Meesho में जॉब कैसे पाएं? | योग्यता, जॉब, सैलरी व अप्लाई प्रक्रिया | Meesho me job kaise paye

|| Meesho में जॉब कैसे पाएं? | Meesho me job kaise paye | Meesho me job kaise kare | Meesho में जॉब्स के प्रकार (Meesho job types in Hindi | Meesho में जॉब करने के फायदे (Meesho job benefits in Hindi | Meesho में जॉब लेने की प्रक्रिया | Meesho job process in Hindi ||

Meesho me job kaise paye:– कुछ समय पहले तक भारत सहित दुनियाभर में ऑनलाइन शॉपिंग की 2 से 3 वेबसाइट व ऐप ही प्रमुख थी जिनमे अमेज़न, फ्लिपकार्ट व मंत्रा का नाम ही प्रमुख था लेकिन आज के समय में सैकड़ों ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट खुल चुकी है। अब इनमे से कुछ बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो गयी है तो कुछ धीरे धीरे करके आगे बढ़ रही (Meesho me job kaise kare) हैं। किंतु एक वेबसाइट है जिसने बहुत ही कम समय में अपने आप को प्रमुख शॉपिंग वेबसाइट की कतार में लाकर खड़ा कर दिया है और उसका नाम है Meesho वेबसाइट।

Meesho की शुरुआत कुछ वर्षों पहले ही हुई है लेकिन आज यह अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी बड़ी शॉपिंग वेबसाइट को बहुत तेजी के साथ टक्कर दे रही है। आप भी यदि ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपने भी Meesho ऐप से बहुत सारा सामान मंगवा लिया होगा क्योंकि शुरुआत में यह अपने ग्राहकों को बहुत बड़े बड़े आकर्षक ऑफर दे रही थी। ऐसे में Meesho को अपने यहाँ काम करने वाले लोगों की भी जरुरत पड़ती रहती है। वर्तमान समय में Meesho के साथ हजारों लाखों लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से काम कर रहे हैं और बहुत सारा पैसा कमा रहे (Meesho company me job kaise paye) हैं।

इसलिए यदि आप भी Meesho के साथ काम करना चाहते हैं या Meesho में जॉब लेना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही लिखा गया है। इस लेख को पढ़ कर आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि यदि आपको Meesho में नौकरी चाहिए तो उसके लिए किस तरह की प्रक्रिया का पालन करना होता है और किस तरह से आप वहां पर एक सही नौकरी लग पाएंगे। आइए जाने Meesho में जॉब पाने के तरीके के बारे में और उसकी क्या कुछ प्रक्रिया है, इसके बारे (Meesho me job kaise kare in Hindi) में।

Meesho में जॉब कैसे पाएं? (Meesho me job kaise paye)

Meesho एक बहुत ही बड़ी शॉपिंग वेबसाइट है और इसमें जॉब पाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं होता है क्योंकि इन्हें समय समय पर अलग अलग क्षेत्रों के लिए लोगों को काम पर रखने की जरुरत पड़ती ही रहती है। अब यह इतनी बड़ी वेबसाइट है और तेजी के साथ आगे बढ़ रही है तो अवश्य ही इन्हें लोगों को काम पर रखना ही होगा और वो भी ज्यादा मात्रा में। बिना लोगों को काम पर रखे ना तो Meesho का काम चल पाएगा और ना ही यह बड़ी बड़ी शॉपिंग वेबसाइट को टक्कर दे (Meesho me job kaise paye in Hindi) पायेगी।

Meesho में जॉब कैसे पाएं योग्यता, जॉब, सैलरी व अप्लाई प्रक्रिया Meesho me job kaise paye

इसलिए यदि आप भी Meesho में जॉब पाने को इच्छुक हैं और उसके लिए प्रयास कर रहे हैं तो आज का यह लेख बहुत ही ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आपको Meesho में जॉब पाने के बारे में सब कुछ बताने वाले हैं। अब Meesho में कई तरह की जॉब्स होती हैं और उसके लिए अलग अलग स्किल्स व डिग्री की जरुरत पड़ती है, जिनका जानना आपके लिए जरुरी होता है। तो आइए इन सभी बातों के बारे में एक एक करके जाने।

Meesho में जॉब पाने के लिए योग्यता (Meesho job eligibility in Hindi)

