|| मोबाइल डाटा जल्दी खत्म हो तो क्या करें? | Mobile data jaldi khatam ho jata hai kya kare | Net jaldi khatam ho raha hai kya kare | Phone me internet jaldi khatam hota hai to kya kare | Mobile data kaise bachaye | डाटा बचाने के लिए क्या करें? ||
Mobile data jaldi khatam ho jata hai kya kare :- आज के समय में इंटरनेट सभी के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी हो गया है और कोई भी व्यक्ति बिना इंटरनेट के अपना जीवन आगे चलाने का सोच भी नहीं सकता है। इंटरनेट हमारी हर तरह की जरूरतों को पूरा कर रहा है और यह हर किसी क्षेत्र में बहुत ही आसानी के साथ हमारा काम पूरा कर देता है। ऐसे में चाहे आपको बिल भरना हो, गेम खेलने हो, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना हो या कुछ और ऑनलाइन देखना हो, हर किसी में इंटरनेट का ही इस्तेमाल किया जाता (Net jaldi khatam ho jata hai to kya kare) है।
पहले के समय में हम एक जीबी या 2 जीबी इंटरनेट का इस्तेमाल पूरे महीने कर लेते थे और फिर भी महीने के अंत में कुछ इंटरनेट बच ही जाया करता था। किन्तु आज के समय में परिस्थितियां पूरी तरह से बदल चुकी है। अब यह एक जीबी या 2 जीबी का इंटरनेट एक दिन में ही समाप्त हो जाता है और कई बार तो यह सुबह या दोपहर में ही समाप्त हो जाता है। ऐसे में बाकि का दिन किस तरह से बिना इंटरनेट के निकाला जाए, यह एक बहुत ही बड़ी दुविधा होती (Phone me internet jaldi khatam hota hai to kya kare) है।
यदि आप भी इंटरनेट खत्म हो जाने की दुविधा से परेशान हैं तो आज हम इसका उपाय लेकर आपके सामने आ रहे हैं। आज के इस लेख में हम आपको मोबाइल डाटा जल्दी खत्म हो जाये तो ऐसी स्थिति में आपको क्या कुछ करना चाहिए या फिर मोबाइल डाटा को दिन पूरा होने से पहले खत्म होने से बचाने के लिए क्या किया जा सकता है, इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जानते हैं मोबाइल डाटा खत्म हो तो क्या करना (Data jaldi khatam hota hai to kya kare) चाहिए।
मोबाइल डाटा जल्दी खत्म हो तो क्या करें? (Mobile data jaldi khatam ho jata hai kya kare)
हर किसी को अपना मोबाइल डाटा बहुत ही प्रिय होता है क्योंकि इसी की बदोलत मोबाइल में सब चीज़े चल पाती है। बिना इसके मोबाइल एक डिब्बे के समान होता है जिसका कोई उपयोग नहीं होता है। अब यदि समय रहते मोबाइल डाटा खत्म हो जाता है तो हम बेवजह ही पूरा दिन चिंता में डूबे रहते हैं। इस स्थिति में या तो हमें पूरा बचा हुआ दिन बिना इंटरनेट के गुजारना होता है या फिर हमें उस दिन के लिए नया इंटरनेट पैक डलवाना पड़ता है जिसका खर्चा अलग लगता (Net jaldi khatam ho raha hai kya kare) है।
इसलिए यदि आपके मोबाइल का डाटा भी जल्दी से खत्म हो रहा है और आप उसको बचाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ उपाय हैं जो आप अपने मोबाइल में कर सकते हैं। इसके बारे में आज हम आपके सामने कुछ तरीके रखने जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप अपने मोबाइल डाटा को जल्दी खत्म होने से बचा सकते हैं और पूरा दिन अपने मोबाइल डाटा का सही से उपयोग कर सकते (Mobile data kaise bachaye) हैं।
मोबाइल लोकेशन बंद करें
बहुत लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है लेकिन आपके मोबाइल की सेटिंग में एक विकल्प होता है जो होता है आपकी लोकेशन का हर समय चालू रहना। अब यह लोकेशन ऑन करने की जरुरत किसी-किसी स्थिति में पड़ती है जैसे कि यदि आप कैब बुक कर रहे हो, शॉपिंग कर रहे हो, खाना ऑर्डर कर रहे हो या ऐसी कोई गतिविधि जिसमे आपकी लोकेशन को एक्सेस करने की जरुरत पड़ती हो। इसलिए हर समय अपने मोबाइल की लोकेशन को चालू रखा जाना जरुरी नहीं होता है।
दरअसल यदि आप अपने मोबाइल में लोकेशन को हमेशा ही चालू रखेंगे तो इससे अवश्य ही आपके मोबाइल का डाटा जल्दी खर्च होगा और आपको पता भी नहीं चलेगा कि यह डाटा खर्च क्यों हो रहा है। ऐसी स्थिति में जब आपको ऊपर बताये गए किसी काम को करने की जरुरत हो जिसमे आपकी लोकेशन देखे जाने की जरुरत हो, बस उसी स्थिति में कुछ देर के लिए ही अपनी लोकेशन को ऑन रखें अन्यथा आप उसे काम होते ही बंद कर दें। इससे भी आपका मोबाइल डाटा अनावश्यक रूप से खत्म होने से बच जायेगा।
मोबाइल का ऑटोमेटिक अपडेट बंद करें
मोबाइल में आप कई तरह की ऐप्स को इनस्टॉल करके रखते हैं जिनके समय समय पर कई तरह के अपडेट आते रहते हैं। इसी तरह मोबाइल को भी समय समय पर अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की जरुरत होती है ताकि आपका मोबाइल सुचारू रूप से चलता रहे और उसमे जो भी फीचर ऐड किये जा रहे हैं, वह आते रहें। अब यह जो अपडेट होते हैं यह कई बार बहुत बड़े होते हैं जो आपके डाटा को समय से पहले ही खत्म कर देते हैं।
इसलिए यदि आप अपने मोबाइल में ऑटोमेटिक अपडेट को बंद नहीं करते हैं तो जैसे ही यह अपडेट आता है, वह बिना आपकी अनुमति के अपने आप ही अपडेट होना शुरू कर देता है और आपका मोबाइल डाटा खत्म हो जाता है। अब यह जरुरी नहीं होता है कि उस मोबाइल या ऐप के किसी अपडेट को उसी समय ही अपडेट किया जाए, जबकि आप उसे दिन के किसी अन्य समय या अगले दिन भी कर सकते हैं। इसलिए आप यह ऑटोमेटिक अपडेट बंद कर दें ताकि किसी भी चीज़ को अपडेट करने से पहले यह आपकी अनुमति ले।
कई बार हम किसी काम के पड़ने पर कई तरह की ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेते हैं लेकिन बाद में उनका इस्तेमाल बहुत ही कम होता है या फिर होता ही नहीं है। आपका भी ध्यान उस पर नहीं जाता है और वह ऐप कई महीनो या फिर कई वर्षों तक आपके मोबाइल में यूँ ही पड़ा रहता है। इस तरह से वह ऐप ना चाह कर भी आपके मोबाइल से हर दिन कुछ न कुछ डाटा उडाता रहता है, फिर चाहे आप उसका इस्तेमाल करते हो या नहीं।
इसलिए एक बार आप अपने मोबाइल की अच्छे से सफाई अवश्य कर लें और यह देखें कि जो ऐप आपके काम की नहीं है या जिन ऐप्स का इस्तेमाल आप बहुत ही कम करते हैं या उसकी जगह किसी अन्य ऐप का सहारा लिया जा सकता है, तो आप उस ऐप को तुरंत अपने मोबाइल से हटा लें या डिलीट कर दें। इससे भी आपका मोबाइल डाटा बहुत ज्यादा बच जाया करेगा।
मोबाइल पर गेम्स कम खेलें
आज के समय में मोबाइल पर गेम खेलने का चलन बहुत ही तेजी के साथ बढ़ा है और हर तरह के लोगों को यह बहुत पसंद भी आता है। इससे बहुत अच्छा टाइम पास भी हो जाता है और हमें इसकी लत भी लग जाती है। एक बार आप गेम खेलना शुरू करते हैं तो कब इसे खेलते खेलते घंटो बीत जाते हैं, इसका अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता है। किन्तु यदि हम आपको बताये कि यह गेमिंग ऐप आपका बहुत ही तेजी के साथ मोबाइल डाटा खत्म कर देते हैं तो यह सुन कर आपको कैसा लगेगा।
इसलिए या तो आप लिमिटेड संख्या में ही अपने मोबाइल में गेमिंग ऐप को रखें या फिर यदि आप इन पर गेम खेलते हैं तो दिन में कुछ समय निर्धारित कर लें और जरुरत से ज्यादा गेम ना खेलें। इससे आपका मोबाइल डाटा तो बचेगा ही बचेगा बल्कि आपका समय भी बचेगा। आप अपने इस बचे हुए समय को किसी अन्य गतिविधि में लगायेंगे तो यह आपके बहुत काम भी आएगा, बजाये कि आप बस मोबाइल पर गेम खेलते हुए ही अपना समय व्यर्थ करें।
मोबाइल का हमेशा सुरक्षा स्कैन करें
हम ना जाने कितनी सारी गतिविधियों के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और हर दिन ना जाने कितनी ही वेबसाइट को खोला जाता है या ऐप्स का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में ना चाह कर भी आपके मोबाइल में वायरस का प्रवेश हो सकता है। यह वायरस ना केवल आपके मोबाइल डाटा को जल्दी खत्म कर देते हैं बल्कि यह आपके मोबाइल की गति को भी धीरे करने का कार्य करते हैं। इससे आपका मोबाइल जल्दी बेकार भी हो जाता है।
इसलिए आप नियमित रूप से अपने मोबाइल का सुरक्षा स्कैन करने का नियम बना लें ताकि आपका मोबाइल हर तरह से सुरक्षित बना रहे और इसमें अनावश्यक चीज़े या वायरस अपने आप ही हट जाए। यदि आपके मोबाइल में कोई वायरस है और आप सुरक्षा स्कैन करके उसे हटा देते हैं तो आप देखेंगे कि पहले की तुलना में आपका मोबाइल डाटा बहुत ज्यादा बचने लगा है।
ऐप के इस्तेमाल के बाद उसे पूरी तरह से बंद करें
अब यह एक ऐसी चीज़ है जो बहुत लोगो को पता नहीं होती है लेकिन यदि आपने अपने मोबाइल में यह काम कर लिया तो इससे भी आपका मोबाइल डाटा अनावश्यक रूप से खर्च होने से बच जायेगा। दरअसल होता क्या है कि हम हर दिन ना जाने कितनी ही तरह तरह की मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते हैं और फिर उसका इस्तेमाल करने के बाद बस बैक का बटन दबा देते हैं। इसे दबा कर हम सोचते हैं कि वह ऐप बंद हो चुकी है लेकिन ऐसा होता नहीं है।
दरअसल वह ऐप आपके मोबाइल के बैकग्राउंड में चलती रहती है और इस कारण आपका मोबाइल डाटा धीरे धीरे समाप्त होता रहता है। अब आप उस मोबाइल ऐप का इस्तेमाल भी नहीं कर रहे हैं और फिर भी वह ऐप आपके मोबाइल डाटा को खत्म कर रही है तो यह सही बात तो नहीं है ना। इसलिए आप जिस तरह से अपने मोबाइल का राईट टच करके मोबाइल ऐप को क्रेश कर उसे पूरी तरह से बंद कर देते हैं, आपको वही करना है। इससे वह ऐप बैकग्राउंड में भी बंद हो जाएगी और आपका मोबाइल डाटा खर्च होने से बच जाया करेगा।
डाटा सेविंग मोड़ को ऑन करें
यह भी मोबाइल डाटा को खत्म होने से बचाने के लिए एक रामबाण उपाय माना जाता है जिसका बहुत ही कम लोगो को पता होता है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होता है और वहां पर जहाँ डाटा की सेटिंग होती है, उस पर डाटा की लिमिट को सेट करना होता है। इससे होता क्या है कि जितना डाटा आप एक दिन में इस्तेमाल करते हैं, उससे कुछ डाटा पहले ही आप उस पर एक लिमिट सेट कर देते हैं ताकि उसके बाद आपका डाटा सेवर मोड ऑन हो (Mobile data save kaise kare) जाए।
अब मान लीजिये कि आपको प्रतिदिन एक जीबी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है तो आप 800 एमबी की लिमिट पर ही डाटा सेविंग मोड को ऑन कर देंगे तो इससे आपका डाटा इस लिमिट के बाद अनावश्यक रूप से खर्च होने से बच जायेगा। उसके बाद आप मोबाइल पर जो भी गतिविधि करेंगे, उसके लिए वह कम से कम डाटा का इस्तेमाल करने की अनुमति देगा और बाकि सभी गतिविधियाँ स्वतः ही बंद हो जाया (Mobile data saver in Hindi) करेगी।
आज के समय में लोगों के द्वारा यूट्यूब पर वीडियो देखने का चलन भी बहुत तेजी के साथ बढ़ा है और कई लोग तो एक दिन में घंटो घंटो तक यूट्यूब ऐप पर तरह तरह की वीडियोज को देख कर अपना टाइमपास करते हैं। अब हम आपको यूट्यूब पर वीडियो देखने से मना नहीं कर रहे हैं बल्कि आपको यह कहना चाह रहे हैं कि आप अवश्य ही यूट्यूब पर वीडियोज देखें लेकिन उसे उच्च गुणवत्ता की बजाये, कम गुणवत्ता में देखें।
आज के समय में यूट्यूब पर उपलब्ध लगभग हर चैनल के द्वारा अपनी वीडियोज को कम गुणवत्ता से लेकर उच्च गुणवत्ता में डाला जाता है जो 144p से शुरू होकर 1080p तक आती है और इसके बीच में कई तरह के वीडियो गुणवत्ता वाले विकल्प आपको मिल जाते हैं। तो यह जरुरी नहीं है कि आप उसे हमेशा ही उच्च गुणवत्ता में देखें। आप अपने मोबाइल का डाटा बचाने के लिए उसे कम गुणवत्ता में भी देख सकते हैं और मोबाइल डाटा को अनावश्यक रूप से खर्च होने से बचा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर ऑटोमेटिक फोटो/ वीडियो डाउनलोड बंद करें
अब मोबाइल डाटा को खत्म होने से बचाने के लिए यह भी एक विकल्प है जो कई लोगों को पता नहीं होता है और इसी वजह से उनका डाटा जल्दी समाप्त हो जाता है। आज के समय में हम जो भी चैटिंग या बातचीत करते हैं या एक दूसरे को फोटो या वीडियो भेजते हैं तो वह व्हाट्सऐप के जरिये ही भेजते हैं। साथ ही हम व्हाट्सएप पर कई तरह के ग्रुप्स से भी जुड़े होते हैं जिन पर हर दिन ना जाने कितनी ही वीडियोज व फोटोज औरों के द्वारा साँझा की जाती है।
अब यदि आपके मोबाइल में इन वीडियोज और फोटोज को ऑटोमेटिक रूप से डाउनलोड कर लिया जाता है तो फिर तो आपके मोबाइल डाटा को जल्दी खत्म होने से कोई नहीं बचा सकता है। ऐसे में यह बहुत ही ज्यादा जरुरी है कि आप इसे अभी बंद कर दें और केवल उन्हीं फोटोज व वीडियोज को डाउनलोड करें जो आपको लगता है कि वह आपके लिए जरुरी है तथा अनावश्यक फोटोज व वीडियोज को डाउनलोड करने से बचें।
फेसबुक लाइट का इस्तेमाल करें
यह भी एक ऐसा विकल्प है जिसके बारे में बहुत लोग अनभिज्ञ होते हैं किन्तु इसकी सहायता से आप अपने मोबाइल का डाटा बचा सकते हैं। दरअसल हम सभी फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और समाज के हर वर्ग की फेसबुक पर अपनी आईडी होती है जिसके माध्यम से हम अपने जानने वालों के साथ संपर्क में बने रहते हैं। जब भी हमें फ्री समय मिलता है तभी हम फेसबुक को खोल कर उसे स्क्रॉल करना शुरू कर देते हैं और लोगों के स्टेटस, फोटोज, वीडियोज इत्यादि को देखते हैं और उन्हें लाइक करते हैं।
अब हम आपको फेसबुक का इस्तेमाल करने से मना नहीं कर रहे हैं बस हम आपको यह कहना चाह रहे हैं कि आगे से आप फेसबुक की रियल ऐप का इस्तेमाल करने की बजाये, फेसबुक की ही दूसरी ऐप फेसबुक लाइट का इस्तेमाल करें। यह बिलकुल उसी की तरह ही चलती है लेकिन इसमें फीचर या दिखावट रियल वाली की तुलना में थोड़ी कम होती है। अब इसका असर यह दिखता है कि आप उसी तरह से ही अपने जानने वालों की फोटोज, वीडियोज देख पाते हैं लेकिन यह आपका मोबाइल डाटा बहुत ही कम खर्च करती है।
मोबाइल डाटा जल्दी खत्म हो तो क्या करें – Related FAQs
प्रश्न: मोबाइल डाटा बहुत जल्दी खत्म हो रहा है क्या करें?
उतर: मोबाइल डाटा अगर जल्दी खत्म हो रहा है तो आप मोबाइल लोकेशन बंद कर दें और जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग करें।
प्रश्न: मेरा डाटा इतनी तेजी से क्यों खत्म हो रहा है?
उतर: अगर आपका डाटा जल्दी खत्म हो रहा है तो हो सकता है कि आपके मोबाइल में व्हाट्सएप पर ऑटोमेटिक फोटो/ वीडियो डाउनलोड करें का ऑप्शन चालू हो।
प्रश्न: डाटा बचाने के लिए क्या करें?
उतर: डाटा बचाने के लिए आप मोबाइल से अनावश्यक ऐप्स अनइनस्टॉल कर दें।
प्रश्न: डेटा उपयोग को कम से कम कैसे करें
उतर: डाटा का उपयोग कम से कम करने के लिए आप यूट्यूब पर कम गुणवत्ता वाली विडियोज देख सकते हैं।
तो इस तरह से आपने मोबाइल डाटा जल्दी खत्म हो तो क्या करना चाहिए इसके बारे में जानकारी हासिल कर ली है। हमने आपको दस ऐसे पॉइंट्स बताएं हैं जिन्हें अगर आप अपने मोबाइल में कर लेंगे तो अपने दिन का बहुत सारा डाटा फालतू खत्म होने से बचा लेंगे। आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। आपको कौन सा प्वाइंट सबसे ज्यादा पसंद आया हमें नीचे कॉमेंट करके अवश्य बताइएगा।