एमसीएक्स क्या है? | एमसीएक्स में ट्रेडिंग कैसे करते है? | MCX Kya hai

|| एमसीएक्स क्या है?, MCX Kya hai, एमसीएक्स क्या होता है?, MCX kya hota hai, एमसीएक्स में ट्रेडिंग कैसे करते है?, कमोडिटी में पैसा कैसे कमाए? ||

MCX Kya hai : – क्या आप शेयर बाजार में पैसा लगाने से डरते है? क्या आप पैसा कमाने के लिए शेयर बाजार के आलावा कोई और मार्केट के तलाश में है? अगर आपका जवाब हाँ है तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए (MCX kya hota hai) है?

आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप शेयर बाजार के आलावा भी कैसे कई और तरीकों से पैसा कमा सकते है। आप शेयर बाजार के अलावा कमोडिटी में भी अपना पैसा लगा सकते है। अगर आपको कमोडिटीज की अच्छी जानकारी है तो आप इस सेक्टर में भी खूब सारा पैसा कमा सकते है।

एमसीएक्स क्या होता है? (MCX kya hota hai)

एमसीएक्स भारत का एक कमोडिटी एक्सचेंज है जो कि भारत में स्थित है और जिस पर सारी कमोडिटीज खरीदी और बेची जा सकती है। एमसीएक्स की स्थापना साल 2003 में की गयी थी। इसका हेड ऑफिस मुंबई में है। यह एक्सचेंज भारत का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज है। एमसीएक्स एक एक्सचेंज है जिस पर आप सब तरह की कमोडिटीज जैसे कि सोना, (MCX gold kya hota hai) चांदी, कॉपर, जिंक, कॉटन, कपास, नेचुरल गैस, क्रूड आयल, एल्युमीनियम, आदि में निवेश करके पैसा कमा सकते है।

एमसीएक्स क्या है एमसीएक्स में ट्रेडिंग कैसे करते है MCX Kya hai

इन कमोडिटीज को आप तब ख़रीदे जब इनके भाव निचे चल रहे हो और तब बेचे जब इनके भाव आपके रेट के मुकाबले ऊपर चल रहे हो। एमसीएक्स के माध्यम से आप जब भी चाहे इन कमोडिटीज को खरीद और बेच (What is mcx in trading in Hindi) सकते है। इन पर आप ऑनलाइन घर बैठे बैठे भी काम कर सकते है। आप इसकी वेबसाइट खोल कर देखेंगे तो आपको बहुत सारी चीज़ें इसके बारे में पता चलेगी।

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते है या फिर उसके बारे में जानते है तो आपको यह बात भी बहुत अच्छे से पता होगी कि शेयर खरीदने में या फिर बेचने में कभी भी शेयर आपके पास फिजिकली नहीं आते जबकि वो आपके ट्रेडिंग या डीमैट अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर हो जाते है। परन्तु कमोडिटी में ऐसा नहीं होता है। इसमें आप अपने आर्डर की फिजिकल डिलीवरी ले सकते है। इन वस्तुओ को आप फिजिकली देख और छू सकते है जो की शेयर बाजार में होना नामुमकिन है।

एमसीएक्स को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें निवेशक कई सारे सेग्मेंट्स में निवेश कर सकते है। इसमें निवेशकों के पास निवेश करने और मुनाफा कमाने के कई सारे विकल्प (MCX market kya hai) होते है। यह मार्किट उन लोगो के लिए है जिनको इस काम में रूचि तो है ही साथ साथ इसकी जानकरी भी है। उदाहरण के तौर पर अगर हम आपको समझाये तो जैसा की हम सब जानते है कि सर्दियों में भारत के लगभग हर घर में गोंद, दाल या आटे के लाडू बनते है जिसमे लोग खस खस भी डालते है जिससे हमारे शरीर को ताकत मिलती है।

यही कारण है कि सर्दियाँ आते ही खस खस के रेट आसमान छूने लगते है। अगर आप खस खस को सर्दियाँ आने से 2 महीने पहले खरीदते है और फिर इसको 4-5 महीने बाद बेचते है तो आपको बहुत मुनाफा हो सकता है। कमोडिटीज में ट्रेडिंग करने के लिए आपको बाजार की जानकारी भी अच्छे से होने चाहिए तभी आप इसमें पैसा कमा पाएंगे।

एमसीएक्स में ट्रेडिंग कैसे करते है? (MCX me trading kaise kare)

अब हम आपको बताएंगे कि आप एमसीएक्स मे ट्रेडिंग कैसे कर सकते है। इसमें तीन तरीके के सेग्मेंट्स है जिनमे आप ट्रेडिंग कर सकते है। इन तीनो सेग्मेंट्स के चलते ही एमसीएक्स को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज कहा जाता है। जिस प्रकार से NSE और BSE में शेयर्स की खरीदी और बेचीं करी जाती है ठीक उसी प्रकार ही एमसीएक्स में कमोडिटीज की खरीदी और बेची करी जाती है। आइये हम इन तीनो सेगमेंट के बारे में और अच्छे से जान लेते है। 

बुलियन 

सबसे पहले और नंबर 1 तरीका है बुलियन। बुलियन सेगमेंट में आप सोने और चांदी में ट्रेडिंग कर सकते है। जिस प्रकार से आप फिजिकली जाकर सोना खरीदते है उसी प्रकार आप बुलियन सेगमेंट में ऑनलाइन सोना खरीद सकते है। यह सोना बिलकुल साफ़ और 24 कैरट का होता है। आप इसको खरीद कर अपने पास रख सकते है और जब यह महंगा हो जाये तब इसको बेच कर खूब सारा मुनाफा भी कमा सकते है। सोना और चांदी के बहुत जल्दी भाव बढ़ते है। जिन लोगो को इसमें निवेश करना आता है और इच्छुक भी है तो वो बुलियन में निवेश कर सकते है।

बेस मेटल 

जैसा की नाम से पता चल रहा है वैसे ही आप इसमें मेटल में ट्रेडिंग कर सकते है। मेटल जैसे कि एल्युमीनियम, स्टील, जिंक, कॉपर, लीड, निकेल, आदि। शेयर बाजार में आप जिस तरह से ऑनलाइन शेयर्स खरीदते है उसी प्रकार आप बेस मेटल में निवेश कर सकते है और खूब सारा पैसा कमा सकते है। इसमें आपको कई सारे विकल्प मिल सकते है। बेस मेटल में निवेश करने के लिए आपको इनकी अच्छी जानकारी होनी चाहिए तभी आप इनमे पैसा कमा सकेंगे।

एनर्जी सेक्टर 

एमसीएक्स का तीसरा सेगमेंट है एनर्जी सेक्टर। इसमें आप एनर्जी से जुड़े सेक्टर में निवेश कर सकते है जैसे कि क्रूड आयल, नेचुरल गैस, थर्मल कोल, आदि। अगर आपको एनर्जी सेक्टर के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप इससे जुडी कंपनियों के शेयर्स तो खरीद ही सकते है साथ ही इस सेक्टर में भी निवेश कर सकते है। जैसे जैसे आप इसमें ट्रेड करना शुरू करोगे वैसे वैसे आपको इनकी मूवमेंट का पता चलता रहेगा जिससे आपको इसके बारे में और जानकारी मिलेगी।

एमसीएक्स में ट्रेडिंग कैसे करते है? (MCX me trading kaise krte hai)

अब हम आपको एमसीएक्स में ट्रेडिंग कैसे करते है यह सिखाएंगे। इसमें ट्रेडिंग करना बहुत मुश्किल नहीं है। जिस तरह से आप शेयर्स खरीदते होंगे उसी तरह से आप एमसीएक्स पर कमोडिटीज खरीद या बेच (How to learn mcx trading in Hindi) सकते है। तो आइये जान लेते है कि एमसीएक्स में कैसे निवेश करना चाहिए।

जिस तरह से से हम शेयर्स खरीदने या बेचने के लिए NSE और BSE के प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते है ठीक उसी प्रकार कमोडिटीज खरदीने या बेचने के लिए एमसीएक्स अपनी भूमिका निभाता है। अगर हम आपको यह बात आसान भाषा में समझाये तो एमसीएक्स कमोडिटीज का एक्सचेंज है। इसके ज़रिये आप किसी भी प्रकार की कमोडिटी जैसे की सोयाबीन, चावल, गेंहू, दाल, चीनी, हल्दी, इलायची, प्याज़, आदि में ट्रेड कर सकते है। इनके रेट रोज ही डिमांड और सप्लाई के हिसाब से बढ़ते और गिरते है।

आप जिस भी कमोडिटी में ट्रेड करना चाहते है आप उस कमोडिटी का प्राइस एमसीएक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। इन सब चीज़ों की खरीदी और बिक्री आप NCDEX पर कर सकते है। इसमें ट्रेड करने के लिए सबसे पहले आपके पास डीमैट अकाउंट (MCX me demat account kaise banaye) होना अनिवार्य है। डीमैट अकाउंट खुल जाने के बाद आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन ही इसमें निवेश कर के पैसा कमा सकते है।

इनमे आप लोट साइज में कमोडिटी खरीद सकते है आप चाहे तो इसमें फ्यूचरस में भी नवेश कर सकते है अब तक आप एमसीएक्स क्या होता है यह समझ गए होंगे और साथ ही इसमें निवेश कैसे करते है यह भी आपको अच्छे से समझा आ गया होगा। हमारी राय आपके लिए यह ही है कि आप इसमें सोच समझ कर ही पैसा लगाए। अगर आप सोच समझ कर इसमें निवेश नहीं करेंगे तो आप अपना पैसा इसमें गवा भी सकते है।

एमसीएक्स क्या है? – Related FAQs 

प्रश्न: एमसीएक्स क्या होता है?

उत्तर: एमसीएक्स भारत का एक कमोडिटी एक्सचेंज है जो कि भारत में स्थित है और जिस पर सारी कमोडिटीज खरीदी और बेची जा सकती है। एमसीएक्स की स्थापना साल 2003 में की गयी थी। इसका हेड ऑफिस मुंबई में है। यह एक्सचेंज भारत का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज है। एमसीएक्स एक एक्सचेंज है जिस पर आप कोई भी कमोडिटी जैसे की सोना, चांदी, कॉपर, जिंक, कॉटन, कपास, एल्युमीनियम, आदि में निवेश करके पैसा कमा सकते है।

प्रश्न: एमसीएक्स में ट्रेडिंग कैसे करते है?

उत्तर: एमसीएक्स में ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास अपना डीमैट अकाउंट होना चाहिए। इसमें ट्रेडिंग करना बिकुल आसान है। जिस तरह हम शेयर में लेया बेची करते है ठीक उसी प्रकार हम एमसीएक्स में ट्रेडिंग कर सकते है। अगर आप इसके बारे में और विस्तार से जानना चाहते है तो आप हमारे ऊपर दिए गए आर्टकिल को पढ़ सकते है।

प्रश्न: कमोडिटी में पैसा कैसे कमाए?

उत्तर: कमोडिटी में पैसा तब कमा सकते है जब आपको इसकी जानकारी हो। अगर आपको पता है किस कमोडिटी का रेट कब बढ़ने वाला हे और कब घटने वाला है तभी आप इसमें निवेश करे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की कमोडिटी में ट्रेड करना बहुत रिस्की माना जाता है। इसलिए अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकरी है केवल तभी आप इसमें ट्रेडिंग करे।

प्रश्न: कमोडिटी मार्किट में क्या-क्या आता है?

उत्तर: कमोडिटी मार्किट में आप बहुत सारी चीज़ों में ट्रेडिंग कर सकते है। उदाहरण के तौर पर आप इसमें कॉटन, दाल, चना, नेचुरल गैस, सोना, चांदी, क्रूड आयल, आलू, हल्दी, मसाले, कच्चा तेल, आदि कई चीज़ों में निवेश कर सकते है। यदि आप इसके बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप हमारे ऊपर दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते है।

प्रश्न: एमसीएक्स क्या है और यह कैसे काम करता है?

उत्तर: एमसीएक्स NSE और BSE की तरह होता है। जिस तरह से हम शेयर्स में ट्रेड करते है ठीक उसी प्रकार हम एमसीएक्स में कमोडिटी में ट्रेडिंग कर सकते है। इसमें आप कोई कमोडिटी को तब ख़रीदे जब उसका भाव कम हो और तब बेचे जब उसका भाव ज़्यादा हो जाये। इस प्रकार आप इससे बहुत सारा मुनाफा कमा सकते है।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment