|| मोबाइल नंबर से मोबाइल लोकेशन कैसे पता करें? | Mobile number se mobile location kaise pata kare | Location tracking in Hindi | Truecaller ऐप से मोबाइल लोकेशन पता करें | Kisi bhi phone number ki location track kaise kare | Location check karne wala app ||
Mobile number se mobile location kaise pata kare :-आज के समय में लगभग हर व्यक्ति के पास अपना मोबाइल है और वो भी स्मार्ट फोन। अब किसी किसी के मोबाइल में एक सिम होती है तो कोई कोई ड्यूल सिम भी रखता है। अब हर किसी के पास मोबाइल है तो उसके द्वारा कई तरह की ऐप्स व वेबसाइट का इस्तेमाल प्रतिदिन ही किया जाता है। आप भी ना जाने कितनी ही ऐप्स व वेबसाइट का इस्तेमाल रोजाना करते होंगे और इनमे से कई तो आपको याद भी नहीं (Mobile number se location pata kare online) होंगी।
कहते है ना कि जैसे जैसे तकनीक बढ़ती जाती है वैसे वैसे ही उसका दुरूपयोग भी बढ़ता चला जाता है। अब हमें ना जाने कितने ही अनजान नंबर से कॉल या मेसेज आते हैं और उनके द्वारा हमें कुछ ना कुछ सूचना दी जाती है या भ्रम पैदा किया जाता है। वहीं कई बार ऐसी स्थिति भी आ जाती है कि हमारा मोबाइल गुम हो जाता है या चोरी कर लिया जाता (Number se location kaise pata kare) है। इस स्थिति में हमें मोबाइल की लोकेशन देखनी होती है ताकि उसे ट्रेस किया जा सके।
इसी के साथ ही कई बार हमें किसी अपने की लोकेशन देखनी होती है और उसके बारे में जानकारी निकालनी होती है। तो इसमें आपका या अन्य किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर काम आता है। हम मोबाइल नंबर की सहायता से अपने मोबाइल से आसानी से किसी भी अन्य मोबाइल की लोकेशन या उसके स्थान का पता कर सकते हैं। आइये जाने किस तरह से आप मोबाइल नंबर से मोबाइल लोकेशन का पता कर सकते (Location tracking in Hindi) हैं।
मोबाइल नंबर से मोबाइल लोकेशन कैसे पता करें? (Mobile number se mobile location kaise pata kare)
अब यदि सभी के हाथ में मोबाइल है तो अवश्य ही उसको इस्तेमाल करने के तौर तरीके भी अलग अलग ही होंगे। कोई इसे किसी उद्देश्य के लिए इस्तेमाल करता है तो कोई किसी अन्य उद्देश्य के लिए। हर किसी के द्वारा मोबाइल का इस्तेमाल भिन्न भिन्न उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए किया जाता है। ऐसे में मोबाइल नंबर होना बहुत ही जरुरी होता है क्योंकि बिना उसके तो मोबाइल का कोई काम ही नहीं होता है और वह एक डिब्बा बन कर रह (Kisi bhi phone number ki location track kaise kare) जाता है।
साथ ही जिस भी व्यक्ति के पास मोबाइल है, अवश्य ही उसके मोबाइल में स्थान की जानकारी चालू होती है क्योंकि बिना इसके वह कई तरह की ऐप व वेबसाइट का सही से इस्तेमाल नहीं कर सकता है। आज के समय में मोबाइल में लोकेशन ऑन रखना बहुत ही जरुरी हो गया है और इसी के माध्यम से ही हम मोबाइल का सही से इस्तेमाल कर पाने में सक्षम होते (Location check karne wala app) हैं। तो यदि आपको भी मोबाइल नंबर से मोबाइल लोकेशन का पता लगाना है तो आज हम आपके सामने ऐसे ही कुछ तरीकों की जानकारी रखने जा रहे हैं।
गूगल से मोबाइल की लोकेशन पता करे
आपने अवश्य ही Google Find My Device App का नाम सुन रखा होगा जो किसी भी मोबाइल को ढूंढने या उसकी लोकेशन का पता लगाने का सबसे कारगर तरीका है। अधिकतर लोग इसी तरह के तरीके का ही इस्तेमाल करते हैं और गूगल की सहायता से मोबाइल की लोकेशन के बारे में पता लगा लेते हैं। इससे आपको अपने या किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल की एकदम सटीक जानकारी पता चलती है और यह गलत भी नहीं होती है।
ऐसे में यदि आपको मोबाइल नंबर से या मोबाइल के किसी अन्य पहचान नंबर से मोबाइल की लोकेशन को पता करना है तो उसके लिए गूगल की फाइंड माय डिवाइस ऐप बहुत ही काम आने वाली है। इसे आप बिना देर किये आज ही अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें और उसके बाद सामान्य पंजीकरण के बाद आपको इसमें किसी का भी मोबाइल नंबर डालना होगा और उसकी सहायता से मोबाइल की लोकेशन का पता लगाना (Mobile number se mobile kaise dhundhe) होगा।
Truecaller ऐप से मोबाइल लोकेशन पता करें
अब मोबाइल नंबर से मोबाइल लोकेशन को पता करने की बात हो रही है तो एक ऐसी ऐप है जो अधिकतर मोबाइल में लोग इनस्टॉल करके रखते हैं ताकि उसकी सहायता से किसी भी अनजान नंबर से कॉल या मेसेज आने पर उसका नाम, स्थान की जानकारी इत्यादि का पता लगाया जा सके। उस ऐप का नाम है Truecaller ऐप जो शायद आपके मोबाइल में भी पहले से ही इनस्टॉल हो रखी होगी। यह ऐप आपको आपके मोबाइल पर आने वाले अनजान कॉल्स की हरेक जानकारी तुरंत दे देता (Mobile number se mobile ki location kaise nikale) होगा।
अब इस ऐप का इस्तेमाल आप लोगों की मोबाइल लोकेशन का पता लगाने में भी कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको उस मोबाइल नंबर को Truecaller ऐप में डालना होगा और उसके बाद उस व्यक्ति या नंबर से जुड़ी सभी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी आपके सामने होगी। यदि वह कॉल स्पैम है या फ्रॉड है तो उसके बारे में भी इसी ऐप में ही बताया गया होगा। इसलिए बिना देर किये इस ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये और इसकी सहायता से मोबाइल लोकेशन का पता लगाइए।
IMEI नंबर से मोबाइल लोकेशन पता करें
अब कई बार यह देखने में आता है कि आपका मोबाइल गुम हो गया है या चोरी हो गया है या किसी अन्य कारणवश आपको मोबाइल की लोकेशन पता लगानी पड़ रही है, तो ऐसी स्थिति में आपको अवश्य ही यह ध्यान में रखना होगा कि आपके मोबाइल का IMEI नंबर क्या है। वह इसलिए क्योंकि बिना IMEI नंबर के मोबाइल की लोकेशन पता लगाना मुश्किल भरा हो सकता है। वह इसलिए क्योंकि क्या पता सामने वाले व्यक्ति ने मोबाइल से सिम को ही निकाल दिया हो। बिना सिम के मोबाइल नंबर भी उसकी लोकेशन नहीं बता पायेगा।
इसलिए यदि आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर भी अपने पास सेव करके रखेंगे तो इससे आपको अपने मोबाइल की सही लोकेशन पता लगाने में बहुत ही आसानी हो जाएगी। आपको बस किसी भी वेबसाइट या ऐप पर जाकर मोबाइल का IMEI नंबर डालना होगा और उस मोबाइल की लोकेशन आपके सामने होगी। यह आपके लिए मोबाइल को ट्रेस करने का सबसे बढ़िया तरीका होगा।
सोशल मीडिया ऐप से मोबाइल लोकेशन पता करें
आज के समय में लगभग हर व्यक्ति तरह तरह की सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है जिनमे फेसबुक प्रमुख है। तो आपने शायद इस बात पर ध्यान ना दिया हो लेकिन जब भी हम किसी व्यक्ति से फेसबुक पर चैट कर रहे होते हैं या उनकी प्रोफाइल खोल कर चैट बॉक्स ओपन करते हैं तो वहां हमें उनकी करंट लोकेशन भी दिखाई देती है। हालाँकि हमारे पास इसे बंद करने का विकल्प होता है लेकिन अधिकतर लोग इसे नहीं करते हैं।
तो यदि आप किसी व्यक्ति के मोबाइल की लोकेशन पता करना चाह रहे हैं फिर चाहे वह आपका सोशल मीडिया फ्रेंड ही क्यों ना हो तो आप बस उसके चैट बॉक्स में जाएं और वहां उससे चैट करें। ऐसे में उस व्यक्ति की अभी की लोकेशन आपको उसी चैट बॉक्स में ही दिख जाएगी और इस तरह से आप उसका सही स्थान पता लगा पाएंगे।
मोबाइल लोकेशन पता करने की ऐप
ऊपर हमने आपको किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर से मोबाइल की लोकेशन पता लगाने के लिए Truecaller नाम की एक ऐप बताई किन्तु इसके लिए केवल एक ही ऐप नहीं है। आज की बढ़ती प्रतिस्पर्धा में ऐसी कई तरह की ऐप्स बाजार में आ चुकी है जिनकी सहायता से आप किसी भी व्यक्ति के मोबाइल नंबर से उस मोबाइल की लोकेशन पता लगा सकते हैं। अब आपको भी ऐसी ही ऐप्स का नाम जानना होगा जो आपको मोबाइल नंबर की सहायता से मोबाइल की लोकेशन के बारे में जानकारी दे दे तो आइये जाने उन ऐप में से कुछ चुनिंदा ऐप्स के नाम।
- Phone Tracker by Number
- Live Mobile Number Tracker
- Live Mobile Location
- Mobile Number Location
- Number Book
- Family Locator
- Caller ID Location
इस तरह से यदि आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर देखेंगे और मोबाइल नंबर से लोकेशन ढूंढने के लिए उस पर टाइप करेंगे तो आपके सामने कई तरह की ऐप आ जाएगी जो मोबाइल नंबर से मोबाइल की लोकेशन का पता लगाने का दावा करती होंगी। इनमे से आपको किसी भी एक ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा और उसका इस्तेमाल करके देखना होगा।
मोबाइल लोकेशन पता करने की वेबसाइट
अब जिस तरह से मोबाइल नंबर से मोबाइल की लोकेशन का पता लगाने के लिए कई तरह की ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है तो उसी से संबंधित कई तरह की वेबसाइट भी उपलब्ध है। अब ऐप को तो मोबाइल में इनस्टॉल करना होता है जबकि वेबसाइट की सहायता से आप केवल उसे खोल कर उस पर किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर डाल कर उससे मोबाइल की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। अब यह वेबसाइट कौन कौन सी है, इसके बारे में भी तो आपको जानना होगा। तो आइये जाने उनमे से कुछ चुनिंदा वेबसाइट के नाम।
- Bmobile
- Bharatiyamobile
- Qrail
- Airdroid
- Mobile location
- Digital element
- Heylocate mobi
इस तरह से यदि आप अपने ब्राउज़र में जाकर मोबाइल नंबर को टाइप कर उसकी लोकेशन पता लगाने के लिए सर्च करेंगे और वेबसाइट का पता लगायेंगे तो आपके सामने ऐसी सैकड़ों वेबसाइट आ जाएँगी जो इस तरह की सुविधा देती होंगी। आपको उनमे से किसी एक वेबसाइट को खोल कर उसमे मोबाइल नंबर डाल कर देखना होगा और उसकी लोकेशन की जानकारी लेनी होगी।
MI मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?
अब यदि आपके पास MI का मोबाइल है और वह खो जाता है या कहीं रख कर आप भूल जाते हैं या उसे किसी के द्वारा चोरी कर लिया जाता है तो MI में यह सुविधा होती है कि आप उसकी लोकेशन को ऑनलाइन पता कर सके। इसके लिए जब आपने अपना MI मोबाइल ख़रीदा होगा तो आपने उस पर अपनी MI यूजर आईडी बनायी होगी और उसका एक पासवर्ड भी रखा होगा। तो बस यही दो चीज़े आपके MI मोबाइल की लोकेशन का पता लगाने में काम आएगी।
आपको किसी भी अन्य मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाकर MI की ऐप में इस यूजर नाम व पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपको उस मोबाइल नंबर के बारे में समूची जानकारी वहां मिल जाएगी। उदाहरण के तौर पर वह मोबाइल कहाँ कहाँ गया, किस समय तक कहाँ रहा और इस समय वह मोबाइल कहाँ पर है इत्यादि। इस तरह से आप अपने MI मोबाइल की पूरी लोकेशन व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जिओ फोन की लोकेशन कैसे पता करें?
आज के समय में बहुत लोगों के पास जिओ का फोन या उसका नंबर होता है। यदि हम ऐसा कहें कि देश के लगभग आधे लोगों के पास जिओ का मोबाइल नंबर है तो इसमें कोई गलती नही होगी। ऐसे में यदि अधिकतर लोग जिओ का नंबर या मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अवश्य ही वे भी अपने मोबाइल नंबर या अन्य किसी के जिओ के मोबाइल नंबर की सहायता से उसकी लोकेशन का पता लगाना चाहते (Mobile number se location track) होंगे।
यदि आप भी उसी स्थिति में हैं तो जिओ की सिम या मोबाइल में इसके लिए विकल्प दिया हुआ होता है और आप उसी विकल्प की सहायता से अपने जिओ नंबर की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको जिओ की ऐप या वेबसाइट में जाकर लॉग इन करना होगा और वहां आपको जिओ नंबर की लोकेशन पता लगाने का विकल्प दिख (Mobile number se location tress kaise kare) जाएगा। अब आपको उस पर क्लिक कर मोबाइल लोकेशन की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें? (Switch off phone ki location jane)
बहुत बार ऐसा होता है कि आप अपना मोबाइल रख कर भूल जाते हैं और वह बंद हो जाता है या उसकी बैटरी लॉ हो जाती है या फिर उसकी रिंगटोन म्यूट पर होती है या धीरे होती है। ऐसी स्थिति में मोबाइल को ढूंढा जाना गले की फांस बन जाता है। साथ ही यदि आपका मोबाइल किसी के द्वारा चोरी कर लिया जाता है तो उस चोर के द्वारा सबसे पहले तो आपका मोबाइल बंद कर दिया जाता है या सिम निकाल कर तोड़ दी जाती है या फेंक दी जाती है। अब इस स्थिति में आप अपने बंद मोबाइल या बंद हो चुकी सिम के बिना कैसे मोबाइल को ढूंढ (Mobile number se location check kare) पाएंगे।
इसके लिए यह बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है कि आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर याद रखें क्योंकि बिना IMEI नंबर के किसी भी मोबाइल को ढूंढा जाना बहुत ही मुश्किल होता है। साथ ही यदि आपके पास मोबाइल का IMEI नंबर नहीं भी है तो आपके पास जिस भी नेटवर्क की सिम है, आप उनके ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर मोबाइल नंबर की आखिरी लोकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इससे भी आपको मोबाइल ढूंढने में बहुत आसानी होगी।
किसी दूसरे की मोबाइल लोकेशन कैसे पता करें?
बहुत बार यह देखने में आता है कि आपको अपने मोबाइल की नहीं बल्कि किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल की लोकेशन का पता लगाना होता है और इसके लिए क्या किया जाए, इसके बारे में पता नहीं होता है। तो यदि आपको अपने किसी जानकार या अनजान व्यक्ति के मोबाइल नंबर से उसके मोबाइल की लोकेशन के बारे में जानकारी लेनी है तो इसके लिए भी कई तरह के तरीके होते हैं जो आपको जान लेने चाहिए।
उदाहरण के तौर पर आप कई तरह की ऐप या वेबसाइट की सहायता से उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन के बारे में पता लगा सकते हैं। वहीं आपको ऊपर हमने जितने भी तरीके बताये, उनमे से किसी भी एक तरीके के माध्यम से आप उस व्यक्ति के मोबाइल की लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो इस तरह से किसी अनजान व्यक्ति या अपने ही किसी जानकार व्यक्ति के मोबाइल नंबर के माध्यम से उसकी लोकेशन निकलवाना बहुत ही आसन कार्य होता है।
मोबाइल नंबर से मोबाइल लोकेशन कैसे पता करें – Related FAQs
प्रश्न: किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे जाने?
उतर: किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन जानने के लिए आप उपर के लेख में बताई गई ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो।
प्रश्न: क्या हम मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं?
उतर: हां, कुछ ऐप से हम मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं।
प्रश्न: गूगल मैप से मोबाइल नंबर कैसे ट्रैक करें?
उतर: गूगल मैप से मोबाइल नंबर ट्रेस करने के लिए आपको Google Find My Device App का इस्तेमाल करना होगा।
प्रश्न: मोबाइल नंबर ट्रैक करने वाला ऐप कौन सा है?
उतर: मोबाइल नंबर ट्रैक करने वाले ऐप के बारे में हमने आपको उपर के लेख में बताया है।
तो इस तरह से आपने इस लेख के माध्यम से मोबाइल नंबर से मोबाइल लोकेशन कैसे पता करनी है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली है। अगर आपका मोबाइल गुम हो जाता है, चोरी हो जाता है या फिर किसी दूसरे के मोबाइल की लोकेशन पता करनी है तो उसके क्या कुछ उपाय हो सकते हैं इसके बारे में आपने ऊपर जान लिया है। आशा है कि आपको हमारे द्वारा दिए गए उपायों से मदद मिलेगी।