मोबाइल नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड करें? नाम से पैन कार्ड खोजे | Aadhar Number se Pan Card Kaise Nikale

|| मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकालें? मोबाइल नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड करें? पैन कार्ड इन्क्वारी नंबर, मेरा पैन कार्ड नहीं आया, पैन कार्ड मोबाइल नंबर चेक, पैन कार्ड डाउनलोड मोबाइल नंबर से, पैन कार्ड खोजे, नाम से पैन कार्ड डाउनलोड, आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे चेक करें ||

आपको बैंक खाता खुलवाना हो, एक निश्चित राशि से अधिक रकम का भुगतान करना हो अथवा लोन लेना हो तो आपके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है। कई बार यह भी होता है कि आपका पैन कार्ड खो जाता है। या फिर चोरी हो जाता है अथवा जरूरत के वक्त ढूंढे नहीं मिलता तो आयकर विभाग ने अब यह सुविधा दी है कि आप घर बैठे उसकी वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल नंबर से भी पैन कार्ड निकाल सकते हैं? आप ऐसा कैसे कर सकते हैं?, आज इस पोस्ट में हम आपको इसी संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

पैन कार्ड क्या है? (What is PAN card?)

दोस्तों, आगे बढ़ने से पूर्व सबसे पहले यह जानना आवश्यक है कि पैन कार्ड क्या होता है? (What is PAN card?) आपको बता दें कि इसकी फुल फार्म है-परमानेंट एकाउंट नंबर (permanent account number) यानी स्थाई खाता संख्या। दोस्तों, यह वास्तव में एक 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक कोड (alfanumeric code) है। यह कार्ड इन्कम टैक्स एक्ट (income tax act)-1961 के अंतर्गत आयकर विभाग (income tax department) द्वारा जारी किया जाता है।

आपको जानकारी दे दें दोस्तों कि एक पैन कार्ड नंबर में व्यक्ति के टैक्स (tax), निवेश (investment) और उसके लेन-देन (transaction) संबंधी सारी जानकारी होती है। आपको बता दें दोस्तों कि किसी भी व्यक्ति के दो पैन कार्ड नहीं हो सकते।

मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकालें? (how to get Pan card through mobile number?)

पैन कार्ड कौन बनवा सकता है? (Who can make Pan card?)

आपको बता दें कि कोई भी व्यक्ति पैन कार्ड बनवा सकता है। चाहे वह कोई नाबालिग अथवा किसी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र ही क्यों न हो। दोस्तों, इसके अतिरिक्त इसे न केवल कर चुकाने वाले व्यक्ति को बल्कि कंपनियों एवं पार्टनरशिप फर्मों (companies and partnership firms) को भी बनवाना आवश्यक होता है।

इसके अतिरिक्त तमाम ऐसी संस्थाएं, जो इन्कम टैक्स भरती है, उनके पास भी पैन कार्ड होना अनिवार्य है। एक वाक्य में कहें तो किसी व्यक्ति, फर्म, कंपनी, व्यक्तियों के संगठन, हिंदू अविभाजित परिवार, सहकारी समिति, सरकारी एजेंसियों, स्थानीय प्राधिकरण, लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप, ट्रस्ट एवं टैक्सपेयरों के लिए पैन कार्ड बेहद अनिवार्य है।

बच्चों/नाबालिगों के लिए पैन कार्ड बनवाने की क्या प्रक्रिया है? (What is the process of making pan card for children/minors?)

दोस्तों, यह तो आप जानते ही हैं नाबालिग स्वयं पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन नहीं कर सकते। ऐसे में उनके अभिभावकों, मां-बाप अथवा प्रतिनिधियों की ओर से आवेदन किए जाने का प्रावधान है। बच्चों के लिए आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले एनएसडीएल (NSDL) की ऑफिशियल वेबसाइट https://nsdl.co.in पर जाएं।
  • यहां फॉर्म 49 भरने के लिए दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • आवेदक की उचित कैटेगरी चुनने के पश्चात सभी व्यक्तिगत जानकारी (personal details) भरें।
  • नाबालिग की उम्र का प्रमाण (age proof) एवं माता-पिता/अभिभावकों की फोटो (photo) एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज (documents) अपलोड (upload) करें।
  • अभिभावक/माता-पिता के हस्ताक्षर (signature) अपलोड (upload) किए जाएंगे।
  • इसके पश्चात 107 रूपए की फीस का भुगतान करें। यह भुगतान आप क्रेडिट (credit), डेबिट कार्ड (debit card) अथवा नेट बैंकिंग (net banking) के माध्यम से कर सकते हैं। यहां खास ध्यान देने की बात यह है कि यदि आप एनआरआई (NRI) हैं तो आपको 989 रूपए चुकाने होंगे।
  • फार्म में सारी जानकारी सही सही भरने के उपरांत सबमिट (submit) के आप्शन (option) पर क्लिक (click) करें।
  • इसके पश्चात आपको एक रसीद नंबर (receipt number) मिलेगा। आप इसे भविष्य के संदर्भ (future reference) के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। इसका इस्तेमाल करके अपने आवेदन की स्थिति (status of application) जान सकते हैं।

पैन कार्ड न होने से क्या नुकसान हैं? (What are the disadvantages of not having Pan card?)

दोस्तों, यह तो हमने आपको बताया कि पैन कार्ड किस काम के लिए आवश्यक होता है, लेकिन यदि पैन कार्ड न होने से बैंक एकाउंट खोलने में दिक्कत आती है। इसके साथ ही कोई व्यक्ति यदि म्युचुअल फंड (Mutual fund) अथवा स्टाक मार्केट (stock market) में निवेश करना चाहे तो वह नहीं कर सकता। कोई भी प्रापर्टी (property) खरीदने-बेचने के लिए भी पैन कार्ड आवश्यक होता है। यदि व्यक्ति के पास पैन कार्ड नहीं है तो वह इस खरीद बेच को अंजाम नहीं दे सकता।

मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकालें? (How to get Pan card through mobile number?)

साथियों, अब हम आपको जानकारी देंगे कि आप अपने मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाल सकते हैं? (How to get Pan card through mobile number?) इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • इसके लिए आपको सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद यहां क्विक लिंक्स (quick links) के सेक्शन में instant e-pan के आप्शन को सेलेक्ट करें।
मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकालें? (How to get Pan card through mobile number?)
  • इसके बाद चेक स्टेटस/डाउनलोड पैन (check status/download pan) के सेक्शन में कंटीन्यू (continue) के विकल्प को चुन लें।
मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकालें? (How to get Pan card through mobile number?)
  • अब आधार कार्ड नंबर (aadhar card number) भरकर सबमिट (submit) कर दें।
मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकालें? (How to get Pan card through mobile number?)
  • इसके पास आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile number) पर एक छह नंबर का ओटीपी (OTP) आएगा।
  • आपको इसे दिए गए बाक्स में भरकर वेरिफाई (verify) करना होगा।
  • इसके पश्चात download e-pan के आप्शन को चुनने पर पैन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
  • आप चाहें तो इसका प्रिंट (print) लेकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

क्या पैन कार्ड बनवाने के लिए टैक्सपेयर होना आवश्यक है? (Is it necessary to be taxpayer to get a Pan card?)

मित्रों, बहुत से लोगों के दिलों में यह सवाल लाजिमी तौर पर उठता है कि क्या पैन कार्ड (Pan card) बनवाने के लिए टैक्सपेयर (tax payer) यानी करदाता होना आवश्यक है? और बहुत से तो यह मानते भी हैं कि यदि उनकी आय इनकम टैक्स के दायरे में है ही नहीं तो उन्हें पैन कार्ड बनवाने की आवश्यकता कतई नहीं है।

लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है। आपको साफ कर दें जो व्यक्ति टैक्सपेयर नहीं है यानी उसकी आय कर के दायरे में नहीं आती तो भी वह पैन कार्ड बनवा सकता है। इसके कई फायदे हैं? ये क्या हैं, इन पर एक नजर डाल लेते हैं-

  • यह टीडीएस कटौती (TDS deduction) पाने के लिए आवश्यक है।
  • किसी बैंक में नया खाता खोलने के लिए यह अनिवार्य है।
  • सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में काम आता हैं
  • अधिकांश सरकारी विभागों में पैन को आवश्यक किया गया है।
  • फ्रीलांस कार्य (freelance work) के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।
  • एक करोड़ अथवा इससे अधिक के टर्म प्लान (term plan) के लिए इसकी आवश्यकता होती है।
  • 50 हजार रुपए से अधिक की बीमा किस्त (insurance installment) भरने के लिए पैन कार्ड जरूरी है।
  • म्युचुअल फंड अथवा शेयर मार्केट में निवेश शुरू करने के लिए यह कार्ड आवश्यक है।
  • यदि आप बैंक खाते में 50 हजार से अधिक जमा करते हैं तो पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।
  • होटल में 25 हजार रूपए से अधिक के बिल भुगतान को पैन की आवश्यकता होती है।
  • कोई भी नया बिजनेस (business) शुरू करने में कागजी कार्रवाई पूरी करने को इस कार्ड की आवश्यकता होगी।

पैन कार्ड खो जाए तो क्या करें? (What to do if pan card is lost?)

मित्रों, कई बार ऐसा होता है कि पैन कार्ड खो जाता है। हम असावधानीवश उसे कहीं रखकर भूल जाते हैं या फिर वह चोरी हो जाता है। तो ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए? दोस्तों, आपको बता दें कि पैन कार्ड एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज (important document) होता है। यदि आपका कार्ड कहीं खो जाता है, अथवा चोरी हो जाता है तो सबसे पहले आपको इसकी रिपोर्ट (report) पुलिस स्टेशन (police station) में दर्ज कराने होगी।

यह काम आप घर बैठे भी अंजाम दे सकते हैं, क्योंकि अनेक राज्यों में पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज (online complaint register) कराने की सुविधा घर बैठे उपलब्ध करा दी गई है। इससे होगा यह कि यदि कोई आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करता है तो आप पर किसी तरह की आंच नहीं आएगी। दूसरे, इसके पश्चात ही आप पैन कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी (duplicate copy) के लिए आवेदन कर सकेंगे।

ई-पैन आनलाइन कैसे डाउनलोड करें? (How to download e-pan online?)

हमने आपको बताया कि यदि आपका पैन कार्ड कहीं खो जाए अथवा चोरी हो जाए तो आपको क्या करना होगा। दोस्तों, हम आपको बताएंगे कि अब आप घर बैठे ई-पैन कार्ड (e-pan card) कैसे डाउनलोड (download) कैसे कर सकते हैं। दरअसल, यह ई-पैन कार्ड आपके पैन कार्ड की डिजिटल कॉपी (digital copy) है। इसके लिए आपको जो कदम उठाने होंगे, वे इस प्रकार से हैं-

  • सर्वप्रथम इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट incometax.gov.in पर जाएं।
  • यहां आपको instant e-pan के आप्शन पर जाना होगा।
  • यदि यह आप्शन नहीं नजर आ रहा है तो आप show more पर क्लिक करें, आपको यह आप्शन दिखने लगेगा।
  • यहां आप अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • यदि आपको पैन कार्ड नंबर याद नहीं तो आप आधार कार्ड नंबर डालें।
  • यहां दिए गए नियम-शर्तों को पढ़कर accept के आप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • इसे दर्ज कर (confirm) के आप्शन पर क्लिक कर दें।
  • कंफर्म करने के पश्चात आपकी ईमेल आईडी पर आपका पैन कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट (PDF format) में भेज दिया जाएगा।
  • आप इस ई-पैन को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अपनी सुविधा के लिए इसका प्रिंट (print) लेकर अपने पास रख सकते हैं।

पैन की फुल फार्म क्या है?

पैन की फुल फार्म परमानेंट एकाउंट नंबर है। इसे हिंदी में स्थाई खाता संख्या भी पुकारा जाता है।

पैन कार्ड नंबर में कौन कौन सी जानकारी होती है?

इसमें किसी व्यक्ति अथवा कंपनी के टैक्स भरने, निवेश एवं लेन देन की जानकारी होती है।

क्या मोबाइल नंबर से पैन कार्ड निकाला जा सकता है?

जी हां, मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके पैन कार्ड निकाला जा सकता है?

मोबाइल नंबर से पैन कार्ड निकालने की क्या प्रक्रिया है?

इसके बारे में हमने ऊपर पोस्ट में विस्तार से बताया है। आप पूरी प्रक्रिया वहां से पढ़ सकते हैं।

क्या किसी नाबालिग का भी पैन कार्ड बन सकता है?

जी हां, नाबालिग का भी पैन कार्ड बन सकता है।

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकालें। उम्मीद है कि इसकी सारी प्रक्रिया आपको स्पष्ट हो गई होगी। सबसे अच्छी बात यह है कि यदि आपके पास एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन है तो आप घर बैठे यह कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप इसी प्रकार के किसी जनहित के विषय पर हमसे जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

———————–

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Comments (6)

Leave a Comment