मोबाइल का मॉडल नंबर कैसे चेक करें? | Mobile ka model number kaise pata kare

|| मोबाइल का मॉडल नंबर कैसे चेक करें? | Mobile ka model number kaise pata kare | मेरा मोबाइल मॉडल क्या है? | Mobile ka model number kaise dekha jata hai | Mobile ka model number kaise check karta hain ||

Mobile ka model number kaise pata kare :- एक समय था जब हम एक दूसरे से बात करने के लिए या संदेश भेजने के लिए पत्र भेजा करते थे। फिर धीरे धीरे करके यह माध्यम बदल गया और टेलीफोन आ गए और आज के समय की बात करें तो हर किसी के पास अपना मोबाइल है। अब तो स्थिति यह भी है कि एक ही व्यक्ति के पास एक से अधिक मोबाइल हैं और वह भी उसे कुछ ही वर्षों में बदल लेता है। ऐसे में मोबाइल तो हर किसी के पास आ गया लेकिन अभी भी हमें उसकी मूलभूत जानकारी नहीं पता होती (Mobile ka model number kaise dekha jata hai) है।

मोबाइल से जुड़ी एक बहुत ही जरुरी जानकारी होती है और वह है उस मोबाइल का मॉडल नंबर जो शायद ही कोई जानने का प्रयास करता है। फिर भी कई बार ऐसी स्थिति आ पड़ती है कि हमें अपने मोबाइल का मॉडल नंबर पता लगाना पड़ता है लेकिन हमें यह ही नहीं पता होता है कि उसे किस तरह से चेक किया जाए। अब यदि आप भी इसी उलझन में पड़ गए हैं और अपने मोबाइल का मॉडल नंबर जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही लिखा गया (Mobile ka model number kya hai) है।

इस लेख को पढ़ कर आप यह जान पाने में सक्षम होंगे कि आखिरकार किसी मोबाइल का मॉडल नंबर कैसे चेक किया जा सकता है या मोबाइल का मॉडल नंबर कैसे पता लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको यह लेख पूरा और बहुत ही ध्यान से पढ़ना होगा क्योंकि तभी आप जान पाएंगे कि मोबाइल का मॉडल नंबर कैसे पता (Mobile ka model number kaise check karta hain) करें।

मोबाइल का मॉडल नंबर कैसे चेक करें? (Mobile ka model number kaise pata kare)

अब यदि आपको अपने मोबाइल का या अन्य किसी मोबाइल का मॉडल नंबर चेक करना है तो उसके लिए एक नहीं बल्कि पांच पांच तरीके होते हैं जिनके माध्यम से आप किसी भी मोबाइल का मॉडल नंबर चेक कर सकते हैं। हालाँकि उसके लिए या तो वह मोबाइल आपके पास होना चाहिए या फिर उस मोबाइल का बिल या बॉक्स आपके पास होना चाहिए क्योंकि बिना इनके आप मोबाइल का मॉडल नंबर नहीं चेक कर सकते (Mobile ka model number kaise check kare) हैं।

मोबाइल का मॉडल नंबर कैसे चेक करें Mobile ka model number kaise pata kare

तो ऐसे में मोबाइल का मॉडल नंबर चेक करने के यह पांच तरीके कौन कौन से हैं और कैसे आप इनकी सहायता से अपने मोबाइल का मॉडल नंबर पता लगा सकते हैं, आइये इनके बारे में एक एक करके जान लेते (Mobile ka model number kaise pata kare) हैं।

मोबाइल की सेटिंग में जाकर मॉडल नंबर चेक करना

अब मोबाइल का मॉडल नंबर चेक करने के लिए जो सबसे सरल व प्रभावी तरीका है वह है मोबाइल से ही उसका पता लगा लेना। आपको कोई भी फोन नहीं मिलेगा जिस पर मॉडल नंबर ना दिया गया हो। इसके लिए बस आपको एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा और उसके बाद उस मोबाइल का मॉडल नंबर आपके सामने (Phone ka model number kaise pata kare) होगा। तो यह प्रक्रिया क्या है और किस तरह से आप उसके माध्यम से अपने मोबाइल का मॉडल नंबर पता लगा सकते हैं, आइये इसे चरणों में जान लेते हैं।

  • सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल को खोलें और वहां आप सेटिंग वाले विकल्प को खोजें।
  • जब आपको वह विकल्प मिल जाए तो सेटिंग पर क्लिक कर उसके अंदर जाएं।
  • अब उस सेटिंग वाले विकल्प में कई तरह के अन्य विकल्प भी होंगे जिनमें से एक विकल्प होगा जिस पर लिखा होगा “मोबाइल के बारे में” या फिर “About Phone”, आपको इसी पर ही क्लिक करना है।
  • किसी किसी मोबाइल में यह विकल्प शुरुआत में ही दिया हुआ होता है जबकि किसी किसी में यह अंत में दिया हुआ होता है।
  • तो जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक कर अंदर जाएंगे तो वहां आपके मोबाइल और उसके सिस्टम से संबंधित कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारी जानने को मिलेगी।
  • इसमें ही आपके मोबाइल का मॉडल नंबर भी दिया हुआ होगा जिसे आप नोट कर सकते हैं और जहाँ इसकी जरुरत है वहां उसे दे सकते हैं।

तो इस तरह से आप अपने मोबाइल की सहायता से ही उसकी सेटिंग में जाकर वहां से अपने मोबाइल का मॉडल नंबर चेक कर सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं।

मोबाइल से एक नंबर डायल करके मॉडल नंबर का पता लगाना

मोबाइल का मॉडल नंबर चेक करने के लिए हर तरह की मोबाइल कंपनी ने एक एक कॉमन नंबर जारी किया हुआ है जिस पर डायल करते ही आपको मोबाइल का मॉडल नंबर या यूँ कहें कि IMEI नंबर का पता चल जाएगा। हालाँकि मॉडल नंबर व IMEI नंबर भिन्न भिन्न होते हैं लेकिन किसी भी मोबाइल की संपूर्ण पहचान उसका IMEI नंबर ही होता है जिसके माध्यम से उस मोबाइल की संपूर्ण जानकारी निकाली जा सकती (My mobile model number in Hindi) है।

तो इसके लिए बस आपको मोबाइल से *#06# नंबर को टाइप करना होगा। इसके लिए पहले आप अपने मोबाइल का डायलर पैड खोलें जहाँ से आप किसी को कॉल करने के लिए नंबर मिलाते हैं। अब इसमें आपको ऊपर दिया गया नंबर टाइप करना है। इसे टाइप करने के बाद कभी कभी तो कॉल पर क्लिक करने की भी जरुरत नहीं पड़ती है क्योंकि मोबाइल में कुछ इस तरह के फीचर्स होते हैं कि यह सीधा आपको आपके मोबाइल का IMEI नंबर दे देगा। तो इस तरह से भी आप अपने मोबाइल का मॉडल नंबर चेक कर सकते हैं।

हालाँकि कई तरह की मोबाइल कंपनियां इसके लिए अलग नंबर भी जारी कर सकती है और उन नंबर के जरिये वह अपने मोबाइल के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध कर देती है। तो आपके पास जिस भी कंपनी का मोबाइल है, आप उसी के अनुसार ही उसका नंबर चेक कर लें और उसे डायल करके अपने मोबाइल का मॉडल नंबर चेक कर लें।

मोबाइल की बैटरी से मॉडल नंबर पता लगाना

यह तरीका जरुरी नहीं है कि सभी तरह के मोबाइल में काम करता हो क्योंकि आज के समय में ज्यादातर मोबाइल में बैटरी इनबिल्ट आने लगी है, जिन्हें अलग से निकाला नहीं जा सकता है और ना ही मोबाइल को खोला जा सकता है। किन्तु पहले के समय में जो मोबाइल आते थे या अभी भी कई मोबाइल ऐसे हैं, जिनमे बैटरी अलग की जा सकती है या उनका ढक्कन खोला जा सकता है।

तो यदि आपके मोबाइल में भी ढक्कन खुल जाता है और उसमे से बैटरी को निकाला जा सकता है तो आप बैटरी को निकालें और फिर देखें। उसके नीचे सफेद रंग में एक चिट लगी होगी जिस पर कई तरह की जानकारी लिखी हुई होगी जो आपके मोबाइल से संबंधित होगी। इसी में ही आपके मोबाइल का मॉडल नंबर भी लिखा हुआ होगा जिसे आप नोट कर सकते हैं।

कई मामलों में यह मोबाइल के ढक्कन के नीचे ही या उसके ऊपर ही लिखी हुई होती है जिसे लोग हटा देते हैं। ऐसे में यदि आपने इसे हटाया नहीं है तो यह आपको सीधे ही दिख जाएगी और आप वहां से अपने मोबाइल का मॉडल नंबर चेक कर सकते हैं। फिर भी आज के समय में यह जरुरी नहीं है कि इसके लिए मोबाइल पर जानकारी अंकित की गयी हो तो यह तरीका कुछ कुछ मोबाइल फोन में ही प्रभावी होता हो।

मोबाइल के बिल से मॉडल नंबर चेक करना

अब यदि आपको मोबाइल का मॉडल नंबर चेक करना है या उसका पता लगाना है तो इसका चौथा तरीका है मोबाइल के बिल से उसका मॉडल नंबर पता करना। आपने चाहे मोबाइल को ऑनलाइन ख़रीदा हो या किसी दुकान से, आपको उसका बिल अवश्य ही मिला होगा। अब यदि आपने वह बिल संभाल कर रखा हुआ है तो उस पर मोबाइल से जुड़ी हरेक जानकारी लिखी हुई होती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि उस पर मोबाइल कितने का है, केवल यही नहीं लिखा होता बल्कि मोबाइल का मॉडल नंबर सहित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी अंकित होती है।

अब यह बिल हार्ड कॉपी या सॉफ्ट कॉपी दोनों रूप में ही हो सकता है। पहले के समय में तो हार्ड कॉपी ही चलती थी लेकिन वर्तमान समय में इसे ऑनलाइन ही सॉफ्ट कॉपी के रूप में भी रखा जाता है। तो आपके पास अपने मोबाइल के बिल की जो भी कॉपी हो, आपको बस उसे खोलना है और उसमे मोबाइल का मॉडल नंबर चेक करना है।

इस बिल में आपके मोबाइल के नाम के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी लिखी हुई होती है जिसमे मोबाइल की कंपनी का नाम, IMEI नंबर सहित कई अन्य तरह की जानकारी निहित होती है। तो आप अपने मोबाइल के बिल के माध्यम से उसका मॉडल नंबर चेक कर सकते हैं।

मोबाइल के बॉक्स से मॉडल नंबर देखना

मोबाइल का मॉडल नंबर चेक करने का सबसे आखिरी और प्रभावी तरीका है मोबाइल के बॉक्स से उसके मॉडल नंबर का पता लगाना। अब आप मोबाइल खरीदते हैं तो उसके साथ एक बॉक्स आता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि मोबाइल को सीधे ही नहीं बेचा जाता है बल्कि उसे एक अच्छे से बॉक्स में पैक करके बेचा जाता है। उस बॉक्स में मोबाइल से जुड़ी अन्य एक्सेसरीज, नोट बुक इत्यादि चीज़ें होती है।

अब पहले के समय में तो लोग अपने मोबाइल के बॉक्स को संभाल कर रखते थे लेकिन वर्तमान समय में लोग इसे कचरा समझ कर पहले ही फेंक देते हैं। अब यह तो व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह इसे रखना चाहता है या नहीं लेकिन कभी कभार यह मोबाइल बॉक्स हमारे बहुत काम आ जाता है। उदाहरण के तौर पर यह आपके मोबाइल का मॉडल नंबर बता सकता है जब आपके पास अपना मोबाइल ना हो या वह चोरी हो जाए या कोई और स्थिति हो जाए।

तो ऐसे में आपको अपने मोबाइल का बॉक्स देखना है और उसमे भी मोबाइल की बैटरी की तरह ही एक चिट लगी होगी जिस पर मोबाइल से जुड़ी हरेक महत्वपूर्ण जानकारी को लिखा गया होगा। तो उसी जानकारी में आपके मोबाइल का मॉडल नंबर भी दिया गया होगा जो आप नोट कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। तो इस तरह से आप अपने मोबाइल के बॉक्स के माध्यम से भी उसका मॉडल नंबर चेक कर सकते हैं।

मोबाइल का मॉडल नंबर कैसे चेक करें – Related FAQs 

प्रश्न: मोबाइल का मॉडल नंबर कैसे पता करें?

उत्तर: मोबाइल का मॉडल नंबर पता लगाने के लिए आप मोबाइल की सेटिंग का इस्तेमाल कर सकते हो।

प्रश्न: मेरा मोबाइल मॉडल क्या है?

उत्तर: मोबाइल मॉडल जानने के लिए आप मोबाइल का बिल चेक कर सकते हो।

प्रश्न: मेरे फोन का नाम क्या है?

उत्तर: फोन का नाम चेक करने के लिए आप मोबाइल के बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हो।

प्रश्न: मोबाइल को हिंदी में क्या कहा जाता है?

उत्तर: मोबाइल को हिंदी में सचल दूरभाष यंत्र कहा जाता है।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि अगर कभी आपको अपने मोबाइल का मॉडल नंबर जानना हुआ तो वह आप किस प्रक्रिया के तहत जान सकते हो। हमने आपको मोबाइल का मॉडल नंबर जानने के पांच अलग अलग तरीके बताएं हैं जिनमे से आप किसी भी एक तरीके को अपना कर मोबाइल का मॉडल नंबर जान सकते हो। आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]