|| मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें? | Mobile me add kaise band kare | Mobile display par bar bar ads ko band kaise kare | मोबाइल की सेटिंग से ऐड को बंद करना | एप्लीकेशन की सहायता से ऐड को बंद करना | Mobile me add kaise band kare app ||
Mobile me add kaise band kare :- हम रोजाना पता नहीं कितनी देर अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। कभी किसी काम के लिए मोबाइल का इस्तेमाल होता है तो कभी किसी काम के लिए। हमारे लगभग हर तरह के काम से लेकर मनोरंजन के साधन तक हर काम मोबाइल पर ही होने लगा है। वहीं बहुत से लोगों के लिए तो यही छोटा सा मोबाइल भी आजीविका का साधन बन चुका है और वे इसी पर ही काम करके पैसे कमाते (Mobile display par bar bar ads ko band kaise kare) हैं। इसके लिए हमारे द्वारा मोबाइल पर कई तरह की ऐप को इनस्टॉल किया जाता है तो वहीं कई तरह की वेबसाइट को ओपन किया जाता है।
अब सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब हमें इन पर ऐड दिखाई देती है या तरह तरह की ऐड से हमारा सामना होता है। अब यह ऐड आपको वेबसाइट सहित ऐप में भी दिखाई देती है जो कि अलग ही समस्या है। आज के समय में तो वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ऐड आने लगी है और लोग इन्हें बंद करना चाहते हैं। हालाँकि यदि आप इन ऐड को बंद नहीं करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि वह वेबसाइट उन ऐड को दिखाकर ही पैसा कमाती है और आपको मुफ्त में जानकारी उपलब्ध करवाती (Mobile ads kaise band kare) है।
फिर भी यदि आप मोबाइल में ऐड को बंद करने को इच्छुक हैं तो आज का यह लेख इसी विषय को ही ध्यान में रखकर लिखा गया है। आज के इस लेख को पढ़कर आप यह जान पाने में सक्षम होंगे कि किस तरह से आप अपने मोबाइल में ऐड को बंद कर सकते हैं। आइये जाने मोबाइल में ऐड को ब्लॉक करने के (How to stop ads on android phone in Hindi) विकल्प।
मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें? (Mobile me add kaise band kare)
अब मोबाइल में कई तरह की ऐड दिखती है और वह सभी गूगल ऐडसेंस का ही कमाल होती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि अधिकतर वेबसाइट पर आपको जो ऐड दिखाई जाती है, उन्हें गूगल के द्वारा ही दिखाया जाता है और उसे देखकर ही आप उनसे प्रभावित होते हैं। ऐसे में यह सब ऐड गूगल का ही कमाल है जो आपको दिखाई देती (Mobile me ad kaise band kare) है। अब यदि आप इस तरह की ऐड को बंद करना चाहते हैं या इसे ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको आज हम एक नहीं बल्कि कई तरीके बताने वाले हैं जिनके माध्यम से आप इन ऐड को ब्लॉक कर पाएंगे।
दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ कुछ मोबाइल की सेटिंग में ही ऐसा विकल्प होता है जिसके माध्यम से आप ऐड को ब्लॉक कर पाने में सक्षम होंगे जबकि कुछ मोबाइल में यह विकल्प नहीं होता है। ऐसे में आपको किसी अन्य माध्यम से मोबाइल में ऐड को बंद करना (Ads kaise band kare) होगा। आइये मोबाइल में ऐड बंद करने के सभी विकल्पों के बारे में जान लेते हैं।
मोबाइल की सेटिंग से ऐड को बंद करना (Mobile ki setting se add kaise band kare)
सबसे पहले तो हम मोबाइल में ऐड बंद करने का वह वाला विकल्प बताना चाहते हैं जो सबसे सरल है और लोगों के द्वारा चुटकियों में किया जा सकता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह विकल्प मोबाइल में ही होता है किन्तु यह जरुरी नहीं है कि इस तरह का विकल्प हर तरह के मोबाइल में (Mobile me add kaise hataye) हो। ऐसे में आपको नीचे बताये गए चरणों का पालन करते हुए आगे बढ़ना है और सेटिंग को सेट करना है।
हालाँकि यदि आपको बताये गए चरणों का पालन करते हुए यह विकल्प नहीं मिलते हैं तो इसका अर्थ यह हुआ कि उक्त विकल्प आपके मोबाइल में नहीं हैं और अब आपको किसी अन्य विकल्प का उपयोग करना होगा। आइये जाने मोबाइल की सेटिंग में चेंज करके कैसे आप मोबाइल में दिखने वाली ऐड्स को ब्लॉक कर सकते (Mobile ads kaise band kare) हैं।
- सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल के सेटिंग वाले विकल्प पर क्लिक कर उसमे जाना होगा।
- सेटिंग में जाकर आपको गूगल नाम का विकल्प दिख जाएगा जो गूगल की कार्यप्रणाली से संबंधित होता है, आपको इसी पर ही क्लिक कर आगे बढ़ना है।
- अब आपको इस सेटिंग के अंदर ही ऐड या विज्ञापन वाला विकल्प मिलेगा जो शायद आखिरी में से एक हो, तो उस पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
- अब इस ऐड वाले विकल्प पर ही आपको ऐड्स बाय गूगल या गूगल के द्वारा विज्ञापन वाला विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- हालाँकि यदि यह विकल्प आपके मोबाइल में नहीं दिख रहा है तो इसका सीधा सा अर्थ यही है कि आपके मोबाइल में यह सुविधा नहीं दी गयी है। अब यदि है तो इस पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
- इस पर क्लिक करते ही यह आपसे कुछ अनुमति मांगेगा जो आपको हमेशा के लिए दे देनी है और आगे बढ़ जाना है।
- अब आप ऐड सेटिंग वाले विकल्प पर पहुँच जाएंगे जहाँ आपके सामने फिर से कई तरह के विकल्प उपलब्ध होंगे।
- अब आपके सामने एक नया पॉप अप खुलेगा जिसमें आपको ऐड को कस्टमाइज करने को कहा जाएगा जिसे आपको डिसएबल या ब्लॉक कर देना होगा।
बस यही करते ही आपको अपने मोबाइल पर ऐड दिखनी बंद हो जाएगी। हालाँकि यदि यह विकल्प आपको अपने मोबाइल में नहीं दिख रहा है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि आप अन्य विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो नीचे दिए गए हैं।
एप्लीकेशन की सहायता से ऐड को बंद करना (Mobile me add kaise band kare app)
आज के समय में मोबाइल में ऐड को ब्लॉक करने या बंद करने के लिए कई तरह की एप्लीकेशन भी आ चुकी हैं जिन्हें आप अपने मोबाइल के सिस्टम में इनस्टॉल कर उनकी सहायता से ऐड को बंद कर सकते हैं। हालाँकि इस ऐप का इस्तेमाल करना ज्यादा सुरक्षित नहीं माना जाता है क्योंकि ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है और इसे आपको सीधे इसकी वेबसाइट से डाउनलोड करना होता (Mobile ad band karne ka tarika) है।
यह तरीका सुरक्षित नहीं माना जाता है। फिर भी हम आपको इसके बारे में बता देते हैं क्योंकि आज के समय में लाखों लोगों के द्वारा ऐसी हजारों ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है जो गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं होती हैं।
- इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपने इंटरनेट ब्राउज़र को खोलना होगा और उसमे आपको इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए इसकी वेबसाइट को खोलना होगा।
- उस वेबसाइट का लिंक https://block-this.com/ है जिस पर क्लिक करते ही इस ऐप का लिंक सामने होगा।
- इस ऐप का नाम Block This – Ad Blocker App है जो आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इनस्टॉल करनी होगी।
- अब इस लिंक की सहायता से आप इस ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये और फिर इसे खोलिए।
- खोलने से पहले यह ऐप आपसे कुछ अनुमतियाँ मांगेगी जो आपको इसे देनी होगी अन्यथा यह नहीं चलेगी।
- अब जब आप इस ऐप को खोलेंगे तो आपको होम पेज पर ही एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर फील द फ्रीडम करके लिखा होगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो यह आपको आपके मोबाइल पर VPN कनेक्शन को ऑन करने को कहेगा जिसे आपको ऑन लकर देना होगा।
- इस VPN कनेक्शन के ऑन होते ही आपके मोबाइल में ऐड ब्लॉकर का काम शुरू हो जाएगा और यह मोबाइल से सभी तरह के ऐड को बंद कर देगा।
हालाँकि आप अपने मोबाइल पर इस ऐप की सहायता से मोबाइल ऐड को ब्लॉक तो कर देंगे या उन्हें बंद कर देंगे लेकिन हम आपको यही परामर्श देते हैं कि इस तरह के तरीके किसी भी तरह से आपके लिए सुरक्षित नहीं माने जा सकते हैं और आपको आगे चलकर दुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इस तरीके को आजमाने से पहले पूरी तरह सतर्कता अवश्य बरतें।
ब्रेव ब्राउज़र का इस्तेमाल कर मोबाइल ऐड को बंद करना
आज के समय में अधिकतर लोग इंटरनेट ब्राउज करने के लिए गूगल क्रोम ब्राउज़र का ही इस्तेमाल अपने सिस्टम पर करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि केवल क्रोम ब्राउज़र ही नहीं है जिसका इस्तेमाल आप इंटरनेट सर्फ करने के लिए कर सकते हैं बल्कि इस श्रेणी में कई अन्य वेब ब्राउज़र भी हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि आपने मोज़िला, ओपेरा इत्यादि का नाम सुन रखा होगा या फिर इनका इस्तेमाल भी किया होगा।
ऐसे में मोबाइल में ऐड को बंद करने के लिए आज हम आपको एक और ऐसा वेब ब्राउज़र बताने जा रहे हैं जो सुरक्षित भी है और उसमे आपको बहुत ही कम ऐड देखने को मिलेगी या दिखेगी ही नहीं। उस ब्राउज़र का नाम है ब्रेव वेब ब्राउज़र जिसे अंग्रेजी में Brave Web Browser के नाम से जाना जाता (Mobile me bar bar add kaise band kare) है। आपको बस अपने अभी के वेब ब्राउज़र से इस ब्राउज़र को सर्च करना है और उसके बाद इसे डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लेना है।
इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन में जो भी सर्च करना चाहते हैं या इंटरनेट सर्फिंग करना चाहते हैं तो आप इसी ब्रेव वेब ब्राउज़र की सहायता से ही करें। इससे आपको अपने मोबाइल फोन में ऐड दिखनी बंद हो जाएगी और आप बिना ऐड के इंटरनेट का आनंद उठा पाएंगे।
DNS सर्वर की सेटिंग से ऐड बंद करना
अब मोबाइल फोन में ऐड बंद करने का यह भी एक विकल्प होता है जिसमें आपको अपने मोबाइल के DNS सर्वर के होस्ट नाम को बदलना होता है और फिर आपकी फोन की ऐड अपने आप ही बंद हो जाती (How to stop ads on mobile in Hindi) है। यह भी मोबाइल फोन की ऐड को बंद करने का एक प्रभावी तरीका होता है जो कई लोगों के द्वारा अपनाया जाता है और बिना ऐड के इंटरनेट सर्फ़ किया जाता है, आइये जाने।
- इसके लिए भी आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा।
- अब जब आप मोबाइल की सेटिंग में पहुँच गए हैं तो वहां दिख रहे सर्च बार में क्लिक करके Private DNS लिखकर सर्च करें।
- जब यह आ जाये तो आप उस विकल्प में जाएं और वहां आपको Select Private DNS Mode दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- अब इस पर क्लिक करते ही आपको Private DNS Provider hostname का बॉक्स दिखाई देगा जिसमे आपको फिर से क्लिक करना होगा।
- अब इसमें आपको होस्ट नाम में dns.adguard.com लिखना है या फिर यहीं से कॉपी करके उसमे दाल देना है।
- इसके बाद आपको इस सेटिंग को सेव कर देना होगा और आगे बढ़ जाना होगा। इस तरह से यह DNS सेटिंग आपके मोबाइल में सेव हो जाएगी और ऐड पूरी तरह से बंद हो जाएगी।
अब हम आपको यह भी बता दें कि इस तरह की सेटिंग की सुविधा भी हर तरह के मोबाइल में हो यह जरुरी नहीं होता है। इसी के साथ ही इस तरह की सेटिंग को करने पर आपके मोबाइल की फंक्शनलिटी पर कुछ प्रभाव देखने को मिल सकता है और वह असुरक्षित भी हो सकता है। इसलिए इसका इस्तेमाल करने में भी सतर्क रहें।
गूगल सरल पेज का इस्तेमाल करना
पिछले कुछ समय से बहुत से लोगों को अपने मोबाइल के गूगल क्रोम ब्राउज़र में किसी वेबसाइट के लेख को पढ़ते समय या किसी न्यूज़ को पढ़ते समय उसमे सबसे ऊपर एक पॉप अप दिखाई देता है जिस पर लिखा होता है “क्या आप सरल बनाये गए पेज को देखना चाहते हैं?” और आपने शायद कभी इस पर क्लिक भी कर दिया होगा और फिर उस लेख को पढ़ा (Ads band kaise kare) होगा।
तो यह सरल पेज कुछ और नहीं बल्कि ऐड मुक्त एक वेब पेज होता है जो गूगल अपनी ऐड को हटाकर दिखाता है। अब यदि आपको भी वेब ब्राउज़िंग करते समय यह विकल्प मिल रहा है तो क्यों ना इस विकल्प का इस्तेमाल कर बिना किसी ऐड के उस कंटेंट को पढ़ा जाए। हालाँकि यह विकल्प वेबसाइट को खोलने पर नहीं चलता है बल्कि जब आप उस वेबसाइट के किसी लेख को पढ़ते हैं तो वह विकल्प आता है जिस पर क्लिक करने से एक नए पेज पर उस कंटेंट को खोल दिया जाता है।
मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें – Related FAQs
प्रश्न: फोन में ज्यादा ऐड आए तो क्या करें?
उत्तर: फोन में ज्यादा ऐड आए तो आप मोबाइल की सेटिंग में जाकर ऐड को बंद कर सकते हो जिसकी जानकारी हमने इस लेख में भी दी है।
प्रश्न: ऐड को कैसे खत्म करें?
उत्तर: ऐड को खत्म करने के लिए आप एप्लीकेशन की सहायता ले सकते हो जिसके बारे में हमने ऊपर के लेख में बताया है।
प्रश्न: मोबाइल पर ऐड को कैसे बंद करें?
उत्तर: मोबाइल पर ऐड बंद करने के लिए आप ब्रेव ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हो जिसकी जानकारी हमने ऊपर के लेख में दी है।
प्रश्न: क्या आप विज्ञापन बंद कर सकते हैं?
उत्तर: हां आप विज्ञापन गूगल सरल पेज का इस्तेमाल कर बंद कर सकते हो।