मछली पालन लोन योजना | Machli Palan Loan Yojana ऑनलाइन आवेदन|आवेदन फॉर्म

मछली पालन योजना व्यवसाय द्वारा भारत में काफी लाभ कमाया जा सकता है | क्योंकि भारत में करीब 60% आबादी मछली खाना पसंद करते हैं | Machli Palan Loan Yojana व्यवसाय को अंग्रेजी में फिश फार्मिंग कहते हैं | आज जनसंख्या वृद्धि के अनुपात में खाद्यान्नों के उत्पादन में वृद्धि नहीं हो पा रही है | दूध घी की कमी के कारण हमारे भोजन में मछली की उपयोगिता बढ़ी है | आधुनिक शोधों से यह सिद्ध हुआ है | कि अन्य प्रकार के मांसाहारी भोजन में से मछली खाना दिल की बीमारी को काफी कम करता है | क्योंकि यह खून में कोलेस्ट्रोल की मात्रा को कम करती है | मछली में 14 से 25% तक प्रोटीन पाया जाता है | इसके अतिरिक्त कार्बोहाइड्रेट खनिज लवण कैल्शियम फास्फोरस लोहा आदि तत्व मछली में होते हैं |

मछली पालन लोन योजना | Machli Palan Loan Yojana ऑनलाइन आवेदन|आवेदन फॉर्म

इन्हीं सभी विशेषताओं के चलते हुए भारत में मछली पालन का व्यवसाय करके कोई भी नागरिक अच्छा लाभ प्राप्त कर सकता है | आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं | Machli Palan Loan Yojana योजना क्या है ?  Machli Palan Loan Yojana से आप लोन कैसे ले सकते हैं ? कैसे मछली पालन शुरू कैसे करें ?

योजना का नाम मछली पालन लोन योजना
किसने शुरू की केंद्र सरकार
कितना लोन दिया जायेगा 60 लाख तक
उद्देश्य बेरोजगारी को कम करना
प्रक्रिया ऑफलाइन
Contents show

Machli Palan Loan Yojana क्या है –

आपको Machli Palan Loan  योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने से पहले यह जानना बेहद आवश्यक है | कि मछली पालन योजना क्या है | आप इसका लाभ किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं | Machli Palan Loan Yojana योजना के अंतर्गत यदि आप मछली पालन  करना चाहते हैं | और आप पैसों की कमी के कारण चलते हुए अपना व्यवसाय शुरू नहीं कर पा रहे हैं | तो इसके लिए सरकार आपको मदद प्रदान कर रही है | सरकार आप को लोन देकर आपको मछली पालन व्यवसाय शुरू करने में सहायता प्रदान करती है |

Machli Palan Loan Yojana  के उद्देश्य –

देश में मछली पालन योजना शुरू करने के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार हैं –

  • सरकार द्वारा Machli Palan Loan Yojana योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश में बेरोजगारी को कम करना है |
  • ऐसे बेरोजगार नागरिकों को प्रशिक्षण प्रदान करना है | जो Machli Palan Loan Yojana शुरू करना चाहते हैं |
  • सरकार ऐसे नागरिकों को प्रशिक्षण देकर उनको ग्राम पंचायत से तालाब पट्टे पर दिला कर या उनकी अपनी बेकार पड़ी निजी भूमि पर तालाब बनवाकर Machli Palan Loan Yojana व्यवसाय को शुरू करने में मदद करती है |
  • Machli Palan Loan Yojana व्यवसाय स्वरोजगार है | और लाभ कमाने का यह एक अच्छा व्यवसाय है |

Machli Palan Loan Yojana पात्रता –

  • मछली पालन लोन योजना के अंतर्गत मछली पालन स्वरोजगार शुरू करने के लिए आपको किसी विशेष पात्रता की आवश्यकता नहीं पड़ती है |
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी विशेष शैक्षिक योग्यता की भी जरूरत नहीं है |
  • किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त करके मछली पालन शुरू कर सकता है |
  • मछली पालन व्यवसाय शुरू करने वाले व्यक्ति को मत्स्य विभाग द्वारा दिए जाने वाले मछली पालन प्रशिक्षण को प्राप्त करना करने की आवश्यकता होती है |
  • जिसके लिए मत्स्य पालन विभाग द्वारा ₹100 प्रतिदिन के दर से प्रशिक्षण भत्ता प्रदान किया जाता है |

Machli Palan Loan Yojana योजना का विवरण –

Machli Palan Loan Yojana व्यवसाय शुरू करने में किसानों की सहायता करने हेतु मुख्य रूप से दो प्रकार की योजनाओं का संचालन सरकार द्वारा किया जा रहा है | जिसके अंतर्गत कोई भी किसान लाभ प्राप्त करके मछली पालन शुरू कर सकता है –

पंचायती तालाबों को पट्टे पर दिलवाकर मछली पालन करवाना –

इस योजना के अंतर्गत गांव के किसानों को ग्रामीण तालाबों को ग्राम पंचायत से 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक के लिए पट्टे पर दिया जाता है | पट्टे पर मिले इन तालाबों में मछली पालन करवाया जाता है | Machli Palan Loan Yojana के अंतर्गत मछली पालन करने के लिए सरकार आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है | इस योजना के अंतर्गत Machli Palan Loan Yojana के लिए किसानों को प्राप्त होने वाली आर्थिक सहायता कुछ इस प्रकार है –

1 . तालाब सुधार हेतु सहायता –

मछली पालन करने के लिए पट्टे पर मिले तालाब को सुधार कार्य के लिए सहायता प्रदान की जाती है | तालाब की गहराई बढ़ाने , बांध बनवाने , आउटलेट , इन लेट आदि ठीक करवाने के लिए सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाती है | सरकार द्वारा इन सभी कार्यों के लिएउत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना बैंक द्वारा लोन दिलवाया जाता है | तथा इस लोन पर 20% तक का अनुदान सरकार प्रदान करती है |

2 . खाद्य खुराक बीज आदि के लिए अनुदान –

Machli Palan Loan Yojana व्यवसाय शुरू करने के लिए मछली का बीज खरीदने , मछली के खाद्य खुराक आदि के लिए भी सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है | सरकार द्वारा इन कार्यों के लिए लाभार्थी को ₹30,000 का बैंक लोन प्राप्त करने में सहायता की जाती है | इस प्रकरण पर सरकार द्वारा 20% का अनुदान भी दिया जाता है |

पट्टे पर तालाब , Machli Palan Loan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज –

सरकार द्वारा चलाई जा रही Machli Palan Loan Yojana योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है | जिनका विवरण कुछ इस प्रकार है –

  • शपथ पत्र
  • इकरारनामा
  • इकरारनामा मछली पालक और ग्राम पंचायत के बीच में
  • तालाब की नकल जमाबंदी एंव हक सिजरा
  • दो पासपोर्ट साइज की फोटो
  • पट्टा धनराशी की रसीद ( फार्म 4 पर )
  • नकल प्रस्ताव ग्राम पंचायत तालाब पट्टे पर देने के बारे में
  • प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

अपनी भूमि पर नए तालाब का निर्माण योजना –

यदि आपके पास अपनी खुद की जमीन है | और आप Machli Palan Loan Yojana शुरू करना चाहते हैं | तब भी आप इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करके Machli Palan Loan Yojana व्यवसाय शुरू कर सकते हैं | इसके लिए सरकार द्वारा निम्न प्रकार की सहायता एवं अनुदान प्रदान किया जाता है –

1 . तालाब की खुदाई हेतु  –

आपकी अपनी निजी भूमि पर तालाब की खुदाई हेतु सरकार द्वारा ₹200000 प्रति हेक्टेयर की दर से बैंक लोन प्राप्त करने में सहायता प्रदान की जाती है | इसके साथ ही सरकार द्वारा इस लोन पर 20% का अनुदान भी प्रदान किया जाता है |

