एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे? | How to check LIC policy status in Hindi

|| एलआईसी पॉलिसी कैसे चेक करे? | How to check LIC policy status in Hindi | Know about your life insurance in Hindi | एलआईसी पॉलिसी क्या होती है? | LIC policy status check online in Hindi | Know about your life insurance in Hindi | एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे? ||

How to check LIC policy status in Hindi :- आज के समय में लगभग हर व्यक्ति ने एलआईसी कंपनी में अपना या अपने किसी परिवार का बीमा करवाया हुआ है। अब यह बीमा भी कई तरह का होता है जिन्हें तरह तरह की पॉलिसी की सहायता से बांटा गया होता है। आपने भी किसी ना किसी पॉलिसी के तहत ही अपना एलआईसी का बीमा करवाया हुआ होगा या आपके परिवार में किसी अन्य व्यक्ति का एलआईसी पॉलिसी का बीमा हुआ होगा।

इन्ही पॉलिसी के तहत ही आपको एलआईसी कंपनी से तरह तरह के लाभ देखने को मिलते होंगे और उसी के अनुसार ही आपको हर महीने या वर्ष की किश्त एलआईसी को भरनी होती (Know about your life insurance in Hindi) होगी। तो ऐसे में समय समय पर एलआईसी की इन पॉलिसी में बदलाव देखने को मिलते रहते हैं जैसे कि कभी भारत सरकार या एलआईसी कंपनी के द्वारा ही इनके नियमो में कोई बदलाव हुआ हो या ग्राहकों को ज्यादा लाभ दिया गया हो या इसकी अवधि घटा या बढ़ा दी गयी हो इत्यादि।

साथ ही यदि आपने समय पर कोई किश्त नहीं भरी है या आपकी पॉलिसी में कुछ भी अपडेट हुआ है या आपको वह अपडेट करवाना है या अन्य कोई कारण जिसके कारण आप अपनी एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अलग से एलआईसी ऑफिस जाने की आवश्यकता (Check all the ways to check LIC policy status in Hindi) नहीं है। आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से अपनी एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक कर सकते हैं। आइए जाने इसके बारे में।

एलआईसी पॉलिसी कैसे चेक करे? (How to check LIC policy status in Hindi)

आज के समय में जब सब कुछ डिजिटल व ऑनलाइन हो रहा है तो देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी कैसे पीछे रह जाती। कहने का मतलब यह हुआ कि आप अपने घर बैठे ही छोटे से लेकर बड़ा काम ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं फिर चाहे वह बैंक का काम हो या शॉपिंग का या बिल पेमेंट का तो एलआईसी पॉलिसी को चेक करने का काम ऑनलाइन नहीं होगा, भला यह कैसे संभव है।

एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे How to check LIC policy status in Hindi

तो ऐसे में एलआईसी कंपनी के द्वारा एलआईसी पॉलिसी को चेक करने के लिए घर पर ही कई तरह की सुविधा दी हुई है। आप चाहे तो उनकी वेबसाइट पर जाकर भी एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक कर सकते हैं और ऑनलाइन फोन नंबर या मैसेज के माध्यम से भी इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए ना तो आपको किसी कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता है और ना ही अपने घर से बाहर निकलने की। आइए हम आपको एक एक करके एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक करने के बारे में पूरी जानकारी दे देते हैं।

एलआईसी पॉलिसी क्या होती है? (LIC policy details in Hindi)

सबसे पहले बात करते है एलआईसी पॉलिसी के बारे में और यह होती क्या है, इसके बारे में जानते हैं। यदि आपको यही नहीं पता होगा कि यह एलआईसी पॉलिसी होती क्या है और यह कैसे काम करती है तो फिर आप आगे का काम कैसे ही कर पाएंगे। तो यहाँ हम आपको बता दे कि एलआईसी कंपनी के द्वारा अपने ग्राहकों को उनकी स्थिति, उम्र, भुगतान की किश्त, दुर्घटना, वस्तु, रिश्तों इत्यादि कई घटकों के आधार पर अलग अलग बीमा की सुविधा दी जाती है।

इसके लिए एलआईसी कंपनी अपनी अलग अलग पॉलिसी का निर्माण करती है जिसे हम एलआईसी पॉलिसी के नाम से जानते हैं। तो हर तरह की एलआईसी पॉलिसी के नियम, शर्तें, आयु, अवधि, लाभ, किश्त, नुकसान सब अलग अलग होते हैं और कोई भी व्यक्ति उसे देख कर ही एलआईसी की कोई एक पॉलिसी का चुनाव करता है। अब उस पॉलिसी के हिसाब से ही उसे एलआईसी कंपनी के साथ किसी भी तरह की डील करनी होती है और पैसों का भुगतान कर अपना या अपने किसी जानने वाले का बीमा करवाना होता है।

तो एलआईसी कंपनी के द्वारा बनाई जा रही तरह तरह की योजना या स्कीम या बीमा पॉलिसी को ही एलआईसी कंपनी की पॉलिसी कहा जाता है। यह समय के साथ साथ अपडेट भी होती रहती है और नयी भी बनती है तो कुछ पुरानी ख़त्म भी हो जाती है। यह पूर्ण रूप से एलआईसी कंपनी पर ही निर्भर करता है।

एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे? (LIC policy status check in Hindi)

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि आप अपने घर बैठे ही अपनी एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और इसके लिए आपको एलआईसी कंपनी के ऑफिस के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं होगी। तो इसके लिए एलआईसी कंपनी के द्वारा ऑनलाइन रूप से अपनी पॉलिसी का स्टेटस चेक करने के लिए दो तरह की सुविधा दी गयी है जिसमे से किसी एक का चुनाव आप कर सकते हैं।

इसमें पहला विकल्प होगा अपने पंजीकृत नंबर से एलआईसी कंपनी को मैसेज भेज कर तो दूसरा है उनकी वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करवा कर ऑनलाइन स्टेटस चेक करना। आइए दोनों ही तरीको के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

मोबाइल से एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक करना (LIC policy status check by mobile in Hindi)

आप जब भी एलआईसी कंपनी की कोई भी पॉलिसी लेते होंगे तो उस समय अपना एक मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से देते होंगे। आज के समय में कोई भी काम बिना मोबाइल नंबर के होना संभव नहीं होता है और हर जगह यह पंजीकृत होना जरुरी होता है। ठीक उसी तरह आपको भी एलआईसी पॉलिसी लेने के लिए अपना मोबाइल नंबर देना होता है और वही नंबर उस पॉलिसी के लिए पंजीकृत हो जाता है।

तो आपको घर बैठे कभी भी एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक करना होगा तो आपको इसी नंबर की सहायता से ही एलआईसी कंपनी को बस एक मैसेज भेजना होगा। एलआईसी कंपनी के द्वारा अपनी पॉलिसी चेक करने के लिए अधिकृत नंबर है 56677। आपको अपनी एलआईसी पॉलिसी का जो भी अपडेट चाहिए वह आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करना होगा और इस नंबर पर उस संदेश को भेज देना होगा। उदाहरण के तौर पर:

  • यदि आपको अपनी एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक करना है तो आपको ASK LIC STATUS मैसेज टाइप करके इस नंबर पर भेज देना होगा। उसके बाद कुछ ही देर में आपकी एलआईसी पॉलिसी का पूरा स्टेटस आपको उसी नंबर पर ही मैसेज के जरिये भेज दिया जाएगा।
  • अब यदि आपको अपनी एलआईसी पॉलिसी के प्रीमियम के बारे में पता लगाना है या उससे संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आपको इसी नंबर पर ASK LIC PREMIUM संदेश भेजना होगा।
  • आपकी एलआईसी पॉलिसी पर आपने किसको उसका नॉमिनी बनाया है, यदि आप यह जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको ASK LIC NOM टाइप करके इस नंबर पर भेजना होगा।
  • यदि आपको अपनी एलआईसी पॉलिसी पर किसी तरह का लोन लिया हुआ है यह स्टेटस चेक करना है तो आपको ASK LIC LOAN संदेश भेजना होगा।
  • यदि आपकी एलआईसी पॉलिसी किश्त ना भरने की वजह से लैप्स हो गयी है या किसी अन्य कारण से बंद हो गयी है और आपको यह फिर से शुरू करवानी है तो आपको ASK LIC REVIVAL संदेश टाइप करके भेजना होगा।

इसी तरह आपको एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक करने के साथ साथ उससे संबंधित अन्य तरह की जानकारी भी घर बैठे ही आसानी से मिल जाएगी। आपको बस दिए गए नंबर पर सही मैसेज टाइप करके उन्हें भेजना होगा।

एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन चेक करना (LIC policy status check online in Hindi)

आप चाहे तो एलआईसी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी अपनी एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। एलआईसी की वेबसाइट का लिंक https://licindia.in/ है जिस पर आपको जाना होगा। यहाँ पर आपको अपने घर बैठे ही एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक करने के साथ उसकी बनाई नयी पॉलिसी और अन्य सभी जानकारी भी मिल (How to check LIC policy details online in Hindi) जाएगी। यहाँ तक कि आप घर बैठे ही एलआईसी की किसी नयी पॉलिसी का लाभ तक उठा सकते हैं और उसे बंद या शुरू करवा सकते हैं। एक तरह से एलआईसी कंपनी अपने ग्राहकों को घर बैठे हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवा रही है।

तो यदि आप एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो उसकी पूरी प्रक्रिया इस तरह से हैं:

  • सबसे पहले तो आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके एलआईसी की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट पर पहुँचने के बाद आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा और आपको बायीं ओर के कॉलम में एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा Login to Customer Portal.
एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ पर यदि आप स्क्रॉल करेंगे तो आपको दाई ओर दो विकल्प दिखाई देंगे जिन पर लिखा होगा न्यू यूजर व रजिस्टर्ड यूजर।
एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे 1
  • तो अब आपने पहले से ही एलआईसी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है तो आपको सीधा रजिस्टर्ड यूजर वाले लिंक पर क्लिक करना होगा और अपना यूजर नाम और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आपके द्वारा ली गयी एलआईसी पॉलिसी की सब जानकारी आ जाएगी और आप उसका स्टेटस चेक कर पाएंगे।
  • अब यदि आपने पहले कभी एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो आपको पहले वाले विकल्प जिस पर न्यू यूजर लिखा हुआ होगा, उस पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करते ही यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा जहाँ आपसे आपकी निजी जानकारी के साथ साथ आपकी एलआईसी पॉलिसी के बारे में भी जानकारी मांगी जाएगी।
  • तो आप पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान से भर दे और उसके बाद आप एलआईसी की वेबसाइट पर रजिस्टर हो जाएंगे।
  • अब आपको पहले की ही भांति दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर्ड यूजर पर क्लिक करना होगा और अपना यूजर नाम व पासवर्ड डाल कर एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक करना होगा।

एलआईसी पॉलिसी कैसे चेक करे – Related FAQs

प्रश्न: क्या मैं अपनी एलआईसी पॉलिसी विवरण ऑनलाइन देख सकता हूं?

उत्तर: हां, आप अपनी एलआईसी पॉलिसी का विवरण ऑनलाइन देख सकते हैं।

प्रश्न: LIC का प्रीमियम कैसे चेक करें?

उत्तर: LIC का प्रीमियम चेक करने के लिए आपको 56677 नंबर पर ASK LIC PREMIUM मैसेज टाइप करके भेजना होगा।

प्रश्न: अपनी LIC कैसे चेक करें?

उत्तर: अपनी LIC चेक करने के लिए आपको एलआईसी की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां उसका स्टेटस चेक करना होगा।

प्रश्न: LIC की वेबसाइट क्या है?

उत्तर: LIC की वेबसाइट https://licindia.in/ है।

तो इस तरह आप ऑनलाइन ही अपनी एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक कर सकते हैं और घर बैठे उसके बारे में हर जानकारी को एकत्र कर सकते हैं। आशा है कि आपको इस लेख के माध्यम से ऑनलाइन ही एलआईसी पॉलिसी को चेक करने के बारे में सभी मूलभूत जानकरी मिल गयी होगी।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment