एलआईसी प्रीमियम भुगतान कैसे करें? New LIC Online Payment Login

|| lic portal new user registration kaise karen, एलआईसी पॉलिसी चेक कैसे करें, एलआईसी प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन Paytm, एलआईसी ऑफ इंडिया, एलआईसी भुगतान ऐप, LIC online payment login, प्रीमियम भुगतान कैसे करें ||

ऐसा शायद ही कोई परिवार हो, जिसके मुखिया ने एलआईसी (LIC) न करा रखी हो। दरअसल, व्यक्ति मुख्य रूप से अपने बाद अपने परिजनों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की पाॅलिसी कराता है। वह एक निश्चित प्रीमियम निश्चित अवधि तक चुकाता है।

बीमा पालिसी (insurance policy) पूरी होने के बाद उसे अथवा उसके नामिनी (nominee) को राशि का भुगतान कर दिया जाता है। इसके अलावा भी एलआईसी की कई पाॅलिसी हैं, जिनका लाभ पालिसी लेने वाले को मिलता है, मसलन बचत प्लस, मनी बैक पाॅलिसी आदि।

एक जमाना था कि लोगों को एलआईसी का प्रीमियम भरने, पाॅलिसी रिन्यू जैसे कामों को कराने के लिए एलआईसी आफिस के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब यह सारी सुविधा एलआईसी की ओर से आनलाइन करा दी गई हैं। यानी एलआईसी प्रीमियम भुगतान हो या फिर पाॅलिसी को रिन्यू कराना, आप सारे काम घर बैठे कर सकते हैं।

आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप एलआईसी पोर्टल पर दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते हैं? अपने एलआईसी प्रीमियम भुगतान कैसे कर सकते हैं। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

एलआईसी की किन सुविधाओं का आनलाइन लाभ संभव

दोस्तों, हम सबसे पहले आपको बताएंगे कि एलआईसी की किन किन सुविधाओं का लाभ आप आनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। ये इस प्रकार से हैं-

  • पाॅलिसी की स्थिति (status of policy)
  • दावे की स्थिति (status of claim)
  • एलआईसी प्रीमियम भुगतान (online payment)
  • असाइनमेंट एवं नाॅमिनी की स्थिति (status of nominee and assignment)
  • पालिसी पुनरूद्धार (policy renewal)
  • शिकायत पंजीकरण (complaint registration)
  • ऋण की स्थिति (status of loan)
  • इसके अतिरिक्त एलआईसी के आनलाइन पोर्टल के जरिये अब निम्न सुविधाएं भी ली जा सकती हैं-
  • आनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन (online PAN registration)
  • आनलाइन एड्रेस चेंज (online address change)
  • एजेंट की हेल्पलाइन (agent’s helpline)
  • पेंशन एवं ग्रुप स्कीम नामांकन (pension and group scheme nomination)

एलआईसी पोर्टल के लिए कौन रजिस्ट्रेशन करा सकता है?

दोस्तों, सबसे पहले आपको बताते हैं कि एलआईसी के लिए पोर्टल के लिए कौन कौन रजिस्ट्रेशन (registration) करा सकता है। जान लीजिए कि देश भर में मौजूदा एलआईसी पाॅलिसी होल्डर (LIC policy holder) इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

एलआईसी प्रीमियम भुगतान कैसे करें? एलआईसी पोर्टल न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

हालांकि एलआईसी इंश्योर्ड व्यक्ति को एक साथ रजिस्टर्ड होने के लिए जीवनसाथी (life partner) का भी नाम साथ जोड़ने की इजाजत देता है। आप चाहें तो अपने पति पत्नी का रजिस्ट्रेशन अलग से भी कर सकते हैं।

एलआईसी पोर्टल न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? [How to do LIC Portal New User Registration?]

मित्रों, हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप एलआईसी के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते हैं। दरअसल, आप इसकी आनलाइन सुविधाओं का लाभ रजिस्ट्रेशन के बाद ही उठा सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-

licindia.in वेबसाइट पर जाएं –

सबसे पहले एलआईसी की आफिशियल वेबसाइट (official website) https://licindia.in/ पर जाएं। अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

कस्टमर पोर्टल ऑप्शन पर क्लिक करें –

एलआईसी पोर्टल न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? [How to do LIC Portal New User Registration?]

यहां आपको आनलाइन सर्विसेज (online services) सेक्शन में कस्टमर पोर्टल का विकल्प दिखेगा। आपको इस option पर क्लिक करना होगा।

न्यू यूजर ऑप्शन पर क्लिक करें –

एलआईसी पोर्टल न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? [How to do LIC Portal New User Registration?]

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो खुल जाएगी। इस पर आपको न्यू यूजर (new user) एवं रजिस्टर्ड यूजर (registered user) दो विकल्प दिखाई देंगे।

न्यू यूजर फॉर्म भरे –

एलआईसी पोर्टल न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? [How to do LIC Portal New User Registration?]

आपको न्यू यूजर (new user) के आप्शन पर क्लिक करना होगा। अब पोर्टल पर अकाउंट बनाने के लिए आपके सामने एक फाॅर्म खुल जाएगा।

प्रोसीड बटन पर क्लिक करें

आप इस फाॅर्म में पूछी गई सारी जानकारी को सही सही भरें। इतना करने के पश्चात proceed के विकल्प पर क्लिक कर दें।

पासवर्ड बनाएं –

नेक्स्ट पेज पर अब यहां अपनी यूजर आईडी (user id) एवं पासवर्ड (password) क्रिएट कर लें। जिसका उपयोग करके आप बाद में भी अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात लाॅगिन (login) कैसे करें?

दोस्तों, न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (new user registration process) की जानकारी देने के बाद अब हम आपको बताएंगे कि आप लाॅगिन कैसे कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको एलआईसी की आफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको अपने सामने आनलाइन सर्विसेज( online services) सेक्शन में कस्टमर पोर्टल का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो खुल जाएगी। आपको यहां रजिस्टर्ड यूजर का विकल्प दिखेगा।
  • इस पर क्लिक करके आपको अपनी यूजर आईडी एवं पासवर्ड डालना होगा।
  • इस तरह आप पोर्टल पर लाॅगिन कर एलआईसी की आनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

रजिस्टर्ड यूजर के रूप में एलआईसी प्रीमियम भुगतान आनलाइन कैसे करें?

दोस्तों, अब हम आपको यह महत्वपूर्ण जानकारी देंगे कि आप रजिस्टर्ड यूजर के बतौर एलआईसी प्रीमियम भुगतान कैसे कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न steps फाॅलो करने होंगे-

  • सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं।
  • यहां आपको आनलाइन सर्विसेज का सेक्शन दिखाई देगा। इसमें से कस्टमर पोर्टल (customer portal) का चुनाव करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो खुल जाएगी। आपको यहां रजिस्टर्ड यूजर के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब यहां आपको यूजर आईडी एवं पासवर्ड की मदद से लाॅगिन करना होगा।
  • लाॅगिन करने के पश्चात आपको माई पालिसीज (my policies) का विकल्प दिखेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • यदि आपके एलआईसी प्रीमियम भुगतान शेष है तो आपको आनलाइन पेमेंट (online payment) के विकल्प को सेलेक्ट करना है। वरना आपको अगले प्रीमियम की तिथि देखनी होगी।
  • अब आपको आपकी स्क्रीन पर प्रीमियम की राशि दिखेगी। आप डेबिट/ क्रेडिट कार्ड समेत किसी भी आनलाइन तरीके (online mode) से पेमेंट करके उसका भुगतान कर सकते हैं।

एलआईसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के क्या क्या लाभ हैं –

मित्रों, अब हम आपको इस बारे में जानकारी देंगे कि यदि आप एलआईसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लेते है तो उसके क्या क्या लाभ होंगे।

  • सबसे पहला लाभ तो यही है कि आपको बीमा से जुड़ी सभी तरह की सेवाएं आनलाइन मिलेंगी।
  • इससे आपको एलआईसी आफिस के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • आपके समय एवं पैसे की बचत होगी।
  • एलआईसी से संबंधित सभी तरह की सेवाओं की जानकारी आपको मुफ्त इसके पोर्टल से मिल सकेगीं।
  • आनलाइन होने की वजह से आप इन सुविधाओं का लाभ कभी भी उठा सकते हैं। इसके लिए कार्य दिवस (working day) होने की बाध्यता नहीं है।

लाॅगिन पासवर्ड भूल गए तो भी घबराने की आवश्यकता नहीं

मित्रों, आपको बता दें कि यदि आप लाॅगिन पासवर्ड (login password) भूल भी गए हैं तो भी घबराने की आवश्यकता नहीं। इसे प्राप्त करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले एलआईसी की आफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर आनलाइन सर्विसेज के तहत कस्टमर पोर्टल (customer portal) पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने न्यू यूजर एवं रजिस्टर्ड यूजर का विकल्प दिखाई देगा। आपको इसमें रजिस्टर्ड यूजर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने लाॅगिन स्पेस पर नीचे की ओर फाॅरगाॅट यूजर आईडी/ पासवर्ड (forgot user id/password) का आप्शन आएगा।
  • आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा। अपनी यूजर आईडी एवं जन्म तिथि डालें। साथ ही कैप्चा कोड (captcha code) भरें।
  • इसके पश्चात सबमिट (submit) के आप्शन पर क्लिक कर दें।

यदि यूजर आईडी भूल गए तो क्या करें?

दोस्तों, यदि आप यूजर आईडी भूल गए हैं तो इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले एलआईसी की आफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं। यहां होम पेज पर आनलाइन सर्विसेज के अंतर्गत कस्टमर पोर्टल के आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने न्यू यूजर अथवा रजिस्टर्ड यूजर के आप्शन आएंगे। आपको यहां रजिस्टर्ड यूजर के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको सामने खुले लाॅगिन फाॅर्म पर फाॅरगाॅट यूजर आईडी/ पासवर्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना पाॅलिसी नंबर, बीमा किस्त एवं जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। साथ ही कैप्चा बाॅक्स में कैप्चा भरना होगा।
  • इतना करने के बाद अब आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।

बगैर रजिस्ट्रेशन एलआईसी पाॅलिसी को रिन्यू कैसे कराएं?

मित्रों, यह एक महत्वपूर्ण जानकारी है। क्या आप जानते हैं कि बगैर रजिस्ट्रेशन भी एलआईसी पाॅलिसी को रिन्यू कैसे करा सकते हैं। यदि नहीं तो हम आपको बताएंगे। इसके लिए आपको यह करना होगा-

  • सबसे पहले आपको एलआईसी की आफिशियल वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होगा। यहां आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे आनलाइन सर्विसेज सेक्शन में आनलाइन प्रीमियम (online premium) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इसमें आपको दो आप्शन पे डायरेक्ट विदआउट लाॅगिन (pay direct without login) एवं थू् कस्टमर पोर्टल (through customer portal) दिखाई देंगे।
मोबाइल से LIC Premium Online Kaise Jama Kare ? LIC Premium Online Kaise Bhare
  • इसमें से आपको पे डायरेक्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप भी डायरेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन होगा।
  • यहां पर आपको dropdown-menu में से यह सेलेक्ट करना है कि आप अपने पॉलिसी का रिन्यू करना चाहते हैं या हाफ एडवांस पेमेंट करना चाहते हैं या फिर आप अपने किसी लोन का पेमेंट करना चाहते हैं । यहां पर आप रिन्यूअल प्रीमियम, सर्वाइवल (renewal premium/survival) ऑप्शन को सेलेक्ट करें ।
मोबाइल से LIC Premium Online Kaise Jama Kare ? LIC Premium Online Kaise Bhare
  • रिनुअल प्रीमियम सर्वाइवल ऑप्शन को सिलेक्ट करने के पश्चात नीचे दिए गए प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
मोबाइल से LIC Premium Online Kaise Jama Kare ? LIC Premium Online Kaise Bhare
  • यहां आपको एलआईसी की पाॅलिसी को रिन्यू कराने के लिए कुछ जानकारियां जैसे-नाम, पालिसी नंबर, जन्म तिथि आदि भरनी होंगी।
मोबाइल से LIC Premium Online Kaise Jama Kare ? LIC Premium Online Kaise Bhare
  • सारी जानकारी सही सही भरने के पश्चात प्रोसीड टू पे (proceed to pay) के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको अपने पेमेंट मोड को सेलेक्ट कर प्रीमियम को चुकता करना होगा। इस तरह आपकी पाॅलिसी रिन्यू हो जाएगी।

एलआईसी प्रीमियम भुगतान की रसीद कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों, एलआईसी प्रीमियम भुगतान के बाद यह सबसे अहम चरण है। आप प्रीमियम भरने के बाद इसकी रसीद डाउनलोड कर अपने पास पीडीएफ अथवा किसी अन्य फाॅर्मेट में सेव कर लें। यह future reference के तौर पर आपके काम आएगी।

आपको बता दें कि पेमेंट के पश्चात आपको वेबसाइट के काॅर्नर पर डाउनलोड रिसीट (download receipt) का आप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करे आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यही आपके एलआईसी प्रीमियम भुगतान का सुबूत होगा। यदि आप चाहें तो इसका प्रिंट निकलवाकर भी अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

एलआईसी की शुरुआत 65 साल पहले 1956 में हुई

दोस्तों, आपको बता दें कि एलआईसी की शुरूआत आज से 65 साल पहले सन् 1956 में हुई थी। इस वक्त इसका हेडक्वार्टर (headquarter) यानी मुख्यालय मुंबई (mumbai) में है। निगम के 113 मंडल कार्यालय (regional office) एवं 2048 शाखा कार्यालय (branch office) हैं। निगम लोगों के बीच बीमा की वृत्ति को बढ़ाने के लिए एजेंट्स (agents) की भी नियुक्ति करती है।

इससे पूर्व इन एजेंट्स को निगम की ओर से ट्रेनिंग दी जाती है। यदि कोई एलआईसी का एजेंट बनने का इच्छुक है तो वह एलआईसी के पोर्टल पर आनलाइन एजेंट माॅक टेस्ट के आप्शन पर क्लिक कर इसकी तैयारी कर सकता है।

एलआईसी का एप डाउनलोड करके भी इसकी सेवाएं ली जा सकती हैं

मित्रों, आपको बता दें कि एलआईसी का अपना app भी है, जिसे एंड्रॉयड फोन यूजर्स द्वारा फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एपल आईफोन इस्तेमाल करने वाले इसे आईट्यून स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

एलआईसी की निम्न स्कीमों को आनलाइन ले सकते हैं-

अब हम एक नज़र में आपको एलआईसी की वर्तमान में चल रही योजनाओं की जानकारी देंगे। ये इस प्रकार से हैं-

  • एलआईसी सरल जीवन बीमा [LIC Saral Life Insurance]
  • एलआईसी बचत प्लस योजना [LIC Bachat Plus Plan]
  • एलआईसी बीमा ज्योति [LIC Insurance Jyoti]
  • एलआईसी निवेश प्लस [lic investment plus]
  • एलआईसी सिप [lic sip]
  • एलआईसी टेक टर्म [lic tech term]
  • एलआईसी जीवन शांति [LIC Jeevan Shanti]
  • एलआईसी कैंसर कवर [lic cancer cover]
  • एलआईसी जीवन अक्षय [LIC Jeevan Akshay]
  • इसके अतिरिक्त एलआईसी की कई ग्रुप स्कीम भी हैं, जिनका लाभ उठाया जा सकता है।

एलआईसी मित्र से पूछ सकते हैं अपने सवाल

यदि एलआईसी की किसी भी योजना के बारे में आप जानकारी चाहते हैं, अथवा आपके मन में कोई अन्य जिज्ञासा है तो आप एलआईसी मित्र (LIC mitra) से इसका समाधान पा सकते हैं। यह एक आनलाइन सर्विस है, जो एलआईसी की वेबसाइट के होम पर पर दिए एलआईसी मित्र के लिंक पर क्लिक करके हासिल की जा सकती है।

एलआईसी का क्या अर्थ है?

एलआईसी की फुल फाॅर्म लाइफ इंश्योरेंस काॅरपोरेशन (life insurance corporation) है। इसे हिंदी में भारतीय जीवन बीमा निगम भी कहा जाता है।

एलआईसी के पोर्टल का एड्रेस क्या है?

एलआईसी के पोर्टल का एड्रेस www.licindia.in है।

एलआईसी की स्थापना कब हुई?

एलआईसी की स्थापना आज से 65 साल पहले 1956 में हुई।

क्या एलआईसी का अपना एप भी है?

जी हां, एलआईसी का अपना एप भी है। इसे गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है।

क्या एलआईसी पोर्टल से एलआईसी पालिसी खरीदी भी जा सकती है?

जी हां, ऐसा किया जा सकता है।

दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट के जरिये एलआईसी पोर्टल न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? एलआईसी प्रीमियम भुगतान कैसे करें? इस विषय पर जानकारी दी। यदि आप इसी प्रकार के किसी जनहित से जुड़े विषय पर हमसे जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। हमें आपकी प्रतिक्रियाओं एवं सुझावों की हमेशा की तरह प्रतीक्षा रहेगी। ।।धन्यवाद।।

—————————–

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment