Manipur Ration Card List Kaise Dekhe – मणिपुर राशन कार्ड सूची 2024

How to Get Manipur Ration Card List 2024 in Hindi : दोस्‍तों आज की इस पोस्‍ट में हम बात करने जा रहे हैं, भारत के सुदूर पूर्वी राज्‍य मणिपुर के राशन कार्ड सिस्‍टम की। मणिपुर पूर्वोत्‍तर भारत का एक छोटा किंतु बहुत सुंदर राज्‍य है।

यहां मुख्‍य रूप से जनजातियों के लोग निवास करते हैं, जिनकी भाषा तथा सांस्‍कृतिक पहचान देश के अन्‍य राज्‍यों से पूरी तरह भिन्‍न है।

Manipur Ration Card List Kaise Dekhe in Hindi

मणिपुर में भी राष्‍ट्रीय खाद्ध सुरक्षा कानून (NFSA) के तहत लोगों को उचित मूल्‍य पर खाद्धान्‍न उपलब्‍ध कराया जाता है। जिसके लिये AAY / PHH / BPL आदि राशन कार्ड बनाये जाते हैं।

इस राज्‍य में लगभग हर नागरिक के पास राशनकार्ड मौजूद हैं। लेकिन उनका राशन कार्ड अभी Valid है अथवा नहीं, इस बात की जानकारी करने के लिये लोगों को अपना नाम Manipur Ration Card List में Search करना बेहद जरूरी होता है।

यदि आपका नाम Manipur Ration Card List में मौजूद है, तो आपको मणिपुर सरकार की ओर से निर्बाध रूप से सस्‍ती दरों पर चावल, आटा आदि सामग्री प्राप्‍त होती रहेगी। लेकिन यदि आपका नाम मणिपुर राशन कार्ड सूची में नहीं है, तो आपको अपना नाम इस List में जुड़वाने की स्‍वयं पहल करनी होगी।

Also Read :

Contents show

Manipur Ration Card List Kaise Dekhe – मणिपुर राशन कार्ड सूची 2024

How Can I Check Manipur Ration Card List in Hindi : मणिपुर में यदि आपको NFSA के तहत सस्‍ती दरों पर अनाज प्राप्‍त करना है। तो आपके पास राशनकार्ड का होना बेहद जरूरी है। इसके अलावा आपका नाम मणिपुर राशन कार्ड सूची में भी दर्ज होना अनिवार्य है।

इसलिये आज हम आपको मणिपुर राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें? के बारे में विस्‍तार से तथा Step by Step जानकारी देने जा रहे हैं। कृप्‍या पूरी पोस्‍ट को ध्‍यान पूर्वक पढ़ें।

यदि आप मणिपुर राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक करना चाहते हैं। तो इसके लिये आपको मणिपुर के खाद्ध एवं रसद विभाग की Official वेबसाइट पर जाना होगा।

योजना मणिपुर राशन कार्ड लिस्ट
विभाग खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
राज्य मणिपुर
प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://164.100.128.97/MANIPUR_PDS/

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप सीधे Report on Category Wise No of Ration Card in All Districts के पेज पर पहुंच जाएंगें।

Manipur Ration Card List District Wise

इस पेज पर आपको मणिपुर के सभी जिलों के नाम दिखाई पड़ेंगें तथा AAY / PHH से संबंधित कुल राशन कार्डों की संख्‍या भी नजर आएगी।

यहां आपको उस जिले से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है। जिसका संबंध आप से है। जैसे हम यहां Imphal East पर Click कर रहे हैं।

इसके बाद आप सीधे Manipur Ration Card List के Tehsil Wise पेज पर पहुंच जाते हैं।

Tehsil Wise List

यहां हमें Imphal East जिले की सभी तहसीलों के नाम दिखाई पड़ते हैं। अब आपका संबंध जिस तहसील है, आप उस पर क्लिक करें। जैसे हम यहां Porompat पर Click कर रहे हैं।

Village Wise

अब आप उस पेज पर पहुंच गये हैं। जो Village Wise List से संबंधित है। आप यहां उस Village पर Click करें। जिसका संबंध आपसे है। जैसे हम यहां Matai पर क्लिक कर रहे हैं।

गांव के विकल्‍प पर क्लिक करते ही हमारे सामने राशन कार्ड नंबर सहित तथा नाम इत्‍यादि को दर्शाती हुई पूरी सूची सामने आ जाती है।

अब आप इस राशन कार्ड सूची में अपना नाम खोज सकते हैं।

Is Manipur Ration Card List Free?

अब दोस्‍तों यह सवाल भी मन में उठता है, कि क्‍या Manipur Ration Card List फ्री है? तो चलिये हम आपको बताते हैं, कि सरकार के द्धारा प्रदान की जाने वाली ऑनलाइन सेवायें अधिकतर फ्री होती हैं। इनके लिये आपको किसी प्रकार का कोई शुल्‍क नहीं चुकाना पड़ता है।

इसलिये यदि मणिपुर राशन कार्ड सूची 2024 को ऑनलाइन देख रहे हैं या फिर उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल रहे हैं, तो इसके लिये आपको कोई शुल्‍क नहीं देना पड़ेगा।

Also Read :

मणिपुर राशन कार्ड सूची में नाम होने के लाभ

  • यदि आपका नाम मणिपुर राशन कार्ड सूची में मौजूद है, तो आप NFSA के तहत सस्‍ती दरों पर खाद्धान्‍न पाने के अधिकारी हैं।
  • राज्‍य के गरीब नागरिकों को बहुत कम कीमत पर महीने भर का राशन आसानी से प्राप्‍त हो जाता है।
  • यदि आपके पास एक वैध राशन कार्ड है, तो आपके बच्‍चों को Scholarship आदि आसानी से मिल सकती है।
  • एक राशन कार्ड आपकी पहचान प्रमाणित करने के भी काम आता है।
  • समाज के कमजोर तबकों तथा महिलाओं, किसानों आदि के लिये बनायी जाने वाली तमाम योजनाओं का लाभ भी राशन कार्ड धारकों को मिलता है।
  • राशन कार्ड के जरिये आपको मिटटी का तेल, चावल, गेहूं, गुड़, आटा आदि जैसी जरूरी सामग्री आसानी से प्राप्‍त हो जाती है।

मणिपुर में नया राशन कार्ड बनवाने के लिये जरूरी पात्रता

  • आपका मणिपुर का स्‍थायी अथवा अस्‍थायी निवासी होना आवश्‍यक है।
  • आवेदक का किसी अन्‍य राज्‍य में राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
  • नये सरकारी नियमों के अनुसार एक महिला ही परिवार की मुखिया हो सकती है। इसलिये आवेदक महिला होनी चाहिये।
  • मणिपुर सरकार के द्धारा निर्धारित आय सीमा से कम की जीविका कमाने वाले लोग ही अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं।
  • यदि कोई व्‍यक्ति एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर पलायन कर गया है, तो ऐसे में उसे अपना पुराना राशन कार्ड निरस्‍त कराने का प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्‍तुत करना होगा। इसके बाद ही उसे BPL श्रेणीं का नया राशन कार्ड बना कर दिया जा सकता है।

Documents for Manipur New Ration Card 2024

  • आधार कार्ड
  • पुराने राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • पते का उचित प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ
  • जन्‍म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, आदि

क्‍या मणिपुर में राशन कार्ड सरकारी ऐजेंसी के द्धारा निरस्‍त किया जा सकता है?

जी हां दोस्‍तों, मणिपुर में नया राशन कार्ड बनवाने से संबंधित पूरी गाइडलाइन मौजूद है। राज्‍य में जितने भी लोगों के राशन कार्ड बनाये जाते हैं, वह सभी इसी गाइडलाइन के आधार पर बनते हैं।

यदि आप नया राशन कार्ड बनवाने के लिये Apply करने जा रहे हैं, तो पहले आपको य‍ह सुनिश्चित करना होगा कि आप राशन कार्ड बनवा कर सस्‍ती दर पर खाद्धान्‍न पाने के पात्र हैं अथवा नहीं।

यदि आपने पात्रता संबंधी नियमों को धता बता कर गलत तरीके से राशन कार्ड हासिल कर लिया है, तो विभागीय जांच के बाद आपका राशन कार्ड निरस्‍त किया जा सकता है।

इसके अलावा आपने राशन कार्ड के जरिये जिन योजनाओं का लाभ उठाया है, उसकी रिकवरी भी की जा सकती है। इसके अतिरिक्‍त आपके ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाही भी मणिपुर के खाद्ध एवं रसद विभाग के द्धारा की जा सकती है। इसलिये जब भी आप राशन कार्ड बनवाने के लिये आवेदन करें तो तथ्‍यों को छुपाने की भूल न करें।

Manipur Ration Card List Related FAQ

मणिपुर राशन कार्ड लिस्ट क्या है?

मणिपुर खाद्य विभाग द्वारा समय – समय पर सूची जारी की जाती है जिसमें उन सभी नागरिकों का नाम शामिल किया जाता है जो आगामी समय में राशन कार्ड का उपयोग कर लाभ प्राप्त करने के लिए मान्य है।

मणिपुर नयी राशन कार्ड में नाम की जाँच करना क्यों जरुरी है?

अगर आप मणिपुर राशन कार्ड धारक है तो आपको नयी राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम करना बहुत जरुरी है क्योंकि खाद्य विभाग द्वारा समय – समय पर इसे अपडेट किया जाता रहता है और बहुत से कार्ड धारकों के नाम को हटाया और जोड़ा जाता रहता है।

क्या कोई भी व्यक्ति मणिपुर राशन कार्ड लिस्ट में नाम की जाँच कर सकता है?

जी हाँ! मणिपुर राशन कार्ड लिस्ट में कोई भी व्यक्ति नाम की जाँच कर सकता है क्योंकि इसके लिए किसी भी विशेष आईडी या पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होती है।

मणिपुर राशन कार्ड राशन कार्ड लिस्ट में नाम की जाँच कैसे करें?

अगर आप मणिपुर राशन कार्ड लिस्ट में अपनी नाम की जाँच करना चाहते है तो बहुत आसानी से मणिपुर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है।

मणिपुर राशन कार्ड में राशन कार्ड को बनवाने के कितने दिन बाद कितने समय के बाद नाम को जोड़ दिया जाता है?

मणिपुर खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड को बनवाने के लिए आवेदन करने के बाद 15 दिन के अंदर आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में जोड़ दिया जाता है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Manipur Ration Card List Kaise Dekhe यदि आप How Can I Check Manipur Ration Card List in Hindi से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हम से कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment