नमस्कार दोस्तों मै अनूप एक बार फिर से आपके लिए टेक से जुडी ट्रिक ले कर आया हूँ. आज हम आपको बताएँगे की आप अपन Mobile Data कैसे सेव कर सकते हैं। आज कल telecom कंपनियों ने अपने डाटा प्लान कितने महंगे कर दिए हैं, ये तो हम सभी जानते हैं। ऐसे में अगर समय से पहले ही मोबाइल डाटा खत्म हो जाए, तो काफी परेशानियां होने लगती हैं।अगर आप android user हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बता रहे है ,जिससे आप अपना इंटरनेट डाटा बचा सकते हैं।
1. अपने Browser में Mobile Data सेव मोड आन करें:
दोस्तों आज कल लगभग हर ब्राउज़र में मोबाइल डाटा सेव करने का option दिया रहता है. जिसका use करके आप अपना डाटा सेव कर सकते है।इसके लिए browser सेटिंग्स में जाएं और data सेवर को ऑन कर दें। ऐसा करने से browser ऐड को ब्लोक कर देगा , जिससे data और समय की बचत होगी ।
2. Mobile Data को हमेशा ऑन न रखें:
दोस्तों Mobile Data का समय से पहले ख़त्म होने का यह एक महत्वपूर्ण कारण है । जब हमारा Mobile Data हमेशा ऑन रहता है , तो बैकग्राउंड में कई ऐसी एप्स होती हैं जो लगातार data इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में Mobile Data की जब जरुरत हो तभी ऑन करें।
3. Restrict App Background Data को ऑन करें:
फोन की सेटिंग्स में जाएं और datausage पर क्लिक करें। अब यहां जिस भी app का डाटा कम इस्तेमाल करना है, उसे सेलेक्ट करें। इसके बाद Restrict App Background Data को ऑन कर दें।
ये भी पढ़े
4. ऑटो अपडेट को वाइ–फाइ पर रखें:
5. Low Luality में वीडियो देखें:
यदि आप ऑनलाइन विडियो देखते है तो जब भी आप ऑनलाइन वीडियो चलाएं तो उसे Lowquality में ही देखें। इसके लिए आप वीडियो की सेटिंग आप्शन में जाकर, Low quality में सेट कर सकते हैं।
6. ऑफलाइन गेम, एप और सर्विस का करें उपयोग:
इंटरनेट data बचाने के लिए बेहतर होगा कि आप ऑफलाइन गेम या एप का उपयोग करें। इससे ज्यादा इंटरनेट data खर्च नहीं होगा।
7. मोबाइल में रखें गानें:
अगर आपको गानें सुनने का शौक है तो आप अपने मोबाइल में गाने डाउनलोड कर लीजिए। क्योंकि ऑनलाइन गानें सुनने में ज्यादा data खर्च होता है।
तो दोस्तों ये थी एक छोटी सी एडवाइस जिसका use करके आप अपने Mobile Data को सेव कर सकते है । यदि आपको हमारा यह article अछा लगे तो अपने friends के साथ share करे ।और साथ ही यदि कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे ।
bahut ache se samjhaya hai aapne