Meghalaya Ration Card List Kaise Dekhe – मेघालय राशनकार्ड सूची 2024

How to Check Meghalaya Ration Card List Online in Hindi : दोस्‍तों मेघों के राज्‍य मेघालय में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नई Meghalaya Ration Card List 2024 पूरी तरह अपडेट हो चुकी है।

जिसकी वजह से अब मेघालय राज्‍य के लोगों को वर्ष 2024 में भी दाल, चावल, गेहूं तथा आटा जैसी आवश्‍यक खाद्ध सामग्री सरकारी कोटेदार की दुकान से प्राप्‍त होती रहेगीं।

How to Check Meghalaya Ration Card List Online in Hindi

देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह मेघालय में राशन कार्ड धारकों को राष्‍ट्रीय खाद्ध सुरक्षा कानून के तहत जरूरी खाद्ध सामग्री पर सब्सिडी योजना के तहत प्रदान की जाती है।

मेघालय के AAY / PHH तथा BPL राशन कार्ड धारकों को हर महीने नजदीकी कोटेदार के यहां से चावल, गेहूं जैसी सामग्री प्रदान की जाती है।

लेकिन इस सामग्री को पाने के लिये आपके पास एक वैध राशन कार्ड तथा Meghalaya Ration Card List 2024 में आपका नाम सम्मिलित होना बहुत जरूरी है।

इसलिये आज हम आपको इस बात की जानकारी विस्‍तार से देने जा रहे हैं कि Meghalaya Ration Card List में Online नाम Check कैसे किया जाता है।

नाम Meghalaya Ration Card List
लाभ राशन कार्ड
लाभार्थी मेघालय राज्य के नागरिक
उद्देश्य कम दाम पर राशन प्रदान करना
प्रक्रिया ऑनलाइन

Meghalaya Ration Card List Kaise Dekhe – मेघालय राशन कार्ड लिस्‍ट में नाम कैसे देखा जाता है?

How to check Meghalaya Ration Card List Status in Hindi : दोस्‍तों, मेघालय राशन कार्ड लिस्‍ट में नाम चेक करना बहुत ही आसान है। बस आपको मेघालय की राशन कार्ड सूची में नाम देखने का सही तरीका मालूम होना चाहिये।

यदि आप अपना नाम Meghalaya Ration Card List में खोजना तथा उसका प्रिंट आउट निकालना चाहते हैं, तो इसके लिये अपको सबसे पहले Food Civil Supplies and Consumer Affairs Department, Government of Meghalaya की आधिकारिक वेबसाइट megfcsca.gov.in पर जाना होगा।

Also Read :

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप Direct Meghalaya Ration Card List के Category Wise District Level पेज पर पहुंच जायेंगें।

Meghalaya Ration Card List District Wise
  • यहां आपको मेघालय के सभी जिलों के नाम तथा उन जिलों से संबंधित Non NFSA Ration Card, AAY / PHH राशन कार्ड से संबंधित एकीकृत डाटा दिखाई पड़ेगा।
  • अब आपको यहां उस जिले पर Click करना है, जिसका संबंध सीधे आपसे है। जैसे हम यहां North Garo Hills पर Click कर रहे हैं।
  • North Garo Hills पर Click करते ही हम इस जिले की Tehsil Wise लिस्‍ट पर पहुंच जाते हैं। यहां हमें इस जिले सभी तहसीलों के नाम दिखाई पड़ते हैं।
Tehsil Wise
  • अब आप यहां उस तहसील पर Click करें, जहां आप रहते हैं। जैसे हम यहां Resubelpara पर क्लिक कर रहे हैं।
  • Resubelpara पर क्लिक करते ही हम उस पेज पर पहुंच जाते हैं, जहां FPS Wise RC Count तथा Village Wise RC Count के 2 Option दिखाई पड़ते हैं। आप जिस तरीके से लिस्‍ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, उस तरीके को Follow कर सकते हैं।
  • जैसे हम यहां Village Wise RC Count के विकल्‍प पर क्लिक कर रहे हैं। हमारे द्धारा इतना करते ही हमारे सामने इस तहसील से संबंधित सभी गांवों का ब्‍यौरा खुल कर सामने आ जाता है।
Village Wise List
  • अब आपका संबंध जिस गांव से है, आप उस पर क्लिक करें। जैसे हम यहां Namapara पर क्लिक कर रहे हैं।
  • इसके तुरंत बाद हमें Namapara गांव से संबंधित Meghalaya Ration Card की Final List प्राप्‍त हो जाती है। इस लिस्‍ट में राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड आईडी, मुखिया का नाम, पिता का नाम, राशन कार्ड का प्रकार तथा वार्षिक आय से संबंधित डाटा दिखाई पड़ता है।
Final List

दोस्‍तों यही मेघालय राशन कार्ड की फाइनल लिस्‍ट है, अब आप यहां इस सूची में अपना नाम तलाश कर सकते हैं। नाम मिल जाने पर आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

Meghalaya Ration Card List के लाभ

  • आर्थिक रूप के कमजोर वर्ग को हर महीने खाद्धान प्राप्‍त होता है।
  • राशन कार्ड पर मिलने वाले चावल, आलू, गेहूं तथा आटा आदि जैसी वस्‍तुयें सब्सिडी के तहत बहुत कम दाम पर दी जाती हैं।
  • राशन कार्ड सूची में नाम दर्ज होने से राशन समय पर मिलता है, जिससे राज्‍य में भुखमरी से मौत जैसी घटनायें प्रकाश में नहीं आती हैं।
  • आर्थिक आधार पर समाज के सभी वर्गों के लिये मेघालय में अलग अलग राशन कार्ड निर्धारित हैं। इन सभी कार्डों पर अलग अलग मूल्‍य पर खाद्धान्‍न कोटेदार के द्धारा उपलब्‍ध कराया जाता है।
  • राशन कार्ड एक बहुत ही Important दस्‍तावेज भी है। इसकी फोटो कॉपी लगाकर छात्रवृत्ति पायी जा सकती है।
  • राशन कार्ड के उपयोग से मेघालय की अन्‍य योजनाओं का लाभ भी आसानी से प्राप्‍त हो जाता है।

Also Read :

मेघालय में कोटेदार के खिलाफ शिकायत कैसे दर्ज करें?

जैसा कि हम देखते हैं, कि भारत के अन्‍य राज्‍यों की तरह Meghalaya Ration Card List में नाम शामिल होने के बाद भी कोटेदार लोगों को राशन देने के बजाये खाली हाथ लौटने पर मजबूर कर देते हैं। यह कह कर कि अभी खाद्धान्‍न आया नहीं है। जबकि खाद्धान्‍न कोटेदार के गोदाम में रखा हुआ होता है।

ऐसे में आवश्‍यक्‍ता है कि ऐसे कोटेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कर उसे दंडित किया जाए। यही कारण है कि मेघालय में Consumer Grievance Redressal सिस्‍टम की स्‍थापना की गयी है। जिसके तहत मेघालय के आम नागरिक राशन कार्ड संबंधी तथा कोटेदार संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

मेघालय में कोटेदार के खिलाफ शिकायत टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी की जा सकती है तथा ईमेल भेज कर लिखित शिकायत दर्ज कराने की भी यहां व्‍यवस्‍था मौजूद है।

  • Consumer Grievance & Helpline Number – 1800-345-3687
  • Helpline Number – 1967
  • शिकायत हेतु ईमेल आईडी – schmeghalaya@gmail.com

मेघालय में नया राशन कार्ड कैसे बनवायें?

मेघालय में राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इसके लिये आपको अपने शहर में मौजूद खाद्ध एवं रसद विभाग के कार्यालय में जाकर एक फार्म लेना होगा।

जिसको भरने के बाद आपको उस पर अपना नवीनतम फोटो चिपकाना होगा तथा सभी जरूरी दस्‍तावेज संलंग्‍न करने होंगें।

इसके बाद आपको अपना फार्म Food Civil Supplies and Consumer Affairs Department में जमा कर देना है। आपके द्धारा फार्म जमा कर देने के बाद Application की विभागीय कर्मचारियों के द्धारा जांच की जाएगी। तथा स्‍थलीय मौका मुआयना भी किया जाएगा।

यदि जांच में सब कुछ ठीक पाया जाता है, तो आपके नाम से नया राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद आप अपना नाम Meghalaya Ration Card List में Show होने लगेगा।

Meghalaya Ration Card से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल जवाब

Meghalaya Ration Card क्या है?

Meghalaya Ration Card मेघालय राज्य के नागरिको के लिए जारी किया जाने वाला एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है. जिसकी मदद से राज्य के गरीब परिवार के लोग कम दाम पर राशन जैसे चवाल, गेहूँ, चीनी आदि प्राप्त कर सकते है.

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है?

मेघालय राज्य में राशन कार्ड मुख्य तीन प्रकार के होते है, जो नागरिको की आय के आधार पर जारी किया जाता है जो निम्न प्रकार के है- एपीएल राशनकार्ड , बीपीएल राशनकार्ड, और अंत्योदय राशन कार्ड।

मेघालय राज्य में राशन कार्ड जारी क्यों है?

मेघालय राज्य में ऐसे बहुत से लोग है जो रोजाना मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट पालते है ऐसे नागरिको के लिए कम दाम पर राशन प्रदान करने के लिए मेघालय राज्य में राशनकार्ड जारी जाता है.

मेघालय राशन कार्ड से सम्बन्धित शिकायत कहाँ दर्ज करे?

मेघालय राज्य सरकार ने राशन कार्ड सम्बन्धित किसी भी शिकायत को दर्ज करने वाले नागरिको के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसपर कॉल करके कोई भी नागरिक किसी भी तरह शिकायत दर्ज सकता है. जो इस प्रकार है- 1800-345-3687

मेघालय राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?

मेघालय राशन कार्ड लिस्ट में अपना देखने के लिए आपको Food Civil Supplies and Consumer Affairs Department, Government of Meghalaya की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Meghalaya Ration Card List Kaise Dekhe यदि आप Meghalaya New Ration Card से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment