपनी आपको यूँ ही अपने कंपनी के ब्रांड नाम के अंतर्गत काम करने की अनुमति नही दे देगी। उससे पहले कंपनी के द्वारा आपकी संपूर्ण जानकारी मांगी जाएगी ताकि आपकी सत्यता की पुष्टि की जा सके और उसके बाद ही आपको ब्रांड नाम के अंतर्गत काम करने की अनुमति दी जाए।
तो यदि आप Levi’s शोरूम खोलने के लिए आवेदन कर ने जा रहे हैं तो आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स को जमा करवा कर देना होगा:
- शोरूम के सभी डाक्यूमेंट्स
- आवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- ट्रेडिंग लाइसेंस
- GST नंबर
- TIN नंबर
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाते का विवरण
- ऑनलाइन बैंकिंग की जानकारी इत्यादि।
इसी के साथ Levi’s के द्वारा आपसे कुछ अन्य जानकारी भी मांगी जा सकती हैं। ऐसे में आपसे जो जो जानकारी मांगी जाए आप उसे बेझिझक दे दे ताकि आगे की प्रक्रिया सरल हो सके।
Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी लेने की आवेदन प्रक्रिया (Levis showroom franchise apply process)
अब यदि आप Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में जाना चाह रहे हैं तो हम आपको बता दे कि इसकी कोई सीधी प्रक्रिया नही है। आपको उनकी वेबसाइट पर जाकर और उनका फोन नंबर या मेल आईडी निकाल कर ही उनसे संपर्क साधना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए उनके द्वारा किसी ऑनलाइन फॉर्म या एप्लीकेशन को नही दिया गया हैं।
ऐसे में Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको उनसे निजी तौर पर ही संपर्क करना होगा और उनकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए अपना आवेदन देना होगा। तो ऐसे में आइए जाने Levi’s कंपनी से संपर्क करने की संपूर्ण जानकारी के बारे में।
Levi’s कंपनी संपर्क जानकारी (Levis company contact details)
अब यदि आप उनकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए उनकी ईमेल आईडी या फोन नंबर जानना चाहते हैं तो अब हम आपको उसकी जानकारी भी दे देते हैं। तो आप उनके कस्टमर केयर पर कॉल कर उन्हें अपनी जरुरत बता सकते हैं और उनका शोरूम खोलने का प्रस्ताव रख सकते हैं। Levi’s कंपनी का मोबाइल नंबर 1800-123-5384 व 1800-1020-501 है। इसी के साथ यदि आप उनसे मेल आईडी के जरिये संपर्क करना चाहते हैं तो आप उन्हें customercare@levi.in मेल आईडी पर मेल भेजकर संपर्क कर सकते हैं।
Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे (Levis showroom franchise lene ke fayde)
अब यदि आप Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी ले लेंगे तो उससे आपकी कमाई क्या होगी या आपका मार्जिन क्या होगा। तो आज हम आपको बता दे कि Levi’s का नाम आज से नही बल्कि दशकों से भारतीय बाजार में चल रहा हैं और लोग Levi’s के कपड़े पहनना अपनी शान समझते हैं। तो ऐसे में जैसे ही आप अपने शहर में Levi’s का शोरूम खोलेंगे तो लोग भागे भागे आपके शोरूम पर आएंगे और आपसे कपड़े (Levis showroom franchise benefits in Hindi) खरीदेंगे।
इसी के साथ Levi’s के द्वारा भी अपने बनाए कपड़े बेचने पर बहुत बड़ा मार्जिन दिया जाता हैं। हालाँकि यह मार्जिन हर प्रोडक्ट व उसकी एमआरपी के अनुसार अलग अलग हो सकता हैं लेकिन इसमें आपका अच्छा खासा मार्जिन बन जाएगा। तो एक तरह से आप Levi’s का शोरूम खोलकर बहुत पैसा कमाएंगे।
Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: Levi’s शोरूम में क्या क्या मिलता है?
उत्तर: Levi’s शोरूम में महिलाओं व पुरुषों से संबंधित हर तरह के कपड़े पाए जाते हैं।
प्रश्न: क्या Levi’s का शोरूम खोलना फायदेमंद हैं?
उत्तर: Levi’s का नाम आज से नही बल्कि कई दशकों से भारतीय बाजार में प्रसिद्ध हैं और लोग इसके बनाए कपड़े पहनना अपनी शान समझते हैं। तो यदि आप भी अपने शहर में Levi’s का शोरूम खोल लेंगे तो बहुत फायदे में रहेंगे।
प्रश्न: Levi’s की फ्रैंचाइज़ी कैसे खोल सकते है?
उत्तर: Levi’s की फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए आपको उनके फोन नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क करना होगा।
प्रश्न: Levi’s का शोरूम खोलने के लिए क्या करे?
उत्तर: Levi’s का शोरूम खोलने के लिए आप उनकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करें। यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता हैं तो फिर आपको Levi’s शोरूम खोलने की अनुमति मिल जाएगी।
तो इस तरह से आज आपने जान लिया कि Levi’s कंपनी क्या है और क्या बनाती है, आप Levi’s का शोरूम खोलने के लिए क्या क्या कर सकते हैं और इसकी आवेदन प्रक्रिया क्या है, इसी के साथ यदि आप Levi’s का शोरूम खोलते हैं तो उससे आपको क्या फायदा होगा इत्यादि।