LPG Go Gas Agency in Hindi:- क्या आप एलपीजी गो गैस की एजेंसी लेने के इच्छुक हैं और इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेना चाहते हैं? दरअसल आज के समय को देखते हुए गैस का इस्तेमाल केवल (LPG Go Gas Dealership in Hindi) खाना बनाने या घर के सिलिंडर में ही नही बल्कि वाहनों में भी होने लगा हैं। एक तरह से जो वाहन पहले पेट्रोल या डीजल पर चला करते थे, वे आजकल गैस पर भी चलने लगे हैं। मुख्यतया बड़े शहरों में तो कई कार और अन्य वाहन एलपीजी गो गैस पर चल रहे हैं।
ऐसे में यदि आप भी अपने शहर एलपीजी गो गैस की एजेंसी खोलने को इच्छुक (LPG Go Gas ki agency kaise le) हैं तो आज हम आपको उसी के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं। आज के इस लेख में आप जानेंगे कि आखिरकार किस तरह से आप एलपीजी गो गैस की एजेंसी लेकर एक सफल बिज़नेस चला सकते (LPG Go Gas ki dealership in Hindi) हैं और बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। आइए जाने एलपीजी गो गैस की एजेंसी खोलने के ऊपर संपूर्ण जानकारी विस्तार से।
एलपीजी गो गैस की एजेंसी कैसे ले (LPG Go Gas Agency in Hindi)
आपने एलपीजी का नाम तो सुना ही होगा क्योंकि इसके द्वारा बेचे जाने वाले सिलिंडर का इस्तेमाल केवल आज से ही नही बल्कि पिछले कई वर्षों से होता आ रहा हैं। लगभग हर भारतीय घर में एलपीजी गो गैस के सिलिंडर पाए जाते हैं और इनके द्वारा खाना बनाने का काम किया जाता हैं। यही कारण हैं कि एलपीजी गो गैस हर घर में प्रसिद्ध हैं।
अब समय की मांग को देखते हुए और वाहनों के बढ़ते हुए गैस के इस्तेमाल को देखते हुए एलपीजी गो गैस के द्वारा भी अपने गैस स्टेशन शुरू किये गए हैं। इसके अंतर्गत उनके द्वारा वाहनों में गैस भरवाई जाती हैं। यह बिज़नेस भी आज के समय में बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ रहा हैं और लोग इसके द्वारा बहुत कमाई भी कर रहे हैं। तो ऐसे में आप अपने शहर में एलपीजी गो गैस की डीलरशिप लेकर इसका बिज़नेस करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी लेनी चाहिए। आइए एक एक करके इसके बारे में जानते हैं।
एलपीजी गो गैस क्या है (LPG Go Gas kya hai)
सबसे पहले बात की जाए एलपीजी गो गैस की जिसकी डीलरशिप लेने के लिए आप आवेदन करने जा रहे हैं। तो एलपीजी गो गैस हस बनाने वाली कंपनी हैं जिसके द्वारा पहले केवल कुकिंग गैस ही बनाई जाती थी और उन्हें पैक्ड सिलिंडर में भरकर भेजा जाता था। वही आज के समय में इनके द्वारा वाहनों के गैस सिलिंडर भी भरे जाने लगे हैं। इनके द्वारा कंपनी का व्यवसाय बहुत बढ़ गया हैं।
आज के समय में एलपीजी गो गैस दो तरह की आती हैं, एक तो कुकिंग गैस और दूसरा वाहन गैस। इनके द्वारा खाना बनाया जा सकता हैं तो वाहन चलाये जा सकते हैं। तो ऐसे में आप इन दोनों में से किसी एक की एजेंसी ले सकते हैं और उसका व्यापार शुरू कर सकते हैं। उससे पहले आप देख ले कि आपके शहर में एलपीजी गो गैस की एजेंसी पहले से खुली हुई हैं या नही।
एलपीजी गो गैस की एजेंसी के प्रकार (LPG Go Gas agency types in Hindi)
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि एलपीजी गो गैस के द्वारा दो तरह की गैस का निर्माण करवाया जा रहा हैं और यह दोनों ही काम एक दूसरे से पूरी तरह भिन्न हैं। अर्थात इन दोनों का इस्तेमाल अलग अलग होता हैं और दोनों का आपस में कोई संबंध नही हैं। एक घर के अंदर इस्तेमाल होने वाली गैस हैं तो दूसरी घर से बाहर इस्तेमाल होने वाली।
यही कारण हैं कि एलपीजी गो गैस की एजेंसी भी अलग अलग लोगों को दी जाती हैं ताकि वे निष्पक्ष रूप से अपना काम कर सके और आगे की प्रक्रिया का पालन करते हुए अपना काम कर सके। तो यदि आप एलपीजी गो गैस की एजेंसी लेने जा रहे हैं तो आप दो तरीके से उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में एलपीजी गो गैस की एजेंसी के दोनों प्रकार इस प्रकार हैं:
- डोमेस्टिक एलपीजी गैस सिलिंडर (Domestic LPG Gas Cylinder)
इसके अंतर्गत आपको अपने शहर में एक जगह लेकर वहां ऑफिस खड़ा करना होगा। साथ ही एक गोदाम बनाना होगा जहाँ पर आप डोमेस्टिक एलपीजी के सिलिंडर रख सके। यह डोमेस्टिक इस्तेमाल के लिए अर्थात कुकिंग गैस से संबंधित होगा। इसके अंतर्गत आपको लोगों के घरों तक यह सिलिंडर पहुँचाने होंगे। इसके लिए वे ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से बुकिंग करवाएंगे और आपको उनके घर तक यह सिलिंडर पहुँचाने होंगे।
जिस प्रकार आप अपने घर पर अन्य गैस कंपनी का सिलिंडर इस्तेमाल करते हैं और इसके लिए उसकी बुकिंग करवाते हैं। उसके बाद यह गैस सिलिंडर अपने आप ही आपके घर पहुँच जाता हैं। ठीक उसी तरह ऐसा ही काम आपको एलपीजी गो गैस की एजेंसी लेकर करना होगा और निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- ऑटो एलपीजी स्टेशन (Auto LPG Station)
इसके अंतर्गत आपको एक गैस स्टेशन खोलना होगा जहाँ पर लोग अपने वाहनों को लेकर आएंगे और गैस की रीफिलिंग करवाएंगे। जिस प्रकार आप पेट्रोल पंप जाते हैं और वहां जाकर अपने वाहन की टंकी फुल करवाते हैं ठीक उसी तरह इस गैस स्टेशन पर जाकर लोग अपने वाहन का सिलिंडर भरवाते हैं। यह एक तरह से गैस का पंप कहा जा सकता हैं।
इसके लिए भी आपको अपने शहर में एक मुख्य स्थल पर जगह लेनी होगी और वहां खुले में सड़क के किनारे यह स्टेशन खोलना होगा। वहां पर वाहन आने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए। साथ ही गैस को लाने और ले जाने के लिए प्रॉपर वाहन की व्यवस्था भी की हुई होनी चाहिए। तभी आपको एलपीजी गो गैस की एजेंसी मिल पायेगी।
एलपीजी गो गैस की डीलरशिप लेने के फायदे (LPG Go Gas dealership lene ke fayde)
अब यदि आप एलपीजी गो गैस लेने जा रहे हैं तो आपको इससे मिलने वाले फायदों के बारे में भी जान लेना चाहिए। यदि आपको इसके बारे में सही से पता होगा तो आपको एलपीजी गो गैस की एजेंसी लेने से कोई नही रोक सकता हैं। ऐसे में एलपीजी गो गैस के द्वारा कई तरह के बेनेफिट्स अपने डीलर्स को दिए (LPG Go Gas agency benefits in Hindi) जाते हैं और उन्हीं के कारण ही इनके डीलर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे में यदि आप एलपीजी गो गैस की एजेंसी लेते हैं तो आपको निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं।
- एलपीजी गो गैस का नाम बाजार में पहले से ही बहुत चल रहा हैं। हर घर में इसके सिलिंडर पाया ही जाता हैं जिसका इस्तेमाल खाना बनाने में किया जाता हैं। ऐसे में यदि आप भी इसकी एजेंसी लेकर काम शुरू करेंगे तो अवश्य ही फायदे में रहेंगे।
- एलपीजी गो गैस का सिलिंडर अन्य सिलिंडर की कंपनियों की तुलना में हल्का होता हैं। इस कारण इसे कही ले जाना या वहां से लाने में दुविधा का सामना नही करना पड़ता हैं। आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर इसके सिलिंडर को ले जा सकते हैं और अपना काम कर सकते हैं।
- एलपीजी गो गैस की एजेंसी लेने से आपको एक फायदा यह मिलेगा कि आपको अपना काम पहले से ही जमा जमाया मिलेगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपके शहर में लोग पहले से ही इस गैस का इस्तेमाल कर रहे होंगे। ऐसे में आपको बस उस काम को आगे बढ़ाना होगा और कमाई करनी होगी।
- समय की मांग को देखते हुए हर व्यक्ति अपना पैसा बचाने के चक्कर में पेट्रोल से चलने वाली कार की बजाए गैस से चलने वाली कार चलाने लगा हैं। वही ऑटो रिक्शा जैसे वाहन भी गैस आधारित होते जा रहे हैं। तो ऐसे में आपका बिज़नेस भी तेज गति से आगे बढ़ेगा।
- जब आप इसकी डीलरशिप लेने के लिए आवेदन करेंगे तो एलपीजी गो गैस के द्वारा आपकी हरसंभव सहायता की जाएगी। इसमें आपका कार्यालय खोलने से लेकर ट्रेनिंग देने तक हर छोटी बड़ी चीज़ में आपको सहायता की जाएगी।
तो इस तरह से यदि आप एलपीजी गो गैस की डीलरशिप लेते हैं तो आप चारों ओर से लाभ में ही रहेंगे। इससे आगे चलकर आपको बहुत लाभ मिलने के संकेत हैं। साथ ही यदि आपने शुरुआत से ही अच्छी बढ़त बना ली तो कोई भी आपको टक्कर नही दे पाएगा।
एलपीजी गो गैस की एजेंसी ही क्यों ले (LPG Go Gas agency kyu le)
अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि जब बाजार में अन्य कंपनियों की भी गैस एजेंसी हैं तो आप इसी की ही गैस एजेंसी क्यों ले या फिर इसको लेने से ही आपका फायदा होगा या नही। तो आज हम आपको बता दे की बाजार में एलपीजी गो गैस का नाम केवल आज से ही नही चल रहा हैं और ना ही यह कुछ वर्ष पुराना हैं, बल्कि यह तो दशकों से भारत देश में अपना व्यापार करता हुआ आ रहा हैं।
तो ऐसे में यदि आप एलपीजी गो गैस की एजेंसी लेते हैं तो आपको बाहुत ही फायदा मिल सकता हैं। वह इसलिए क्योंकि आपका बिज़नेस केवल और केवल कंपनी के नाम से ही चल पड़ेगा। इतने वर्षों से एलपीजी गो गैस ने लोगों के दिलों पर राज किया हैं और आज भी कर रही हैं। तो आपको इससे अत्यधिक फायदा देखने को मिलेगा। ऐसे में आपको बिना विचार किये इस कंपनी की गैस एजेंसी ले लेनी चाहिए।
एलपीजी गो गैस की एजेंसी के लिए जगह (LPG Go Gas agency location)
अब यह पूर्ण रूप से इस बात पर निर्भर करेगा कि आप एलपीजी गो गैस की कौन सी एजेंसी लेने जा रहे हैं। यदि आप डोमेस्टिक काम करने जा रहे हैं तो आपको जगह के साथ साथ उस पर एक दुकान और गोदाम बनाना होगा जहाँ पर आप इनके सिलिंडर को रख सके। इसके साथ ही आपको सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था करनी होगी ताकि किसी तरह का जोखिम पैदा ना होने पाए।
अब यदि आप एलपीजी गो गैस में गैस स्टेशन खोलने जा रहे हैं तो इसके लिए बस आपको एक खुली जगह चाहिए होगी जहाँ पर पंप कंपनी के द्वारा ही लगवा दिए जाएंगे। इस तरह की एजेंसी खोलना ज्यादा सहायक होता हैं क्योंकि डोमेस्टिक का काम तो पहले से ही बहुत लोग कर रहे हैं जबकि गैस स्टेशन वाला काम अभी अभी शुरू हुआ हैं और बहुत से लोग इसके लिए आवेदन भी कर रहे हैं।
एलपीजी गो गैस की एजेंसी खोलने में लागत (LPG Go Gas dealership cost)
यह भी पूर्ण रूप से आपके द्वारा खोले जा रहे गैस के प्रकार पर निर्भर करेगी कि आपका कितना तक खर्चा संभव हैं। इसमें आपको सिलिंडर का पैसा भी देना होता हैं और कंपनी को गारंटी फीस के तौर पर कुछ शुल्क भी चुकाना होता हैं। तो आपको सभी बातों का ध्यान रखना होगा और उसी के अनुसार ही अपनी तैयारी करनी होगी। तभी आपको एलपीजी गो गैस की एजेंसी खोलने की अनुमति मिल पायेगी।
तो यदि आप घरेलू गैस सिलिंडर की डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो इसमें आपको 15 से 20 लाख रुपए का निवेश करना पड़ सकता हैं। साथ ही इसमें जगह और गोदाम की खरीद का खर्चा सम्मिलित नही हैं। वही यदि आप वाहन में भरी जाने वाली गैस का पंप खोलने जा रहे हैं तो इसमें आपको 10 से 20 लाख रुपए का निवेश करना पड़ सकता हैं। यह पूर्ण रूप से आपके शहर की स्थिति और दाम पर निर्भर करेगा।
एलपीजी गो गैस की डीलरशिप के लिए दस्तावेज (LPG Go Gas agency documents required)
अब यदि आप एलपीजी गो गैस की डीलरशिप के लिए आवेदन करेंगे तो आपको अपने सभी तरह के डाक्यूमेंट्स भी वह जमा करवाने होंगे। इन्हें जमा करवाने के बाद कंपनी के द्वारा उनका सत्यापन किया जाएगा और यह देखा जाएगा कि क्या आपका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड तो नही हैं या आप गैर कानूनी गतिविधियों में तो नही पकड़े गए हैं। इसी के साथ अन्य जानकारी की पुष्टि करके भी आपको एलपीजी गो गैस की एजेंसी दी जाएगी।
तो इसके लिए आपको जिन जिन डाक्यूमेंट्स को उन्हें जमा करवाना होगा, वे हैं:
- नगर परिषद के द्वारा NOC
- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा अनुमति पत्र
- सुरक्षा मानकों का ब्यौरा
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंकिंग जानकारी
- ऑनलाइन बैंकिंग
- पासपोर्ट साइज़ फोटोज
- पता प्रमाण पत्र
- जगह के प्रमाण पत्र इत्यादि।
एलपीजी गो गैस की एजेंसी लेने की प्रक्रिया (LPG Go Gas dealership process)
अब जब आप यह सोच चुके हैं और आपने यह पक्का कर लिया हैं कि आप एलपीजी गो गैस की कौन सी गैस एजेंसी खोलने जा रहे हैं तो आपको उसके लिए जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए। वह इसलिए क्योंकि आज के समय में बहुत लोग इसके लिए पहले ही आवेदन कर चुके हैं या वर्तमान समय में कर रहे हैं। वही कंपनी के द्वारा भी अपने व्यापार को फैलाने के उद्देश्य से शहर शहर में इसकी एजेंसी खोलने के लिए डीलरशिप दी जा रही हैं।
तो यदि आप एलपीजी गो गैस की एजेंसी लेना ही चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताये गए सभी चरणों का पालन करते हुए इसके लिए फॉर्म भरना होगा। आइए तो जाने कैसे आप एलपीजी गो गैस की एजेंसी ले सकते हैं।
- सबसे पहले तो आपको एलपीजी गो गैस की वेबसाइट पर जाना होगा जो आपको गूगल पर मिल जाएगी या फिर आप सीधा इस लिंक https://gogas.co/ पर क्लिक कर भी वहां पहुँच सकते हैं।
- अब जब आप उस वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे तो आप वहां भी दोनों तरह की गैस एजेंसी के बारे में विस्तार से पढ़ ले ताकि आपको सही से आईडिया हो जाए कि आपको कौन सी गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन करना चाहिए।
- अब जब आप यह पढ़ लेंगे तो अगले स्टेप के रूप में आपको ऊपर ही एक मेन्यू दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा Become A Dealer, उस पर आपको क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा जहाँ पर आपको एक फॉर्म भरने को कहा जाएगा ताकि आप एलपीजी गो गैस की एजेंसी खोलने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए आवेदन दे सके।
- इस फॉर्म में आपको अपनी सब जानकारी भर कर देनी होगी जैसे कि आपका नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, शहर, राज्य, आपका अभी का कार्य जो भी आप करते हैं, आप कितना तक निवेश कर सकते हैं, फिर कौन सी गैस एजेंसी आपको लेनी हैं और फिर अंत में आपका संदेश, उसके बाद यह सब भरकर फॉर्म को सबमिट कर दे।
- इस फॉर्म को भरते समय सावधानी बरते और हर एक जानकारी को सही रखे ताकि बाद में चलकर समस्या ना हो। इसी फॉर्म के आधार पर ही आपका फॉर्म सेलेक्ट या रिजेक्ट किया जाएगा।
- इसके बाद जब आप यह फॉर्म भर देंगे तो एलपीजी गो गैस के अधिकारी स्वतः ही आपसे संपर्क कर लेंगे और आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में बता देंगे।
- आपको उस प्रक्रिया का पालन करते हुए ही आगे बढ़ना होगा और सभी नियमों का भी पालन करना होगा। यदि सब सही रहता हैं तो फिर कुछ ही दिनों में आपको एलपीजी गो गैस की एजेंसी मिल जाएगी।
एलपीजी गो गैस से संपर्क कैसे करे (LPG Go Gas contact details)
एलपीजी गो गैस को संपर्क करने के लिए या उनसे कुछ पूछने के लिए उन्होंने अपना फोन नंबर, व्हाट्सऐप नंबर व ईमेल आईडी तीनो ही दिए हुए हैं। किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेकर उसकी एजेंसी खोलना कोई सरल काम नही होता हैं और इससे पहले हर किसी के मन में कई तरह की शंकाएं होती हैं। ऐसे में आपके मन में भी कई तरह के प्रश्न होंगे जिनके उत्तर आप एलपीजी गो गैस से चाहते होंगे। तो ऐसी स्थिति में आप उनसे नीचे बताये गए संपर्क विवरण से संपर्क कर सकते हैं।
एलपीजी गो गैस का फोन नंबर: 7666555560 / 7620250251
एलपीजी गो गैस का व्हाट्सऐप नंबर: 8530574004
एलपीजी गो गैस की ईमेल आईडी: info@gogas.co
एलपीजी गो गैस की एजेंसी कैसे ले – Related FAQs
प्रश्न: एलपीजी किस चीज़ की कंपनी है?
उत्तर: एलपीजी गैस कंपनी है जिसके द्वारा कुकिंग और वाहन गैस दोनों का निर्माण किया जाता है।
प्रश्न: क्या एलपीजी गो गैस की एजेंसी लेना फायदेमंद रहेगा?
उत्तर: समय की मांग को देखते हुए एलपीजी गो गैस की एजेंसी लेना बहुत ही फायदे का सौदा कहा जाएगा।
प्रश्न: एलपीजी गो गैस की डीलरशिप लेने की प्रक्रिया क्या है?
उत्तर: एलपीजी गो गैस की डीलरशिप लेने के लिए आपको उनकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा और फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा।
प्रश्न: क्या एलपीजी गो गैस के गैस स्टेशन भी होते हैं?
उत्तर: हां, एलपीजी गो गैस के गैस स्टेशन भी होते हैं जहाँ पर वाहन अपने गैस सिलिंडर को भरवाने आते हैं।
तो इस तरह से आज आपने जान लिया कि यदि आप एलपीजी गो गैस की एजेंसी खोलने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको क्या कुछ करना पड़ेगा और उसके लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होगी। हालाँकि यह पूर्ण रूप से आप पर ही निर्भर करेगा कि आप एलपीजी गो गैस की कौन सी गैस एजेंसी खोलना चाहते हैं और उसके लिए क्या कुछ करते हैं।