मेरा बिल मेरा अधिकार योजना | Mera Bill Mera Adhikar yojana | My Bill My Right scheme | मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का क्या उद्देश्य है? | अभी तक मेरा बिल मेरा अधिकार योजना किन राज्यों में शुरू की गई है? | मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए कितना बजट निर्धारित किया गया है? ||
एक आम आदमी खरीदारी करते हुए बिल को लेकर बिल्कुल भी जागरूक नहीं दिखता। वह अपने दो पैसे बचाने में ज्यादा रुचि लेता है। ग्राहकों को जागरूक करने के लिए सरकार के साथ ही विभिन्न संस्थाएं भी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।
इसके बावजूद अभी इस दिशा में अभी काफी काम होना बाकी है। केंद्र सरकार द्वारा इसी उद्देश्य को सामने रखते हुए हाल ही में मेरा बिल मेरा अधिकार योजना लाई गई है। आज इस पोस्ट मैं हम आपको इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जैसे की मेरा दिल मेरा अधिकार योजना क्या है? इस योजना से क्या लाभ होंगे आदि। आइए शुरू करते हैं –
जीएसटी क्या है? (What is GST?)
दोस्तों, हम आपको मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के बारे में बताएं, उससे पहले हमें यह समझना आवश्यक है कि जीएसटी का क्या मतलब है? दोस्तों, यदि इसकी फुल फॉर्म की बात करें तो वह गुड्स एंड सर्विस टैक्स (goods and service tax) है। इसे हिंदी भाषा में माल एवं सेवा कर भी पुकारा जाता है। फ्रांस (France) दुनिया का पहला देश था, जिसने जीएसटी को सबसे पहले लागू किया। उसके द्वारा इसे आज से करीब 69 वर्ष पूर्व सन् 1954 में लागू किया गया था।
यदि भारत की बात की जाए तो वर्तमान केंद्र सत्तासीन नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) द्वारा एक देश एक टैक्स का नारा देते हुए इस टैक्स को 1 जुलाई, 2017 को लागू किया गया था। दोस्तों, आपको बता दें कि यह अप्रत्यक्ष कर यानी indirect tax है। इसने देश में करारोपित उत्पाद शुल्क, वैट, सेवा टैक्स, प्रवेश टैक्स, विलासिता टैक्स जैसे कई दूसरे अप्रत्यक्ष करों को खत्म कर दिया। दोस्तों , आपको बता दें कि इसका भुगतान (payment) सामान्य रूप से अंतिम उपभोक्ता (end user) द्वारा किया जाता है। वर्तमान में दुनिया के 140 से भी अधिक देशों में जीसटी सिस्टम लागू है।
जीएसटी बिल क्या है? (What is GST Bill?)
मित्रों, हमने आपको बताया कि जीएसटी क्या होता है, आइए अब जान लेते हैं कि जीएसटी बिल क्या होता है? दोस्तों, हम सभी कभी न कभी खरीदारी अवश्य करते हैं। जब भी हम किसी आपूर्तिकर्ता अथवा विक्रेता से कोई माल/सामान खरीदते हैं अथवा उसके द्वारा कोई सेवा लेते हैं तो वह हमें एक बिल देता है।
इसमें खरीदार/ विक्रेता की पहचान (seller’s identification), खरीदे गए उत्पाद का नाम (product’s name), उत्पाद का ब्योरा (product’s description), खरीदी गई वस्तुओं/सेवाओं की मात्रा (quantity of purchased product), आपूर्तिकर्ता/विक्रेता का विवरण (details of supplier/seller), उत्पाद खरीद की तारीख (date of purchase), संबंधित छूट (related discount) आदि सभी जानकारी शामिल होती है। यही जीएसटी बिल (GST Bill) कहलाता है।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है? (What is my bill my right scheme?)
दोस्तों, आपको बता दें कि मेरा बिल मेरा अधिकार योजना को देश की केंद्र सरकार द्वारा लाया गया है। इस योजना को 1 सितंबर, 2024 से प्रारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा पिछले महीने की खरीदारी के 200 रुपए से अधिक के जीएसटी बिल अपलोड (GST Bill upload) करने वाले लोगों को एक करोड़ रुपए तक के इनाम जीतने का शानदार मौका मिलेगा।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का क्या उद्देश्य है? (What is the objective of my bill my right scheme?)
दोस्तों, आपको बता दें कि मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का सबसे प्राथमिक उद्देश्य ग्राहकों को जागरूक (aware) करना एवं उन्हें प्रत्येक खरीदारी के लिए GST बिल मांगने के लिए प्रोत्साहित (encourage) करना है। इस योजना के अन्य उद्देश्य इस प्रकार से हैं-
- टैक्स चोरी पर लगाम लगाना। यह तो आप जानते ही हैं कि जीएसटी बिल जनरेट होंगे, तो टैक्स चोरी पर रोक लगेगी।
- इस योजना के तहत अधिक से अधिक जीएसटी बिल जनरेट होंगे, जिससे सरकार को आय होगी। सरकारी खजाने में इजाफा होगा।
- इस योजना के तहत जीएसटी बिल अपलोड करने वाले लोगों के पास एक करोड़ रुपए तक जीतने का अवसर होगा।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के अंतर्गत विजेता कैसे चुने जाएंगे? (How the winners will be selected under My bill My right scheme?)
दोस्तों, अब आप सोच रहे होंगे कि इस योजना के अंतर्गत विजेता कैसे चुने जाएंगे? तो आपको बता दें कि केंद्र सरकार की इस मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत 1 करोड़ का बंपर इनाम तिमाही आधार (quarter basis) पर निकाला जाएगा। आपको बता दें कि यह इनाम दो लोगों को दिया जाएगा। इसके अलावा इस योजना में सरकार द्वारा प्रत्येक माह 800 लोगों को 10-10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके लिए हर माह ड्रा किए जाएंगे।
दोस्तों, यह तो आप समझ ही गए होंगे कि वे लोग होंगे, जो हर महीने अपना जीएसटी बिल ऑनलाइन अपलोड (GST Bill online upload) करेंगे। इसके अलावा सरकार द्वारा 10 ऐसे लोग भी चुने जाएंगे, जिन्हें 10 लाख रुपए तक की राशि बतौर इनाम दी जाएगी।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को क्या करना होगा? (What customers will have to do to take benefit of my bill my right scheme?)
दोस्तों, अब यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि इसके लिए आपको क्या करना होगा? आपको कुछ स्टेप्स (steps) लेने होंगे, जो कि इस प्रकार से हैं-
- ग्राहक को मेरा बिल मेरा अधिकार एप (Mera bill Mera adhikar app) को डाउनलोड (download) करना पड़ेगा। आपको बता दें कि यह एप गूगल प्ले स्टोर (Google play store) पर उपलब्ध है। इसके एक लाख से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं और यह मात्र 7.5 एमबी का एप है।
- यह मोबाइल एप इंस्टॉल (mobile app install) हो जाने के बाद इसे ओपन (open) करके पूछी गई जानकारी भरकर लॉग-इन (login) कर लें।
- अब ग्राहक (customer) को अपना जीएसटी बिल ऑनलाइन अपलोड (GST Bill online upload) करना होगा।
- इसके पश्चात ग्राहक को मांगी गई सारी जानकारी भरने के साथ ही मांगे गए दस्तावेज (documents) जैसे- पैन कार्ड (PAN Card), बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Card details) और आधार कार्ड (Aadhar Card) आदि अपलोड (upload) करने होंगे।
- ग्राहक यदि चाहें तो web.merabill.gst.gov.in वेबसाइट (website) पर जाकर भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन (apply) कर सकते हैं।
- आवेदन के बाद संबंधित एसएमएस (sms) आपके दिए गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile number) पर आ जाएगा। इस प्रकार इस योजना के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए अप्लाई करते समय किन बातों का ध्यान रखें? (What things should be kept in mind while applying for my bill my right scheme?)
मित्रों, यदि आप मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत करोड़ के इनाम के हकदार बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस योजना के लिए अप्लाई (apply) करते हुए कुछ बातों का खास तौर पर ध्यान रखना होगा, जो कि इस प्रकार से हैं-
- ग्राहक के लिए न्यूनतम यानी कम से कम 200 रुपए का बिल सबमिट (Bill submit) करना आवश्यक है।
- ग्राहक एक महीने में केवल 25 जीएसटी बिल (GST Bill) ही अपलोड (upload) कर सकेगा।
- ग्राहक द्वारा जो बिल अपलोड किया गया है, उस इनवॉयस (invoice) में विक्रेता का जीएसटीआईएन (GSTIN), इनवॉयस नंबर (invoice number), भुगतान की गई राशि (paid amount) एवं कर राशि (tax amount) का ब्योरा (details) दर्ज होना आवश्यक है।
- जीएसटी बिल (GST Bill) से जुड़ी सारी जानकारी सही-सही भरें, क्योंकि एक बार सारा ब्योरा (details) दर्ज करने के बाद इसमें बदलाव (change) का मौका नहीं होगा।
अभी तक मेरा बिल मेरा अधिकार योजना किन राज्यों में शुरू की गई है? (In which states my bill my right scheme has been till now started?
दोस्तों, आपको जानकारी दे दे कि बेशक यह मेरा बिल मेरा अधिकार योजना भारत की केंद्र सरकार (Central government) द्वारा शुरू की गई है, लेकिन अभी तक यह पूरे देश में लागू नहीं हो सकी है। अभी तक जिन चुनिंदा छह राज्यों (states) में यह योजना (scheme) लागू की गई है। इनमें असम (Assam), गुजरात (Gujarat) एवं हरियाणा (Haryana) राज्यों के साथ ही केंद्रशासित प्रदेश जैसे दमन और दीव (Daman and deu), दादर नगर हवेली (Dadra Nagar haveli) एवं पुडुचेरी (puducherry) के नाम शुमार हैं।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए कितना बजट निर्धारित किया गया है? (How much budget is set aside for my bill my right scheme?)
दोस्तों, अब आप सोच रहे होंगे कि सरकार द्वारा इस मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के अंतर्गत करोड़ों के इनाम दिए जा रहे हैं तो उसके द्वारा इस योजना के लिए कितना बजट (budget) रखा गया है? आपको बता दे की सरकार द्वारा इस विशेष योजना के लिए कुल 30 करोड रुपए का बजट रखा गया है। यह योजना (scheme) 12 महीने तक चलेगी।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना को लेकर ग्राहकों की क्या प्रतिक्रिया है? (What are the consumers reaction on my bill my right scheme?)
मित्रों, सरकार द्वारा ग्राहकों को जीएसटी बिल लेने के लिए जागरूक करने के प्रयास के मद्देनजर यह योजना लाई गई है, जो अभी तक अपने देश में कामयाब होती दिख रही है। लोगों ने बड़ी संख्या में मेरा बिल मेरा अधिकार एप डाउनलोड किया है। यदि अकेले हरियाणा राज्य (haryana state) की बात की जाए तो वहां इस एप के अभी तक 50 हजार से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं।
इस योजना के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि ग्राहकों को अपनी खरीदारी की किसी बड़ी धनराशि का बिल अपलोड नहीं करना है। आजकल ग्राहक आसानी से ₹500-1000 की खरीदारी कर लेते हैं। इस योजना के माध्यम से उन्हें खरीदारी के साथ ही इनाम जीतने का अवसर भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसे लेकर उनमें उत्साह है।
जीएसटी क्या होता है?
जीएसटी की फुल फॉर्म गुड्स एंड सर्विस टैक्स है। इसे हिंदी में माल एवं सेवा कर भी पुकारा जाता है।
जीएसटी बिल किसे कहते हैं?
जब किसी वस्तु की खरीदारी पर विक्रेता द्वारा उसकी पहचान, प्रोडक्ट का ब्योरा एवं कीमत आदि के विवरण दर्ज बिल क्रेता को दिया जाता है, वह जीएसटी बिल कहलाता है।
जीएसटी लागू करने वाला पहला देश कौन था?
जीएसटी लागू करने वाला पहला देश फ्रांस था। उसने 1954 में यह टैक्स सिस्टम लागू किया था।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना किसकी योजना है?
यहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजना है।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का शुभारंभ कब हुआ है?
इस योजना का शुभारंभ 1 सितंबर, 2024 को हुआ है।
इस योजना को लाए जाने के पीछे क्या उद्देश्य है?
इस योजना को लाए जाने के पीछे सरकार का उद्देश्य ग्राहकों को जीएसटी बिल लेने के लिए जागरूक करना एवं टैक्स चोरी पर लगाम लगाना है।
इस योजना को भारत के कितने राज्यों में लागू किया गया है?
इस योजना को भारत के 6 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया गया है।
ग्राहक मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का लाभ कैसे उठ सकेगा?
इसकी पूरी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से बताई है। आप वहां से देख सकते हैं।
क्या मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का कोई एप भी है?
जी हां, इस योजना के लिए मेरा बिल मेरा अधिकार एप है। 7.5 एमबी के इस एप को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके जरिए आवेदन किया जा सकता है।
योजना का हिस्सा बनने के लिए एक ग्राहक को कितने रुपए का बिल सबमिट करना आवश्यक होगा?
इसके लिए एक ग्राहक को कम से कम ₹200 या उससे अधिक का बिल सबमिट करना आवश्यक होगा।
मेरा दिल मेरा अधिकार के तहत एक ग्राहक एक महीने में कितने बिल अपलोड कर सकता है?
इस योजना के तहत एक ग्राहक 1 महीने में अधिकतम 25 बिल अपलोड कर सकता है।
सरकार द्वारा मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए कितना बजट निर्धारित किया गया है?
सरकार द्वारा इस योजना के लिए कोई 30 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मेरा बिल मेरा अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उम्मीद है कि आप इस जानकारी का लाभ उठाकर करोड़ों के इनाम का विजेता बनने के लिए कोशिश कर सकते हैं। यदि इस पोस्ट के संबंध में आपका कोई सवाल है तो उसे नीचे दिए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हमें बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।