Mobile Data Save Karene Ke Top Tips And Tricks In Hindi

 नमस्कार दोस्तों मै अनूप एक बार  फिर से आपके लिए टेक से जुडी ट्रिक ले कर आया हूँ. आज हम आपको बताएँगे की आप अपन Mobile Data कैसे सेव कर सकते हैं। आज कल telecom कंपनियों ने अपने डाटा प्लान कितने महंगे कर दिए  हैंये तो हम सभी जानते हैं।  ऐसे में अगर समय से पहले ही मोबाइल डाटा खत्म हो जाएतो काफी परेशानियां होने लगती हैं।अगर आप android user  हैंतो हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बता रहे है ,जिससे आप अपना इंटरनेट डाटा बचा सकते हैं।

1.        अपने Browser में Mobile Data सेव मोड आन  करें:

दोस्तों आज कल लगभग हर ब्राउज़र में मोबाइल डाटा सेव करने का option दिया रहता है. जिसका use करके आप अपना डाटा सेव कर सकते है।इसके लिए browser सेटिंग्स में जाएं और data सेवर को ऑन कर दें। ऐसा करने से browser ऐड को ब्लोक कर देगा , जिससे data और समय की बचत होगी 

2.       Mobile Data को हमेशा ऑन  रखें:

दोस्तों Mobile Data का समय से पहले ख़त्म होने का यह एक महत्वपूर्ण कारण है । जब हमारा Mobile Data हमेशा ऑन रहता है , तो बैकग्राउंड में कई ऐसी एप्स होती हैं जो लगातार data इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में Mobile Data की जब जरुरत हो तभी ऑन करें।

 3.        Restrict App Background Data को ऑन करें:

फोन की सेटिंग्स में जाएं और datausage पर क्लिक करें। अब यहां जिस भी app का डाटा कम इस्तेमाल करना हैउसे सेलेक्ट करें। इसके बाद Restrict App Background Data को ऑन कर दें।

ये भी पढ़े

 4.        ऑटो अपडेट को वाइफाइ पर रखें:

 Google play store  में जाकर सेटिंग्स ओपन करें। फिर यहां से auto-update apps पर क्लिक और यहां से ‘Auto-update apps over Wi-Fi only’ सेलेक्ट कर दें।

 5.        Low Luality में वीडियो देखें:

यदि आप ऑनलाइन विडियो देखते है तो जब भी आप ऑनलाइन वीडियो चलाएं तो उसे Lowquality में ही देखें। इसके लिए आप वीडियो की सेटिंग आप्शन में जाकर, Low quality में सेट कर सकते हैं।

 6.        ऑफलाइन गेमएप और सर्विस का करें उपयोग:

इंटरनेट data बचाने के लिए बेहतर होगा कि आप ऑफलाइन गेम या एप का उपयोग करें। इससे ज्यादा इंटरनेट data खर्च नहीं होगा।

7.        मोबाइल में रखें गानें:

अगर आपको गानें सुनने का शौक है तो आप अपने मोबाइल में गाने डाउनलोड कर लीजिए। क्योंकि ऑनलाइन गानें सुनने में ज्यादा data खर्च होता है।

तो दोस्तों ये थी एक छोटी सी एडवाइस जिसका use करके आप अपने Mobile Data को सेव कर सकते है । यदि आपको हमारा यह article अछा लगे तो अपने friends के साथ share करे ।और साथ ही यदि कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे ।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

Leave a Comment