मोबाइल शॉप कैसे खोले? लागत, मुनाफा व दूकान के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे? (Mobile Shop Business in Hindi)

Mobile Shop Business in Hindi:- क्या आप मोबाइल शॉप का बिज़नेस करना चाहते हैं और इसके बारे में अधिक जानने को इच्छुक हैं? एक समय था जब मोबाइल को लग्जरी माना जाता था लेकिन आज के समय में यह आवश्यकता बन चुकी (Mobile shop ka business kaise kare) हैं। अब हर काम मोबाइल में ही होने लगा हैं और हर तरह की चीज़ मोबाइल पर उपलब्ध हैं तो फिर यह किसी के पास ना हो तो ऐसा हो ही नही सकता हैं। अब तो आलम यह हैं कि बहुत लोग कुछ ही सालो में मोबाइल फोन तक बदलने लगे हैं और किसी किसी के पास तो एक से अधिक मोबाइल भी होते हैं।

यही कारण हैं कि मोबाइल का बिज़नेस जितनी तेजी के साथ बढ़ा हैं उतना शायद किसी अन्य क्षेत्र में बूम आया हो। हर किसी के साथ में मोबाइल (Mobile ka business kaise kare in Hindi) हैं तो उसे बेचने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी के साथ वृद्धि देखने को मिली हैं। केवल मोबाइल ही नही बल्कि मोबाइल में काम आने वाले अन्य एक्सेसरीज की भी डिमांड बहुत तेजी के साथ बढ़ी हैं। यही कारण हैं कि आज के समय में मोबाइल और उसके सामान की मांग सबसे ज्यादा हैं।

ऐसे में यदि आप भी अपनी मोबाइल की दुकान खोलना चाहते हैं और इस बिज़नेस (Mobile ki dukan kaise khole) में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको इसी विषय के बारे में ही ज्ञान देंगे। आज के इस लेख में आप जान पाएंगे कि किस तरह से आप अपनी मोबाइल शॉप खोल सकते हैं और उसके लिए क्या कुछ कर सकते हैं। आइए जाने मोबाइल का बिज़नेस करने के ऊपर संपूर्ण जानकारी विस्तार सहित।

Contents show

मोबाइल शॉप कैसे खोले (Mobile Shop Business in Hindi)

अब यदि आप मोबाइल शॉप खोलने को लेकर सीरियस हैं और एक अच्छी दुकान खोलना चाहते हैं तो आपको इससे पहले सब मूलभूत जानकारी ले लेनी चाहिए। इसके साथ ही आपको मोबाइल के बारे में भी सब कुछ जान लेना चाहिए ताकि आगे चलकर किसी दुविधा का सामना ना करना पड़े। इस तरह के बिज़नेस में आपको बहुत कुछ जानने और करने की आवश्यकता होती हैं क्योंकि इसमें प्रतिस्पर्धा बहुत हैं और आपको यदि मोबाइल शॉप के बिज़नेस में सफल होना हैं तो आपको अन्य लोगों से कुछ बेहतर और यूनिक करना ही पड़ेगा।

मोबाइल शॉप कैसे खोले लागत मुनाफा व दूकान के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे

यही कारण हैं कि आपको यह लेख अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि आप मोबाइल शॉप के बिज़नेस की बारीकी जान सके और फिर ही इसका बिज़नेस कर सके। तो आइए एक एक करके सभी जरुरी बातों को जान लेते हैं ताकि आप शुरुआत ही सबसे अलग और बेहतर कर सके।

मोबाइल शॉप का बिज़नेस क्या है (Mobile shop business in Hindi)

अब सबसे पहले इसके बारे में जान लेते हैं कि यह मोबाइल शॉप का बिज़नेस क्या होता है। आपके पास मोबाइल तो होगा ही और आपके घर में भी हर किसी के आपस अपना मोबाइल फोन होगा। तो आप सभी ने यह मोबाइल फोन कहा से खरीदा? आपका उत्तर होगा या तो ऑनलाइन शॉपिंग से या फिर मोबाइल शॉप की दुकान पर जाकर।

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन भी तेजी के साथ आगे बढ़ा हैं लेकिन इससे ऑफलाइन शॉपिंग में भी कोई कमी नही आई हैं। यदि आप आज भी किसी मोबाइल शॉप पर जाएंगे तो वहां आपको ग्राहकों की भीड़ मिल जाएगी जो अपने लिए या किसी अपने के लिए मोबाइल फोन खरीदने आई होगी। तो एक ऐसी दुकान जहाँ पर आपको विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन मिले, वही दुकान मोबाइल फोन की दुकान कही जाएगी और इस बिज़नेस को मोबाइल शॉप का बिज़नेस कहा जाएगा।

मोबाइल शॉप का बिज़नेस करने से पहले मार्किट रिसर्च (Mobile shop business market research)

अब यदि आप मोबाइल शॉप का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो इससे पहले आपका मार्किट रिसर्च करना आवश्यक हो जाता हैं। मार्किट रिसर्च करते समय आपको कई बातों को ध्यान में रखना पड़ेगा तभी चलकर आप मोबाइल शॉप का बिज़नेस सही तरीके से कर पाएंगे। ऐसे में आपको किस किस बात की रिसर्च करनी चाहिए, वह इस प्रकार हैं:

  • आपके शहर में लोग किस तरह के मोबाइल फोन खरीदना पसंद करते हैं या किस तरह के मोबाइल आपके शहर में ज्यादा बिकते हैं, इसका पता लगाए।
  • किस तरह की मोबाइल कंपनी क्या क्या सुविधा प्रदान करती हैं और उनके द्वारा अपने ग्राहकों को खुश रखने के लिए क्या क्या ऑफर किये जाते हैं।
  • आपके शहर में पहले से ही मोबाइल बेचने वाली कितनी दुकाने हैं और उनकी कितनी तक बिक्री हो जाती हैं। साथ ही उनका काम कैसा चल रहा हैं और किस इलाके में ज्यादा काम होता हैं।
  • मोबाइल फोन की केटेगरी के हिसाब से भी आपको मोबाइल फोन को वर्गीकृत करने की आवश्यकता हैं। महंगे फोन कितने रखने चाहिए और सामान्य रेंज के कितने फोन रखे जाने आवश्यक होते हैं।
  • मोबाइल में किस किस तरह के फीचर आते हैं और उनसे ग्राहकों को क्या क्या सुविधा मिल सकती हैं। आज के समय में किस फीचर की या मॉडल की ज्यादा मांग हैं।

मोबाइल शॉप का बिज़नेस करने के लिए प्लानिंग (Mobile shop business plan in Hindi)

अब जब आपने मोबाइल शॉप का बिज़नेस करने के लिए सही तरीके से मार्किट रिसर्च कर ली हैं और बाजार की मांग को भी जान लिया हैं तो अब बारी आती हैं मोबाइल शॉप के बिज़नेस करने के लिए एक बेहतर और उत्तम प्लानिंग करने की। यदि आप एक प्लानिंग के तहत ही आगे बढ़ेंगे तभी सफल हो पाएंगे। इसमें भी आपको कुछ चुनिंदा बातों को ध्यान में रखने की आवश्यकता होती हैं। आइए उनके बारे में भी जान लेते हैं:

  • मोबाइल शॉप कहां खोली जानी चाहिए और उसके लिए किस तरह की जगह सबसे सही रहती हैं। क्या वह जगह मोबाइल फोन को रखने के लिए सही रहेगी या आपको कोई और जगह देखनी होगी।
  • आप जहाँ भी मोबाइल शॉप खोलने जा रहे हैं वहां पहले से कितनी मोबाइल की दुकाने हैं और उनकी बिक्री कैसी हैं।
  • आप मोबाइल शॉप के बिज़नेस के लिए कितना तक निवेश कर सकते हैं और कुल मिलाकर कितना खर्चा आएगा।
  • किस कंपनी के मोबाइल आप ज्यादा मंगवाने वाले हैं और किस कंपनी के कम। जितनी भी मोबाइल की कंपनियां हैं, उनमे से आप किस कंपनी के कौन कौन से और कितने मोबाइल फोन मंगवा कर अपनी दुकान पर रखने वाले हैं।
  • सैंपल के तौर पर आप किस किस तरह के मोबाइल सेट रखेंगे और उसके बारे में ग्राहकों को क्या क्या बताएँगे।
  • अपने यहाँ कितने कर्मचारियों को आप रखेंगे और उनके अंदर किस तरह की गुणवत्ता आपको चाहिए होगी।
  • क्या आप मोबाइल फोन के साथ साथ उसकी एक्सेसरीज भी रखने वाले हैं। यदि हां, तो वह कौन कौन सी एक्सेसरीज होंगी और कितनी मात्रा में और किस किस कंपनी की।

ऐसी ही बहुत सारी बातों को आपको अपनी प्लानिंग का हिस्सा बनाना होगा और उसी के अनुसार ही अपने मोबाइल शॉप की बिज़नेस की रूपरेखा बनानी होगी। यदि आप एक प्लानिंग के तहत आगे बढ़ेंगे तो इससे आपको बिज़नेस करने में बहुत ही आसानी होगी।

मोबाइल शॉप कहां खोले (Mobile shop kaha khole)

अब आपकी प्लानिंग के अनुसार आपको यह भी देखना होगा कि आप अपने शहर या गाँव में मोबाइल की शॉप कहां खोलने वाले हैं। क्या आपके पास पहले से ही कोई जगह हैं या फिर आप छोटे स्तर पर अपने घर के ही बाहरी कमरे में यह दुकान खोलने वाले हैं। क्या आपके पास बाजार में या शहर की मुख्य जगह पर जमीन या दुकान हैं जहाँ पर आप मोबाइल शॉप खोल सकते हैं। इसी के साथ क्या आपको कोई नयी दुकान या जगह किराये पर लेने की आवश्यकता हैं।

इस तरह की सभी बातों को आप पहले से ही सोच ले। कुल मिलाकर आपको अपनी मोबाइल शॉप खोलने के लिए किसी ऐसी जगह की आवश्यकता पड़ेगी जहाँ पर लोगों का आना जाना लगा रहता हो या फिर वहां आपके शहर की कोई प्रसिद्ध जगह हो या बाजार हो। यदि आप ऐसी जगह पर अपनी मोबाइल शॉप खोलेंगे तो आपका बिज़नेस चलने की संभावना बढ़ जाएगी।

मोबाइल शॉप को सेटअप करना (Mobile shop setup karna)

मोबाइल शॉप की जगह का चुनाव करने के बाद बारी आती हैं शॉप को प्रॉपर तरीके से सेटअप करने की। कहने का अर्थ यह हुआ कि मोबाइल शॉप का बिज़नेस चलाने के लिए उसका इंटीरियर और डिजाईन यदि अच्छा हो तो उसके चलने की संभावना बढ़ जाती हैं। कोई ग्राहक यदि आपकी शॉप पर आये तो उसके लिए बैठने, शो पीस दिखाने के लिए क्या व्यवस्था होगी। क्या वहां पर लाइटिंग और पंखों इत्यादि की व्यवस्था ठीक हैं या नही।

मोबाइल बेचना एक बड़ा काम माना जाता हैं और आपको अपने प्रत्येक ग्राहक को बहुत सही से ट्रीट करना होगा ताकि वह आपसे इतना ज्यादा प्रभावित हो कि वह ग्राहक तो आपकी दुकान से मोबाइल फोन ख़रीदे ही बल्कि अपने जानने वालों को भी आपकी ही दुकान suggest करें। इसलिए आप अपनी मोबाइल शॉप का इंटीरियर और डिजाईन एक दम नए तरीके से और यूनिक करें ताकि यह आने वाले लोगों को एक अलग और नया अनुभव दे।

मोबाइल की सभी कंपनियों की जानकारी लेना

मोबाइल जितनी तेजी से बिक रहा हैं उतनी ही तेजी के साथ इसको बनाने वाली कंपनियों और मॉडल की संख्या बढ़ती जा रही हैं। आज के समय में मोबाइल बनाने वाली कई कंपनियां मौजूद हैं लेकिन उनमे से प्रसिद्ध 10-12 कंपनियां ही हैं। किंतु जितनी भी कंपनियां हैं उनके द्वारा बनाए जा रहे मोबाइल के मॉडल हजारों की संख्या में हैं जिनमे से प्रत्येक के फीचर, दाम और लुक अलग अलग होते हैं।

ऐसे में यदि आप मोबाइल शॉप का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि किस कंपनी के कौन कौन से और किस किस तरह के मोबाइल फोन आते हैं, उनमे क्या क्या सुविधा दी गयी होती हैं और उनके फीचर किस तरह के हैं। साथ ही लोगों के बीच किस मोबाइल कंपनी या मॉडल की क्या स्थिति हैं और उनके द्वारा किस मोबाइल को ज्यादा पसंद किया जाता हैं।

मोबाइल फोन को ऑर्डर करना

अब जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि मोबाइल फोन का बिज़नेस करना कोई छोटा मोटा काम नही होता हैं और ना ही यह सरल काम हैं। वह इसलिए क्योंकि मोबाइल में एक विकल्प नही बल्कि हजारों विकल्प मौजूद होते हैं। ऐसे में यह आपके लिए बिल्कुल भी संभव नही होगा कि आप सभी तरह की कंपनियों के सभी तरह के मॉडल को मंगवा कर अपनी शॉप पर रख सके।

इसी कारण आपको पहले से ही इस बात का आंकलन करना होगा कि किस कंपनी के कौन से मोबाइल ज्यादा बिकते हैं और कौन से मोबाइल कम संख्या में बिकते हैं। इस बारे में आप थोड़ी रिसर्च करेंगे और ऑनलाइन देखेंगे तो आपको अपने आप ही इसका अनुमान लग जाएगा। आप उसी के अनुसार ही मोबाइल कंपनियों को मोबाइल का ऑर्डर दे और अपनी शॉप पर रखें। बाद में यदि किसी ग्राहक के द्वारा अन्य किसी मोबाइल की मांग की जाती हैं जो आपकी दुकान पर नही हैं तो आप उसे मंगवा भी सकते हैं।

मोबाइल कंपनियों से अच्छे रिलेशन बनाना

अब जब आप मोबाइल फोन का बिज़नेस कर रहे होंगे तो आपका सभी तरह की मोबाइल कंपनियों से रिलेशन बेहतर होना चाहिए। इसके लिए आपको लोकल मोबाइल कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर या डीलर से संपर्क स्थापित करना होगा ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे आपको मोबाइल फोन उपलब्ध करवा सके। किसी भी दुकानदार का जो मोबाइल शॉप का बिज़नेस कर रहा हैं उसका अपने यहाँ के लोकल डीलर से अच्छे रिश्ते होना आवश्यक हैं।

इसलिए आप सभी से बात करें और उन्हें बताये कि आपने भी मोबाइल शॉप का बिज़नेस शुरू किया हैं। एक बार जब आपके उनसे रिश्ते बेहतर हो गए तो फिर आगे चलकर आपको किसी तरह की समस्या नही होगी। इसलिए आपकी प्रायोरिटी सभी कंपनियों के डीलर के साथ रिश्ते बेहतर करने पर होनी चाहिए।

मोबाइल शॉप का लाइसेंस लेना व रजिस्ट्रेशन करवाना (Mobile shop business licence and registration)

मोबाइल शॉप का बिज़नेस करने के लिए उसका रजिस्ट्रेशन करवाना भी जरुरी होता हैं। यह एक बड़ा बिज़नेस होता हैं जिसके लिए आपको पूरी तैयारी पहले से ही करके रखनी होगी। वह इसलिए क्योंकि इसमें आपको ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट सहित EMI की सुविधा भी देनी होगी। तो इन सभी के लिए आपको सभी तरह के लाइसेंस लेने जरुरी होंगे और साथ ही उनका रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी होगा।

तो यदि आप चाहते हैं कि आपका मोबाइल शॉप का बिज़नेस सही चले और बिना कोई कानूनी अड़चन के चले तो उसके लिए आवश्यक सभी लाइसेंस की व्यवस्था पहले ही कर लेंगे तो बेहतर रहेगा। इसमें आपको अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन करवाना, नाम का पंजीकरण करवाना, GST नंबर लेना, MSME नंबर लेना, ऑनलाइन बैंकिंग शुरू करवाना इत्यादि सम्मिलित होते हैं।

मोबाइल शॉप बिज़नेस के लिए निवेश (Mobile shop business investment)

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि यह एक ऐसा बिज़नेस हैं जिसमें आपको बहुत कुछ करना पड़ेगा तो उसी में एक हैं मोबाइल शॉप के बिज़नेस में लगने वाली लागत। यह लागत कम नही होती हैं, इसलिए आपको पहले से सही ज्यादा पैसों की व्यवस्था करके रखनी पड़ेगी तभी आपका बिज़नेस चल पाएगा। यदि आप सामान्य तौर पर भी मोबाइल शॉप का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो इसमें आपके 30 से 40 लाख रुपए का खर्चा आ जाएगा।

वही यदि आप बड़े स्तर पर मोबाइल शॉप का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो इसमें आपका 50 से 70 लाख रुपए का खर्चा आ जाएगा। इतना खर्चा इसलिए आता हैं क्योंकि आपको कई तरह के मोबाइल फोन मंगवा कर अपनी दुकान पर रखने होंगे। अब यदि आपकी दुकान पर मोबाइल फोन की संख्या कम होगी तो फिर आप वहां आने वाले ग्राहकों को दिखाएंगे ही क्या। इसलिए पहले से ही सभी तरह के मोबाइल फोन की व्यवस्था करके रखेंगे तो सही रहेगा।

मोबाइल शॉप में सेल्स कैसे बढ़ाएं (Mobile shop ki sales)

अब जब आप मोबाइल की दुकान खोल लेंगे तो उसकी सेल्स ही आपके बिज़नेस की उन्नति निर्धारित करेगी। इसके लिए आपको पहले से ही एक योजना के तहत चलना होगा तभी आपका बिज़नेस सफल हो पाएगा। तो ऐसे में आप क्या क्या नीतियाँ बनाते हैं और उसके लिए क्या कुछ करते हैं यह बहुत मायने रखता हैं। ऐसे में आपको हमारे द्वारा दी गयी कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा ताकि आपकी मोबाइल शॉप की सेल्स बढ़ सके।

  • आजकल मोबाइल शॉप की सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान और उसमे भी ज्यादातर मोबाइल का सामान लोग ऑनलाइन खरीदने लगे हैं। हालाँकि इसका एक मुख्य कारण ऑनलाइन दाम का कम होना होता हैं जबकि वही मोबाइल किसी दुकान पर महंगे दाम में मिलता हैं।
  • इसलिए आप इस बात का प्रमुखता के साथ ध्यान रखे कि जो भी मोबाइल आप अपनी दुकान पर बेच रहे हैं उसका ऑनलाइन दाम उससे ज्यादा ना हो। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपकी मोबाइल शॉप पर बिकने वाला मोबाइल का दाम ऑनलाइन वाले मोबाइल से कम ही हो या उसके बराबर हो। तभी आपका मोबाइल बिक पाएगा और लोग आपकी दुकान पर आया करेंगे।
  • आपकी प्रतिस्पर्धा केवल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से ही नही होगी बल्कि आपके शहर में मोबाइल की जो अन्य दुकाने हैं, उनसे भी होंगी। ऐसे में आप उन मोबाइल की दुकानों पर नजर बनाए रखें और उनके द्वारा सेल्स के लिए क्या क्या हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, इस बात का विश्लेषण कर ले। उसी के अनुसार ही अपनी प्लानिंग और कार्य योजना में परिवर्तन लेकर आएंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
  • आप समय समय पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कोई ना कोई स्कीम लाते रहेंगे तो ज्यादा सही रहेगा। इसमें आप त्यौहार के अवसर पर कोई डिस्काउंट या ऑफर दे सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके यहाँ आये और बिक्री बढ़ाएं। यह आपकी सेल्स को बढ़ाने का ही काम करेगी।
  • किसी भी बिज़नेस को आगे तक ले जाने के लिए उस बिज़नेस के मालिक के द्वारा क्या क्या प्रमोशनल व मार्केटिंग स्ट्रेटेजी अपनाई जा रही हैं यह भी बहुत मायने रखती हैं। इसलिए आप सोशल मीडिया समेत ऑफलाइन भी अपने बिज़नेस का प्रमोशन करेंगे तो सही रहेगा।

