|| मेटावर्स का क्या मतलब है? | Metaverse meaning in Hindi | Metaverse kise kahte hain | मेटावर्स के जरिये शॉपिंग करने का उदाहरण (Metaverse shopping example in Hindi | मेटावर्स कैसे काम करता है? | क्या मेटावर्स इंटरनेट का भविष्य है? (Metaverse future in Hindi ||
Metaverse meaning in Hindi :- आज के समय में हम इंटरनेट में कई तरह के बदलाव देख रहे हैं और यह हर दिन के साथ उन्नति ही करते जा रहा है। आज से कुछ दशक पहले तक जब दुनिया में इंटरनेट नहीं आया था तब तक मनुष्य की जीवनशैली एकदम भिन्न थी लेकिन जब से इस इंटरनेट ने हमारे जीवन में प्रवेश किया है तब से बहुत कुछ बदल सा गया है। इंटरनेट ने मनुष्य के जीवन जीने का तरीका, उसका खानपान, खरीदारी, चीज़ों को हैंडल करने की क्षमता, काम करने के तरीके इत्यादि सभी में बहुत बड़ा परिवर्तन ला दिया (Metaverse kya hai) है।
पहले जिस काम को करने में कई दिन या कई महीने तक लग जाते थे, वह इंटरनेट की सहायता से बस कुछ ही सेकंड में संभव हो पाया है। अब इसी इंटरनेट की क्रांति में एक नाम और जुड़ गया है और वह नाम है मेटावर्स की दुनिया का। पिछले कुछ वर्षों या महीनो से हम सभी इस मेटावर्स शब्द का नाम बार बार सुन रहे हैं और इसके बारे में थोड़ा बहुत जानने भी लगे हैं लेकिन पूरी तरह से (Metaverse kise kahte hain) नहीं।
यहाँ हम आपको यह समझाना चाह रहे हैं कि आज के समय में भी बहुत लोग मेटावर्स के बारे में अच्छे से नहीं जानते हैं या कुछ भी नहीं जानते हैं। इसलिए यदि आप मेटावर्स के बारे में जानने को ही इस लेख में आये हैं तो हम आपको एक एक करके इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आज के इस लेख को पढ़ कर आप यह जान पाएंगे कि आखिरकार यह मेटावर्स होता क्या है और इसका कैसे इस्तेमाल किया जाता है (Metaverse ke bare mein jankari) इत्यादि।
मेटावर्स का क्या मतलब है? (Metaverse meaning in Hindi)
कुछ समय पहले ही फेसबुक के सीईओ ने अपनी कंपनी का नाम बदल कर मेटा कर दिया था और इसका उद्देश्य फेसबुक को नयी ऊँचाइयों पर लेकर जाना था। आने वाली दुनिया मेटा की ही होगी और इसमें कोई दो राय नहीं है। एक तरह से कहा जाए तो इंटरनेट की दुनिया में धीरे धीरे मेटावर्स की दुनिया बहुत तेजी के साथ बदलने वाली है और उसी के साथ ही मनुष्य का जीवन भी बदलने वाला (Metaverse ka kya matlab hai) है।
पहले के समय में जब इंटरनेट नहीं था तो हम वास्तविक दुनिया में जी रहे थे और हर काम शारीरिक रूप से ही सक्षम हो पाते थे। किंतु जब से इंटरनेट आया है तब से हम एक आभासी दुनिया में जी रहे हैं जैसे की दोस्तों या परिवारवालों से ऑनलाइन चैट करना या वीडियो कॉल करना इत्यादि। इसी के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बिल का भुगतान या टिकट बुक करना इत्यादि भी इसी आभासी दुनिया की ही एक पहचान है।
अब यह मेटावर्स भी इसी आभासी दुनिया का ही एक नाम है लेकिन यह इससे कहीं अधिक बढ़ कर है। अभी तक आप इंटरनेट के माध्यम से किसी चीज़ का बिना अनुभव किये ही वह करते आ रहे थे लेकिन मेटावर्स इसमें पूरा ही परिवर्तन कर देने वाला है। मेटावर्स एक ऐसी आभासी दुनिया को कहा जा सकता है जहाँ सब कुछ नकली है अर्थात कल्पना लेकिन वह असल में कहीं ना कहीं हो सकता है। इसे आप एक उदाहरण से बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।
मेटावर्स का उदाहरण क्या है? (Metaverse example in Hindi)
ऊपर आपने मेटावर्स की परिभाषा तो जान ली लेकिन फिर भी आप इसे अच्छे से नहीं समझ पाए होंगे। ऐसे में हम आपको दो तरह के उदाहरण से मेटावर्स की परिभाषा को समझाने का प्रयास करते हैं ताकि आपके मन में मेटावर्स को लेकर सभी तरह की शंकाएं दूर हो जाए। अब इसमें पहला उदाहरण ऑनलाइन शॉपिंग करने को लेकर है तो दूसरा उदाहरण घूमने से लेकर है। आइए जाने मेटावर्स से जुड़े दोनों उदाहरण के बारे में विस्तार से।
मेटावर्स के जरिये शॉपिंग करने का उदाहरण (Metaverse shopping example in Hindi)
अब यदि हम आपसे पूछें कि आप पहले कितनी ऑनलाइन शॉपिंग करते थे और आज के समय में कितनी करते हैं!! तो अवश्य ही आपका उत्तर होगा कि पहले आप जितनी ऑनलाइन शॉपिंग करते थे उसकी तुलना में आज दस गुणा अधिक ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं क्योंकि आपको बाजार जाकर खरीदारी करने में आलस आता है या उतना समय आपके पास नहीं होता है।
तो ऑनलाइन शॉपिंग में आप किसी भी वेबसाइट या ऐप पर जाकर कपड़ों या अन्य किसी सामान की फोटोज या वीडियोज को देख सकते हैं और उसकी खरीदारी कर सकते हैं। वहीं यदि अब हम मेटावर्स के जरिये शॉपिंग करने की बात करें तो इसमें यह परिवर्तन आएगा कि आप वर्चुअल रूप में अपने आप को किसी शॉपिंग मॉल या दुकान में पाएंगे। वहां आप वर्चुअल रूप में ही कपड़ों को देख पाएंगे, मॉल में घूम पाएंगे, और यहाँ तक कि उन कपड़ों को पहन कर भी देख पाएंगे।
अब यह सब काम असलियत में तो नहीं होगा लेकिन वर्चुअल दुनिया में आपको असलियत में यह सब आभास करने को मिलेगा। इस तरह से आप अपने घर बैठे ही मॉल में जाने और वहां कपड़ों की शॉपिंग करने का अनुभव कर सकते हैं और उसकी खरीदारी कर सकते हैं।
मेटावर्स के जरिये घूमने का उदाहरण
जिस प्रकार आप मेटावर्स के जरिये ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और वो भी बिल्कुल आभासी दुनिया में, ठीक उसी तरह ट्रेवल भी संभव हो सकता है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आपको केरल घूमने जाना है लेकिन आप उसे असली में नहीं बल्कि मेटावर्स के जरिये घूमना चाहते हैं। ऐसे में मेटावर्स की सहायता से आप वर्चुअल रूप से एक मनुष्य के रूप में केरल में अपनी मनचाही जगह पर पहुँच जाएंगे।
अब यदि आप वहां असलियत में घूमने जाते तो इधर उधर घूमते, तरह तरह की गतिविधियाँ करते तो वही सब गतिविधि और घूमना फिरना आप मेटावर्स की आभासी दुनिया में केरल में कर रहे होंगे। यह बिल्कुल वैसा ही अनुभव होगा जो आप असलियत में केरल घूम कर ले रहे होते लेकिन बस वह दुनिया आभासी होगी और आपकी घर बैठे ही ट्रिप प्लान हो जाएगी।
मेटावर्स कैसे काम करता है? (Metaverse kaise kaam karta hai)
अब आपका यह प्रश्न होगा कि आखिरकार इतना सब संभव कैसे हो पाता है या मेटावर्स के जरिये इतनी अच्छी और असली में दिखने वाली आभासी दुनिया का निर्माण कैसे किया जा सकता है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि ऐसा तकनीक में लगातार हो रही उन्नति के कारण संभव हो पाया है और इसमें सबसे बड़ा योगदान होगा आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पूरी दुनिया को बदल कर रख देने की क्षमता रखती (Metaverse ka kaam karne ka tarika) है।
इसमें किसी मनुष्य या जगह की फोटो लेकर या उसकी वीडियो बनाकर उसका होलोग्राम लिया जाता है और फिर उसकी सहायता से उसकी 3 डी इमेजेज बनाई जाती है। इन 3 डी इमेज के जरिये ही इस दुनिया या मनुष्य को असली रूप दिया जाता है और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की सहायता से इसे संभव बनाया जाता है। इसमें आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का काम मनुष्य को प्रॉपर अनुभव देना, उसके अनुसार चीजें सेट करना और वह जो कर रहा है, उसके अनुसार परिवर्तन करना इत्यादि होता है।
- एमएसएमई उद्यम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | How to do msme enterprise registration online in Hindi
मेटावर्स का इस्तेमाल करने के लिए क्या चाहिए? (Metaverse use karne ke liye kya chahiye)
अभी तक मेटावर्स पर काम चल रहा है और उससे जुड़ी चीजें धीरे धीरे करके सामने आ रही है लेकिन यह पूरी तरह से नहीं आई है। कहने का अर्थ यह हुआ कि अभी तक इस पर काम पूरा नहीं हुआ है लेकिन आने वाले वर्षों में यह सब कुछ संभव होने जा रहा है और तरह तरह की कंपनियां इस पर व्यापक स्तर पर कार्य भी कर रही है। ऐसे में मेटावर्स का इस्तेमाल करने के लिए कुछ चीज़ों की जरुरत पड़ती है और उनके बिना हम मेटावर्स का एक्सेस नहीं कर सकते हैं।
इसलिए यदि आपको भी मेटावर्स का इस्तेमाल करना है या आगे कभी करना हुआ तो उसके लिए कुछ जरुरी चीजें आपके पास होनी जरुरी है। इन चीज़ों की सहायता से ही आप मेटावर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे और ऊपर बताये गए अनुभव ले पाएंगे। तो वह सब चीजें कौन कौन सी है, आइए उनके बारे में जान लेते हैं।
- तेज गति का इंटरनेट
- स्मार्ट फोन
- मेटावर्स की ऐप्स
- हेडसेट
- चश्मे इत्यादि।
तो ऊपर बताई गयी पांच चीजें तो आपको चाहिए ही होगी क्योंकि मेटावर्स का अनुभव इनके बिना नहीं हो सकता है। फिर भी तकनीक में जिस तरह से प्रगति देखने को मिल रही है उससे आगे का अनुभव लगाना असंभव सा प्रतीत होता है।
मेटावर्स किस तकनीक पर काम करता है? (Metaverse technology in Hindi)
अब जब आप मेटावर्स के बारे में इतना सब कुछ जान रहे हैं तो आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आखिरकार यह मेटावर्स किस तरह की तकनीक पर काम कर रहा होता है या मेटावर्स को संभव बनाने के लिए किस किस तरह की तकनीक को इस्तेमाल में लाया जा रहा है। तो यहाँ हम मेटावर्स में इस्तेमाल होने वाली लगभग हर तरह की तकनीक को आपके सामने रखने जा रहे हैं ताकि आपको यह जानकारी भी मिल जाए।
- आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस
- ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी
- मशीन लर्निंग
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- वर्चुअल रियलिटी
- ऑगमेंटेड रियलिटी इत्यादि।
क्या मेटावर्स इंटरनेट का भविष्य है? (Metaverse future in Hindi)
अब यदि आप यह सोच कर उलझन की स्थिति में है कि क्या यह मेटावर्स आगे चल कर इंटरनेट का भविष्य बनने वाला है तो आप एकदम सही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आगे चल कर इंटरनेट पूर्ण रूप से इसी दिशा में ही काम करेगा और इसके लिए लगभग हर कंपनी व सरकार काम कर रही है। यहाँ तक कि बहुत सी कंपनियों ने इस दिशा में काम करने के साथ साथ अपने यहाँ परिवर्तन भी कर दिए हैं। ठीक उसी तरह जैसे फेसबुक का नाम बदल कर मेटा कर दिया गया (Metaverse ka future kya hai) है।
ऐसे में आगे चल कर सब काम मेटावर्स के कारण ही हो पाएंगे। लोग अपने घर बैठे ही अलग अलग जगह को घूमने, उन्हें एक्स्प्लोर करने, खरीदारी करने, किसी से बातचीत करने इत्यादि काम किया करेंगे। उदाहरण के तौर पर अभी तक हम एक दूसरे से वीडियो के जरिये बात करते हैं लेकिन मेटावर्स की सहायता से हम वर्चुअल रूप से एक दूसरे के सामने खड़े होकर बात कर सकते हैं। तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि इंटरनेट का भविष्य यही मेटावर्स ही होने वाला है।
मेटावर्स का क्या मतलब है – Related FAQs
प्रश्न: मेटावर्स का क्या अर्थ है?
उतर: मेटावर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख से में दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: क्या आप मेटावर्स में शादी कर सकते हैं?
उतर: हां, मेटावर्स में शादी कर सकते हैं।
प्रश्न: मेटावर्स क्या करता है?
उतर: मेटावर्स वर्चुअल रूप से आपको असली दुनिया का आभास कराता है।
प्रश्न: क्या मेटावर्स में लोग मिल सकते हैं?
उतर: हां, मेटावर्स की सहायता से लोग वर्चुअल रूप में मिल सकता हैं।
तो इस तरह से आपने मेटावर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है कि मेटावर्स क्या है यह किस तरह से काम करता है, यह किस तकनीक पर काम करता है, इसके इस्तेमाल के लिए आपको क्या क्या चाहिए और मेटावर्स का भविष्य क्या है।