|| LIC Golden Jubilee Scholarship Apply Online, LIC Scholarship Renewal 2024, एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन, LIC Golden Jubilee Scholarship Last Date & Eligibility ||
हमारे देश में हजारों ऐसे छात्र हैं, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक परेशानी उनके पैरों में बेडियां बांध देती है। सरकार द्वारा ऐसे छात्र- छात्राओं की सहायता हेतु अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी भी सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत ऐसे छात्र छात्राओं के लिए एक छात्रवृत्ति योजना का संचालन कर रही है, जिसका नाम एलआईसी स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति योजना है। आज इस पोस्ट में हम आपको इसी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-
एलआईसी स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति योजना क्या है? (What is lic golden jubilee scholarship scheme?)
दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि यह छात्रवृत्ति एलआईसी गोल्डन जुबली फाउंडेशन (lic golden jubilee foundation) की ओर से प्रदान की जाती है। यह रेगुलर छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा (higher studies) के दौरान उनके कोर्स की अवधि के लिए दी जाती है। दोस्तों, आपको बता दें कि पोस्ट ग्रेजुएट (post graduate) छात्रों के लिए यह छात्रवृत्ति उपलब्ध नहीं हैं। वर्तमान में जिन छात्र छात्राओं के लिए यह छात्रवृत्ति उपलब्ध है, वे इस प्रकार से हैं-
- -12वीं करने के पश्चात इंजीनियरिंग (engineering), मेडिकल (medical), एवं किसी स्ट्रीम में सरकारी/निजी कालेज/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के इच्छुक छात्र छात्राएं।
- -10वीं करने के पश्चात किसी भी एनसीवीटी (NCVT) यानी नेशनल कौंसिल आफ वोकेशनल ट्रेनिंग से संबद्ध सरकारी/निजी कालेज/संस्थान से इंटिग्रेटेड कोर्स (integrated course), डिप्लोमा कोर्स (diploma course), वोकेशनल कोर्स (vocational course) करने के इच्छुक छात्र छात्राएं।
- -10वीं कक्षा के पश्चात उच्च शिक्षा यानी इंटरमीडिएट/10+2 पैटर्न/वोकेशनल या डिप्लोमा कोर्सेज की इच्छुक छात्राएं। इन्हें स्पेशल गर्ल चाइल्ड स्कालरशिप (special girl child scholarship) दी जाती है।
छात्रवृत्ति के अंतर्गत कितने रूपए की आर्थिक/वित्तीय सहायता दी जाती है? (How much financial assistance is given under this scholarship?)
मित्रों, आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि छात्रवृत्ति के रूप में कितने रूपए की आर्थिक अथवा वित्तीय सहायता छात्र छात्राओं को प्रदान की जाती है? तो आपको बता दें कि इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत चुने गए छात्र को 20 हजार रुपए की सालाना सहायता दी जाती है। यह धनराशि उसे तीन किस्तों (instalments) में उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ ही योजना के अंतर्गत चुनी गई स्पेशल गर्ल चाइल्ड को 10 हजार रुपए वार्षिक की आर्थिक सहायता (financial help) प्रदान की जाती है। उसे भी यह धनराशि तीन समान किश्तों में उपलब्ध कराई जाती है। धनरशि सीधे लाभार्थी छात्रों के खाते में नेफ्ट (NEFT) यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के जरिए ट्रांसफर कर दी जाती है।
आपको यह भी साफ कर दें दोस्तों कि यह छात्रवृत्ति किसी छात्र को भारत के किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त (government recognised) कालेज/संस्थान या यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए प्रदान की जाती है। इसमें नेशनल कौंसिल फार वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) द्वारा संबद्ध आईटीआई (ITI) एवं आईटीसी (ITC) द्वारा चलाए जा रहे तकनीकी एवं वोकेशनल कोर्स (technical and vocational course) भी शामिल हैं। यानी छात्र अपने पसंदीदा कोर्स के लिए इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
CATEGORY | NUMBER (Since Inception) | Amount sanctioned in र |
ADVANCEMENT OF EDUCATION | 289 | 48,86,32,653/- |
MEDICAL RELIEF | 263 | 48,01,19,938/- |
OBJECTS OF GENERAL PUBLIC UTILITY | 94 | 30,12,63,704/- |
Total | 646 | 1,27,00,16,295/- |
एलआईसी स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य क्या है? (What is the objective of lic golden jubilee scholarship scheme?)
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि मूल रूप से यह योजना एलआईसी (LIC) यानी भारतीय जीवन बीमा निगम (life insurance corporation of India) द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्र छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता हेतु लाई गई है। इस योजना का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके के छात्रों को उच्च शिक्षा के बेहतरीन अवसर मुहैया कराकर उनका रोजगारोन्मुखी विकास (employment driven development) करना है।
एलआईसी स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति योजना के लिए क्या पात्रता है? (What is lic the eligibility for lic golden jubilee scholarship scheme?)
साथियों, अब एक नजर डाल लेते हैं कि कौन कौन से छात्र इस योजना के लिए पात्र हो सकते हैं? ये इस प्रकार से हैं–
- जो छात्र छात्राएं भारतीय नागरिक हों।
- जिन छात्र छात्राओं ने 12वीं/समकक्ष की फाइनल परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हों।
- जिन छात्र छात्राओं के माता-पिता अथवा अभिभावकों की सालाना आय ढाई लाख रुपए से अधिक न हो।
- (ऐसे मामलों में, जहां परिवार की रोजी रोटी की जिम्मेदारी किसी एकल मां, विधवा अथवा अविवाहित महिला के ऊपर हो, वहां अभिभावक की आय की अधिकतम सीमा 4 लाख रूपए वार्षिक हो सकती है।)
एलआईसी स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति योजना के आवेदन को आवश्यक दस्तावेज क्या हैं? (What documents are required to apply for lic golden jubilee scholarship scheme?)
साथियों, आपको अब बताते हैं कि यदि आप इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? ये इस प्रकार से हैं-
- आवेदक का आधार कार्ड।
- आवेदक का पहचान पत्र।
- आवेदक के शैक्षिक योग्यता संबधी दस्तावेज़।
- आवेदक की बैंक खाता पासबुक।
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक के माता-पिता/ अभिभावक का आय प्रमाण पत्र।
एलआईसी स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है? (How to apply for this lic golden jubilee scholarship scheme?)
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन online ही किया जा सकेगा।
- इसके लिए सबसे पहले छात्र को योजना की आधिकारिक वेबसाइट (official website) https://licindia.in/ पर जाना होगा। छात्र चाहें तो यहां दिए गए लिंक https://licindia.in/Golden-Jubilee-Foundation का भी प्रयोग कर सकते हैं।
- इसके पश्चात उनके सामने वेबसाइट के होमपेज (homepage) खुल जाएगा। अब यहां नीचे की ओर से दिए गए गोल्डन जुबली फाउंडेशन के लिंक (link) पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करने के पश्चात उनके सामने click here to apply for golden jubilee scholarship 2022 का आप्शन आएगा, इस पर क्लिक कर दें। अब उनके सामने application form खुल जाएगा।
- यहां विद्यार्थी को अपने राज्य (state) एवं जिले (district) का चुनाव करने के पश्चात यह जानकारी भरनी होगी- नाम (Name), सरनेम (Surname), पिता का नाम (Father’s name), लिंग (Gender), राष्ट्रीयता (Nationality), पता (Address), लैंडलाइन/मोबाइल नंबर (Landline/mobile number)-याद रखें कि यह एक्टिव हो। ईमेल आईडी (Email ID)- यह भी एक्टिव होनी चाहिए।
- कैटेगरी (Category)- इसमें छात्र को इन विकल्पों में से चुनना होगा- सामान्य (General), ओबीसी (OBC), एससी (SC), एसटी (ST), फिजिकली हैंडीकैप्ड (Physically handicapped) अन्य (Others)
- एजुकेशन स्ट्रीम (education stream)-छात्र को इसके बाद इन स्ट्रीम में से वह शाखा चुननी होगी, जो वह लेना चाहता है– इंजीनियरिंग (engineering), मेडिसिन (medicine), कला (arts), साइंस (science), कामर्स (commerce), डिप्लोमा कोर्स (Diploma course), वोकेशनल कोर्स (vocational course), इंटिग्रेटेड कोर्स (integrated course)
- कोर्स अवधि (course duration)- इसके बाद छात्र को अपनी कोर्स ड्यूरेशन चुनकर भरनी होगी, जो कि एक साल से लेकर पांच साल तक हो सकती है।
- अभिभावक की सालाना आय (annual income of parents)-अब छात्र को इन income groups में से अपना इनकम ग्रुप चुनना होगा- सालाना 25,001 से कम, वार्षिक 25,001 से लेकर 50 हजार तक, सालाना 50,001 से लेकर 75 हजार तक, सालाना 75,001 से लेकर एक लाख तक, वार्षिक 10,0001 से लेकर डेढ़ लाख तक, सालाना 15,0001 से लेकर दो लाख तक, सालाना 20,0001 से लेकर ढाई लाख तक, सालाना 25,0001 से लेकर चार लाख तक
- इसके पश्चात 10वीं अथवा समकक्ष परीक्षा का ब्योरा। यूनिवर्सिटी/बोर्ड/संस्थान/परीक्षा परिषद का नाम भरें। यह परीक्षा पास करने का साल चुनें। आपके सामने यह option होंगे- 2018-2019, 2019-2020, 2021-2022
- अंक प्रतिशत (marks percentage)-यहां आपको इस परीक्षा में प्राप्त अंक प्रतिशत भरना होगा। अब 12वीं/डिप्लोमा अथवा समकक्ष परीक्षा का ब्योरा भरें। यूनिवर्सिटी/बोर्ड/संस्थान/परीक्षा परिषद का नाम लिखें।
- परीक्षा पास करने का वर्ष चुनें। इसमें केवल एक ही आप्शन 2021-2022 दिया गया है। इस परीक्षा का अंक प्रतिशत भी भरना होगा।
- अब आपको इन सवालों के जवाब हां या न में देने होंगे- क्या आपके परिवार का कोई अन्य सदस्य भी इस स्कालरशिप के लिए अप्लाई कर रहा है? क्या आप कोई अन्य छात्रवृत्ति भी प्राप्त कर रहे हैं?
- अब आपको यह बैंक अकाउंट details भरनी होगी- आईएफएससी कोड (IFSC Code), बैंक का नाम (Bank’s name), शाखा का नाम (branch’s name), खाता संख्या (account number), अब अपने आधार कार्ड के आखिरी चार डिजिट (digit) लिखें।
- इसके पश्चात आपको कुछ स्व घोषणा (self declaration) पर टिक मार्क करना होगा जैसे कि- उपरोक्त दी गई सूचना पूरी तरह सही है। छात्रवृत्ति मंजूरी संबंधी नियम शर्तों से मैं आबद्ध हूं।
- मैं शपथ लेता हूं कि यदि किसी भी स्टेज पर मेरे द्वारा दी गई सूचनाएं गलत साबित होती हैं अथवा नियम-कानून का उल्लंघन होता है तो मेरे द्वारा स्कालरशिप रिफंड (scholarship refund) की जाएगी।
- इसके पश्चात फार्म के आखिर में दिए गए सबमिट (submit) के आप्शन पर क्लिक (click) कर दें। इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है? (What is the last date to apply for this scholarship?)
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर, 2022 निर्धारित की गई है। इसका अर्थ यह है कि आपको इस तिथि से पूर्व ही इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना होगा। यदि आपको इस संबंध में किसी प्रकार का कोई कन्फ्यूजन (confusion) है तो आप पहले उम्मीदवार के लिए जारी गाइड लाइंस (guidelines) को पढ़ सकते हैं। इसमें प्रत्येक बिंदु को विस्तार (details) से बताया गया है। आवेदन के लिए फार्म भरने से लेकर बैंक डिटेल्स (bank details) से जुड़े बारीक से बारीक से बिंदु तक। फार्म भरने से पूर्व आप इस गाइड लाइंस को ध्यान से पढ़ेंगे तो आपकी काफी सहायता होगी।
- डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन | आवेदन फॉर्म | Digital Gujarat Scholarship
यह छात्रवृत्ति कितने छात्र छात्राओं को प्रदान की जाएगी? (How many students will be given this scholarship?)
दोस्तों, एलआईसी गोल्डन जुबली स्कालरशिप स्कीम से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण जानकारी आपको दे दें। यह आप भी जानना चाहते होंगे कि यह छात्रवृत्ति कितने छात्र छात्राओं को मिलेगी? तो दोस्तों आपको बता दें कि रेगुलर स्कालरशिप 20-20 छात्रों को दी जाएगी जबकि, स्पेशल गर्ल चाइल्ड स्पांसरशिप स्कीम का लाभ 10 छात्राओं को मिलेगा। छात्रवृत्ति एक परिवार के एक ही बच्चे को प्रदान की जाएगी।
छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी की नियमित उपस्थिति आवश्यक है। छात्रवृत्ति के लिए चुनाव मेरिट (merit) के आधार पर होगा। यदि दो छात्रों के अंक प्रतिशत समान होते हैं तो ऐसी स्थिति में कम पारिवारिक आय (low family income) वाले छात्र को प्राथमिकता दी जाएगी।
एलआईसी एलआईसी गोल्डन जुबली फाउंडेशन क्या है? (What is Lic golden jubilee foundation?)
मित्रों, आइए, अब जान लेते हैं कि एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप जिस एलआईसी गोल्डन जुबली फाउंडेशन के बैनर तले प्रदान की जा रही है, वह क्या है? मित्रों, आपको बता दें कि इस फाउंडेशन की स्थापना आज से करीब 16 वर्ष पूर्व 20 अक्तूबर, 2006 को हुई थी। यह बांबे पब्लिक ट्रस्ट एक्ट (Bombay public trust act)-1950 के अंतर्गत चैरिटी कमिश्नर (charity commissioner) के साथ रजिस्टर्ड (registered) है। इसका उद्देश्य सामान्य जनता के बीच शिक्षा (education), स्वास्थ्य (health) एवं गरीबी (poverty) के कारण उत्पन्न तनाव को कम करना है, सामान्य जनता (general public) को उससे राहत प्रदान करना है।
यह सब कार्य एलआईसी के सीएसआर (CSR) यानी कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (corporate social responsibility) के तहत अंजाम दिया जाता है। यानी इन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए फाउंडेशन एलआईसी द्वारा प्राप्त मानव एवं पूंजी संसाधनों का इस्तेमाल करती है। आपको जानकारी दे दें दोस्तों कि इस पहल के तहत फाउंडेशन अपनी स्थापना से लेकर अब तक 263 लोगों तक चिकित्सा राहत पहुंचा चुकी है, जबकि 289 को शिक्षा के एडवांसमेंट का लाभ मिलता है। पब्लिक यूटिलिटी के 94 कार्य इसने किए हैं।
छात्रवृत्ति के लिए इन बातों का ध्यान रखें (these things keep in mind for scholarship)
मित्रों, अब आपको वह जानकारी देते हैं, जिनका आपको छात्रवृत्ति पाने हेतु पूरी तरह ध्यान रखना होगा।
- चुने गए छात्र को अपने बैंक खाते की डिटेल्स के साथ ही कैंसिल चेक (cancelled cheque) की एक कापी (copy) देनी होगी, जिस पर लाभार्थी के नाम का उल्लेख हो।
- यदि बैक मर्ज (bank merge) है तो उसे अपने बैंक का नया आईएफएससी कोड (new IFSC code) बताना होगा।
- यदि किसी कारण छात्र का बैंक खाता निष्क्रिय हो गया है तो पहले उसे एक्टिव कराना होगा।
- खाताधारक को यह भी चेक करना होगा कि बैंक द्वारा अधिकतम कितनी राशि रखी जा सकती है।
- यदि किसी छात्र ने इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के दूसरे साल में लेटरल एंट्री (lateral entry) ली है अथवा डिप्लोमा (diploma) करने के बाद इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के पहले साल में एडमिशन लिया हो तो उन्हें यह छात्रवृत्ति तभी मिलेगी, जब कि उन्होंने अपना डिप्लोमा 60 प्रतिशत अंकों के साथ लिया हो।
- यदि किसी छात्र ने स्कालरशिप के लिए चुने जाने के बाद अपनी स्ट्रीम बदल ली है और उसकी कोर्स की अवधि अधिक है, ऐसे में जिस अवधि के वे चुने गए थे, उन्हें उतने तक ही स्कालरशिप मिलेगी। यदि कोई छात्र ऐसी स्ट्रीम चुनता है, जिसमें कोर्स अवधि कम है तो उसे कम अवधि के लिए ही स्कालरशिप मिलेगी। मसलन- मान लीजिए कि प्रावधान के अनुसार उसे दो साल के लिए स्कालरशिप मिली है और वह एक साल के कोर्स वाली स्ट्रीम चुन लेता है तो ऐसे में वह केवल एक साल के लिए ही स्कालरशिप पा सकेगा।
- यदि कोई छात्र कारेस्पोंडेस (correspondence), पार्ट टाइम (part time), इवनिंग (evening) अथवा नाइट क्लास (night class) में पढ़ रहा है तो इस छात्रवृत्ति के लिए अर्ह नहीं होगा।
- छात्र को जिस प्रोफेशनल स्ट्रीम (professional stream) के लिए चुना गया है, प्रीवियस ईयर (previous year) में उसमें उसे 55 प्रतिशत अंक लाने होंगे और ग्रेजुएशन कोर्स की स्थिति में उसे 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे। ऐसा न होने पर स्कालरशिप discontinue कर दी जाएगी।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
एलआईसी स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति योजना क्या है?
यह योजना एलआईसी द्वारा सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा में सहायता हेतु चलाई जा रही है।
इस योजना के लिए कब तक आवेदन किया जा सकता है?
इस योजना के लिए आवेदन 18 दिसंबर, 2022 तक किया जा सकता है।
एलआईसी गोल्डन जुबली स्कालरशिप योजना एलआईसी की किस फाउंडेशन के द्वारा चलाई जा रही है?
यह योजना एलआईसी गोल्डन जुबली फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही है।
एलआईसी गोल्डन जुबली फाउंडेशन की स्थापना कब हुई थी?
एलआईसी गोल्डन जुबली फाउंडेशन की स्थापना 20 अक्तूबर, 2006 में हुई थी।
एलआईसी गोल्डन जुबली स्कालरशिप के तहत कितने रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?
इस संबंध में हमने आपको ऊपर पोस्ट में पूरी जानकारी दी है, आप वहां से देख सकते हैं।
एलआईसी गोल्डन जुबली स्कालरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
इसकी जानकारी भी हमने आपको पोस्ट में दी है। आप वहां से पढ़ सकते हैं।
क्या किसी अन्य छात्रवृत्ति के साथ छात्र यह छात्रवृत्ति भी ले सकता है?
जी नहीं, वह ऐसा नहीं कर सकता।
एक परिवार के कितने सदस्य इस छात्रवृत्ति को लेकर सकते हैं?
एक परिवार में केवल एक ही बच्चे को यह छात्रवृत्ति दी जाएगी।
क्या अर्हता परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक आने पर छात्र एलआईसी स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति के अधिकारी होंगे?
जी नहीं, ऐसी स्थिति में वे इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन को पारिवारिक आय कितनी होनी चाहिए?
इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन को आवेदक की पारिवारिक आय ढाई लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
पारिवारिक आय में किस स्थिति में अधिकतम सीमा में छूट प्रदान की गई है?
यदि परिवार की रोटी रोजी का जिम्मा (bread earner) कोई सिंगल मदर, विधवा अथवा अविवाहित महिला उठा रही है तो ऐसी स्थिति में अधिकतम पारिवारिक आय 4 लाख हो सकती है।
इस वर्ष यह छात्रवृत्ति कितने छात्रों को दी जाएगी?
इस वर्ष रेगुलर कोर्स के 20-20, जबकि स्पेशल गर्ल कैटेगरी में 10 छात्राओं को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट (post) में एलआईसी स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए काम की साबित होगी। यदि आपका इस पोस्ट के संबंध में कोई सवाल अथवा सुझाव है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हमें बता सकते हैं । धन्यवाद।।
——————-