मोबाइल शॉप खोलने के फायदे (Mobile shop business benefits in Hindi)

मोबाइल शॉप खोलने के एक नही बल्कि कई फायदे देखने को मिलते हैं। अब आपको हमने ऊपर ही बताया कि मोबाइल का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस हैं जो समय के साथ बढ़ता ही जाएगा और इसमें कोई आशंका नही हैं कि इस तरह के बिज़नेस में कोई कमी आएगी। एक तरह से लोग अपने पास एक से अधिक मोबाइल भी रखने लगे हैं या फिर कुछ समय के बाद अपना मोबाइल बदलने लगे हैं। तो इसके लिए वे नया मोबाइल कही ना कही से तो खरीदेंगे ही।

इसी के साथ लोग केवल आपसे मोबाइल ही नही खरीदेंगे बल्कि उसके लिए कई अन्य सामान भी खरीदेंगे। उदाहरण के तौर पर आप मोबाइल फोन पर स्क्रीन गार्ड लगाने और उसका कवर देने का बिज़नेस भी कर सकते हैं। मोबाइल फोन से संबंधित अन्य सामान जैसे कि हेड फोन, चार्जर, ब्लू टूथ स्पीकर इत्यादि का बिज़नेस भी कर सकते हैं। लोग आपकी दुकान पर यह सामान खरीदने आएंगे या मोबाइल का काम करवाने आएंगे और इसी बहाने आपके मोबाइल की मार्केटिंग भी हो जाया करेगी।

मोबाइल शॉप कैसे शुरू करें – Related FAQs

प्रश्न: मोबाइल की दुकान खोलने के लिए क्या करें?

उत्तर: मोबाइल की दुकान खोलने के लिए सबसे पहले एक कार्य योजना बनाए और उसमे सभी चीज़ों को सम्मिलित करें। ज्यादा जानकारी के लिए हमारे द्वारा लिखे गए लेख को पूरा पढ़ें।

प्रश्न: मोबाइल शॉप का नाम क्या रखे?

उत्तर: मोबाइल शॉप का नाम आप अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य या वर्ण के अनुसार रख सकते हैं या फिर आप किसी भगवान के नाम पर या इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम पर भी मोबाइल शॉप का नाम रख सकते हैं।

प्रश्न: Mobile बेचने में कितना फायदा है?

उत्तर: तरह तरह की मोबाइल कंपनियों के द्वारा अपने अलग अलग मॉडल पर अलग अलग मार्जिन दिया जाता हैं। तो आप किस कंपनी का कौन सा मॉडल बेच रहे हैं, आपका फायदा उसी पर ही निर्भर करेगा।

प्रश्न: सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

उत्तर: सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस मोबाइल के साथ साथ खाने से जुड़ा हुआ बिज़नेस होता है।

तो इस तरह से आप अपनी मोबाइल शॉप को खोलकर बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। अब आप अपनी मोबाइल शॉप खोलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आशा हैं कि आपको यह लेख पढ़कर मोबाइल शॉप का बिज़नेस करने के बारे में संपूर्ण जानकारी हो गयी होगी। अब आप चिंतामुक्त होकर मोबाइल शॉप का बिज़नेस कर सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]