मोबाइल पर Live Television कैसे देखे? टॉप 5 Apps मोबाइल में टीवी कैसे चलाये?

Top Live Television Android Mobile Apps In Hindi – जब भी हमारे पास फ्री टाइम होता है। तो हम मोबाइल पर गेम खेलते हैं। या फिर टीवी ऑन करके टीवी कार्यक्रम देखते हैं। और यदि क्रिकेट मैच हो रहा हो तो फिर तो सिर्फ क्रिकेट ही देखते रहते हैं। लेकिन कभी कभार ऐसा होता है कि हम घर पर नहीं होते हैं। और हमारा कोई फेवरेट हो या फिर क्रिकेट वगैरा आ रहा होता है। तो ऐसे में हमें अपने मोबाइल पर ही TV चैनल्स को देखना पड़ता है। लेकिन कुछ जानकारी के अभाव में हमें पता नहीं चलता है, कि हम अपने मोबाइल पर टीवी कार्यक्रम या क्रिकेट मैच कैसे देख सकते हैं।

इसलिए आज हम आपको अपने मोबाइल पर Live Television कार्यक्रम या क्रिकेट मैच कैसे देख सकते हैं? mobile me live tv kaise dekhe, mobile me tv, mobile me tv kaise chalaye, mobile me tv kaise dekhe मोबाइल में टीवी कैसे देखें? के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप कभी भी कहीं पर भी अपने फेवरेट कार्यक्रम या मैच का आनंद ले सकते हैं।

मोबाइल पर Live Television कार्यक्रम या मैच कैसे देखें?

दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल पर अपना मनपसंद टीवी कार्यक्रम या फिर क्रिकेट मैच देखना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको किसी एप्स की सहायता लेना पड़ेगा ल। Android इसके Play Store पर कई सारे ऐप्स मौजूद हैं। जिनका उपयोग करके आप अपने मोबाइल पर Live Television का लुफ्त उठा सकते हैं। आइए जानते हैं मोबाइल के लिए टॉप फ्री एप्स कौन से है।

Live Television

Top Live Television Android Mobile Apps In Hindi –

मोबाइल पर टीवी देखने के लिए टॉप 5 अप्प्स निम्न लिखित हैं जिनका आप उपयोग करके मोबाइल पर टीवी का मज़ा ले सकतें हैं –

01. Jio Live Television Sports Movies Shows –

Live Television

यह एक पेड एप्लीकेशन है। लेकिन यदि आप जियो यूजर है तो Live Television देखने के लिए यह सबसे अच्छी एप्लीकेशन है। यहां पर आप स्टार और Zee जैसे चैनल के सभी TV चैनल देख सकते हैं। यहां सभी चैनल आपको HD में उपलब्ध होंगे। आप अपने मोबाइल से कहीं पर भी बैठकर Live Television का लुफ्त उठा सकते हैं। इस एप्लीकेशन के जरिए आप क्रिकेट मैच, न्यूज़ या फिर फेवरेट टीवी कार्यक्रम देख सकते हैं।

जिओ टीवी अप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

02. Hotstar Live TV, Movies Live Cricket –

Live Television

लाइव टीवी मैच या टीवी कार्यक्रम देखने के लिए Hotstar सबसे फेमस एप्लीकेशन है। यहां पर आपको Star Plus, Life OK जैसे सभी चैनल्स मिल जाएंगे। किकेट मैच देखने के लिए भी यहां पर आपको स्टार स्पोर्ट चेनल मिल जाएगा। इस ऐप की मदद से आप कहीं पर भी बैठकर Live Television का लुफ्त उठा सकते हैं।

Hotstar Live Television अप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

03. NexGTv HD: Mobile TV, Live TV –

Live Television

यह एप्लीकेशन भी फ्री लाइव टीवी चैनल देखने के लिए सबसे अच्छा है। यहां पर भी आप लाइव न्यूज़, म्यूजिक, मूवी सब कुछ देख सकते हैं। लाइव टीवी चैनल देखने के लिए यह ऐप्स भी काफी पसंद किया जाता है। इस ऐप को अभी तक करीब 50 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है।

nexGTv HD:Mobile TV, Live TV अप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

04. YuppTV – LiveTV Movies Shows –

Live Television

लाइव TV देखने के लिए यह मोबाइल एप्प का भी काफी इस्तेमाल किया जाता है। इसमें आपको कुछ अलग फीचर्स से मिल जाते हैं। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग काफी अच्छी है। जिसके कारण स्लो इंटरनेट कनेक्शन पर भी आप आराम से लाइव टीवी का आनंद ले सकते हैं। लेकिन इस एप्लीकेशन पर सभी चैनल फ्री में उपलब्ध नहीं है। ज्यादातर आपको यहां पर मंथली सस्क्रिप्सन लेकर ही Live Television का आनंद उठा पाएंगे।

YuppTV – LiveTV Movies Shows अप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

दूसरी तरफ यदि आपको फ्री में ही इस चैनल पर लाइव टीवी देखना चाहते हैं। तो आपको यहां पर अकाउंट बनाकर दूसरे व्यक्तियों को रिफर करके एक इंस्टॉल पर 50 क्रेडिट मिल जाता है। जिससे आप फ्री चैनल भी देख सकते हैं। इस तरह आप अपने फ्रेंड को रिफर करके भी फ्री चैनल का मजा ले सकते हैं।

05. ZEE5 – Movies, TV Shows, LIVE TV & Originals

ZEE5 – Movies, TV Shows, LIVE TV & Originals को लांच हुए अभी बहुत ज्यादा दिन नही हुए हैं। लेकिन अपनी क्वालिटी और यूजर को बेहतरीन मनोरंजन प्रदान करने के कारन आज ZEE5 – Movies, TV Shows, LIVE TV & Originals भी इंडिया में ऑनलाइन टीवी शोज देखने के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म बन चूका है।

अभी तक ZEE5 – Movies, TV Shows, LIVE TV & Originals अप्प को 10 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। और इसकी सुविधाओं का लाभ उठाया है। यदि आप भी इस भागदौड़ की जिन्दगी में मनोरंजन की तलास में है, तो ZEE5 अप्प आपके लिए काफी अच्छा है।

YuppTV – LiveTV Movies Shows अप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

06. DittoTV: Live TV shows channel –

Live Television

Live Television देखने के लिए यह काफी मशहूर एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन का निर्माण Zee के द्वारा किया गया है। इसलिए यहां पर आपके लिए Zee के सभी चैनल्स उपलब्ध रहते हैं। लेकिन यहां पर आपको स्टार के कोई भी चैनल नहीं मिलेंगे। इस एप्लीकेशन पर अपने मोबाइल से लाइव टीवी का मजा उठाने के लिए आपको प्रतिमाह मात्र 20 रुपय देने होते हैं।

DittoTV: Live TV shows channel अप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

वैसे लाइव TV मैच टीवी कार्यक्रम देखने के लिए आज प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप्स मौजूद हैं। लेकिन यहां पर हमने आपको कुछ चुनिंदा एप्स और मोबाइल फोन में फ्री TV देखने के सबसे आसान तरीके के बारे में बताया है। जहां पर आप बिना किसी रुकावट के Live Television का आनंद ले सकते हैं। यदि आपको मोबाइल पर Live Television कैसे देखे? टॉप 5 Apps मोबाइल में टीवी कैसे चलाये? पोस्ट अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें। और साथ ही यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जानकारी दे सकते हैं।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]