अब यदि आपको Meesho में नौकरी पानी है या जॉब करनी है तो उसके लिए आपके अंदर किसी ना किसी स्किल का होना बहुत ही जरुरी हो जाता है और बिना इसके काम नहीं चल सकता है। Meesho एक बहुत ही बड़ी वेबसाइट है और यहाँ पर अलग अलग पद के लिए नौकरियां समय समय पर निकलती ही रहती है लेकिन इसके लिए सामने वाले के अंदर स्किल का होना जरुरी होता है ताकि वह उस पद के लिए योग्य माना जा सके।

तो यदि आपको भी Meesho में जॉब पानी है तो उसके लिए आपका किसी ना किसी क्षेत्र में कोर्स किया हुआ होना या डिग्री लिए हुए होना जरुरी होता है। डिग्री के साथ साथ आपको उस क्षेत्र में काम करने का ज्ञान भी होना चाहिए क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनके पास डिग्री तो होती है लेकिन काम नहीं आता है। ऐसे में आपको किसी भी स्थिति में Meesho में नौकरी नहीं मिल पायेगी।

इसके लिए आपको कुछ चुनिंदा क्षेत्र में डिग्री लेने की जरुरत पड़ सकती है क्योंकि उनके सहारे Meesho में नौकरी लगना बहुत ही सरल हो जाता है। इनमे आप बिज़नेस, मैनेजमेंट, सेल्स, एकाउंट्स, इंजीनियरिंग इत्यादि में डिग्री ले सकते हैं। इसके अलावा डाटा साइंस में कोर्स करना या ग्राफ़िक्स में कोर्स किया जाना भी बहुत काम आ सकता है क्योंकि Meesho में इनकी नौकरियां भी बहुत निकलती है। इसलिए आप पहले किसी क्षेत्र में अच्छा सा कोर्स करें या फिर उसमे डिग्री लें और उसके बाद ही Meesho में नौकरी लेने का प्रयास करें।

Meesho में जॉब्स की श्रेणी (Meesho job details in Hindi)

अब यदि आपको Meesho में किस किस क्षेत्र में या किस किस श्रेणी में नौकरी लग सकती है, इसके बारे में जानना है तो वह भी हम आपको बता देते हैं। दरअसल Meesho में कई तरह की जॉब्स होती है लेकिन उन्हें मुख्य तौर पर चार तरह की श्रेणियों में वर्गीकृत किया हुआ होता है और उनमें ही सभी तरह की पोस्ट आती है। अब यह चार श्रेणियां कौन कौन सी है और इसमें किस किस तरह की जॉब्स हो सकती है, आइए उसके बारे में भी जान लेते हैं।

  • प्रोडक्ट: सबसे पहली जो श्रेणी है वह है प्रोडक्ट से जुड़ी हुई जो Meesho में बहुत ही ज्यादा जरुरी होती है। अब Meesho ऐप या वेबसाइट पर तरह तरह के प्रोडक्ट्स को डालने और उन्हें बेचने का ही काम किया जाता है और इसके लिए तरह तरह की डिग्री लिए हुए लोगों को काम पर रखे जाने की जरुरत होती है। इनका काम होता है Meesho ऐप पर डाले जा रहे सभी तरह के प्रोडक्ट्स का अवलोकन करना, उन्हें हैंडल करना और उनकी सेल्स को देखना इत्यादि।
  • डिजाईन: अब प्रोडक्ट के बाद जॉब की जो दूसरी श्रेणी होती है उसमे आते हैं डिजाईन वाले जॉब्स जो Meesho में एक अन्य महत्वपूर्ण पद होता है। यदि आप Meesho की वेबसाइट या ऐप पर जाएंगे तो वहां पर आपको वेबसाइट या उस पर डाले जा रहे प्रोडक्ट्स के डिजाईन ही है जो प्रभावित करते हैं या आपको अपनी ओर आकर्षित करते हैं। तो इसी काम को करने के लिए Meesho में डिजाईन की एक श्रेणी रखी गयी है जो बहुत ही अहम पद माना जाता है।
  • इंजीनियरिंग: आजकल चाहे कोई भी कंपनी हो फिर चाहे वह किसी भी क्षेत्र से जुड़ी हुई हो और कोई भी काम करती हो, उस कंपनी का काम बिना इंजीनियरिंग के हो ही नहीं सकता है। तो अब इंजीनियरिंग का काम है तो उसके लिए तरह तरह की डिग्री लिए हुए इंजीनियर को भी रखना होगा जिसमे से सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स व कंप्यूटर इंजीनियर प्रमुख होते हैं। यही Meesho की वेबसाइट व ऐप को पीछे से संभालने और उसे चलाने का काम कर रहे होते हैं।
  • डाटा साइंस: आज के समय में डाटा की वैल्यू बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है और इसी के आधार पर ही बड़ी बड़ी कंपनियां अपनी आगामी योजनाओं का निर्माण करती है। Meesho पर तो दिनभर में लाखों लोग विजिट करते हैं और उस पर तरह तरह की गतिविधियाँ करते हैं तो यह सब डाटा वहां एकत्रित होता जाता है जिसे संभालने और अवलोकन करने का कार्य इन्हीं डाटा साइंस की जॉब कर रहे लोगों का होता है।

Meesho में जॉब्स के प्रकार (Meesho job types in Hindi)

अब जब आपने Meesho में तरह तरह की जॉब्स की श्रेणियों के बारे में जान लिया है तो आपको थोड़ा बहुत यह भी पता होना चाहिए कि इसके तहत किस किस पोस्ट पर नौकरी मिलती है। इसी को जान कर ही तो आप यह पता लगा पाने में सक्षम होंगे कि Meesho में नौकरी करने के लिए आपको किस तरह की पढ़ाई करनी होगी या फिर किस दिशा में आगे बढ़ना होगा। तो इसमें नौकरी करने के कई सारे क्षेत्र होते हैं जो आपको ऊपर की श्रेणी पढ़ कर समझ में आ ही गए होंगे।

फिर भी हम इसको विस्तार देते हुए और इससे एक कदम और आगे बढ़ते हुए यह बता देना चाहते हैं कि आखिरकार Meesho में किस किस पोस्ट पर जॉब्स निकलती है जहाँ पर आप नौकरी के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं। तो इसमें जो जो पोस्ट हो सकती है या जिन जिन पोस्ट पर नौकरी निकली हुई है, वे इस प्रकार हैं:

  • सेल्स मैनेजर
  • प्रोडक्ट मैनेजर
  • रिलेशनशिप मैनेजर
  • डाटा साइंटिस्ट
  • डाटा एनालिस्ट
  • प्रोडक्ट डिज़ाइनर
  • राइटर
  • ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर
  • वीडियो एडिटर
  • यूआई डिज़ाइनर
  • वेबसाइट हैंडलर
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • कंप्यूटर इंजीनियर
  • हार्डवेयर इंजीनियर
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर
  • बिज़नेस मैनेजर
  • ब्रांड मैनेजर
  • ग्रोथ हैकर
  • लैंग्वेज स्पेशलिस्ट
  • एचआर
  • लीगल
  • कंटेंट क्रेअटर
  • ब्रांड सलूशन
  • एडमिन
  • स्ट्रेटेजी मेकर इत्यादि।

Meesho में जॉब लेने की प्रक्रिया (Meesho job process in Hindi)

अब जब आपने Meesho में जॉब करने के ऊपर इतनी सब जानकारी ले ली है तो अवश्य ही आपको यह भी जानना होगा कि आखिरकार Meesho में जॉब करने का या पाने का तरीका क्या है और इसके लिए आपको अभी से ही क्या शुरू कर देना चाहिए। तो यहाँ हम आपको बता दें कि इसका तरीका बहुत ही सरल है और यह ऑनलाइन भी है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको Meesho में जॉब पानी है तो इसके लिए आपको उनकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ही अपना आवेदन देना (Meesho me job ke liye apply kaise kare) होगा।

Meesho की वेबसाइट का लिंक https://www.meesho.com/ है और आपको सबसे पहले इसी लिंक पर क्लिक कर वहां जाना होगा। जब आप यहाँ पहुँच जायेंगे तो आपको नीचे स्क्रॉल डाउन करके जाना होगा और वहां आपको करियर लिखा हुआ दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जो Meesho की जॉब का पेज होगा अर्थात इस नए पेज पर Meesho में निकल रही सभी तरह की भर्तियों के बारे में समूची जानकारी दी हुई होगी।

Meesho में जॉब कैसे पाएं योग्यता जॉब सैलरी व अप्लाई प्रक्रिया Meesho me job kaise paye 1

तो जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करके आगे पहुचेंगे तो वहां आपके सामने Meesho में निकली हर तरह की भर्ती होगी। यहाँ पर उस जॉब का नाम लिखा होगा और वह किस श्रेणी में आती है और वह जॉब कहां निकली हुई है अर्थात उस जॉब की लोकेशन क्या है, इसके बारे में लिखा हुआ होगा। आप चाहे तो अपनी पसंद की जॉब को ढूंढने के लिए अलग से सर्च भी कर सकते हैं या उसके लिए फ़िल्टर लगा सकते हैं।

Meesho में जॉब कैसे पाएं  योग्यता, जॉब, सैलरी व अप्लाई प्रक्रिया  Meesho me job kaise paye

अब जो भी जॉब आपको पसंद है या आपकी डिग्री या कोर्स से जुड़ी हुई है तो उस पर आपको क्लिक करना होगा और उस पर क्लिक करते ही एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा। अब यहां पर उस जॉब पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी दी हुई होगी और आप उसे ध्यान से पढ़ें ताकि कोई शंका ना रहने पाए। यदि आपको वह जॉब सही लगती है और आप उस जॉब के लिए योग्य भी हैं तो आपको दाए कोने में दिख रहे अप्लाई वाले बटन पर क्लिक कर उस जॉब के लिए अपना आवेदन करना होगा।

अप्लाई वाले बटन पर क्लिक करते ही उस जॉब के लिए जो जो जरुरत होगी या जो जो आपसे माँगा जाएगा वह आपको बताना होगा। एक तरह से आपके सामने एक लंबा चौड़ा फॉर्म खुल जाएगा और आपको उसमे पूछी गयी हरेक जानकारी भरनी होगी और साथ ही अपना रिज्यूमे भी सबमिट करना होगा। अब यदि आपका रिज्यूमे चुन लिया जाता है तो Meesho के द्वारा आपका इंटरव्यू लिया जाएगा जिसके कई राउंड हो सकते हैं। अब यदि आप इन सभी इंटरव्यू राउंड को भी पार कर लेते हैं तो आपको उस जॉब पोस्ट के लिए Meesho में नौकरी पर रख लिया जाएगा।

Meesho में जॉब करने के फायदे (Meesho job benefits in Hindi)

अंत में आपको यह भी जान लेना चाहिए की यदि आपकी Meesho में जॉब लग जाती है या लगने वाली है तो उससे आपको क्या कुछ फायदे देखने को मिल सकते हैं। तो Meesho एक बहुत ही बड़ी कंपनी है और इसने बहुत ही तेजी के साथ ऑनलाइन शॉपिंग बाजार में अपना नाम कमाया है। इतनी तेजी के साथ किसी भी अन्य शॉपिंग वेबसाइट ने अपना नाम नहीं कमाया है जितनी तेजी के साथ यह Meesho वेबसाइट आगे बढ़ी है। इसलिए इस तरह की कंपनी में काम करना हर किसी के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक रहता (Meesho me job karne ke fayde) है।

साथ ही Meesho में जो भी व्यक्ति नौकरी कर रहा होता है उसका Meesho के द्वारा बहुत ही अच्छे से ध्यान रखा जाता है और उसे अच्छा खासा वेतन भी दिया जाता है। इसी के साथ साथ समय समय पर Meesho कंपनी अपने यहाँ काम कर रहे लोगों को कोई ना कोई गिफ्ट, एक्स्ट्रा सैलरी, बोनस इत्यादि देती रहती है। इस तरह से यदि आपकी Meesho में जॉब लग जाती है तो यह आपके लिए हर तरीके से बहुत ही ज्यादा फायदेमंद सौदा रहने वाला है।

Meesho में जॉब कैसे पाएं – Related FAQs

प्रश्न: Meesho में जॉब कैसे करें?

उतर: Meesho में जॉब करने के बारे में पूरी जानकारी को हमने इस लेख से देने का प्रयास किया है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: मीशो में जॉब कैसे पाये?

उतर: मीशो में जॉब पानी है तो ऊपर का लेख पढ़ कर जानकारी हासिल कर लें।

प्रश्न: मीशो कंपनी कहाँ है?

उतर: मीशो कंपनी भारत के बेंगलूरु राज्य में है।

प्रश्न: मीशो काम करने के लिए अच्छी कंपनी है?

उतर: मीशो शॉपिंग वेबसाइट में तेजी से उभरती हुई कंपनी है इसमें काम करने से आपको बहुत सारे फायदे देखने को मिल सकते हैं।

तो इस तरह से आपने Meesho में जॉब लेने के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ली है कि Meesho में जॉब पाने के लिए क्या योग्यता चाहिए, इसमें किस तरह की जॉब मिलती है और उसकी क्या कुछ प्रक्रिया है। साथ ही आपने Meesho में जॉब के फायदों के बारे में भी जानकारी हासिल कर ली है। आशा है कि आप जो जानकारी लेने इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment