मोबाइल नंबर ट्रेस कैसे करें? किसी मोबाइल नम्बर की डिटेल्स कैसे पता करें?

Mobile Number Trace In Hindi – कभी कभी हमारे पास unknown कॉल आ जाते है। जो हमारे पास सेव नहीं होते है। उन नंबर पर जब हम कॉल करना चाहते है, तो ये कॉल नहीं मिलती है। कुछ लोग परेशान करने के लिए नये नंबर से जानबूझकर missed call करते है। और फिर कॉल उठाते नहीं है। ऐसा ज्यादातर फीमेल के साथ होता है। और ऐसा भी हो सकता है की कभी कभी कोइ फोन पर बत्तमीजी भी कर देता है। और गलिया वैगरह देता है। ऐसे में उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर ट्रेस करना या पता लगाना जरुरी हो जाता है।

कही कंप्लेंट करने से पहले ज्यादातर लोग पहले अपने स्तर पर जानकारी हाशिल करने की कोशिश करते है। यदि आपके साथ ऐसा कभी हुआ है, तो आज मै आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे ” मोबाइल नंबर ट्रेस कैसे करें? किसी मोबाइल नम्बर की डिटेल्स कैसे पता करें? “ बताने जा रहा हूं जिससे किसी भी phone के details प्राप्त करने में आपकी हेल्प करेगा।

मोबाइल नंबर ट्रेस कैसे करें? किसी मोबाइल नम्बर की डिटेल्स कैसे पता करें?

दोस्तों शायद आपने कभी ऐसे मोबाइल नंबर की details प्राप्त करने के लिए कस्टमर केयर से बात की हो, लेकिन वो आपको कुछ भी बताने से मना कर दिया होगा। क्योंकि यूजर प्राइवेसी के तहत वो किसी भी मोबाइल ओनर का details ऐसे साधारण तौर पर किसी के साथ share नहीं कर सकते है। इसके लिए पहले आपको पुलिस में कंप्लेंट करना होगा। लेकिन online आज लगभग हर समस्या का समाधान उपलब्ध है। आप किसी भी मोबाइल नंबर ट्रेस करके उसकी पूरी details निकाल सकते है। तो चलिए जान लेते है की online किसी Mobile Number Trace कैसे कर के उसकी पूरी details प्राप्त कर सकते है ।

किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रेस करने के तरीके – Ways to trace any mobile number

दोस्तों online किसी भी Mobile Number Trace करने और उसकी details निकालने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध है। जिनमे से कुछ ही तरीके आपको मोबाइल की real जानकारी देते है। कुछ प्रमुख तरीके के बारे में आपको नीचे बताने जा रहा हू जिनका use आप कर सकते है।

1. Truecaller :-

दोस्तों Truecaller किसी भी मोबाइल नंबर ट्रेस करने और उसकी details प्राप्त करने का बहुत ही अच्छा app और वेबसाइट है। आजकल सबसे ज्यादा इसी टूल का उपयोग किया जाता है। Truecaller से किसी भी मोबाइल number कि detail पता करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को follow करे –

अ). ट्रू कॉलर एप्प यूज़ करके नंबर ट्रेस करें –

  •  आपको पहले अपने playstore में जाकर Treucaller app डाउनलोड कर लेना है। और इसके बाद इसे इंस्टाल करके ओपन कर ले। आप यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकतें हैं।
  • यहाँ पर आपको जिस किसी भी number का।ocation और details पता करना है उसे search बॉक्स में लिखकर search करे।
  • जैसे ही आपकी search पूरी होगी। आपके पास उस number कि details आ जाएगी।

ब). ट्रू कॉलर वेबसाइट यूज़ करके नंबर ट्रेस करें –

आप चाहे तो आप true caller की वेबसाइट use करके भी मोबाइल नंबर ट्रेस करके उसकी detail पता कर सकते है। इसके लिए आपको किसी भी ब्राउज़र में वेबसाइट search करना है। वेबसाइट में जाने के बाद आपको अपने किसी email account से signup करना पड़ेगा। signup करने के बाद अपने account से लॉग इन करले। इसके बाद आपको अपनी country का नाम सेलेक्ट करे। जिस मोबाइल number कि detail चाहिए उसको लिखकर search करे। search करने के बाद उस number की पूरी detail आ जाएगी।

2. मोबाइल नंबर ट्रेस करने वाली वेबसाइट का उपयोग करके नंबर ट्रेस करें –

Internet पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो Mobile Number Trace करने का काम करती है। इनमे से बहुत सी वेबसाइट पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं कराती है। लेकिन कुछ ऐसी वेबसाइट है जो कुछ हद तक अच्छी जानकारी प्रदान करती है। कुछ वेबसाइट के नाम मै नीचे दे रहा हूं। इन पर आप जाकर किसी मोबाइल के बारे details पता कर सकते है।

  • Trace.bhartiyamobile.com
  • Findandtrace.com
  • Techwelkin.com
  • Best.mobilenumbertracker.com
  • Trucaller.com

इन वेबसाइट पर आपको जाकर search बार में मोबाइल नंबर डालकर search करना है। जिसके बाद आपको मोबाइल नंबर की सारीdetails आपको मिल जाएगी।

3. Facebook :-

दोस्तों फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया है जिस पर आज हर व्यक्ति का फेसबुक पर अकाउंट है। ऐसे में आप किसी Mobile Number Trace करके उसकी details प्राप्त करने के लिए फेसबुक का use कर सकते है।

दोस्तों यदि जिस number की आप detail पता करना है यदि उसका फेसबुक पर account है। तो आप उस नंबर के बारे में सबकुछ पता कर सकते है। और यहाँ पर आपको real जानकारी मिल जाएगी।

फेसबुक से किसी भी नंबर की जानकारी प्राप्त करने के लिए ये स्टेप्स follow करे –

  • सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करे
  • अब आपको यहाँ पर उपलब्ध search बार में मोबाइल नंबर डालकर search करना है।
  • जैसे ही आपकी searching पूरी हो जाएगी आपको उस नंबर की पूरी details मिल जाएगी।

4. Play Store :-

दोस्तों play स्टोर भी आपकी किसी मोबाइल नंबर ट्रेस करने में मदद कर सकता है। यहा आपको पहले search बार में नंबर trace करने वाली कोई apps search कर लेना है। फिर आपको इस app की रेटिंग और यूजर व्दारा दिया गया रिव्यू चेक करना है। जिस app के बारे में लोगो ने अच्छा और काम का होना बताया हो और उसकी रेटिंग अच्छी हो उसे डाउनलोड कर ले। और app install करके नंबर डालकर search करे।

5. Google :-

दोस्तों google से आपने बहुत कुछ search किया होगा। आप किसी नंबर के बारे में भी इसमें search कर सकते है। आपको google search बार में नंबर को डालना है और search करना है। अगर आपके नंबर के बारे में google पर कुछ भी उपलब्ध होगा तो यह आपको दिखा देगा।

मोबाइल नंबर ट्रेस कैसे करे इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल जबाब

मोबाइल नंबर ट्रेस कैसे करें?

अगर आप किसी के नंबर को ट्रेस करना चाहते है तो इसके लिए ऊपर हमने कुछ तरीके बताए है जिनकी मदद से आप आसानी से मोबाइल नंबर को ट्रेस कर सकते हैं।

क्या किसी कंपनी के नंबर को ट्रेस कर सकते है?

आप किस कंपनी के सिम का नंबर ट्रेस कर रहे है इससे कोई फर्क नही पड़ता है आप ऊपर बताये गए तरीके आए हर कंपनी के सिम नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या कस्टमर केयर की मदद से मोबाइल नंबर ट्रेस किया जा सकता है?

जी नही सिम कंपनी या कोई भी मोबाइल कंपनी अपने केयर की मदद से किसी भी नंबर की जानकारी उपलब्ध नही कराती है। लेकिन अगर हां आप पुलिस की मदद से किसी भी नंबर की जानकारी सिम कंपनी से निकलवा सकते हैं।

क्या truecaller से नंबर की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है?

अगर आप अपने मोबाइल में trucaller का इस्तेमाल करते है तो किसी भी नंबर के ओनर के नाम और अड्रेस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर ट्रेस कब करना चाहिए?

अगर आप किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रहे है तो इसमे आपको पुलिस की सहायता जरूर लेनी चाहिए। लेकिन इसके लिए भी आपको पास उस नंबर से जुड़े कानून अपराध की जानकारी है तभी ऐसा कर सकते है। बिना बजह किसी भी नम्बर को ट्रेस करना साइबर क्राइम के अंतर्गत कानून अपराध है।

तो दोस्तों ये थे कुछ अच्छे तरीके जिनसे आप किसी Mobile Number Trace krke उसकी details को आसानी से प्राप्त कर सकते हो। यदि आपको मोबाइल नंबर ट्रेस कैसे करें? किसी मोबाइल नम्बर की डिटेल्स कैसे पता करें? पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे आपने दोस्तों के साथ share करे। और साथ ही कोई सवाल हो तो कमेंट में कमेंट करके पूछ सकते है।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (11)

Leave a Comment