|| मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस कैसे शुरू करे?, Mineral Water Plant Business in Hindi, मिनरल वाटर प्लांट लगाने में कितना खर्चा आएगा?, मिनरल वाटर का बड़ा वाला जार कितने रुपए में मिलता है?, Mineral water plant machinery ||
Mineral Water Plant Business in Hindi :- अब यदि आप कहीं भी बाहर जाएंगे फिर चाहे वह घूमने जाना हो या किसी काम से या कुछ और, और आपको बीच में पानी की प्यास लगती है तो फिर आप कही पर खुले का पानी पीना पसंद करते है या फिर बोतल बंद पानी। आपका उत्तर होगा बोतल बंद पानी क्योंकि इस पर आपका विश्वास होता है कि यह पानी ठीक होगा (mineral water ka business kaise kare) और इससे आपको कोई नुकसान नही होगा। इस बोतल बंद पानी को ही मिनरल वाटर के नाम से जाना जाता है।
आज के समय में आपको हर जगह या फिर यूँ कहे कि हर दुकान पर पानी की बोतल मिल जाएगी जो कि मिनरल वाटर होगा। वर्तमान समय में जब इसकी मांग इतनी बढ़ती जा रही है तो जरा सोचिये आगे चलकर इस बिज़नेस में कमाई करने की कितनी (mineral water ka business kaise shuru karen) अधिक संभावना है। देखते ही देखते मिनरल वाटर का बिज़नेस बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ा है और बहुत सी कंपनियां इसमें काम भी करने लगी हैं।
तो अब यदि आप भी मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आज हम उसी के बारे में ही बात करेंगे। दरअसल मिनरल वाटर का काम करना बहुत ही अच्छा काम माना जाता है और इसमें आपको कुछ ज्यादा करना भी नही होता है। जिस प्रकार (mineral water business plan in Hindi) आप अपने घर पर पानी को शुद्ध करते हैं बस वैसा ही आपको इस बिज़नेस में बड़े स्तर पर करना होगा और उसके लिए मशीन भी बड़ी लेनी होगी। तो आइए जाने मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस कैसे शुरू किया जाए।
मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस कैसे शुरू करे? (Mineral Water Plant Business in Hindi)
मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कई बड़ी मशीन की जरुरत होगी और उसी के साथ एक बड़े सेटअप को इसके लिए अंजाम देना होगा। साथ ही आपको काम करने के लिए कई तरह के कारीगरों को भी रखना होगा जो आपके यहाँ बनाए जा रहे मिनरल वाटर प्लांट के बिज़नेस की गुणवत्ता के बारे में जांच करेंगे और उसके अनुसार काम करेंगे। तो इस तरह से मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कई सारी चीज़ों को ध्यान में रखकर चलना होगा तभी आपका बिज़नेस चल पाएगा।
यह पानी से जुड़ा हुआ बिज़नेस होता है और इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा सकती हैं। यदि इसमें कोई भी गलती हुई तो आपकी कंपनी के ऊपर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। इसलिए आपको सभी लाइसेंस और अनुमतियाँ भी लेनी होगी। तो आइए मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस शुरू करने के ऊपर पूरी जानकारी ले ले।
मिनरल वाटर क्या होता है? (What is mineral water in Hindi)
आप और हम अपने घर पर पानी को फ़िल्टर करने के लिए कुछ ना कुछ तो रखते होंगे। अब भारत सरकार और राज्य सरकारे खुद इतनी प्रदूषित हो चुकी हैं और इतनी ज्यादा भ्रष्ट हो चुकी हैं कि वे भारत के लोगों को पीने लायक स्वच्छ पानी तक नहीं उपलब्ध करवा सकती हैं। यही कारण है कि आज के समय में हर घर में पानी को शुद्ध करने के लिए यंत्र लगे हुए हैं ताकि उसमे मिली अशुद्धियों को दूर किया जा सके।
तो इस पानी को फ़िल्टर करने के बाद जो पानी हम पीते हैं उसे ही मिनरल वाटर कहा जाता है। अब यह मशीन तो हमारे घर पर लगी हुई है लेकिन जो व्यक्ति बाहर है, वह इस पानी को कैसे पिएगा? इसके लिए उसे किसी दुकान से ही इस पानी को खरीदना होगा ना। तो वह दुकानदार अलग अलग कंपनी का मिनरल वाटर रखता है जो उन कंपनियों के द्वारा शुद्ध किया जाता है। तो बस यही मिनरल वाटर होता है।
मिनरल वाटर के बिज़नेस में संभावनाएं (mineral water business plan in Hindi)
अब यदि हम मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस शुरू करने के बाद उसमे उठने वाली संभावनाएं देखे तो यह बहुत ही ज्यादा कही जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में ही मिनरल वाटर के बिज़नेस में बहुत ही ज्यादा तेजी देखने को मिली है। लोगों के द्वारा अब खुले तौर पर पानी को पीने से परहेज किया जाता है और वे मिनरल वाटर का इस्तेमाल करना ही उचित समझते हैं। ऐसा पानी में मिली कई तरह की अशुद्धियों को देखते हुए किया जाता है।
साथ ही मिनरल वाटर की बोतल कोई इतनी महँगी भी नहीं आती है जो लोगों के द्वारा खरीदी ना जा सके। तो ऐसे में लोग मिनरल वाटर की बोतल खरीदना ही पसंद करते है। तो यदि आप मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस शुरू करने ही जा रहे हैं तो इस तरह के बिज़नेस में आगे चलकर आपकी बहुत ही ज्यादा आय होने वाली है।
मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस करने के लिए आवश्यक रिसर्च करे (mineral water business market research)
मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस शुरू करना कोई छोटा मोटा काम नहीं होता है और इसके लिए आपको पूरी रिसर्च करनी जरुरी होती है। बिना किसी जानकारी के यदि आप मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस शुरू कर देंगे तो आगे चलकर बहुत बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। साथ ही मिनरल वाटर बिजनेस के बारे में रिसर्च करने से आपको अपनी बिज़नेस स्ट्रेटेजी बनाने में भी मदद मिलेगी और आप यह तय कर पाएंगे कि इसमें आपको आगे क्या कुछ करना होगा और क्या नही।
वर्तमान समय में आपको कई ऐसी कंपनियां मिल जाएगी जिनके द्वारा मिनरल वाटर का बिज़नेस किया जा रहा हैं। तो आप उनके बिज़नेस के बारे में देखे और यह पता लगाए कि आखिरकार वह किस तरह से अपने बिज़नेस को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं और क्या क्या चीज़े अलग से कर रहे हैं। यह सब चीज़े पता लगाने के बाद आपका मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस करना बहुत ही सरल हो जाएगा।
एक बढ़िया बिज़नेस प्लान बनाए (Mineral water plant business strategy in Hindi)
मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस करना है तो इसके लिए एक बेहतर बिज़नेस प्लान आपकी बहुत मदद कर सकता है। इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि कब आपको क्या करना है और क्या नही। इसमें आपको अपने हर काम के लिए एक डेडलाइन और टाइमलाइन भी फिक्स करनी होगी। आप उस टाइम लाइन के अनुसार ही आगे बढ़ेंगे तो अवश्य ही जल्द से जल्द अपना मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस शुरू कर पाएंगे और उसके जरिये लाभ कमा पाएंगे।
इस बिज़नेस प्लान को बनाने में आपकी रिसर्च भी बहुत काम आने वाली है क्योंकि यह आपको यह समझाने में मदद करेगी कि आपको अपने बिज़नेस को आगे ले जाने के लिए उसमे कब क्या बदलाव करने पड़ सकते हैं। साथ ही एक बेहतर बिज़नेस प्लान आपको भविष्य की चुनौतियों से निपटने में भी सहायता करता है। इसलिए आप मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस शुरू करने से पहले ही एक अच्छा सा बिज़नेस प्लान तैयार कर लेंगे तो बेहतर रहेगा।
मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस करने के लिए सभी लाइसेंस व परमिट लेना (Mineral water plant business licence and permit)
अब यदि आपको इतना बड़ा प्लांट शुरू करना है और उसके जरिये मिनरल वाटर का उत्पादन करना है तो आपको भारत सरकार से कई तरह के लाइसेंस और परमिट लेने पड़ सकते हैं। चूँकि यह बिज़नेस सीधे तौर पर खाने पीने के मामले से जुड़ा हुआ बिज़नेस है तो इसमें आपको अलग अलग विभाग से लाइसेंस व परमिट लेने होंगे। तो इनमे जो जो लाइसेंस और परमिट आपको लेने पड़ सकते हैं वे हैं:
- GST लाइसेंस
- जगह का रजिस्ट्रेशन
- नाम का ट्रेड मार्क
- प्लांट का रजिस्ट्रेशन
- फ़ूड डिपार्टमेंट का लाइसेंस इत्यादि।
तो इस तरह से आपको मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस शुरू करने के लिए इन सभी लाइसेंस की जरुरत पड़ सकती हैं। इनके अलावा भी कुछ जरुरी लाइसेंस लेने पड़ सकते हैं जो आपको मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस करने पर पता चल जाएंगे।
अपने सभी दस्तावेजों को भी रखे पहले से तैयार
अब यदि आपको मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए अपने सभी दस्तावेजों को भी पहले से ही तैयार रखना होगा। इसमें आपकी पहचान, आय, आर्थिक स्थिति, बिज़नेस, अनुभव, परिवार, शिक्षा इत्यादि सभी से जुड़े हुए दस्तावेज आएंगे जिनका इंतेजाम आपको पहले से ही करके रखना होगा। यदि इनमे से किसी में भी कोई कमी है तो उसे पहले ही ठीक करवा लेंगे तो बेहतर रहेगा।
अब यदि किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट में बाद में कोई कमी पायी जाती है तो इससे आपको अपना मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस शुरू करने में और इंतज़ार करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब तक आपके डॉक्यूमेंट सही नही होंगे तब तक आपका लाइसेंस नहीं बनेगा और जब तक इसके लिए लाइसेंस नहीं बनेगा तब तक आप इसका काम कैसे शुरू कर पाएंगे।
अब आपको अपने प्लांट के लिए एक सही जगह का चुनाव भी करना होगा जहाँ पर पानी को मिनरल करने का काम होगा। तो यहाँ पर आपको अपने द्वारा खरीदी गयी सब मशीन को भी रखना होगा जिससे आप पानी को साफ करेंगे। साथ ही इस साफ पानी से बोतल बंद पानी भी तैयार करना होगा। अब आप यह बोतल खुद ही अपने प्लांट में बना सकते हैं या बाहर से इसे खरीद सकते हैं और उस पर अपनी कंपनी का स्टीकर चिपका सकते हैं।
तो कुल मिलाकर इसके लिए आपको कम से कम एक हज़ार वर्ग फुट की जगह तो चाहिए ही होगी। अब यह जगह आप कहां पर और कैसे लेते हैं, यह आप पर निर्भर करेगा। हालाँकि आप इससे भी बड़ी जगह लेकर काम कर सकते हैं और बड़े स्तर पर मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
मिनरल वाटर प्लांट शुरू करने में कितना खर्चा आएगा? (Mineral water plant business investment)
मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस शुरू करने में आपका लाखों रुपए का खर्चा हो सकता है। वह इसलिए क्योंकि इसमें आपको कई चीजों का एक साथ ध्यान रखना होगा और उसमे बहुत सारा सामान भी लाना होगा। अब इस काम को भी बड़े स्तर पर किया जाता है क्योंकि आप कुछ चुनिंदा पानी की बोतल का निर्माण करने के लिए तो इतना बड़ा बिज़नेस नहीं करेंगे ना। अवश्य ही आपको एक दिन में हजारो मिनरल वाटर की बॉटल का निर्माण करना होगा तभी आप इस बिज़नेस को शुरू करने का सोच रहे हैं।
तो यदि आपको मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस शुरू करना हैं और उसमे लगने वाले खर्चे के बारे में जानना है तो यह 10 से 30 लाख रुपए के बीच में हो सकता है। हालाँकि इसमें हमने जमीन की खरीदी का खर्चा शामिल नही किया है। तो जमीन के दाम को छोड़कर जो बाकि खर्चा होगा वह आपका 10 से 30 लाख रुपए के बीच में बैठेगा।
मिनरल वाटर प्लांट के लिए मशीन की खरीदारी (Mineral water plant machinery)
अब आपको अपने मिनरल वाटर प्लांट के लिए मशीन भी तो खरीदनी होगी जिससे आप पानी को साफ करने का काम किया करेंगे। तो यह मशीन हर तरह के दाम की आती है जो आपको बहुत महँगी से लेकर सस्ती तक दोनों में ही मिल जाएगी। अब यह आप पर निर्भर करेगा कि आप किस तरह का मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं।
तो मिनरल वाटर प्लांट के लिए जो मशीन आती है उसकी कीमत 2 लाख रुपए भी होती है और 20 लाख रुपए भी। इसके लिए आपको पहले से ही यह देखना होगा कि आप कितना तक पैसा खर्च कर सकते हैं और उसी के अनुसार ही मिनरल वाटर प्लांट की मशीन को खरीदने का निर्णय ले।
मिनरल वाटर प्लांट के बिज़नेस के लिए लोगों को काम पर रखना
इसके लिए आपको कई लोगों को भी काम पर रखना होगा और उनकी सहायता से काम करना होगा। सामान्य तौर पर यदि आप मिनरल वाटर प्लांट को खोलने जा रहे हैं तो इसमें आपको 5 से 10 लोगों को काम पर रखने की जरुरत होगी जो आपके यहाँ पर पानी को शुद्ध कर उसे पैक करने का काम किया करेंगे। वही यदि आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को लेकर जाना चाह रहे हैं तो इसमें आपको 20 से 30 लोगों को काम पर रखना होगा।
मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस चालू करना (Mineral water plant business kaise shuru kare)
अब जब सब तैयारी हो जाए और आप मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस करने के लिए लोगों सहित चीजों की भी व्यवस्था कर ले तो उसके बाद बारी आती है इसका काम शुरू करने की। तो इसके लिए आपका सबसे मुख्य काम तो यह पानी साफ करने वाली मशीन ही किया करेगी। हालाँकि आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप जहाँ से भी पानी ले रहे हैं वह ज्यादा गंदा ना हो और ना ही उसमे कोई बदबू आती हो। अन्यथा आगे चलकर आपके बिज़नेस को ही नुकसान होगा।
अब जब आप यह पानी चुन ले तो उसके बाद आपको उस पानी को उस मशीन की सहायता से फ़िल्टर करना होगा। फ़िल्टर होने के बाद भी इस पानी को अच्छे से जांच ले और इसके लिए किसी व्यक्ति को रखे जो समय समय पर इस पानी की गुणवत्ता की जांच करता रहे। अब जब पानी फ़िल्टर हो जाए तो इसकी पैकिंग करे। पानी की बोतल को बनाने का काम आप अपने प्लांट में ही कर सकते हैं या फिर इसके लिए किसी अन्य बोतल बनाने वाली कंपनी को ठेका दे सकते हैं।
अब यह आप पर निर्भर करेगा कि इसके लिए आप क्या करना चाहते हैं। किंतु जो भी पानी की बोतल हो उस पर आपकी कंपनी का ही स्टीकर लगा हुआ हो। अब जब यह काम हो जाए तो उसके बाद आपको इन बोतल में पानी को भरना होगा और उसके बाद उसकी सील पैक कर देनी होगी। यह सील अच्छे से पैक होनी चाहिए क्योंकि यह खुली हुई तो लोग समझेंगे इस बोतल का गलत इस्तेमाल किया गया है। इसके बाद आप यह मिनरल वाटर बेच सकते हैं।
अपने बनाए मिनरल वाटर को कैसे बेचे
अब जब आपके प्लांट में यह मिनरल वाटर की बोतल बन कर तैयार हो जाएगी तो अब बारी आती है उसे बेचने की। तो इसके लिए आपको अपने शहर की दुकानों से संपर्क करना होगा और उन्हें बताना होगा कि आपके द्वारा भी मिनरल वाटर की बोतल को बनाने का काम किया जाता है। साथ ही शुरूआती तौर पर यदि आपको उन दुकानदारो को आकर्षित करना है तो आपको उन्हें अधिक मार्जिन देना होगा।
यह मार्जिन वह होता है जो उस पानी की बोतल को बेचने पर उस दुकानदार का कमीशन होगा। तो यदि उस बोतल को ग्राहक 20 रुपए में खरीद रहा है तो आप यह उस दुकानदार को 17 से 18 रुपए में दे ताकि वह इसे बेचकर ज्यादा मात्रा में कमीशन कमा सके। इस तरह से आप अपनी बनाई मिनरल वाटर की बोतल को मार्किट में बेच पाएंगे।
मिनरल वाटर की मार्केटिंग करना (Mineral water business marketing strategy in Hindi)
मिनरल वाटर प्लांट के बिज़नेस को आगे लेकर जाना है और कमाई ज्यादा करनी है तो इसकी सही से मार्केटिंग की जानी भी बहुत जरुरी होती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बड़ी से बड़ी मिनरल वाटर की कंपनी को भी अपनी कमाई बढ़ाने के लिए उसकी अच्छे से मार्केटिंग और प्रोमोशन करना होता है। तभी उनकी बनाई मिनरल वाटर की बोतल इतनी ज्यादा बिकती है। तो यदि आप भी चाहते हैं कि आपके प्लांट की बनी हुई मिनरल वाटर की बोतल भी बिके तो आप सभी माध्यमो से उसकी मार्केटिंग करना ना भूले।
इसके लिए आप अपनी बोतल की स्टीकर को अच्छा बना सकते हैं या उन पर कोई अच्छी सी बात लिख सकते हैं। इसी के साथ साथ आपको विभिन्न सोशल मीडिया चैनल पर भी मिनरल वाटर का प्रोमोशन करना चाहिए। यदि आप एक सही मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के साथ आगे बढ़ते हैं तो अवश्य ही आपका यह बिज़नेस बहुत ही तेज गति के साथ सफल हो जाएगा।
मिनरल वाटर बनाने के बिज़नेस में फायदा (Mineral water plant business benefits in Hindi)
मिनरल वाटर को बनाने के बिज़नेस में आपका फायदा ही फायदा होने वाला है। वह इसलिए क्योंकि आज के समय में मिनरल वाटर का बाजार बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। पहले यह बिज़नेस केवल शहरों तक ही सीमित था लेकिन आज के समय में इसने गांवों तक अपनी पहुँच बढ़ा दी है। अब लोग गाँव में भी बाहर से पानी लेते है या पीते है तो उनके द्वारा इसी मिनरल वाटर का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही इसे बनाने वाली कंपनियों ने इस तरह की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी का सहारा लिया है कि मिनरल वाटर का इस्तेमाल करना स्टैण्डर्ड का सिंबल बनता जा रहा है।
तो यदि आप भी इसी बिज़नेस में जाएंगे तो आगे चलकर आपको बहुत बड़ा फायदा होने वाला है। साथ ही इस तरह के बिज़नेस में लागत बहुत कम आती है और फायदा ज्यादा होता है। अब पानी को खरीदने में कितना ही खर्चा होता है लेकिन वही पानी जब बोतल में बिकता है तो उसका दाम एक दम से 20 गुणा तक अधिक हो जाता है। तो बस आप इसी से ही अंदाजा लगा लीजिए कि मिनरल वाटर प्लांट के बिज़नेस में आपका कितना बड़ा फायदा हो सकता है।
मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस कैसे करे – Related FAQs
प्रश्न: मिनरल वाटर प्लांट लगाने में कितना खर्चा आएगा?
उत्तर: मिनरल वाटर प्लांट लगाने में 20 से 30 लाख रुपए का खर्चा आएगा।
प्रश्न: आरो मशीन लगाने में कितना खर्च आता है?
उत्तर: आरो मशीन लगाने में 30 से 50 हजार रुपए का खर्च आता है।
प्रश्न: मिनरल वाटर का बड़ा वाला जार कितने रुपए में मिलता है?
उत्तर: मिनरल वाटर का बड़ा वाला जार 100-200 रुपए में मिलता है।
प्रश्न: मिनरल वाटर कंपनी कैसे खोलें?
उत्तर: मिनरल वाटर कंपनी खोलने के लिए आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पढ़ना चाहिए जिसमे आपको मिनरल वाटर प्लांट लगाने के ऊपर पूरी जानकारी दी गयी है।
तो इस तरह से आज के इस लेख में आपने अपना मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस शुरू करने के ऊपर पूरी जानकारी ले ली हैं। आशा है कि आपको मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस शुरू करने के ऊपर सभी आवश्यक जानकारी मिल गयी होगी और आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए तैयार होंगे।