|| मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी कैसे लें? लागत, प्रॉफिट, नियम शर्ते व आवेदन प्रक्रिया, Medplus Pharmacy Franchise in Hindi, MedPlus Pharmacy Franchise कैसे लें, MedPlus Pharmacy Franchise Cost in India, MedPlus Pharmacy Franchise in Hindi, MedPlus Franchise Apply, MedPlus Pharmacy Franchise Contact Number ||
क्या आपने यह सुना हैं कि आगे चलकर सबकुछ ऑनलाइन होने लगेगा या फिर लोग केवल उन्ही से सामान खरीदना पसंद करेंगे जो एक बड़ा नाम या ब्रांड बन चुके होंगे। कुछ ऐसा ही मेडिकल के क्षेत्र में हो रहा हैं। एक समय पहले तक अस्पताल के ही बड़े नाम होते थे और उनकी शाखाएं अलग अलग शहरों में खुलती (Medplus Pharmacy franchise kaise le) थी जैसे कि एम्स, अपोलो, टाटा, फोर्टिस इत्यादि। अब यही काम मेडिकल स्टोर के क्षेत्र में भी शुरू हो गया हैं।
आज के समय में मेडिकल स्टोर की दुनिया में भी कई बड़े ब्रांड बन चुके हैं जिनमे से एक हैं मेडप्लस फार्मेसी। इस कंपनी के द्वारा बहुत ही कम समय में अपना नाम बनाया गया हैं और वर्तमान समय में इसके आसपास शायद ही कोई अन्य फार्मेसी कंपनी हो। यही कारण हैं कि देशभर (Medplus Pharmacy ki franchise in Hindi) में इसकी दो हज़ार से भी ज्यादा फ्रैंचाइज़ी खुल चुकी हैं। मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी से मतलब हुआ लोगों के द्वारा इसके मेडिकल स्टोर खोलना।
तो ऐसे में यदि आप भी अपने शहर में मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं और इसके लिए उपाय ढूँढ रहे हैं तो आज आपको इस लेख के माध्यम से उसी के बारे में ही जानने को मिलेगा। कहने का (Medplus Pharmacy franchise details in Hindi) मतलब यह हुआ कि जो लोग मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के ऊपर विस्तार से जानना चाहते हैं वे हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि उनकी सभी तरह की शंकाएं दूर हो सके।
मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? (Medplus Pharmacy Franchise in Hindi)
मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले आपको उसके लिए पूरी प्लानिंग करनी होगी और इसकी प्रक्रिया को जानना होगा क्योंकि मेडिकल के क्षेत्र में बिज़नेस करना कोई आसान काम नही होता हैं और ना ही यह अन्य बिज़नेस की तरह होता हैं। इसके लिए आपको एक डिग्री की भी जरुरत होती हैं और बाकि सब चीज़ों की भी। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेकर उसके तहत एक मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो आपको बहुत सारी चीज़ों का ध्यान रखना होगा।
इसमें आपको फार्मेसी में डिग्री लेने से लेकर आवश्यक जमीन और पैसों की व्यवस्था भी खुद ही करनी होगी। तो आज के इस लेख में हम आपके साथ इन सब बातों पर ही चर्चा करेंगे ताकि आपके मन में किसी भी तरह की शंका ना रहने पाए। तो आइए जाने मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको क्या कुछ करना होगा।
मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले मार्किट रिसर्च (Medplus Pharmacy franchise market research)
किसी भी ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले मार्किट रिसर्च कर ली जाए तो यह आपके बिज़नेस के लिए सही रहता हैं। मार्किट रिसर्च करना इसलिए भी जरुरी हो जाता हैं क्योंकि इससे आपको अपने शहर की स्थिति के बारे में सही से ज्ञान हो जाएगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपके शहर में लोग कहां से और किस तरह की दवाइयां ज्यादा खरीदते हैं, वहां पहले से जो मेडिकल स्टोर हैं, उनकी कमाई कैसी हैं या फीर उनके यहाँ कितनी भीड़ रहती हैं।
इस तरह की कई बातों का विश्लेषण आपको पहले ही करना होगा। इससे आपको यह जानने में भी सहायता मिलेगी कि आपको अपने शहर में किस जगह पर अपना मेडिकल स्टोर खोलना चाहिए और किस जगह पर नही। साथ ही आप यह भी जान पाएंगे कि क्या आपको मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेनी भी चाहिए या नही।
मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने की प्लानिंग करना (Medplus Pharmacy franchise planning)
इतने बड़े ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं और उससे पहले प्लानिंग नही करेंगे और उसके बिना ही आगे बढ़ेंगे तो अवश्य ही आप इनकी फ्रैंचाइज़ी लेने से रह जाएंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मेडप्लस फार्मेसी कंपनी केवल उन्हीं लोगों को ही अपने बैनर तले काम करने का अवसर प्रदान करती हैं जो इसके प्रति गंभीर होते हैं। तो ऐसे में यदि आप मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेना ही चाहते हैं तो इसके लिए अपनी तैयारी पूरी रखे।
इसमें आपको कई तरह की बातों को ध्यान में रखकर चलना होगा ताकि आगे चलकर किसी तरह की समस्या ना आड़े आये। इसमें आप अपने आप से ही कई तरह के प्रश्न पूछे या यह देखे कि मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको किन किन चीज़ों की जरुरत पड़ सकती हैं और उन सभी की व्यवस्था आप कैसे करने वाले हैं। इन सभी चीज़ों को एक कॉपी पेन लेकर नोट्स के रूप में बना लेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। इससे आपको इन्हें याद रखने में आसानी होगी।
मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए फार्मेसी की डिग्री लेना (Medplus Pharmacy franchise eligibility)
अब यदि आप मेडप्लस फार्मेसी कंपनी का या फिर अन्य किसी कंपनी का या फिर खुद का ही निजी मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो वह आपको यूँ ही नही खोलने दिया जा सकता हैं। इसके बारे में हमने आपको ऊपर ही बताया कि मेडिकल के क्षेत्र में कोई भी काम फिर चाहे वह दवाइयों का हो या उपचार का या किसी अन्य चीज़ का, उसमे डिग्री लेना अनिवार्य होता हैं। बिना डिग्री के आप किसी भी तरह से मेडिकल का काम नही कर सकते हैं।
तो अब यदि आप मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेना ही चाहते हैं और अपने शहर में एक मेडिकल स्टोर खोलने को इच्छुक हैं तो आपको इसके लिए फार्मेसी की डिग्री करनी होगी। इस डिग्री का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ फार्मेसी होता हैं जिसे आपको पूरा करना होगा। इसमें आपको अच्छे अंक लाकर पास करना होगा और उसके बाद लाइसेंस लेने के लिए आवेदन करना होगा।
मेडिकल स्टोर का लाइसेंस लेना (Medplus Pharmacy franchise licence)
अब जब आप बी फार्मेसी की डिग्री ले लेंगे तो उसके बाद आपको ड्रग लाइसेंस लेने के लिए आवेदन करना होगा। यह ड्रग लाइसेंस आपको मेडप्लस फार्मेसी कंपनी नही देगी बल्कि इसे सरकार के द्वारा लिया जाता हैं। वैसे तो इस पर राज्य सरकार का अधिकार होता हैं किंतु आप केंद्र सरकार से भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। तो अब यदि आप मेडिकल स्टोर खोलने जा रहे हैं तो डिग्री पूर्ण होने के बाद राज्य सरकार की वेबसाइट पर जाकर ड्रग लाइसेंस लेने के लिए आवेदन कर दे।
राज्य सरकार के द्वारा आपकी डिग्री का सत्यापन किया जाएगा और उसमे मिले अंकों के आधार पर आपका टेस्ट लिया जाएगा। शुल्क के तौर पर कुछ राशि भी ली जाएगी। इसके बाद आपको ड्रग लाइसेंस दे दिया जाएगा। अब आप इस ड्रग लाइसेंस की सहायता से मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं।
मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने में आने वाला खर्चा (Medplus Pharmacy franchise cost)
तो अब यदि मेडिकल स्टोर खोलने के ऊपर लगने वाले खर्चे की बात की जाए तो वह भी ज्यादा होगा। वह इसलिए क्योंकि आपको इसमें हर तरह की चीज़ के लिए खर्चा करना होगा जैसे कि आपको दवाइयां तो खरीदनी ही होगी, साथ ही उन्हें रखने की व्यवस्था करना, उनकी सुरक्षा करना, दुकान का इंटीरियर सेटअप करना इत्यादि कई चीज़े आती हैं।
तो एक अनुमान के अनुसार यदि आप मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो इसमें आपको 15 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक का निवेश करना पड़ सकता हैं। अब यदि आपके पास इतने पैसे हैं तभी आप मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन पत्र दाखिल करें अन्यथा नही।
मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जमीन की जरुरत (Medplus Pharmacy franchise land)
जहाँ आप मेडिकल स्टोर खोलने जा रहे हैं उसका आकार कितना और कैसा होगा, यह भी मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया में शामिल हैं। अब आप इसका अनुमान अपने यहाँ खुले हुए मेडिकल स्टोर के आकार से ही ले सकते हैं। सामान्य तौर पर मेडिकल स्टोर का आकार 200 वर्ग फुट से लेकर 500 वर्ग फुट तक का ही होता हैं। तो आपको भी लगभग इतने ही आकर का मेडिकल स्टोर खोलना होगा।
हालाँकि मेडप्लस फार्मेसी कंपनी के द्वारा अपना मेडिकल स्टोर खोलने के लिए न्यूनतम 300 वर्ग फुट की जगह निर्धारित की हुई हैं। अब यदि आपके पास इतनी जमीन हैं तो ही आपको इसकी फ्रैंचाइज़ी मिल पायेगी। यदि जगह आपके नाम पर नही भी हैं तो भी आप इसे लीज पर ले सकते हैं। आपकी जगह 300 वर्ग फुट से ज्यादा भी हो सकती हैं लेकिन इससे कम नही।
मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए डाक्यूमेंट्स (Medplus Pharmacy franchise documents)
मेडिकल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए सभी डाक्यूमेंट्स का होना भी बहुत जरुरी होता हैं। इन डाक्यूमेंट्स को आपको मेडप्लस फार्मेसी कंपनी में जमा करवाना होगा जिनका सत्यापन किये जाने के बाद ही आपको मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी मिल पायेगी। तो ऐसी स्थिति में आप इन सब चीजों का पहले ही ध्यान रख लेंगे तो बेहतर रहेगा। इसमें आपके सभी तरह के डाक्यूमेंट्स आएंगे जो आपकी शिक्षा, पहचान, आय इत्यादि से जुड़े हुए होंगे।
सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट जो आपको जमा करवाना होगा वह होगा आपकी शिक्षा के सर्टिफिकेट्स। मेडप्लस फार्मेसी कंपनी के द्वारा आपकी फार्मेसी की डिग्री के सभी सर्टिफिकेट मांगे जाएंगे ताकि वे आपको मिले अंकों के आधार पर अपनी फ्रैंचाइज़ी देने का निर्णय ले सके। इसके अलावा आपके अन्य सामान्य दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र इत्यादि जमा करवाने होंगे।
मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया (Medplus Pharmacy franchise kaise le)
तो क्या आप मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने को पूरी तरह से तैयार हैं!! यदि हां, तो आज ही इसके लिए आवेदन कर दे। इसके लिए आपको मेडप्लस फार्मेसी की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://www.medplusindia.com/ हैं। दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मेडप्लस फार्मेसी की वेबसाइट खुल जाएगी जहाँ पर कंपनी से संबंधित हर तरह की जानकारी दी गयी होगी। हालाँकि कंपनी ने अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के लिए ऑनलाइन किसी तरह का ओपन फॉर्म नही निकाला हुआ हैं।
तो यदि आप मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आपको उन्हें फोन नंबर या ईमेल आईडी के जरिये संपर्क करना होगा। तो इसके लिए आपको इनकी वेबसाइट पर ऊपर ही दिए गए मेन्यू में Contact Us का विकल्प मिल जाएगा। आपको इसी पर ही क्लिक करना हैं और वहां आपको इनकी सभी तरह की ईमेल आईडी, फोन नंबर और पता आ जाएगा। अब आप इन्हें फोन कीजिए या मेल कीजिए, यह तो आप पर ही निर्भर करेगा।
मेडप्लस फार्मेसी कंपनी कांटेक्ट डिटेल्स –
मेडप्लस फार्मेसी कंपनी की ईमेल आईडी:
General Enquiries: wecare@medplusindia.com
Escalation: escalations@medplusindia.com
Service quality: headservicequality@medplusindia.com
Grievance redressal: grievanceofficer@medplusindia.com
Vendors & Product Distributors: purchase@medplusindia.com
Media & Press Enquiries: marketing@medplusindia.com
मेडप्लस फार्मेसी का कस्टमर केयर नंबर: 040 6700 6700
इस नंबर पर आप किसी भी दिन सुबह 9 बजे से लेकर रात 10 बजे तक कॉल कर सकते हैं और अपनी समस्या रख सकते हैं। मेडप्लस फार्मेसी के अधिकारियों के द्वारा आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
मेडप्लस फार्मेसी का आधिकारिक पता: MedPlus Health Services Limited
H. No: 11-6-56, Survey No: 257 & 258/1,
Opp: IDPL Railway Siding Road, Moosapet, Kukatpally,
Hyderabad – 500037, Telangana, India.
मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी से होने वाली कमाई (Medplus Pharmacy franchise benefits in Hindi)
अब यदि आप मेडप्लस फार्मेसी का मेडिकल स्टोर खोलकर उससे होने वाली कमाई या फायदे को सोचकर चिंतित हैं तो आपकी यह चिंता भी हम दूर कर देते हैं। दरअसल वर्तमान समय में लोग उन मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं जो इस क्षेत्र में बड़ा नाम बन चुकी हैं। तो उन्हीं में एक नाम मेडप्लस फार्मेसी का भी हैं जिस पर लोगों का भरोसा आज से ही नही बल्कि पिछले कई वर्षों से हैं। साथ ही समय के साथ साथ यह भरोसा और दृढ़ होता जा रहा हैं।
ऐसे में यदि आप अपने शहर में मेडप्लस फार्मेसी का मेडिकल स्टोर खोलेंगे तो इससे आपको एक नही बल्कि कई तरह के फायदे देखने को मिलेंगे। पहली बात तो आपके मेडिकल स्टोर पर ग्राहक मेडप्लस फार्मेसी का नाम सुनकर ही आ जाया करेंगे। दूसरा मेडप्लस फार्मेसी के द्वारा दवाइयों के साथ साथ स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य आइटम का व्यापार भी किया जाता हैं जिन्हें आप वहां रखकर बेच सकते हैं। तो इससे भी आपकी कमाई ही बढ़ेगी।
तो इस तरह से आप मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेकर पूर्ण रूप से फायदे में ही रहने वाले हैं। साथ ही मेडप्लस फार्मेसी कंपनी के द्वारा भी आपकी हर तरह से सहायता की जाएगी और समय समय पर आपको ट्रेनिंग दी जाती रहेगी। इससे आपको यह पता चल सकेगा कि अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आप क्या कुछ कर सकते हैं और क्या आपको नही करना चाहिए इत्यादि।
मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: मेडप्लस फार्मेसी का मुख्यालय कहां है?
उत्तर: मेडप्लस फार्मेसी कंपनी का मुख्यालया हैदराबाद में है।
प्रश्न: मेडप्लस फार्मेसी की स्थापना किसने की थी?
उत्तर: मेडप्लस फार्मेसी कंपनी की स्थापना मधुकर गंगादी ने की थी।
प्रश्न: मेडप्लस फार्मेसी कंपनी कितनी पुरानी है?
उत्तर: मेडप्लस फार्मेसी कंपनी की शुरुआत वर्ष 2006 में हुई थी। इस अनुमान से यह 16 वर्ष पुरानी कंपनी है।
प्रश्न: क्या मेडप्लस फार्मेसी का मेडिकल स्टोर खोलना सही रहेगा?
उत्तर: हां, यदि आप मेडप्लस फार्मेसी का मेडिकल स्टोर खोलेंगे तो आपके पास पहले दिन से ही ग्राहकों की भीड़ लग जाएगी। ऐसे में इनका मेडिकल स्टोर खोलना बहुत ही उचित निर्णय कहा जाएगा।
कुल मिलाकर आज आपने मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के ऊपर सब जानकारी ले ली हैं। यदि फिर भी आप इसके बारे में या मेडप्लस फार्मेसी कंपनी के बारे में विस्तृत रूप से जानना भी चाहते हैं तो आप उनकी वेबसाइट जाकर विजिट कर सकते हैं। आशा हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और अब आप आसानी से अपना मेडिकल स्टोर भी खोल पाएंगे।