|| मोबाइल से विजिटिंग कार्ड कैसे बनाएं? | Mobile se visiting card kaise banaye | Visiting card maker online in Hindi | Make visiting card on mobile in Hindi | how to make a visiting card in phone in Hindi ||
Mobile se visiting card kaise banaye :- जब भी हम किसी दुकान या फर्म इत्यादि पर जाते हैं तो वहां के मालिक के द्वारा हमें एक कार्ड दिया जाता है जिसे हम वहां का विजिटिंग कार्ड कहते हैं। उस कार्ड में उस उद्योग या दुकान के मालिक का नाम, दुकान का नाम, संपर्क जानकारी और वहां पर किस तरह का काम किया जाता है इत्यादि के बारे में संक्षेप में जानकारी लिखी होती है। एक तरह से यदि हमें उनका उत्पाद लेना है या उनकी किसी सेवा का लाभ उठाना होता है तो हम उस विजिटिंग कार्ड पर दिए गए फोन नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम से उनसे संपर्क करते (Make visiting card on mobile in Hindi) हैं।
अब इसी तरह यदि आप अपनी फर्म या काम का भी विजिटिंग कार्ड बनवाना चाहते हैं तो वह काम आप अपने घर बैठे केवल अपने मोबाइल की सहायता से कर सकते हैं। जी हां, सही सुना आपने। आज के समय में कोई भी काम कठिन नहीं रह गया है और अब आप अपने घर बैठे ही मोबाइल से विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं और वो भी कुछ ही मिनट में। अब हर व्यापार को आगे बढ़ाने या उसकी जानकारी देने के लिए विजिटिंग कार्ड बहुत ही जरुरी होता है और यह आपके व्यापार को एक नयी पहचान भी देता (Visiting card kaise banaye) है।
ऐसे में यदि आप अपने स्मार्ट फोन की सहायता से घर बैठे ही विजिटिंग कार्ड बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको उसके बारे में शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी देंगे। इस लेख को पढ़ कर आपको यह जानने में सहायता मिलेगी कि किस तरह से आप अपने घर बैठे मोबाइल से विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं। आइये मोबाइल से विजिटिंग कार्ड बनवाने के ऊपर पूरी जानकारी (Visiting card kaise banaye mobile se) लें।
मोबाइल से विजिटिंग कार्ड कैसे बनाएं? (Mobile se visiting card kaise banaye)
आज के समय में मोबाइल से दुनिया का हर काम बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। इस एक छोटे से डिजिटल उपकरण में इंटरनेट की सहायता से लगभग हर मुश्किल और असंभव सा दिखने वाला काम किया जा सकता है। जिस काम के लिए पहले आपको किसी विशेषज्ञ या प्रोफेशनल व्यक्ति का सहारा लेना पड़ता था, वह अब आप किसी भी ऐप या वेबसाइट की सहायता से आसानी से कर सकते हैं जिसमें अपने बिज़नेस के लिए विजिटिंग कार्ड बनाना भी शामिल (How to make visiting card on mobile in Hindi) है।
अब हम मोबाइल से विजिटिंग कार्ड बनाने का सोच रहे हैं तो उसके लिए हमें किसी ना किसी ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा क्योंकि उसी की सहायता से ही मोबाइल पर विजिटिंग कार्ड बनाया जा सकता (Visiting card banane ka app) है। तो आइये इसकी पूरी प्रक्रिया जान लेते हैं ताकि आप भी अपने बिज़नेस का विजिटिंग कार्ड मोबाइल की सहायता से बना सकें।
किसी एक ऐप को चुने
सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में विजिटिंग कार्ड बनाने के लिए किसी एक ऐप को इनस्टॉल करना होगा। आज के समय में विजिटिंग कार्ड बनाने के लिए एक नहीं बल्कि सैकड़ों ऐप उपलब्ध हैं और हर ऐप एक दूसरे से भिन्न होती है। इनमें अलग अलग तरह के फीचर और सुविधाएँ दी गयी होती है जिनकी सहायता से आप अपने बिज़नेस का विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं। हालाँकि सभी में बहुत सी चीज कॉमन होती (how to make a visiting card in phone in Hindi) है।
किन्तु आपको किसी विश्वनीय ऐप का उपयोग करना चाहिए क्योंकि कई ऐप फ्रॉड हो सकती है और आपकी जानकारी को चुरा कर बेच सकती है या उसका दुरुपयोग कर सकती है। ऐसे में हम नीचे कुछ विश्वनीय व सबसे ज्यादा उपयोग में लाई जाने वाली मोबाइल ऐप्स के नाम आपको दे रहे हैं जिनका उपयोग आप कर सकते हैं।
- विजिटिंग कार्ड बनाने के ऐप – Splendid App Maker
- व्यापार कार्ड, निमंत्रण कार्ड – Big Ocean Studio
- Business Card Maker – Photo Studio & Picture Editor Lab
- Ultimate Business Card Maker – Nilesh Jain
- Visiting Card Maker With Photo – Apps You Love
- Business Card Maker – Zippo Apps
- Visiting Card Maker – Visu Entertainment
- DigiCard-Business Card Scanner – Griffin Algorithm
तो यह कुछ प्रसिद्ध ऐप्स हैं जिनकी सहायता से आप अपने बिज़नेस के लिए विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं और वो भी कुछ ही मिनट में। यह ऐप्स आपको अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाकर मिल जाएगी जहाँ पर आपको इनका नाम सर्च करना है। आप इनमे से किसी भी ऐप का इस्तेमाल अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं।
ऐप में रजिस्टर करें
जब आप ऐप का चुनाव कर लें तो उसके बाद आपको उसे डाउनलोड कर लेना है। यह आपके मोबाइल में डाउनलोड होने के लिए कुछ समय लेगी और उसके बाद इनस्टॉल होगी। इनस्टॉल होने के बाद यह ऐप आपके मोबाइल में स्कैन होकर ओपन हो जाएगी। इसके बाद आपको इस ऐप में अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम से रजिस्टर करना (Visiting card maker online in Hindi) होगा।
हालाँकि आप शुरुआत में इसका डेमो लेकर भी देख सकते हैं और रजिस्टर करने की आवश्यकता नहीं है किन्तु यदि आपको विजिटिंग कार्ड को डाउनलोड करना है तो उसके लिए आपको इस ऐप में पंजीकरण करवाना ही होगा। लगभग सभी ऐप के द्वारा सबसे पहले पंजीकरण करवाने को कहा ही जाएगा और उसके बाद ही अपनी सुविधाओं का लाभ उठाने को कहा जाएगा।
अब लोगों के द्वारा विजिटिंग कार्ड को कई तरह की भाषाओं में जारी किया जाता है। मुख्य तौर पर उनके द्वारा हिंदी या अंग्रेजी भाषा का ही उपयोग किया जाता है। फिर भी आपको इसमें कई तरह की भारतीय भाषाओं के विकल्प मिल जाएंगे जिसमें आप अपना विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं। यह आपको अपने बिज़नेस या काम के आधार पर सोचना चाहिए क्योंकि जिन लोगों को आप अपना विजिटिंग कार्ड देंगे, उनके द्वारा किस भाषा का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता (Visiting card size in inches in Hindi) है, यह उस पर निर्भर करता है।
सबसे बढ़िया रहेगा कि आप उसमें हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में अपना विजिटिंग कार्ड बनवा लें या फिर दोनों का एक साथ विजिटिंग कार्ड बनवा लें। इससे आपको ही सुविधा होगी। फिर भी यह आपको अपने बिज़नेस को ध्यान में रखकर ही बनाना चाहिए कि आपके ग्राहक या उपभोक्ता किस तरह के हैं।
वैसे तो विजिटिंग कार्ड या बिज़नेस कार्ड का स्टैण्डर्ड साइज़ 3.5″ x 2.0″ होता है। ऐसे में आप इस साइज़ का चुनाव कर सकते हैं, फिर भी आपको वहां कई तरह के साइज़ या आकार के विकल्प मिल जाएंगे जिनमें आप अपना विजिटिंग कार्ड बनवा सकते हैं। हालाँकि हम आपको यही परामर्श देंगे कि आप इसी स्टैण्डर्ड साइज़ में ही अपना विजिटिंग कार्ड बनवा लेंगे तो ज्यादा उत्तम रहेगा।
फिर भी यह बिज़नेस के प्रकार या व्यक्ति की रुचि या उसमें दी जाने वाली जानकारी के अनुसार थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता है। तो आप स्टैण्डर्ड साइज़ के अलावा भी किसी अन्य तरह का विजिटिंग कार्ड का साइज़ चुन सकते हैं।
अब जब आपने विजिटिंग कार्ड के लिए भाषा और साइज़ का चुनाव कर लिया है तो अब बारी आती है अपने बिज़नेस या काम के अनुसार कार्ड का प्रकार चुने जाने की। हर तरह की मोबाइल ऐप में आपको विजिटिंग कार्ड बनवाने के कई तरह के प्रकार मिल जाएंगे और सभी एक दूसरे से भिन्न होंगे। उसमें यह दिखाया जाएगा कि किस तरह की जानकारी को कहां पर और किस तरह से प्रदर्शित किया गया (Visiting card format in Hindi) होगा।
अब कोई कपड़ों की दुकान के लिए विजिटिंग कार्ड बनवाता है तो कोई सैलून के लिए तो कोई प्रोफेशनल काम के लिए जैसे कि सीए या अधिवक्ता इत्यादि। ऐसे में आपको अपने काम के अनुसार ही सबसे उत्तम विजिटिंग कार्ड का चुनाव करना चाहिए। इसके लिए आप उस ऐप में यह भी डाल सकते हैं कि आप किस चीज़ के लिए अपना विजिटिंग कार्ड बनवाने जा रहे हैं और उसी के अनुसार ही कुछ विकल्प आपके सामने आ जाएंगे। अब आप इनमें से किसी एक को अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।
अब जब आपने विजिटिंग कार्ड के प्रकार को चुन लिया है तो अब बारी आती है उसमें रंगों का उपयोग किये जाने की। तो आपने देखा होगा कि हर विजिटिंग कार्ड में अलग अलग रंग होते हैं जो उसको अलग रूप देते हैं। ऐसे में रंग विजिटिंग कार्ड को अच्छा भी बना सकता है या उसे बुरा भी। इसलिए यह बहुत ही जरुरी है कि आप अपना विजिटिंग कार्ड बनाने के लिए उसके प्रकार के साथ साथ उसमे किस तरह के रंग का उपयोग करना है, इसका चुनाव बहुत ही ध्यान से (Visiting card kaise banate hain) करें।
इसके लिए आप अपने साथ काम करने वाले लोगों या फिर परिवार के सदस्यों की सहायता भी ले सकते हैं जो आपके लिए विजिटिंग कार्ड का सही रंग चुनने में आपकी सहायता करेंगे। यदि आपने अपने विजिटिंग कार्ड के लिए उसके प्रकार और रंग का सही चुनाव कर लिया तो आपका आधा काम तो यहीं समाप्त हो जाएगा क्योंकि अंतिम रूप में यही आपके विजिटिंग कार्ड को एक बढ़िया रूप देगा।
अपनी सब जानकारी दें
अब इसके बाद बारी आती है विजिटिंग कार्ड को बनाने के लिए जरुरी जानकारी देने की। आप इसके लिए ही तो अपना विजिटिंग कार्ड बनाने जा रहे थे क्योंकि लोग इसी जानकारी के लिए ही तो आपसे विजिटिंग कार्ड मांगेंगे या आप उन्हें (Apna visiting card kaise banaye) देंगे। तो आपको यह जानकारी बहुत ही सोच समझ कर और ध्यान से देनी होगी। तो इसमें आपको कुछ इस तरह की जानकारी देनी होती है:
- आपका नाम
- व्यापार या काम का नाम
- काम की जानकारी
- उत्पाद या सेवा की जानकारी
- संपर्क नंबर
- ईमेल आईडी
- काम का स्थान और उसका पता
- अन्य संपर्क जानकारी
- वेबसाइट है तो उसकी जानकारी
- संपर्क करने का समय
- कंपनी या काम की टैग लाइन इत्यादि।
तो यह तो मूलभूत जानकारी हो गयी जो ज्यादातर विजिटिंग कार्ड पर होती ही है। हालाँकि आप अपने अनुसार इनमें से कुछ चुनिंदा जानकारी को हटा भी सकते हैं या इनके अलावा कुछ अन्य जानकारी को जोड़ भी सकते हैं। इन सभी के विकल्प आपको उस ऐप में मिल जाएंगे और उसी के अनुसार ही विजिटिंग कार्ड कस्टमाइज हो जाएगा।
लोगो व इमेज डालें
यह सब जानकरी देने के साथ साथ आपको अपने विजिटिंग कार्ड में कंपनी या दुकान का लोगो भी डालना चाहिए। यदि लोगो नहीं है तो कोई बात नहीं लेकिन यदि है तो आपको अवश्य ही उस पर अपना लोगो डालना चाहिए। यह आपके विजिटिंग कार्ड को और ज्यादा प्रभावी बनाने का काम करता है।
इसी के साथ ही आप उसमे किसी उत्पाद या सेवा की फोटो डालना चाहते हैं तो आप वह भी डाल सकते हैं। इन सभी के अलावा आप उसमें अपनी फोटो या अन्य कोई रेलवेंट फोटो को भी डाल सकते हैं। यह पूर्णतया आपके विवेक और काम की स्थिति पर निर्भर करता है कि आप उसमे किस तरह की फोटो डालने को इच्छुक हैं।
कार्ड का प्रीव्यू देखें और सेव करें
अब जब यह सब काम हो जाए तो आपको अंतिम चरण के रूप में कार्ड का प्रीव्यू दिखाया जाएगा जिसे हम प्रारूप भी कह सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि इतना सब काम करने के बाद आपका कार्ड लगभग तैयार हो चुका होगा और वह कैसा दिखेगा, वह आपके सामने होगा। यदि आपको इसमें से कुछ गलत दिख रहा है या इसे अभी भी एडिट करने की जरुरत है तो आप पीछे जाकर वह बदलाव कर सकते हैं और फिर से उसका प्रीव्यू देख सकते हैं।
जब तक आप पूर्णतया आश्वस्त नहीं हो जाते हैं और आपके द्वारा बनाया गया विजिटिंग कार्ड एकदम सही नहीं लगता है तब तक आप आगे ना बढ़ें और इसे सेव ना करें। अब जब आपको विजिटिंग कार्ड का प्रीव्यू एकदम सही लगता है और आप इससे प्रसन्न हो जाते हैं तो आप आगे बढ़कर इसे पास कर सकते हैं और सेव कर सकते हैं।
विजिटिंग कार्ड का प्रिंट आउट निकलवाएं
अब आपका विजिटिंग कार्ड बनकर तैयार हो चुका है जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। उसी ऐप में बने हुए विजिटिंग कार्ड को डाउनलोड करने का विकल्प दिया गया होगा जिसकी सहायता से वह कार्ड आपके मोबाइल में सेव हो जाएगा। इसी के साथ ही आप उसे किसी अन्य व्यक्ति के साथ ईमेल या व्हाट्सऐप के माध्यम से शेयर भी कर सकते हैं।
अब आपको किसी प्रिंटिंग वाली दुकान पर जाना होगा जहाँ पर विजिटिंग कार्ड को छापने का काम किया जाता है। आपको अपनी यह डाउनलोड की हुई विजिटिंग कार्ड की फाइल उस व्यक्ति को देनी है और उसका प्रिंट निकलवा लेना है। तो इस तरह से आप अपने द्वारा बनाये गए विजिटिंग कार्ड की कॉपी या प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं और उनका उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।
मोबाइल से विजिटिंग कार्ड कैसे बनाएं – Related FAQs
प्रश्न: घर पर अपना खुद का बिजनेस कार्ड कैसे बनाएं?
उत्तर: घर पर अपना खुद का बिजनेस कार्ड बनाने के लिए आप splendid app maker ऐप का यूज कर सकते हो जिसकी जानकारी हमने ऊपर के लेख में विस्तार से दी है।
प्रश्न: मैं खुद बिजनेस कार्ड कैसे बना सकता हूं?
उत्तर: खुद का बिजनेस कार्ड बनाने के लिए आप ऊपर का लेख पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
प्रश्न: बिजनेस कार्ड बनाने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन कौन सा है?
उत्तर: बिजनेस कार्ड बनाने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन photo studio है।
प्रश्न: आप बिजनेस कार्ड पर क्या डालते हैं?
उत्तर: इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको ऊपर के लेख में पढ़ने को मिलेगी जो आपको पढ़ना चाहिए।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि अगर आपको मोबाइल से विजिटिंग कार्ड बनाना हुआ तो वह आप कैसे बना सकते हो। इसके लिए हमने आपको ऐप्स के नाम भी बताए और प्रक्रिया भी बताई। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई प्रश्न आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।