मेघालय बिजली बिल कैसे देखें? ग्रामीण मेघालय बिजली बिल कैसे देखें – Check Meghalaya Bijli Bill Online

Meghalaya Bijli Bill Check Process in Hindi : दोस्‍तों, आज हम आपको मेघों के राज्‍य मेघालय में ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं।

मेघालय भारत के पूर्वी भाग में मौजूद एक सुंदर राज्‍य है। इस राज्‍य में भी देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह सरकारी सेवाओं को Online Mode में प्रदान किया जा रहा है।

How to Check Meghalaya Bijli Bill in Hindi

इसी क्रम में Meghalaya Electricity Department के द्धारा राज्‍य के बिजली उपभोक्‍ताओं से जुड़ी हुईं सभी Services को Online किया जा रहा है। इन्‍हीं में से एक सेवा का नाम Online Meghalaya Bijli Bill Check करने से संबंधित है।

इसलिये आज हम इस पोस्‍ट में How to Check Meghalaya Electricity Bill Online के बारे में विस्‍तार से तथा स्‍टेप बाई स्‍टेप जानकारी देने जा रहे हैं। ताकि आपको मेघालय बिजली बिल चेक करते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Contents show

Meghalaya Bijli Bill Check करने के लिये जरूरी Documents

  • 1 – Consumer ID
  • 2 – BHIM UPI ID
  • 3 – Payment Wallet App
  • 4 – High Speed Data
  • 5 – 4G Mobile

Meghalaya Bijli Bill Check करने के लिये Consumer ID डालना क्‍यों जरूरी होता है?

देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह यदि आप मेघालय में किसी Payment Wallet App अथवा Meghalaya Electricity Department की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना मेघालय बिजली बिल ऑनलाइन देखना चाहते हैं।

तो आपको अनिवार्य रूप से अपनी Consumer ID (उपभोक्‍ता संख्‍या) Fill करनी होगी। इस नंबर को डाले बिना आप अपना ग्रामीण मेघालय बिजली बिल चेक नहीं कर सकते हैं।

असल में Consumer ID बिजली विभाग के द्धारा अपने बिजली उपभोक्‍ताओं को दी जाने वाली एक पहचान संख्‍या होती है। यह संख्‍या 8-16 DIGIT की हो सकती है। यदि आप यह संख्‍या डाल कर अपना बिजली बिल चेक करते हैं, तो आपके घर से संबंधित Meghalaya Electricity Bill तुरंत खुल कर सामने आ जाता है।

Also Read :

Meghalaya Bijli Bill Check करने के लिये Consumer ID कहां से प्राप्‍त करें?

How to find Consumer ID for Meghalaya Bijli Bill Check : यदि आप अपना मेघालय बिजली बिल घर बैठे मोबाइल से देखना चाहते हैं और आपके पास अपनी उपभोक्‍ता संख्‍या नहीं है। तो चिंता करने की कोई बात नहीं। हम आपको इसे find करने सबसे सरल तरीका आपको बताते हैं।

यदि आप मेघालय इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के उपभोक्‍ता हैं, तो आपके घर में बिजली विभाग के द्धारा प्रिंटेड बिल तो भेजा ही जाता होगा। आप अपने घर में मौजूद किसी पुराने बिजली बिल से अपनी उपभोक्‍ता संख्‍या प्राप्‍त कर सकते हैं।

लेकिन यदि आपके घर में कोई भी पुराना बिजली बिल नहीं है तो आप अपने नजदीकी विद्धुत उपखंड कार्यालय में जायें और अपनी मीटर संख्‍या बता कर अपनी Consumer ID प्राप्‍त कर लें।

Also Read :

Google Pay के जरिये मोबइल से घर बैठे Meghalaya Electricity Bill Online कैसे देखें?

  • मेघालय में आप मोबाइल के जरिये ही घर बैठे Online Electricity Bill चेक कर सकते हैं। इसके लिये आप Google Pay का इस्‍तेमाल करें। गूगल पे एक ऐसा UPI ऐप है, जो आजकल अधिकतर लोगों के Smartphone में होता है।
  • मोबाइल में Google Pay ऐप नहीं है, तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल पे ऐप Download व इंस्‍टॉल करें।
  • इसके बाद आप अपनी Gmail आईडी व Mobile नंबर से इसे रजिस्‍टर्ड करें।
  • Google Pay Mobile Application को Open करें।
  • यहां आपको Bills का एक विकल्‍प नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • Bill Payment पर क्लिक करने के बाद आपको Electricity का चयन करना है।
  • Electricity को चयनित करते ही बिजली कंपनियों की List खुलती है। अब आपको यहां उस कंपनी का चयन करना है जो आपके राज्‍य में आपके गांव तक बिजली पहुंचाती है।
  • हम यहां Meghalaya Power Corporation Limited कर चयन कर रहे हैं।
  • इसके बाद गूगल पे आपसे अपना Account Linked करने को  कहेगा।
  • आप यहां अपना बिजली उपभोक्‍ता खाता लिंक करें।
  • बिजली उपभोक्‍ता खाता Link करने के लिये आप सबसे पहले अपना Account Number डालें और फिर Account Name भरे और Next पर Click करें।
  • इस तरह आपका अकाउंट गूगल पे से लिंक हो जाएगा और आपके मोबाइल फोन की स्‍क्रीन पर आपका बिजली बिल शो होने लगेगा।

Paytm App से मेघालय बिजली बिल कैसे देखें?

Article के इस Section में हम Paytm ऐप के जरिये मेघालय बिजली बिल कैसे देखें का पूरा प्रोसेस बतायेंगें।

  • Paytm App से Electricity Bill चेक किया जा सकता है व उसका भुगतान भी किया जा सकता है।
  • सबसे पहले आप अपने Mobile फोन में पेटीएम ऐप को Google Play Store पर जाकर डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद पेटीएम Open करें।
  • अब यहां Recharge  & Pay Bills का Option दिखाई पड़ेगा। आप इस पर Click करें।
Meghalaya Electricity Section Paytm
  • इसके बाद आपको Electricity का Option नजर आएगा। आप इस पर Click करें।
  • Next Page पर पहुंचते ही आपको यहां सबसे पहले Select State वाले कॉलम में मेघालय का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको Select Board वाले कॉलम में अपनी बिजली प्रदाता Company का चयन करना है। जैसे हम यहां आपकी सुविधा के लिये Meghalaya Power Corporation Limited का चयन कर रहे हैं।
  • इसके बाद आप District / Type में Bill payment अथवा Prepaid Meter Recharge में से किसी एक को Select करें। जैसे हम यहां Bill payment को Select कर रहे हैं।
  • इतना करते ही आपसे अपना Consumer Number डालने को बोला जाएगा। आप यहां अपनी उपभोक्‍ता आईडी डालें और Proceed बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपके सामने वर्तमान मेघालय ग्रामीण / शहरी बिजली बिल की स्थिति खुल कर सामने आ जाएगी। जिसमें आपको उतनी रकम दिखाई देगी, जितनी Electricity आप अपने घर में इस्‍तेमाल कर चुके हैं।

मेघालय इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन कैसे Pay करें?

How to Pay Meghalaya Electricity Bill Online : यदि आप अपना मेघालय इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक करने के बाद Online Pay करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको सबसे पहले मेघालय बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट meghapower.com पर जाना होगा।

Meghalaya Bijli Bill Pay Section
  • इस पेज आपको Pay Bill का एक Option दिखाई देगा। आप इस पर Click करें।
Fill Your Consumer ID
  • Next Page पर पहुंचते ही आपको Form में Consumer ID डालना है और फिर Submit बटन पर Click करना है।
  • इतना करते ही आपका वर्तमान बिजली बिल स्‍टेटस खुल जाता है। तथा आपसे पेमेंट गेटवे Select कर बिल पे करने को बोला जाता है।
  • अब आप यहां अपना पेमेंट गेटवे का चुनाव करें और अपना मेघालय बिजली बिल ऑनलाइन जमा कर दें।

मेघालय शेष बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें?

अगर आप मेघालय शेष बिजली बिल को ऑनलाइन माध्यम का पता करना चाहते है तो बहुत आसानी से MeghaPower की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है जिसके बारे में ऊपर विस्तार से जानकारी साझा की गयी है।

क्या Google Pay, Phone Pe, Paytm के द्वारा भी शेष बिजली बिल का पता लगाया जा सकता है।

जी हाँ ! Google Pay, Phone Pe, Paytm द्वारा भी मेघालय शेष बिजली बिल का पता लगा सकते है। जिसकी प्रक्रिया बहुत आसान है।

ऑनलाइन बिजली बिल की जाँच करने के लिए मेघालय बिजली उपभोक्ता को किस – किस चीज की आवश्यकता होगी?

अगर आप ऑनलाइन मेघालय बिजली बिल की जाँच करना चाहते है तो आपके बिजली उपभोक्ता संख्या, इंटरनेट कनेक्शन और एक एंड्रॉइड डिवाइस का होना आवश्यक है।

मेघालय बिजली उपभोक्ता संख्या कैसे प्राप्त करें?

अगर आप मेघालय बिजली उपभोक्ता है और आपको अपनी उपभोक्ता संख्या के बारे में जानकारी नहीं है जिस कारण ऑनलाइन बिजली बिल की जाँच करने में असमर्थ है तो आपको बता दें कि आपके पास विभाग द्वारा जारी किया गया कोई पुराना बिजली बिल है तो ये आपको वहां देखने को मिल जाएगी या फिर बिजली उपघर में जाकर भी इसे प्राप्त कर सकते है।

ऑनलाइन मेघालय बिजली बिल की जाँच कोई भी व्यक्ति कर सकते है।

जी हाँ! मेघालय बिजली बिल की जाँच कोई भी व्यक्ति कर सकता है क्योंकि इसके लिए विभाग द्वारा कोई विशेष पात्रताओं को नहीं रखा गया है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट मेघालय बिजली बिल कैसे देखें? ग्रामीण मेघालय बिजली बिल कैसे देखें – Check Meghalaya Bijli Bill Online यदि आप How to Pay Meghalaya Electricity Bill Online से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment