LIC Agent Ko Kitna Commission Milta Hai? LIC Agent Commission Chart 2024 In Hindi

Lic Agent Commission Chart 2024 In Hindi – जीवन बीमा के बारे में तो आप जरुर जानते होंगे। आपके घर में किसी न किसी का जीवन बीमा जरूर होगा। जीवन बीमा पॉलिसी आप किसी एजेंट के माध्यम से ही खरीदते हैं। जब भी आप किसी एजेंट के माध्यम से जीवन बीमा की पॉलिसी को खरीदते होंगे। तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा। कि LIC Agent Ko Kitna Commission Milta Hai? क्योंकि कई बार आपने देखा होगा। कि जब आप कोई बड़ी बीमा पॉलिसी खरीदते हैं। तो कई बीमा एजेंट आपको पहली और दूसरी किस्त अपने पास से जमा करने का ऑफर देते हैं। या फिर आपको कई तरह के पुरस्कार भी देने को कहते हैं।

पुरस्कार आप जितनी बड़ी पॉलिसी लेते हैं। उतना बड़ा आपको पुरस्कार मिलता है। इसके साथ ही कोई-कोई बीमा एजेंट आपको बड़ी पॉलिसी खरीदने पर कैशबैक ऑफर भी प्रदान करता है। जिसमें आपको 20 से 30 पर्सेंट तक प्रथम वर्ष की प्रीमियम का कैश वापस कर देते हैं। अब आप सोचते होंगे। कि बीमा एजेंट जब आपको इतने बड़े-बड़े ऑफर देता है। और 20 से 30 परसेंट तक कैश भी दे सकता है। तो फिर बीमा एजेंट को  कितना फायदा होता है।

तो आज हम आपको बताने वाले हैं। कि LIC Agent Ko Kitna Commission Milta Hai?  और वह आपको इस तरह के ऑफर कैसे प्रदान करते हैं। इन सभी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट पढ़ना होगा। यहां पर आपको पूरी जानकारी प्राप्त होगी।

जीवन बीमा क्या है? LIC Agent Ko Kitna Commission Milta Hai?

LIC Agent Ko Kitna Commission Milta Hai? के बारे में जानकारी प्राप्त करने से पहले हम यह जान लेते हैं। कि जीवन बीमा क्या होता है? क्योंकि बहुत से ऐसे लोग होंगे। जिन्हें अभी तक जीवन बीमा क्या होता है? नहीं पता होगा। इसलिए हमें जीवन बीमा के बारे में जानना बेहद आवश्यक है।

बात करें जीवन बीमा के बारे में तो जीवन बीमा एक ऐसा अनुबंध है। जो उन घटनाओं के घटने पर जिन के लिए बीमित व्यक्ति का बीमा किया जाता है। बीमा कंपनी एक खास रकम अदा करने का वादा करते हैं। साधारण भाषा में कहें तो जीवन बीमा एक लिखित करार होता है। जो किसी बीमाधारक और बीमा प्रदान करने वाली कंपनी के बीच में किया जाता है।

इस करार में बीमा प्रदान करने वाली कंपनी बीमा धारक की मृत्यु या उसके साथ घटित होने वाली दुर्घटनाओं पर उसे पूर्व स्वीकृत धनराशि का देने का वादा करती है। इस वादा के बदले बीमा धारक व्यक्ति एक निर्धारित धनराशि निर्धारित समय के अंतराल पर निर्धारित समय तक प्रीमियम के रूप में बीमा कंपनी में जमा करता रहता है।

LIC Agent Ko Kitna Commission Milta Hai? Lic Agent Commission Chart 2020 In Hindi

एलआईसी एजेंट को कितना कमीशन मिलता है?

जीवन बीमा एजेंट द्वारा बड़े-बड़े लुभावने ऑफर मिलने पर हर एक व्यक्ति के मन में एक बार यह सवाल उठता है। कि आखिर LIC Agent Ko Kitna Commission Milta Hai?जिससे वह अपने बड़े बड़े ऑफर देने को तैयार रहता है। और कभी-कभी कुछ बीमा एजेंट कैशबैक ऑफर भी प्रदान करते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं। कि बीमा एजेंट आप को पॉलिसी बेचकर कितना  Commission कमाते हैं।

LIC Agent Ko Kitna Commission Milta Hai? Lic एजेंट Commission चार्ट 20201-

किसी भी LIC एजेंट को मिलने वाला Commission उसके पॉलिसी की अवधि और पॉलिसी के प्रकार पर निर्भर करता है। आप नीचे दी गई चार्ट के माध्यम से एलआईसी एजेंट को विभिन्न परिस्थितियों में मिलने वाले Commission को के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वर्ष1st Type (ENDOWMENT)2nd Type (MONEY-BACK)
प्रथम वर्ष25%15%
बोनस कमीशनकमीशन का 40%कमीशन का 40%
द्वितीय वर्ष7.5%10%
तृतीय वर्ष7.5%10%
चतुर्थ वर्ष Onwards5%6%
प्रथम वर्ष25%15%

नोट: विशिष्ट योजना और अन्य कारकों के आधार पर वास्तविक कमीशन भिन्न हो सकता है। उपरोक्त कमीशन चार्ट केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और एलआईसी से आधिकारिक प्रतिनिधित्व नहीं है।

LIC Agent Ko Kitna Commission Milta Hai? lic एजेंट Commission का उदाहरण –

ऊपर दी गई चार्ट के अनुसार आप LIC एजेंट को मिलने वाले Commission के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे। लेकिन हो सकता है। आपको कुछ समझ में ना आया हो इसलिए हम आपको नीचे दिए गए चार्ट के माध्यम से समझाने की कोशिश करते हैं। कि एक LIC एजेंट यदि ₹10000 प्रतिवर्ष प्रीमियम वाली  पॉलिसी किसी एक व्यक्ति को 20 साल के लिए बेचता है। उसे  कितना Commission प्राप्त होगा।

ENDOWMENT TYPEMONEY BACK TYPE
1st वर्ष :10000 X 25% – 2500
Bonus : 2500 X 40% – 1000
2nd वर्ष :10000 X 7.5% – 750
3rd वर्ष :10000 X 7.5.% – 750
4th वर्ष :10000 X 5% – 500
5th वर्ष :10000 X 5% – 500
6th वर्ष :10000 X 5% – 500
7th वर्ष :10000 X 5% – 500
8th वर्ष :10000 X 5% – 500
9th वर्ष :10000 X 5% – 500
10th वर्ष :10000 X 5% – 500
11th वर्ष :10000 X 5% – 500
12th वर्ष :10000 X 5% – 500
13th वर्ष :10000 X 5% – 500
14th वर्ष :10000 X 5% – 500
15th वर्ष :10000 X 5% – 500
16th वर्ष :10000 X 5% – 500
17th वर्ष :10000 X 5% – 500
18th वर्ष :10000 X 5% – 500
19th वर्ष :10000 X 5% – 500
20th वर्ष :10000 X 5% – 500
टोटल : – 13500
1st वर्ष :10000 X 15% – 1500
Bonus : 1500 X 40% – 600
2nd वर्ष :10000 X 10% – 1000
3rd वर्ष :10000 X 10% – 1000
4th वर्ष :10000 X 6% – 600
5th वर्ष :10000 X 6% – 600
6th वर्ष :10000 X 6% – 600
7th वर्ष :10000 X 6% – 600
8th वर्ष :10000 X 6% – 600
9th वर्ष :10000 X 6% – 600
10th वर्ष :10000 X 6% – 600
11th वर्ष :10000 X 6% – 600
12th वर्ष :10000 X 6% – 600
13th वर्ष :10000 X 6% – 600
14th वर्ष :10000 X 6% – 600
15th वर्ष :10000 X 6% – 600
16th वर्ष :10000 X 6% – 600
17th वर्ष :10000 X 6% – 600
18th वर्ष :10000 X 6% – 600
19th वर्ष :10000 X 6% – 600
20th वर्ष :10000 X 6% – 600
टोटल : – 14300
FOR SINGLE PREMIUM — COMM. IS 2 %

एक बार आप पॉलिसी खरीद लेते हैं। तो आप उनके अगले 15, 20 साल के लिए रेगुलर ग्राहक बन जाते हैं। प्रथम वर्ष में आप से कम Commission प्राप्त करके भी अगले 15, 20 साल में आप से अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं। इसके साथ ही समय-समय पर कंपनी द्वारा एजेंट को दिए जाने वाले टारगेट को पूरा करने के लिए भी कुछ एजेंट इस तरह के ऑफर प्रदान करते हैं।

इसके साथ ही अलग-अलग बीमा कंपनियों द्वारा भी अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर तरह-तरह के ऑफर प्रदान किए जाते हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उस बीमा कंपनी के प्रोडक्ट को खरीद सके।

एलआईसी एजेंट को कितने परसेंट बोनस मिलता है?

समय पर टारगेट पूरा करने में एलआईसी एजेंट को कमीशन का 40 परसेंट तक का बोनस मिलता है ।

एलआईसी एजेंट को कितनी सैलरी मिलती है?

ज्यादातर एलआईसी एजेंट को कोई भी सैलरी नहीं मिलती है । एलआईसी एजेंट की कमाई कमीशन बेस पर होते हैं ।

एलआईसी एजेंट को कितना कमीशन मिलता है?

एलआईसी एजेंट को 2.30 पर्सेंट से लेकर 25 पर्सेंट तक कमीशन मिलता है ।

मनी बैक पॉलिसी में एलआईसी एजेंट को कितना कमीशन मिलता है?

मनी बैक पॉलिसी में एलआईसी एजेंट को 15 पर्सेंट तक कमीशन मिलता है ।

एलआईसी एजेंट बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

एलआईसी एजेंट बनने के लिए कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए । और 18 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए ।

एलआईसी एजेंट बनकर कितनी कमाई कर सकते हैं?

एलआईसी अर्जेंट बन कर कमाई करने की कोई सीमा नहीं है, एक अनुमान के अनुसार और सन एलआईसी एजेंट ₹39200 से लेकर ₹67000 रुपए महीने की कमाई करते हैं ।

तो दोस्तों इस तरह से आज आप समझ चुके होंगे कि LIC Agent Ko Kitna Commission Milta Hai? एक पॉलिसी बेचकर LIC एजेंट आप से कितना प्रॉफिट कमा लेता है। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे। तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। साथ ही यह आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

lic agent commission 2024,lic agent commission chart 2024, लीछ एजेंट कमीशन चार्ट 2024, lic agent commission chart 2024 pdf, lic commission chart 2024, lic jeevan labh 836 agent commission, lic agent commission 2024, lic agent commission chart plan wise, lic agent commission plan wise

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (89)

  1. Lic micro bachat और lic adhar stambh इन दोनों में कितना कमीशन मिलेगा?क्या ये दोनों endowment plan हैं? 1st प्रीमियम का बोनस 25%भी मिलेगा क्या?बोनस आगे भी मिलेगा क्या।

    प्रतिक्रिया
  2. yadi 25000 year ki salana new policy ko 1 ya 2 months me hi band karna ho to karan hoga……..ya koe bhi policy band karna ho to kya karna hoga……..dusra yadi ushi ko kisi dusre agent se lena ho to kya kuch karna hota hai……..ya ek baar policy le liye to fir usi ajent ke hi pass rahegi…………kya lic ko band karkwe bhi kisi dusri comp. ki policy li sakti hai sir

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment