[रजिस्ट्रेशन] नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2024 : ऑनलाइन आवेदन फार्म

महाराष्‍ट्र नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना हिंदी में : दोस्‍तों, महाराष्‍ट्र देश का एक ऐसा राज्‍य है, जहां सबसे ज्‍यादा किसान आत्‍महत्‍या करते हैं। जिसका मुख्‍य कारण सूखे को माना जाता है।

महाराष्‍ट्र के कुछ इलाकों में पिछले कई साल से लगातार सूखा पड़ रहा है। पानी की कमी के कारण किसानों की फसल नष्‍ट हो जाती है, जिसके कारण उन्‍हें कर्ज चुकाने तथा अपना परिवार चलाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

राज्‍य के किसानों की इन्‍हीं सब समस्‍याओं को देखते हुये महाराष्‍ट्र सरकार ने नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना की शुरूआत की है। यह योजना बहुत विशाल है। जिसके दायरे में सभी किसान व सभी जिलों को शामिल किया जा रहा है।

Maharashtra Nanaji Deshmukh Sanjivani Yojana 2024 के जरिये स्‍टेट गवर्नमेंट सूखा ग्रस्‍त राज्‍य को सूखा मुक्‍त बनाना चाहती है। इसके लिये महाराष्‍ट्र के कृषि विभाग के द्धारा विभिन्‍न प्रकार के Projects बनाये गये हैं।

Contents show

महाराष्‍ट्र नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना क्‍या है? Maharashtra Nanaji Deshmukh Sanjivani Yojana

Maharashtra Nanaji Deshmukh Sanjivani Yojana in Hindi : महाराष्‍ट्र नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना विशेष रूप से राज्‍य को सूखे के संकट से उबारने के मकसद से लांच की गयी है। महराष्‍ट्र सरकार ने इस योजना के क्रियान्‍वयन के लिये 4000 करोड़ रूपये का एक प्रस्‍ताव भी पास किया है।

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार राज्य के छोटे तथा मध्यम वर्ग के किसानों को लाभ पहुंचायेगी

इस योजना के तहत पूरे राज्‍य में कृषि कार्य के लिये पर्याप्‍त भूमिगत जल तथा वर्षा के जल का पोखरों में भंडारन किये जाने की योजना है। ताकि राज्‍य के किसानों को उनकी फसलों के लिये पर्याप्‍त मात्रा में पानी उपलब्‍ध हो सके।

इसके अलावा नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना के तहत अनेक प्रकार के प्रोजेक्‍ट चलाये जाते हैं, जिनके जरिये किसानों को बहुत लाभ होता है। इन प्रोजेक्‍टस के बारे में हम आपको नीचे क्रमवार जानकारी प्रदान करेंगें।

महाराष्‍ट्र नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना पूरी जानकारी

योजना का नाममहाराष्‍ट्र नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना
किस राज्‍य में लागू हैमहराष्‍ट्र में (महाराष्‍ट्र सरकार द्धारा लागू)
योजना संचालित करने वाला विभागकृषि विभाग
योजना के लाभार्थीसंपूर्णं राज्‍य के किसान
योजना किस रूप में लागू हैकृषि प्रोजेक्‍ट के रूप में
लागू होने का वर्ष2018
योजना की वेबसाइटMahapocra.gov.in

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana Maharastra के तहत कौन कौन से प्रोजेक्‍ट चलाये जा रहे हैं?

  • 1 – हार्टीकल्‍चर के तहत वृक्षारोपण प्रोजेक्‍ट
  • 2 – पानी के पंप
  • 3 – ड्रिप सिंचाई प्रोजेक्‍ट
  • 4 – स्प्रिंकल्‍स सिंचाई प्रोजेक्‍ट
  • 5 – वर्मी कम्‍पोस्‍ट युनिट
  • 6 – जुगाली करने वाले छोटे पशुओं से संबंधित प्रोजेक्‍ट
  • 7 – बकरी पालन युनिट का संचालन
  • 8 – तालाब फार्म
  • 9 – फार्म पोंडस लाइनिंग
  • 10 – बीज उत्‍पादन युनिट आदि समेत अनेक अन्‍य लाभकारी प्रोजेक्‍टस

Maharastra Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana के लाभ

  • नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना के तहत महाराष्‍ट्र सरकार राज्‍य के छोटे तथा मध्‍यम वर्ग के किसानों को लाभ पहुंचायेगी।
  • इस योजना के तहत राज्‍य सरकार किसानों की आय बढ़ाने का भरपूर प्रयास करेगी। ताकि किसान परिवारों में खुशहाली आये और वह अच्‍छा जीवन व्‍यतीत कर सकें।
  • महाराष्‍ट्र की यह योजना बहुत बड़ी है। राज्‍य सरकार ने इस योजना के लिये 4000 करोड़ रूपये का बजट आवंटित किया है।
  • यदि कृषि संजीवनी योजना महाराष्‍ट्र में सफल होती है, तो महाराष्‍ट्र के सूखा ग्रस्‍त जिले सूखा मुक्‍त जिलों में तब्‍दील हो जाएंगें।
  • इस योजना के लाभों को देखते हुये विश्‍व बैंक ने भी 2800 रूपये का कर्ज देकर महाराष्‍ट्र सरकार की सहायता की है।
  • Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana के तहत महाराष्‍ट्र के सभी जिलों में किसानों के खेतों की मिटटी की गुणवत्‍ता की जांच की जाएगी। ताकि जरूरत के अनुरूप उनके खेतों में उर्वरक, जीवांश आदि डलवाये जा सकें।

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana के लिये जरूरी पात्रता

  • इस योजना के लिये महराष्‍ट्र के मूल निवासी पात्र मानें जाएंगें।
  • Krishi Sanjivani Yojana 2024 के लिये महाराष्‍ट्र के सभी छोटे व मध्‍यम श्रेणीं के किसान पात्र होंगें।

Also Read :

महाराष्‍ट्र में कृषि संजीवनी योजना किस प्रकार संचालित की जाएगी

Krishi Sanjivani Yojana 2024 का पूरा संचालन कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग, मत्‍सय विभाग आदि के मिले जुले प्रयास के रूप में किया जाएगा।

  • 1 – इस योजना के तहत महराष्‍ट्र सरकार राज्‍य के सभी सूखा ग्रस्‍त क्षेत्रों की जांच कर जरूरी डाटा हासिल करेगी।
  • 2 – राज्‍य में जलवायु के अनुरूप खेती करने की सलाह किसानों को दी जाएगी तथा खेतों की मिटटी की जांच करने के बाद मिटटी में खनिजों की कमी तथा जीवांशों की कमी को पूरा किया जाएगा।
  • 3 – जिन इलाकों में खेती करना दुष्‍कर होगा, वहां बकरी पालन युनिट चलवाई जाएंगीं ताकि किसानों को सूखे के दौरान भी पर्याप्‍त आय हासिल होती रहे।
  • 4 – जगह तालाबों की खुदाई तथा मछली पालन युनिट स्‍थापित करने में सहायता प्रदान की जाएगी।
  • 5 – जिन इलाकों में सिंचाई के पानी की कमी है, वहां ड्रिप सिंचाई परीयोजनायें चलाई जाएंगी।
  • 6 – स्प्रिंकलर सेट के द्धारा सिंचाई के साधन किसानों को इस योजना के तहत उपलब्‍ध करायें जाएंगें।

महाराष्‍ट्र नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना राज्‍य में कितने समय के लिये लागू है।

Krishi Sanjivani Yojana की शुरूआत वर्ष 2018 में हुई थी। यह योजना लागू होने से 6 वर्ष की अवधि तक निर्बाध रूप से काम करती रहेगी।

यह योजना वित्‍त वर्ष 2018-19 से शुरू होकर कर 2023-24 तक काम करती रहेगी। हर साल इस योजना के लाभार्थी किसान चुनें जाएंगें और चयनित प्रोजेक्‍ट के आधार पर कृषि संजीवनी योजना महाराष्‍ट्र के तहत उन्‍हें पर्याप्‍त सहायता प्रदान की जाएगी।

Krishi Sanjivani Yojana के लिये जरूरी Documents की सूची

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • छोटे तथा सीमांत किसान होने का प्रमाण पत्र
  • बोनाफाइड प्रमाण पत्र
  • घर के पते के लिये कोई भी एक पहचान पत्र
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक की ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • योजना से संबंधित फार्म

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana में Online आवेदन कैसे करें?

How to Apply for Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana in Hindi : यदि आप महाराष्‍ट्र की कृषि संजीवनी योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की फिलहाल कोई सुविधा मौजूद नहीं है।

आपको अपना आवेदन निर्धारित फार्म को भर कर करना होगा। यह फार्म आपको अपने जिले के कृषि विभाग कार्यालय में आसानी से मिल जाएगा।

  • Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana में ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन संबं‍धी जानकारी हासिल करने के लिये आप इस लिंक पर क्लिक करें
  • सबसे पहले आप ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करके ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं तथा योजना संबंधी सभी नियमों को ध्‍यान पूर्वक पढ़ें।
  • आप चाहें तो इस वेबसाइट पर जाकर महाराष्‍ट्र नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना पीडीएफ फार्म भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपना पूरा फार्म भरना है और उस पर अपना पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटोग्राफ चिपकाना है। इसके आपको Krishi Sanjivani Yojana Application Form में सभी जरूरी दस्‍तावेजों को संलंग्‍न करना है और फिर कृषि विभाग, महाराष्‍ट्र शासन के आधिकारिक पते पर स्‍पीड पोस्‍ट अथवा रजिस्‍टर्ड डाक द्धारा भेज देना है।
  • आपका फार्म प्राप्‍त होते ही कृषि विभाग आवेदन पत्र तथा संलंग्‍न दस्‍तावेजों की जांच का कार्य शुरू करेगा। यदि जांच में सब कुछ सही पाया जाता है, तो आपको कृषि संजीवनी योजना 2024 के तहत सहायता उपलब्‍ध करा दी जाएगी।

महाराष्‍ट्र नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी एप्‍लीकेशन फार्म भर कर किस पते पर भेजें?

आपको अपना Krishi Sanjivani Yojana Form भर कर सभी जरूरी दस्‍तावेजों की फोटो कॉपी लगा कर नीचे दिये जा रहे पते पर रजिस्‍टर्ड डाक द्धारा भेजना है।

  • कृषि विभाग, महाराष्‍ट्र सरकार
  • नानाजी देशमुाख कृषि संजीवनी प्रोजेक्‍ट (PoCRA)
  • 30A /B, आर्केड वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर,
  • कफपीराड़, मुंबई – 400005
  • ईमेल एड्रेस – pmu[एट]mahapocra.gov.in

Krishi Sanjivani Yojana Beneficiary List कैसे देखें?

यदि आप महाराष्‍ट्र कृषि संजीवनी योजना की लिस्‍ट में अपना नाम देखना चाहते हैं। तो आप इस List को बहुत आसानी से देश सकते हैं। आपको ऊपर दिये जा चुके डायरेक्‍ट लिंक पर क्लिक करके संजीवनी पोर्टल पर जाना है।

इस पोर्टल पर हर साल दिसंबर माह तक योजना के लाभार्थी किसानों की सूची प्रकाशित की जाती है। जिससे संबंधित लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद होता है। आपको उस लिंक पर क्लिक करके अपना नाम लाभार्थी सूची में चेक करना होगा।

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana Related FAQ

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना क्या है?

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश के सूखा ग्रस्त किसानों को की सहायता के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजना है जिसके अंतर्गत महाराष्ट्र उन किसानों आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। जिनकी फसल सूखा पड़ने के कारण नष्ट हो गयी है।

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी शुरू करने के पीछे महाराष्ट्र सरकार का क्या उद्देश्य है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि करने के प्रति प्रोहत्साहित करना और उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है क्योंकि बहुत सी बार प्रदेश में सूखा पड़ने कारण किसानों की फसल नष्ट हो जाती है जिस कारण कृषि करने के प्रति हतोउत्साहित हो जाते है।

इस योजना को कब और किसके द्वारा शुरू किया गया था ?

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फण्डवीस द्वारा सूखा ग्रस्त किसानों की सहायता के लिए 2018 में शुरू किया गया था, और तब से अब तक ये पुरे प्रदेश में सफलतापूर्वक चलायी जा रही है।

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना अंतर्गत आवेदन?

यदि कोई सूखा ग्रस्त किसान इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने के लिए आवेदन करना करना चाहता है तो बहुत आसानी से कर सकता है जिसके सम्बन्ध में ऊपर लेख में विस्तार से चर्चा की गयी है।

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना अंतर्गत किसान को कितने रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत विभाग द्वारा कोई विशेष राशि निर्धारित नहीं की गयी है क्योंकि इसके अंतर्गत फसल की बर्बादी के अनुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट महाराष्‍ट्र नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें यदि आप Krishi Sanjivani Yojana Application Form, Maharashtra Krishi Sanjivani Yojana Beneficiary List , Nanaji deshmukh krishi sanjivani yojana application form, नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना पंजीकरण, नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना आवेदन फार्मसे संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।। धन्यवाद ।।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

Leave a Comment