|| यूएएन नंबर कैसे लिंक करें एवं चेंज करें, how to link and change mobile number in UAN, Epf अकाउंट में मोबाइल नंबर में कैसे रजिस्टर करें या बदलें, UAN मोबाइल नंबर परिवर्तन, पीएफ में मोबाइल नंबर, UAN पासवर्ड भूल गया और मोबाइल नंबर बदल गया, पीएफ में अकाउंट नंबर कैसे जोड़े ||
बैंक एकाउंट हो अथवा पीएफ एकाउंट, इन दिनों प्रत्येक खाते के साथ मोबाइल नंबर लिंक करना बेहद आवश्यक हो गया है। एकाउंट बैलेंस चेक करने, अलर्ट मंगाने आदि आवश्यक कार्य तभी हो पाते हैं, जब आपका मोबाइल नंबर इन एकाउंट से जुड़ा हो, लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि पीएफ एकाउंट एवं यूएएन (UAN) यानी यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (universal account number) के साथ आपका मोबाइल नंबर (mobile number) कैसे लिंक (link) किया जाए।
आज इस पोस्ट में हम आपको इसी विषय पर जानकारी देंगे। आप यह प्रक्रिया आसानी से समझ लेंगे, बस आपको इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक पढ़ते जाना है। आइए, शुरू करते हैं-
यूएएन क्या है? (what is UAN)
दोस्तों, इससे पूर्व कि हम आगे बढ़ें, आपको सबसे पहले बता देते हैं कि यूएएन (UAN) क्या है? मित्रों, इसकी फुल फाॅर्म है यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (universal account number)। इसे हिंदी में सार्वभौमिक खाता संख्या भी पुकारा जाता है। यह एक 12 डिजिट का नंबर होता है। इसे ईपीएफओ (EPFO) अपने पीएफ खाताधारकों को देता है।
दरअसल, जब भी कोई व्यक्ति किसी ऐसी कंपनी में जाब शुरू करता है, जहां उसे पीएफ की भी सुविधा मिलती है तो उसका पीएफ एकाउंट खोला जाता है। इस एकाउंट को संचालित करने के लिए संबंधित व्यक्ति को एक यूएएन जारी किया जाता है।
पीएफ से जुड़ी अधिकांश सेवाएं उसे इसी नंबर की सहायता से मिल जाती हैं। सरकारी नौकरी वाले जो भी लोग पीएफ की सुविधा ले रहे हैं, उनके पास यूएएन होना आवश्यक है।
यूएएन नंबर लिंक करने के क्या लाभ हैं? (what are the benefits of linking mobile number with UAN)
यूएएन (UAN) के साथ मोबाइल नंबर लिंक करने के कई लाभ हैं, जिनका ब्योरा इस प्रकार से है-
- अपने मोबाइल नंबर पर आप अपने ईपीएफ एकाउंट (EPF account) से जुड़ी सेवाएं (services) प्राप्त कर सकते हैं। जैसे मिस्ड काॅल (missed call) करके पीएफ बैलेंस (PF balance) पता लगाना, मोबाइल से एसएमएस भेजकर बैलेंस चेक करना आदि।
- इस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर आप घर बैठे अपनी पीएफ पासबुक डाउनलोड (passbook download) कर सकते हैं।
- यूएएन मोबाइल नंबर से लिंक होने के बाद आप घर बैठे अपना पीएफ निकालने के लिए अथवा एडवांस निकालने के लिए आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- यदि आपने ईपीएफ निकालने अथवा एडवांस के लिए अप्लाई किया है तो मोबाइल नंबर के जरिए अपना आवेदन स्टेटस (application status) चेक कर सकते हैं।
- पीएफ का पैसा आपके बैंक में आने की सूचना आपको आपके इसमें दर्ज मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी।
- मोबाइल नंबर की सहायता से आप नौकरी बदलने पर पुराने पीएफ का पैसा नए पीएफ एकाउंट में ट्रांसफर (transfer) कर सकते हैं।
यूएएन के साथ मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें (how to link mobile number with UAN)
दोस्तों, आइए अब आपको बता देते हैं कि आप यूएएन के साथ मोबाइल नंबर कैसे लिंक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको आपको अपना यूएएन एक्टिवेट करना होताहै। इसके लिए आपको यह steps फाॅलो करने होंगे-
- सबसे पहले यूएएन पोर्टल के लिंक https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं।
- यहां आपको मेंबर ई-सेवा (member e-sewa) के नीचे की ओर important links का आप्शन दिखेगा। आपको इनमें से एक्टिवेट यूएएन (activate UAN) पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां आपको अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारी (personal details) देनी होगी। जैसे-
- यूएएन नंबर (UAN number)। यदि आपको यह नंबर याद नहीं तो आप अपना ईपीएफ एकाउंट नंबर (EPF account number) अथवा आधार कार्ड नंबर (aadhar card number) भी डाल सकते हैं। इसका भी option होता है।
- नाम (name)
- जन्मतिथि (date of birth)
- ईमेल आईडी (email id)
- मोबाइल नंबर (mobile number)
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड (captcha code) को दिए गए बाक्स में भरना है।
- इसके पश्चात आपको अपनी आधार कार्ड संबंधी जानकारी साझा करने के लिए सहमत होने संबंधी एक डिक्लेरेशन (declaration) यानी घोषणा पत्र दिखेगा। आपको इसके बाक्स में टिक (tick) करना होगा।
- अब सबसे नीचे get authentication pin का आप्शन दिेखेगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक छह डिजिट (digit) का ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा। आपको इसे दिए गए बाॅक्स में भरकर वेरिफाई (verify) करना होगा।
- इस प्रकार आपका यूएएन (UAN) एक्टिवेट हो जाएगा। इस प्रक्रिया में आपका मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी भी आपके ईपीएफ एकाउंट एवं यूएएन के साथ लिंक हो जाएगी।
यूएएन में लिंक मोबाइल नंबर को कैसे चेंज करें (how to change mobile number in UAN)
दोस्तों, अब सवाल उठता है कि क्या कोई व्यक्ति अपने यूएएन में लिंक मोबाइल नंबर को चेंज अथवा अपडेट (change or update) कर सकता है? तो इसका जवाब है हां।
दरअसल, यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर खो जाता है अथवा वह कोई नया नंबर लेता है तो पीएफ संबंधी सुविधाएं नए नंबर पर प्राप्त कराने के लिए वह अपना नंबर अपडेट अथवा चेंज करा सकता है। वह ऐसा कैसे कर सकता है, अब हम आपको इसी प्रक्रिया की जानकारी देंगे। इसके लिए आपको यह steps फाॅलो करने होंगे-
- आपको सबसे पहले यूएएन पोर्टल UAN portal को खोलना होगा। आप इस लिंक unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यहां आपके सामने यूएएन मेंबर ई-सेवा (UAN member e-seva) का आप्शन दिखाई देगा। आपको इसके नीचे अपना यूएएन (UAN) एवं पासवर्ड (password) डालने के बाद कैप्चा कोड (captcha code) भरकर साइन इन (sign in) करना होगा।
- इसके बाद आपको Manage section पर कर्सर ले जाकर कांटेक्ट डिटेल्स (contact details) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको यहां आपका पहले से दर्ज मोबाइल नंबर दिखाई देगा। इसके ऐन नीचे की तरफ change mobile number का आप्शन नजर आएगा। आपको इसके आगे दिख रहे खाली बाक्स में टिक करना होगा।
- अब आपके सामने स्क्रीन पर दो खाली बाक्स दिखेंगे।
- यहां पहले बाक्स में आपको नया मोबाइल नंबर (new mobile number) डालकर नीचे वाले बाक्स में इसे दोबारा लिखना होगा।
- अब आपको स्क्रीन पर नीचे की तरफ get authorisation pin का आप्शन दिखेगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद स्क्रीन पर आपके सामने नया मोबाइल नंबर दिखेगा।
- इस मोबाइल नंबर आपके पास एक चार डिजिट (digit) का पिन (pin) आएगा।
- आपको इस पिन नंबर को खाली बाक्स में भरकर उसके नीचे दिख रहे save changes के आप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
- इस प्रकार यूएएन/ईपीएफ एकाउंट (UAN/EPF account) में आपका मोबाइल नंबर अपडेट/चेंज (update/change) हो जाएगा।
यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं तो मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें (if you have forgotten your password than how to change your UAN mobile number)
दोस्तों, कई बार ऐसा होता है कि हम अपना पासवर्ड (password) भूल जाते हैं। ऐसी स्थिति में हम अपना मोबाइल नंबर यूएएन पोर्टल पर कैसे चेंज/अपडेट करेंगे, अब आपको इसकी जानकारी देते हैं। इसके लिए आपको यह steps फाॅलो करने होंगे-
- सबसे पहले ईपीएफओ मेंबर वेब/यूएएन पोर्टल पर जाएं। आप इस लिंक unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ का भी प्रयोग कर सकते हैं।
- यहां आपको मेंबर ई-सेवा के पेज पर लाॅगिन बाक्स (login box) के नीचे forgot password का आप्शन दिखेगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको यूएएन (UAN) एवं कैप्चा कोड (captcha code) डालने के बाद सबमिट (submit) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपको अपना यूएएन नंबर डालना होगा। इसके साथ ही आपको यहां अपना पुराना मोबाइल नंबर दिखेगा।
- आपसे ओटीपी (OTP) के लिए हां या न (yes or no) पूछा जाएगा। आप No के आप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, लिंग, जन्मतिथि आदि की जानकारी देनी होगी। यह दर्ज करने के पश्चात वेरिफाई (verify) के आप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने आधार/पैन कार्ड नंबर (aadhar/pan card number) में से एक विकल्प चुनना होगा।
- इतना करने के बाद नीचे new mobile number के सामने खाली बाॅक्स में आपको आपका नया मोबाइल नंबर डालना होगा।
- इतना करने के पश्चात Get OTP के आप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके मोबाइल फोन (mobile phone) पर एसएमएस (sms) के जरिए एक ओटीपी (OTP) आएगा। आपको उसे ओटीपी बाक्स में डालकर वेरिफाई (verify) कर देना है।
- इतना करने के पश्चात आपके सामने स्क्रीन (screen) पर नीचे की तरफ (set new password) का आप्शन आता है।
- इस पर क्लिक (click) करके आप अपना नया पासवर्ड (New password) बना सकते हैं।
यूएएन में लिंक मोबाइल नंबर से अपना पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें (how to check your pf balance by UAN linked mobile number)
दोस्तों, हमने आपको ऊपर पोस्ट में यूएएन (UAN) से मोबाइल नंबर लिंक (mobile number link) करने के लाभ बताए। इसमें सबसे बड़ा लाभ इसके माध्यम से पीएफ बैलेंस जानना एवं पीएफ निकालना है।
आइए, अब आपको बताते हैं कि आप यूएएन में लिंक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपना पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं। दोस्तों, इसके कई तरीके हैं। हम विस्तार से आपको इन के विषय में जानकारी देंगे-
1. केवल एक मिस्ड काॅल से अपना पीएफ बैलेंस जानें (know your pf balance by one missed call)
दोस्तों, यह अपना पीएफ बैलेंस जानने का सबसे आसान तरीका है। आपको अपने यूएएन में लिंक/रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile number) से 011-22901406 पर मिस्ड काॅल (missed call) देनी होगी। इसके पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस (sms) के जरिए आपके पीएफ एकाउंट की डिटेल (details) भेज दी जाएगी।
इसके लिए बस आवश्यक शर्त यह है कि आपके यूएएन (UAN) से आपका बैंक एकाउंट, आधार कार्ड, पैन एवं मोबाइल नंबर तीनों लिंक हों।
2. एसएमएस भेजकर अपना पीएफ बैलेंस चेक करें (check your pf balance through sms)
आप यूएएन (UAN) में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर (registered mobile number) से केवल एक एसएमएस भेजकर भी अपना पीएफ बैलेंस जांच सकते हैं। इसके लिए आपको केवल EPFOHo UAN ENG लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा। आपको बता दें दोस्तों कि आखिरी के तीन अक्षर भाषा के लिए हैं। यहां हमने आपको इंगलिश (english) भाषा के लिए जानकारी दी।
यदि आप हिंदी (Hindi) में अपने एकाउंट की जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए आपको EPFOHO UAN HIN लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा। आपके वर्तमान कंट्रीब्यूशन (contribution) के साथ ही पीएफ बैलेंस (pf balance) की जानकारी आपके मोबाइल फोन पर एक मैसेज के जरिए भेज दी जाएगी।
उमंग ऐप से भी आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं (check pf balance through UMANG app)
मित्रों, आपको बता दें कि आप अपने मोबाइल फोन पर UMANG यानी (unified mobile application for new age governance) एप डाउनलोड (app download) करके भी अपने मोबाइल नंबर पर अपने पीएफ खाते की डिटेल पा सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार होगी-
- आपको सबसे पहले (Google Play Store) से अपने मोबाइल पर UMANG एप डाउनलोड करना होगा।
- इसके पश्चात इस एप को ओपन (open) करें एवं ईपीएफओ (EPFO) पर क्लिक कर दें।
- अब आपको सामने खुलने वाले पेज पर employee centric services पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात view passbook के आप्शन पर क्लिक करें।
- अपना यूएएन (UAN) एवं पासवर्ड (password) भरें।
- इस प्रकार आप अपना पीएफ बैलेंस चेक (pf balance check) कर सकेंगे।
पीएफ से किन हालातों में पैसा निकाल सकते हैं (in which condition of can be drawn)
साथियों, यह तो आप जानते ही हैं कि नौकरी छोड़ने पर कोई भी व्यक्ति अपना पीएफ निकाल सकता है, दूसरी नौकरी की स्थिति में वह अपना पीएफ एकाउंट ट्रांसफर करा सकता है, लेकिन आपको बता दें कि ऐसी कई स्थितियां हैं, जिनमें कोई भी व्यक्ति अपना पैसा निकलवा सकता है। वह कितनी राशि किन हालात में निकलवा सकता है, आइए आपको इसकी जानकारी देते हैं-
- यदि पीएफ धारक की नौकरी के 7 साल पूरे हो गए हैं तो वह
- अपनी शादी, अपने भाई/बहन अथवा संतान की शादी के लिए पीएफ का 50% बैलेंस निकाल सकते हैं।
- पीएफ धारक अपना घर खरीदने के लिए भी पीएफ का पैसा निकाल सकता है। लेकिन इसके लिए उसकी नौकरी के पांच साल पूरे होने आवश्यक हैं।
- अपनी, अपनी पत्नी, बच्चों अथवा आश्रित माता-पिता की किसी भी प्रकार मेडिकल इमरजेंसी (medical emergency) के लिए पीएफ धारक अपनी सैलरी का छह गुना अथवा पीएफ का पूरा पैसा, जो भी कम हो निकाल सकता है। इसके लिए उसे संबंधित अस्पताल एवं इलाज संबंधी पेपर लगाने होंगे।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
यूएएन की फुल फाॅर्म क्या है?
यूएएन की फुल फाॅर्म यूनिवर्सल एकाउंट नंबर है। यह एक 12 डिजिट की खाता संख्या है, जो ईपीएफओ अपने खाताधारक को प्रदान करता है। इसके माध्यम से वह पीएफ से जुड़ी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।
क्या यूएएन से मोबाइल लिंक होना आवश्यक है?
जी हां, यह आवश्यक है। किसी भी व्यक्ति को अपने मोबाइल के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक करने, आनलाइन पीएफ अप्लाई करने, उसका स्टेटस जानने जैसी सुविधाओं के लिए यह आवश्यक है।
यूएएन से मोबाइल नंबर लिंक करने की क्या प्रक्रिया है?
इसकी प्रक्रिया के संबंध में हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से जानकारी दी है।
क्या यूएएन में दर्ज मोबाइल नंबर अपडेट/चेंज कराया जा सकता है?
जी हां, यूएएन में दर्ज मोबाइल नंबर को अपडेट/चेंज कराया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया हमने ऊपर पोस्ट में बता दी है।
पीएफ से संबंधित जानकारी किस मोबाइल एप के जरिए ली जा सकती है?
इसके लिए ईपीएफओ का आधिकारिक एप उमंग गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
कोई व्यक्ति मोबाइल नंबर से अपना पीएफ कैसे जान सकता है?
वह अपने यूएएन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड काॅल एवं एसएमएस भेजकर अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी ले सकता है। इसका ब्योरा ऊपर पोस्ट में दिया गया है।
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको यूएएन से मोबाइल नंबर लिंक करने एवं चेंज करने संबंधी जानकारी प्रदान की। यदि आप नौकरीपेशा हैं एवं आपका भी पीएफ कटता है तो निश्चित रूप ये यह जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी रहेगी।
आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करके अपने सहयोगियों के साथ भी इस महत्वपूर्ण जानकारी को साझा कर सकते हैं। पोस्ट को लेकर आपका कोई सवाल है तो बेहिचक नीचे दिए गए कमेंट बाक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। ।।धन्यवाद।।
————————————-
8818903986