|| मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना | Madhya Pradesh Yuva Annadoot Yojana | मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना का क्या उद्देश्य है? | मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना के लिए कैसे आवेदन करें? | मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना को लेकर शिकायत कहां दर्ज कराई जा सकती है? ||
सरकार के लाखों प्रयासों के बावजूद हमारे देश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। युवा इंजीनियरिंग जैसी डिग्री हासिल करके भी नौकरी न होने की स्थिति में सेल्स जैसा काम करने को मजबूर हैं। बहुत सी राज्य सरकारों द्वारा रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सृजन हेतु वहां की भाजपा नीत शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा एक नई योजना का ऐलान किया गया है।
इस योजना का नाम मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना है। यह योजना क्या है? इस योजना को लाए जाने के पीछे सरकार का क्या उद्देश्य है? इस योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा? योजना के लिए उनका चयन कैसे किया जाएगा? जैसे विभिन्न विषयों पर आज हम आपको इस पोस्ट में जानकारी देंगे। आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना होगा। आइए, शुरू करते हैं-
मध्य प्रदेश में कितने युवा बेरोजगार हैं? (How many youths are unemployed in Madhya Pradesh?)
दोस्तों, यह हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में बेरोजगारी (unemployment) एक बड़ी समस्या है। यदि भारत देश में बेरोजगारों (unemployed) की संख्या पर बात करें तो यह लगभग 5 करोड़ के आसपास है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी बेरोजगारी की मार में पिस रहे युवाओं की संख्या कम नहीं है। यहां वर्तमान में बेरोजगारों की संख्या करीब 25 लाख है।
दोस्तों , आपको बता दें कि ये वे बेरोजगार हैं, जो सूचीबद्ध (listed) किए गए हैं। इसके अतिरिक्त बेरोजगारों की तादाद अधिक हो सकती है। इससे जाहिर है कि रोजगार मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा मसला (big issue) है।
मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना क्या है? (What is Madhya Pradesh Yuva Annadoot Yojana?)
साथियों, अभी हमने आपको मध्य प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या की जानकारी दी और आपको बताया कि मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार इस समस्या को दूर करने के लिए अपने स्तर पर काफी प्रयास कर रही है। इसी क्रम में वह अब मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना लेकर आई है। इस योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश को 899 सेक्टरों में बांटा गया है।
प्रदेश के युवाओं को प्रत्येक सेक्टर से नागरिक आपूर्ति निगम यानी स्टेट सिविल सप्लाई काॅरपोरेशन (state civil supply corporation) के जरिये रोजगार दिया जाएगा। उन्हें निगम के भंडार गृहों से खाद्यान्न सामग्री को राज्य की राशन की दुकानों तक पहुंचाने का कार्य दिया जाएगा। इस कार्य के लिए वाहन खरीदने को सरकार द्वारा उन्हें अपनी गारंटी पर लोन मुहैया कराया जाएगा।
साथ ही, सरकार द्वारा लोन राशि के ब्याज पर तीन प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। अधिकतम सवा लाख रुपए मार्जिन मनी अनुदान दिया जाएगा। युवाओं को यह लोन वापसी सात वर्ष में करनी होगी। दोस्तों, आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को यह लोन मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत उपलब्ध कराया जाएगा। लोन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन बैंक की ब्याज दर (interest rate) आरबीएलआर (RBLR) के तहत परिवर्तनीय होगी।
मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना का क्या उद्देश्य है? (What is the objective of Madhya Pradesh Yuva Annadoot Yojana?)
दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा लाई गई इस मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना का उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है। यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि इस समय मध्य प्रदेश में करीब 25 लाख युवा बेरोजगार हैं। इस समय मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी आसन्न हैं।
ऐसे में युवाओं के बीच बेरोजगारी (unemployment) एक बड़ा मुद्दा है। लिहाजा, शिवराज सरकार द्वारा भी युवाओं पर खास फोकस (focus) किया जा रहा है। यहां आपको यह भी याद दिला दें कि उसके द्वारा युवाओं को लुभाने के मद्देनजर ही हाल ही में मुख्यमंत्री सीखो, कमाओ योजना का भी ऐलान किया गया है।
मध्य प्रदेश अन्नदूत योजना का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता निर्धारित की गई है? (What is the eligible to get the advantage of Madhya Pradesh Yuva Annadoot Yojana?)
दोस्तों, अब एक नजर उस पात्रता पर डाल लेते हैं, जो किसी भी युवा को इस योजना का लाभ उठाने के लिए पूरी करनी आवश्यक होंगी। यह पात्रता इस प्रकार से है-
- आवेदक मध्य प्रदेश के सरकार द्वारा निर्धारित सेक्टर की जनपद पंचायत का निवासी हो।
- आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच हो।
- आवेदक के परिवार की सालाना आय (annual income) 12 लाख रुपए से कम हो।
- आवेदक ने न्यूनतम आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- आवेदक के पास हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस (heavy vehicle driving licence) हो।
- आवेदक पूर्व में किसी भी बैंक का डिफाॅल्टर (defaulter) न रहा हो।
- आवेदक ने इससे पूर्व सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी स्वरोजगार योजना (self employment scheme) का लाभ न लिया हो।
- आवेदक पर कोई आपराधिक मामला (criminal case) न दर्ज हो।
- आवेदक पेंशनर या सरकारी सेवा में न हो। यद्यपि पूर्व सैनिक इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए अधिकृत होंगे।
मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना के लिए आवेदन को आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या हैं? (What documents are required to apply for Madhya Pradesh Yuva annadoot Yojana)
दोस्तों, यह तो आपको पता ही है कि प्रत्येक सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को अपनी पहचान और पते से संबंधित प्रूफ के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। यदि मध्य प्रदेश अन्नदूत योजना की बात करें तो इसके लिए आवेदन को आवदेके पसा यह दस्तावेजज होने आवश्यक हैं-
- आवेदक का आधार कार्ड (aadhar card)।
- आवेदक का हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस (heavy vehicle driving licence)।
- आवेदक का आयु प्रमाण पत्र (age certificate)।
- आवेदक के बैंक खाते का ब्योरा (bank account details)।
- आवेदक की पारिवारिक आय का प्रमाण-पत्र/ब्योरा (family income certificate/details)।
- आवेदक का शिक्षा प्रमाण पत्र (education certificate)।
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo)।
- आवेदक का मोबाइल नंबर (mobile number)।
मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना के लिए कैसे आवेदन करें? (How to apply for Madhya Pradesh Yuva Annadoot Yojana?)
मित्रों, यदि आप युवा हैं और मध्य प्रदेश के निवासी हैं तो इस जानकारी को गौर से पढ़ें। अब हम आपको इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया (application process) की स्टेप-बाई-स्टेप (step-by-step) जानकारी देंगे, जो कि इस प्रकार से है-
- सबसे पहले समस्त (Samast) की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर जाएं। इसका एड्रेस https://samast.mponline.gov.in/ है।
- अब आपके सामने वेबसाइट (website) का होमपेज (homepage) खुल जाएगा।
- यहां आपको ‘प्रोफाइल बनाएं’ के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज (new page) खुल जाएगा। अब आपको यहां मांगी गई सारी जानकारी जैसे-आपका नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि सही-सही भरनी होगी।
- इतना करने के बाद next के option पर क्लिक कर दें।
- अब प्रोफाइल बन जाने के बाद आपको पुनः होम पेज पर Login के आप्शन को क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने Login का पेज खुल जाएगा।
- यहां आपको अपनी जन्म तिथि (date of birth) एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile number) दर्ज करना होगा।
- इतना करने के बाद continue के आप्शन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आप Login कर सकेंगे।
- अब Login के बाद आपको स्क्रीन पर दिख रही मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना के option पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने योजना का आवेदन पत्र (application form) खुल जाएगा।
- आपको इस फाॅर्म को पूरा भरकर उसके साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड (documents upload) करने होंगे।
- इतना करने के बाद सबमिट (submit) के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना के लिए किए आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें? (How to check your Madhya Pradesh Yuva Annadoot Yojana application status?)
दोस्तों, यदि आपने मध्य प्रदेश अन्नदूत योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (online apply) कर दिया है और अब आप अपने आवेदन की स्थिति (application status) जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस प्रक्रिया का पालन करना होगा-
- सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://samast.mponline.gov.in/ पर जाएं।
- यहां होम पेज पर आपको check your application status का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने Login का पेज खुल जाएगा।
- Login करने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति जांच सकेंगे।
मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना को लेकर शिकायत कहां दर्ज कराई जा सकती है? (Where one can file complaint regarding Madhya Pradesh Yuva Annadoot Yojana?)
दोस्तों, यदि मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना को लेकर आपकी किसी भी तरह की शिकायत (complaint) है तो आपको मन में रखने या इधर उधर भागने की आवश्यकता नहीं। आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर ही अपनी शिकायत दर्ज कराने का ऑप्शन मिल जाएगा। इसके लिए आपको यह करना होगा-
- सबसे पहले मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://samast.mponline.gov.in/ पर जाएं।
- यहां होम पेज (homepage) पर आपको register your complaint का option मिलेगा।
- इस पर क्लिक करते ही अपके सामने एक नया पेज (new page) खुल जाएगा।
- यहां दिख रहे फाॅर्म (form) में आपको अपनी शिकायत लिखनी करनी होगी।
- अब आखिर में Get OTP के विकल्प पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर को वेरिफाई (verify) कर दें।
- इस प्रकार आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।
मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना के संबंध में अपनी शिकायत का स्टेटस कैसे चेक करें? (How to check your complaint status regarding Madhya Pradesh Yuva Annadoot Yojana?)
दोस्तों, बहुत बार ऐसा होता है कि हम किसी वेबसाइट पर कोई शिकायत दर्ज कराते हैं, लेकिन हमें पता नहीं चलता कि हमारी शिकायत कहां तक पहुंची। ऐसे में यदि आप मध्य प्रदेश अन्नदूत योजना के संबंध में की गई अपनी शिकायत का स्टेटस जांचना चाहते हैं तो उसका तरीका इस प्रकार से है-
- सबसे पहले मध्य प्रदेश अन्नदूत योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://samast.mponline.gov.in/ पर जाएं।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज (homepage) खुल जाएगा।
- यहां आपको register your complaint के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद आपके सामने शिकायत की स्थिति जांचें (check your complaint status) का विकल्प आएगा।
- Login करने के बाद आप अपनी शिकायत का स्टेटस देख सकेंगे।
क्या मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना को लेकर कोई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है? (Is there any helpline number issued regarding Madhya Pradesh Yuva Annadoot Yojana?)
दोस्तों, यदि आपको मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं या फिर और किसी प्रकार की दिक्कत आपके सामने आ रही है तो आप योजना के तकनीकी हेल्पलाइन नंबर (helpline number) पर डायल कर सहायता ले सकते हैं। यह नंबर 0735-6720200 है। इस हेल्पलाइन पर आप कार्य दिवसों में सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर रात साढ़े आठ बजे के बीच कभी भी फोन करके सहायता मांग सकते हैं।
मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना के तहत युवाओं को कितनी क्षमता के कितने वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे? (Under Madhya Pradesh Yuva Annadoot Yojana youth will be provided how many vehicles of how much capacity?)
मित्रों , आपको जानकारी दे दें कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना के अंतर्गत युवाओं को कुल 1,000 वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक सेक्टर में एक वाहन आवश्यक रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। जो वाहन युवाओं को निगम गोदाम से राशन की दुकानों तक खाद्य सामग्री ले जाने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे, उनकी क्षमता 6 से लेकर आठ टन खाद्यान्न परिवहन की होगी। यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि इस योजना की न्यूनतम इकाई सेक्टर होगी। इसके लिए पूरे प्रदेश को 899 सेक्टरों में बांटा गया है।
वर्तमान में मध्य प्रदेश में राशन की कितनी दुकानें संचालित हैं? (How many control rate shops are being operated in Madhya Pradesh at present?)
मित्रों, आपको बता दें कि इस वक्त मध्य प्रदेश में कुल 26 हजार राशन की दुकानें संचालित हो रही हैं। इन दुकानों के द्वारा प्रदेश के करीब एक करोड़, 18 लाख परिवारों को खाद्यान्न का वितरण (foodgrains distribution) किया जा रहा है। इसें से करीब तीन लाख टन खाद्यान्न प्रत्येक माह राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा दुकानों तक परिवहनकर्ताओं के माध्यम से पहुंचाया जाता है। वर्तमान में करीब 120 परिवहनकर्ताओं द्वारा 223 केंद्रों से खाद्यान्न का उठान किया जा रहा है। दोस्तों, आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के प्रत्येक जनपद में वर्तमान में एक ही परिवहनकर्ता है।
सरकार द्वारा खाद्यान्न परिवहन के लिए कितनी राशि प्रदान की जाएगी? (How much amount will be provided by the government for foodgrains transportation?)
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि सरकार की इस योजना के अंतर्गत नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा खाद्यान्न परिवहन के लिए कुल 65 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान (payment) किया जाएगा। इसी राशि में से परिवहनकर्ता को ड्राइवर एवं डीजल (driver and diseal) समेत अन्य खर्चों का भी भुगतान करना होगा। इस राशि में आधा भार केंद्र सरकार (Central government) द्वारा एवं आधार भार राज्य सरकार (state government) द्वारा वहन किया जाएगा। विशेष बात यह है कि महीने में जब राशन सामग्री ले जाने का काम नहीं होगा तो इस वाहन को भाड़े पर भी चलाया जा सकेगा।
मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना किस सरकार द्वारा लाई गई है?
यह योजना मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा लाई गई है।
इस योजना का क्या उद्देश्य है?
इस योजना का उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना है।
क्या केवल मध्य प्रदेश के युवा ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे?
जी हां, यह योजना केवल मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए ही लाई गई है।
मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना के अंतर्गत युवाओं को कैसे रोजगार मिलेगा?
इस योजना के अंतर्गत युवाओं को राज्य के नागरिक आपूर्ति विभाग के खाद्य भंडार से राशन की दुकानों तक राशन पहुंचाना होगा। इसके लिए सरकार उन्हें वाहन खरीदने के लिए अपनी गारंटी पर लोन दिलाएगी।
इस योजना के लिए मध्य प्रदेश को कितने सेक्टरों में बांटा गया है?
इस योजना के लिए मध्य प्रदेश को 899 सेक्टरों में बांटा गया है।
युवाओं को गाड़ी खरीदने पर सरकार द्वारा क्या सहूलियत दी जाएगी?
सरकार द्वारा युवाओं को वाहन खरीदने पर ब्याज में तीन प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
वर्तमान में मध्य प्रदेश में बेरोजगारों की तादाद कितनी है?
वर्तमान में मध्य प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या करीब 25 लाख है।
मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस क्या है?
मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस https://samast.mponline.gov.in/ है।
क्या पूर्व सैनिक मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना का लाभ ले सकते हैं?
जी हां, पूर्व सैनिक इस मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना का लाभ ले सकते हैं।
क्या किसी अन्य स्वरोजगार योजना का लाभ लेने वाले भी मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना का लाभ उठा सकेंगे?
जी नहीं, किसी अन्य स्वरोजगार योजना का लाभ लेने वाले इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना के लिए आवेदन करने को आयु संबंधी क्या बाध्यता है?
केवल 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष की आयु के आवेदक ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे।
योजना के अंतर्गत देने का जिम्मा किस बैंक को दिया गया है?
योजना के लिए लोन देने का जिम्मा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को दिया गया है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम आठवीं पास होनी चाहिए।
मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना के लाभार्थी को कितने वर्ष में लोन वापसी करनी होगी?
इस योजना के लाभार्थी को 7 वर्ष के भीतर लोन वापसी करनी होगी।
मध्य प्रदेश में वर्तमान में राशन की कितनी दुकानें हैं?
मध्य प्रदेश में वर्तमान में राशन की 26 हजार दुकानें हैं।
मध्य प्रदेश की राशन की दुकानों द्वारा कितने परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की जाती है?
मध्य प्रदेश की राशन की दुकानों द्वारा करीब एक करोड़, 18 लाख परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की जाती है।
दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यदि आप युवा हैं और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आपको यह पोस्ट कैसी लगी? नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हमें बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।