2 . खाद्य खुराक व बीज आदि खरीदने हेतु सहायता –

तालाब में Machli Palan Loan Yojana शुरू करने के लिए मछली का बीज और उसके खाद्य खुराक की व्यवस्था करने के लिए भी सरकार सहायता प्रदान करती है | इन कार्यों के लिए सरकार ₹30000 तक का बैंक ऋण प्राप्त करने में आपकी सहायता करती है | साथ ही सरकार द्वारा 20% का अनुदान भी प्रदान किया जाता है |

3 . मत्स्य बीज हैचरी का निर्माण –

Machli Palan Loan Yojana शुरू करने के लिए आपके अपने निजी भूमि पर चयनित मत्स्य बीज हैचरी के निर्माण में भी सरकार द्वारा सहायता प्राप्त की जा सकती है | इसके लिए सरकार ₹800000 तक का बैंक ऋण प्राप्त करने में सहायता करती है | इसके साथ ही सरकार द्वारा 10% का अनुदान भी प्रदान किया जाता है |

4 . एकीकृत मछली पालन हेतु सहायता अनुदान –

Machli Palan Loan Yojana के साथ ही यदि आप डेहरी , सुअर पालन या मुर्गी पालन व्यवसाय करना चाहते हैं | तो इसके लिए भी सरकार आपकी सहायता करती है | इसके लिए सरकार द्वारा ₹80000 का ऋण प्राप्त करने में सहायता की जाती है | इसके साथ ही सरकार द्वारा 20% का अनुदान भी प्रदान किया जाता है |

5 . एरिएटर लगाने हेतु सहायता –

Machli Palan Loan Yojana में अधिक उत्पादन करने के लिए उसमें एरिएटर लगाने की आवश्यकता होती है | तालाब में एरिएटर लगाने के लिए भी सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाती है | इस कार्य के लिए सरकार ₹50000 का बैंक ऋण प्राप्त करने में सहायता करती है | साथ में सरकार द्वारा 20% का अनुदान भी प्रदान किया जाता है |

नोट – उपरोक्त सभी कार्यों के लिए अनुसूचित जाति के आवेदनकर्ताओं को 20% के स्थान पर 25% तक का अनुदान प्रदान किया जाता है |

आवश्यक दस्तावेज –

निजी जमीन पर तालाब खुदवाकर Machli Palan Loan Yojana व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं –

  • जिस भूमि पर तालाब बनना है | उसकी नकल जमाबंदी हक सिजरा
  • प्रार्थी को शपथ पत्र देना होगा कि वह बेरोजगार है | और Machli Palan Loan Yojana के अतिरिक्त अन्य किसी अनुदान योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर रहा है |
  • मत्स्य पालक व मत्स्य किसान विकास एजेंसी के बीच इकरारनामा
  • प्रशिक्षण प्रमाणपत्र
  • दो पासपोर्ट साइज की फोटो

अतिरिक्त तकनीकी सहायता –

मछली पालकों को एजेंसी द्वारा विभिन्न प्रकार की तकनीकी सहायता भी प्रदान की जाती है | जैसे मछली की बढ़ोतरी व बीमार आदि की जांच ट्रायल नेटिंग आदि | इसके अतिरिक्त ₹75 प्रति हजार की दर से उत्तम क्वालिटी का बीज उनके तालाब पर भी उपलब्ध कराया जाता है |

कौन-कौन सी मछलियां पाली जाती है –

Machli Palan Loan Yojana योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से 6 प्रकार की मछलियां पाली जाती हैं | जैसे  – भारतीय मेजर कार्प में रोहू , कतला , मृगल  एवं विदेशी मेजर कार्प  में सिल्वर कार्प , ग्रॉस कार्प व कॉमन कार्प  मुख्य है |

Machli Palan Loan Yojana योजना का लाभ कौन प्राप्त कर सकता है-

कोई भी व्यक्ति जो Machli Palan Loan Yojana व्यवसाय शुरू करना चाहता है | इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है | इस योजना के लिए सरकार पट्टे पर जमीन भी उपलब्ध कराती है | और यदि आवेदनकर्ता अपनी खुद की जमीन पर भी मछली पालन शुरू करना चाहता है | तो मत्स्य पालन विभाग द्वारा अनुदान के साथ साथ मछली पालन शुरू करने के लिए विभिन्न प्रकार की सहायता भी प्राप्त कर सकता है |

Machli Palan Loan Yojana योजना के लिए आवेदन कैसे करें –

यदि आप Machli Palan Loan Yojana योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं | और अपना मछली पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं | तो इसके लिए आप मत्स्य पालन विभाग में आवेदन कर सकते हैं | और अपना खुद का मछली पालन स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं | विभाग में आवेदन करने से पहले आपको Machli Palan Loan Yojana संबंधित ऊपर बताई गई योग्यताओं को जांच कर लेनी चाहिए | ताकि आपको सही तरीके से सहायता और अनुदान प्राप्त करने में कोई दिक्कत ना हो |

Machli Palan Loan Yojana के लिए पट्टा आवंटन कैसे होता है –

ग्राम सभा का पट्टा आवंटन हेतु ग्राम सभा द्वारा प्रस्ताव तैयार करके तहसीलदार / उप जिला अधिकारी को प्रेषित किया जाता है | जिनके द्वारा पट्टा निर्गमन की तैयारी की जाती है |

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मत्स्य पालन ऋण योजना (फिशरीज लोन) –

आप चाहे तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चलाई जा रही विशेष प्रकार की मत्स्य पालन ऋण योजना का भी लाभ प्राप्त करके अपनी निजी भूमि पर मछली पालन योजना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं | इस योजना के अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन प्राप्त करने के लिए आपको State Bank of India कि किसी निकटतम शाखा में संपर्क करना होगा | इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं | आप यहां क्लिक करके डायरेक्ट की वेबसाइट पर जा सकते हैं |

मछली पालन लोन योजना से संबन्धित सवाल जवाब

मछली पालन लोन योजना क्या है?

यह एक सरकारी योजना है जो केंद्र सरकार के द्वारा गरीब नागरिको को मछली पालन उद्योग को शुरू करने के लिए लोन प्रदान करने के लिए आयोजित की गई है.

मछली पालन लोन योजना क्यों बनायीं गई?

इस योजाना का आयोजन देश के गरीब नागरिको को अपना खुद का उद्योग शुरू करने तथा बढ़ रही बेरोजगारी को रोकने के लिए यह योजना बनायीं गयी है.

मछली पालन लोन योजना शुरू करने का उद्देश्य क्या है?

मछली पालन लोन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करना है.

मछली पालन लोन योजना का लाभ किसे प्रदान किया जायेगा?

इस योजना का लाभ उन नागरिको को प्रदान किया जायेगा जो मछली पालन उद्योग शुरू करना चाहते है लेकिन पैसो की कमी के कारण वह अपना उद्योग शुरू नहीं कर पा रहे है उन्हें बैंक के द्वारा वित्तीय सहायता दी जाएगी।

मछली पालन लोन योजना में आवेदन कैसे करे?

यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करने आपको सबसे पहले किसी भी बैंक में जाना होगा और वह जाकर आपको इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है.

तो दोस्तों यह थी Machli Palan Loan Yojana के बारे में आवश्यक जानकारी | इस योजना का लाभ प्राप्त करके आप मछली पालन योजना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं | और अच्छा लाभ कमा सकते हैं | यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो | तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें | इसके साथ ही यदि आपको किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे || धन्यवाद ||

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (163)

  1. Mera naam Indrajeet kushvaha hai main gram Khandan postmortem tehsil Bihari jila shehdol se hun main rojgar hun mujhe naukari chahie isliye main loan Dene ki mahan kripa Karen machhali palan hetu aapka mein baat sada aabhari rahunga aap mere ko loan de sakte hain main aapka zero percent byaj par aapka maloom de dunga wapas kar dunga thank you

    प्रतिक्रिया
  2. स्टेट बैंक में कहीं भी जाऊं तो कोई सही सही सलाह नहीं देता है सिर्फ गरीब आदमी को जानकर उसको अंदर नहीं आने देते हैं कर्मचारी हो या कोई भी हो कोई नहीं सुनता है ना तो किसी को बताया जाता है लोन कैसे प्राप्त होगा
    कहीं किसी भी बैंक में जाकर देख लो तो बैंक का कोई कर्मचारी कोई काम नहीं करता है ना तो सही सलाह बताता है

    प्रतिक्रिया
  3. sir mai machli palan aur suar palan dono karana chahta hu aur sir hamare pita ji 11 bigha jamin pahale se Le rakha hai hum 5 bhai hai aur sabaki yahi ray hai hum log ye bevsay
    jo jamin gadda hai use talab banaya jay aur jo samtal hai usme suar palan maine upar deye gaye sare nirdesho ko pada accha laga magar sir ek jankari lena tha ki hamere machli taiyar hone par kya ese hame lokal market me bechna hoga ya fir jaha se hame Baccha milega vahi hame apana machli dena hoga

    प्रतिक्रिया
  4. Hello sir…..
    नरेश कुमार जायसवाल पोस्ट बरतोरी थाना बिल्हा बिलासपुर छत्तीसग़ढ।।
    मुझे मछली पालन करना है और मैंने सारि तैयारी पूरी कर ली है ।क्या मुझे ट्रेनिंग कहा मिल सकती है ।और मुझे रोजगार को ओर भी बढ़ाना है तो सरकार से लोन प्राप्त हो सकता है कि नही ।

    प्रतिक्रिया
  5. मेरे पास एक 40 मीटर *100 मीटर का तालाब बना है जिसकी खुदाई खर्च लगभग ₹300000 आई है अब इतना पैसा खर्च करने के बाद में विभाग में सभी अधिकारियों से ओपन तो 4 बैंकों में सब से बात कर लिया पर कोई लोन देने के लिए तैयार नहीं है यह बताएं कि आगे हम तालाब में पानी व मछली के मछली पालन कैसे करेंगे जब मेरे पास पैसे नहीं है तो|

    प्रतिक्रिया
    • ग्राम प्रधान के पास जाओ और अपनी समस्या बताओ, निकटतम बैंक से मिलो और उन्हें अपना प्रोजेक्ट कार्य दिखाओ जिसमें सभी खर्च शामिल हैं

      प्रतिक्रिया
  6. मेरे पास एक 36 kata का तालाब बना है जिसकी खुदाई खर्च लगभग ₹1200000 आई है अब इतना पैसा खर्च करने के बाद में विभाग में सभी अधिकारियों से ओपन तो 4 बैंकों में सब से बात कर लिया पर कोई लोन देने के लिए तैयार नहीं है यह बताएं कि आगे हम तालाब में पानी व मछली के मछली पालन कैसे करेंगे जब मेरे पास पैसे नहीं है तो|

    प्रतिक्रिया

    प्रतिक्रिया
    • आपको तालाब खुदवाने से पहले ही लोन के लिए आवेदन करना चाहिए था ताकि आपको बाद में परेशानी का सामना ना करना पड़े । आपका अकाउंट जिस बैंक में हो उस बैंक मैनेजर से संपर्क करके अपने प्रोजेक्ट के बारे में पूरी जानकारी प्लान के साथ बताएं जिससे आपको लोन मिल सकता है ।

      प्रतिक्रिया
  7. मेरे पास एक 3.6 ekad का तालाब बना है जिसकी खुदाई खर्च लगभग ₹1200000 आई है अब इतना पैसा खर्च करने के बाद में विभाग में सभी अधिकारियों से ओपन तो 4 बैंकों में सब से बात कर लिया पर कोई लोन देने के लिए तैयार नहीं है यह बताएं कि आगे हम तालाब में पानी व मछली के मछली पालन कैसे करेंगे जब मेरे पास पैसे नहीं है तो|

    प्रतिक्रिया
  8. Paper dona plate making machine लेंना है इसके बारे में जानकारी बताए इस पर कितना लौंन मिल जाएगा 35% सरकार की और से माफ रहता है उस लौंन के बारे में बताए हम मशिन लेना चाह रहे हे

    प्रतिक्रिया
  9. Eska from apply kaRan Hoga Yadi karna hoga to Esta time limit hota hai or Ek bat hum bihar se hai arval Dist se Maine gavy palan vikash yojna se 10 Gay ka from apply kiya tha Lekin pass nahi hua pahle bank balo NE bola ki Abhi nahi hoga to usko samjhaya to oo man gaya or abhi gavy vikash padadhikari bol raha hai ki Ab nahi hoga hoga to sabsidi nahi milegi aap Kuchh kar sakte hai ya murkh hi Bana sakte hai

    प्रतिक्रिया
  10. मेरा नाम इंद्रजीत कुशवाहा है हो सकता है एक ब्रेजगार हूं मेरे पास 2 एकड़ जमीन है जिसमे मछली पालन करना चाहता हूं क्या आप मेरे को लोन दे सकते हैं मेरी मदद कर सकते हैं आप का लोन मेरा

    प्रतिक्रिया
    • पोखर खनवाने के लीए अनुदान राशी कि जरूरत है मेरे पास 23 कठा मेरा नीजी जमीन है। ब्रजभूषण कुमार / रतवारा विंदवारा /औराई /मुजफ्फरपुर/बिहार /पिन कोड :843312

      प्रतिक्रिया
    • बिलकुल आप लोन भी ले सकतें है और सब्सिडी भी ले सकतें हैं | आप अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम से अप्लाई करें तो सब्सिडी मिलने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी |

      प्रतिक्रिया
  11. नमस्कार, सर मै वहीद अहमद हसनपुर से अपने पोखरी मे मछली पालन करना चाहता हूँ ।आप हमें सहायता देने कि कृपया करे ताकि मैं बे रोजगारी से मुक्त हो जाऊं ।
    वहीद अहमद

    प्रतिक्रिया
  12. सर मेरे पास एक तालाब 0.6950 हेक्टेयर का है जिसमें तालाब की खुदाई में जेसीबी लगाकर आ रहा हूं जो 40 मीटर *100 मीटर का तालाब बना है जिसकी खुदाई खर्च लगभग ₹300000 आई है अब इतना पैसा खर्च करने के बाद में विभाग में सभी अधिकारियों से ओपन तो 4 बैंकों में सब से बात कर लिया पर कोई लोन देने के लिए तैयार नहीं है सर यह बताएं कि आगे हम तालाब में पानी व मछली के मछली पालन कैसे करेंगे जब मेरे पास पैसे नहीं है तो

    प्रतिक्रिया
  13. मैं अशोकनगर जिले से हूं मेरे पास तो सरकारी तालाब है मैं तो मुझे अभी तक कोई लोन मिला ना उनकी कोई दृष्टि करवाने के लिए पैसा मिला और ना सरकारी बीज मिला और ना ही कोई सहायता मिली ना कोई राहत राशि देते हैं इसका क्या उपाय

    प्रतिक्रिया
  14. Sir hmne machli paln ke bare kafi din se soch rkha h ki ye business jrur krna h. Pr isme jitna labh hota h Kai bar us see jyada hani bhi ho jati h jese talab Mai bijli girna ya kisi dusmn ke dwara talab Mai jahrili dwai dalna haa sir agr ye sb ho to hani to nishchit hi hogi Mai yahi puchhna chata hu ki iska koi bima hota hoga please sir btaye agr aisi durghtna ghte to kese bima hoga our Kya melega please btao sir

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment