मनी व्यू पर्सनल लोन कैसे लें? | Money View Personal Loan in Hindi

|| मनी व्यू (Money View) क्या है? मनी व्यू पर्सनल लोन कैसे लें? मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए आवश्यकता पात्रता, दस्तावेज, प्रक्रिया, पर्सनल लोन कैसे मिलेगा, मनी व्यू लोन क्या है, लोन चाहिए अर्जेंट आधार कार्ड पर ||

पैसे की जरूरत किसे नहीं होती। खास तौर पर शादी-ब्याह, उच्च शिक्षा, बिजनेस जमाने जैसी जरूरतों के वक्त पैसे की जरूरत पड़ती ही है। बहुत से लोग हैं, जिनके पास अपनी इन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पैसा नहीं होता। ऐसे समय में वे ऐसे लोन देने वाले का मुंह देखते हैं, जो कम से कम कागजी प्रक्रिया के साथ जल्दी से जल्दी उन्हें लोन मुहैया करा दे।

इन दिनों अनेक ऐसे आनलाइन लोन प्रोवाइडर हैं, जो जीरो पेपर वर्क के साथ लोन उपलब्ध कराते हैं। आपको बता दें दोस्तों कि मनी व्यू एक ऐसा ही एप है, जिसके जरिए पांच लाख तक का पर्सनल लोन आसानी से लिया जा सकता है।

आज इस पोस्ट में हम आपको इसी विषय में जानकारी देंगे कि आप मनी व्यू पर्सनल लोन (Money View personal loan) कैसे ले सकते हैं।

Contents show

मनी व्यू क्या है? (what is Money View)

दोस्तों, सबसे पहले जान लेते हैं कि मनी व्यू क्या है? आपको बता दें दोस्तों कि मनी व्यू (Money View) एक आनलाइन लोन प्रोवाइडर (online loan provider) है। यह डिजिटल लेंडर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (digital lenders association of India) यानी डीएलएआई (DLAI) की फाउंडिंग मेंबर है, जिसकी स्थापना 2016 में हुई थी।

मनी व्यू क्या है? मनी व्यू पर्सनल लोन कैसे लें? मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए आवश्यकता पात्रता, दस्तावेज, प्रक्रिया

इसके संस्थापक पुनीत अग्रवाल एवं संजय अग्रवाल हैं। यह कंपनी अपनी वेबसाइट एवं एप के जरिए लोगों को पांच लाख रूपये तक का लोन मुहैया कराती है। इसकी वेबसाइट का एड्रेस https://moneyview.in/ है एवं मनी व्यू एप (Money View app) को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से आसानी से डाउनलोड (download) किया जा सकता है।

लोन की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल (digital) यानी पेपरलेस (paperless) है। आपको बता दें कि सुषमा अबुरी मनी व्यू की हेड आफ प्रोडक्ट, मार्केटिंग एंड आपरेशंस (head of product, marketing and operations) हैं, जबकि नागराज सुब्रह्मण्य इसके हेड आफ रिस्क एंड एनालिसिस (head of risk and analysis) हैं।

मनी व्यू एप को 4.4 रेटिंग, अभी तक साढ़े चार लाख डाउनलोड (Money View app has 4.4 rating and more than 4.5 lacs downloads)

मित्रों, यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि मनी व्यू एप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। आपको बता दें कि इस एप को 4.4 रेटिंग दी गई है। इसके साथ ही इस एप के 4,71,662 डाउनलोड हो चुके हैं।

मनी व्यू से लोन कैसे अप्लाई करें? (how to apply loan from Money View)

इसे देखकर समझा जा सकता है कि लोग इन दिनों कितने बड़े पैमाने पर लोन लेने के लिए एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। मनी व्यू की बात करें तो इस पर लोन के लिए आवेदन करने वाले एप के साथ ही इसकी वेबसाइट (website) का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

मनी व्यू के जरिए कितना पर्सनल लोन लिया जा सकता है? (how much personal loan can be taken from Money View)

साथियों, मनी व्यू की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार मनी व्यू के जरिए 10 हजार रूपये से लेकर पांच लाख रूपये तक का पर्सनल लोन (personal loan) लिया जा सकता है। यह लोन राशि आपको न्यूनतम एक साल से लेकर अधिकतम 60 महीने यानी पांच साल तक के लिए दी जाएगी।

शर्त यह है कि लोन लेने वाले की आयु 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच हो। साथ ही आवेदक की मासिक आय (monthly income) बैंक खाते में जमा होती हो। इस लोन पर प्रोसेसिंग फीस (processing fee) दो फीसदी से शुरू होती है, जो लोन राशि के अनुसार निर्धारित होती है। इस लोन पर ब्याज दर न्यूनतम 1.33 % प्रतिमाह से आरंभ होती है।

मनी व्यू पर्सनल लोन से जुड़ी खास खास बातें (main features of Money View personal loan)

साथियों, आइए अब आपको इस मनी व्यू पर्सनल लोन से जुड़ी खास खास बातें बताते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं-

  • इस एप के जरिए 10 हजार रूपये से लेकर अधिकतम पांच लाख रूपये तक का लोन लिया जा सकता है।
  • लोन लेने के लिए शून्य कागजी कार्रवाई की आवश्यकता होती है।
  • आप लोन लेने के लिए पात्र हैं या नहीं, इस बात की जांच मिनटों में हो जाती है।
  • आवेदक को उसकी आवश्यकतानुसार एक साल से लेकर पांच साल तक की लोन रिपेमेंट (loan repayment) सुविधा मिलती है।
  • कम क्रेडिट (low credit)/ सिबिल स्कोर (cibil score) वाले भी पर्सनल लोन के हकदार होते हैं। इसके लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर 600 अथवा एक्सपेरियन स्कोर 650 होना आवश्यक है।

मनी व्यू से लोन कौन ले सकता है? (who can apply for loan from Money View)

दोस्तों, आपको बता दें कि मनी व्यू पर्सनल लोन लेने के लिए भी कंपनी की ओर से कई पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही कोई भी व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन करने का हकदार होगा। ये मानदंड इस प्रकार से हैं-

  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच हो।
  • आवेदक वेतनभोगी हो अथवा किसी स्वरोजगार में लगा हो।
  • आवेदक को होने वाली मासिक आय सीधे बैंक खाते (bank account) में जमा होती हो। कैश इन्कम (cash income) पर विचार नहीं किया जाता।
  • वेतनभोगी की न्यूनतम मासिक सैलरी 13,500 रूपये, जबकि स्वरोजगार में लगे व्यक्ति की मासिक आय न्यूनतम 20,000 रूपये हो। (विभिन्न शहरों के हिसाब से यह न्यूनतम राशि अलग अलग हो सकती है)।
  • आप अथवा ये शर्तें पूरी करने वाला कोई भी व्यक्ति इस मनी व्यू एप/ वेबसाइट (Money View app/website) के माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर लोन के लिए अप्लाई (apply) कर सकता है।

वेतनभोगी की तनख्वाह का मानदंड अलग शहरों के लिए अलग (different cities have different standard for salary)

दोस्तों, आपको हमने अभी बताया कि मनी व्यू पर्सनल लोन लेने के लिए वेतनभोगी आवेदक की मासिक आय किसी भी सूरत में 13,500 रूपये से कम नहीं होनी चाहिए।

लेकिन आपको बता दें कि अलग अलग शहरों में इसका अलग-अलग मानदंड निर्धारित किया गया है, जो कि लोन अप्लाई करने वाले के निवास स्थान एवं क्रेडिट स्कोर (credit score) के अनुसार अलग अलग हो सकता है। इसकी जानकारी इस प्रकार से है-

a) यदि आवेदक नौकरीपेशा है तो-

  • आवेदक की न्यूनतम inhand salary 13,500 होनी चाहिए। उसका सिबिल स्कोर 600 एवं एक्सपेरियन स्कोर 650 अथवा इससे अधिक होना चाहिए।
  • यदि आवेदक मुंबई, ठाणे अथवा एनसीआर (NCR) यानी दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद, फरीदाबाद आदि का रहने वाला है तो उसकी न्यूनतम मासिक आय 20 हजार रूपये होनी चाहिए। उसका सिबिल स्कोर 600 एवं एक्सपेरियन स्कोर 650 अथवा इससे अधिक होना चाहिए।
  • यदि आवेदक मुंबई एवं एनसीआर के अतिरिक्त किसी अन्य मेट्रो सिटी (metro city) का रहने वाला है तो उसकी न्यूनतम मासिक आय 15,000 हजार होनी चाहिए। उसका सिबिल स्कोर 675 से अधिक होना चाहिए।

b) यदि आवेदक का स्वरोजगार है तो-

आवेदक की मासिक आय 20,000 होनी चाहिए। उसका सिबिल स्कोर 600 एवं एक्सपेरियन स्कोर 650 या इससे अधिक होना चाहिए।

मनी व्यू से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं (which documents are required to take loan from Money View)

दोस्तों, आइए अब आपको जानकारी देते हैं कि मनी व्यू एप से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक होते हैं। ये इस प्रकार से हैं-

1-पहचान (ID) संबंधी दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से कोई भी एक।

2-पते का प्रूफ (address proof) जैसे- आधार कार्ड आदि।

3-इन्कम प्रूफ (income proof) जैसे- वेतनभोगी के मामले में पिछले तीन माह का बैंक स्टेटमेंट (bank statement) दिखाना होगा। वहीं, आवेदक के स्वरोजगार (self employed) की स्थिति में उसे पिछले दो वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return) वेरिफिकेशन फार्म संलग्न करना होगा।

मनी व्यू से लोन कैसे अप्लाई करें? (how to apply loan from Money View)

दोस्तों, अब सबसे महत्वपूर्ण बात। अब हम आपको जानकारी देंगे कि आप मनी व्यू वेबसाइट (Money View website) अथवा एप (app) से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

आपको बता दें दोस्तों कि यह एक मुख्य रूप से 3 step process है। चौथे step में लोन आपके खाते में भेज दिया जाता है। आप मनी व्यू से लोन इस प्रकार अप्लाई कर सकते हैं-

Step-1 अपनी लोन पात्रता जांचें (check your loan eligibility)

आपको सबसे पहले मनी व्यू एप डाउनलोड (Money View app download) करना होगा। इसके पश्चात अपनी ईमेल आईडी (email id) से login कर अपने बारे में यह जानकारी देनी होगी-

मनी व्यू से लोन कैसे अप्लाई करें? (how to apply loan from Money View)
  • माहवार वेतन अथवा प्रतिमाह औसत आय।
  • रोजगार जरिया (वेतनभोगी/स्वरोजगार)।
  • लिंग।
  • लोन का कारण।
  • पैन कार्ड (Pan card) नंबर।
  • पैन कार्ड के अनुसार पहला और आखिरी नाम।
  • जन्म तिथि date of birth।
  • मोबाइल नंबर (mobile number)।
  • इलाके का पिन कोड।

यह सारा ब्योरा वेरिफाई (verify) होने के बाद आपको अधिकतम कितना लोन मिल सकता है, इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

Step-2 अपनी जरूरत के अनुसार लोन स्कीम चुनें (select loan scheme according to your need)

आपने एप अथवा वेबसाइट पर जो जानकारी भरी है, उसके आधार पर आपको कई प्रकार के पर्सनल लोन आफर (personal loan offers) दिखाई देंगे। आप अपनी आवश्यकतानुसार इनमें से अपने लिए सबसे बेहतर लोन स्कीम (loan scheme) चुन सकते हैं।

मनी व्यू से लोन कैसे अप्लाई करें? (how to apply loan from Money View)

दोस्तों, आपको अपना केवाईसी वेरिफिकेशन (KYC verification) कराने के लिए मनी व्यू वेबसाइट/एप (Money View website/app) पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड (documents upload) करने होंगे। अब आपके दस्तावेजों को वेरिफाई किया जाएगा।

Step-4 लोन अमाउंट आपके खाते में भेज दिया जाता है (loan amount is sent to your bank account)

दोस्तों, ऊपर के तीन step पूरे हो जाने के पश्चात जब आपका पर्सनल लोन मंजूर हो जाता है तो लोन अमाउंट अधिकतम 24 घंटे में सीधे आपके बैंक एकाउंट में जमा कर दिया जाता है। इस कार्य में न्यूनतम एक से दो घंटे का समय लगता है।

मनी व्यू पर्सनल लोन का एप्लिकेशन स्टेटस कैसे देखें (how to check Money View application status)

यदि आप लोन के लिए अप्लाई (apply) करने के पश्चात मनी व्यू वेबसाइट पर अपना एप्लिकेशन स्टेटस देखना चाहते हैं तो इस प्रकार कर सकते हैं-

  • सबसे पहले मनी व्यू वेबसाइट https://moneyview.in/ पर जाएं।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज (home page) खुल जाएगा।
  • यहां आपको साइन इन (sign-in) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile number) एवं ओटीपी (OTP) का इस्तेमाल करके अपने लोन एकाउंट (loan account) में login कर सकते हैं।
  • login करने के पश्चात होमपेज पर बाएं दिख रहे डैशबोर्ड (dashboard) के विकल्प पर जाकर application status पर क्लिक करें।
  • आपका application status आपके सामने आ जाएगा।

मनी व्यू एप से अपना status देखने के लिए आपको सबसे पहले Money View loan application में login करना होगा।
अब एप पर आप loans सेक्शन में जाएं। अब यहां से आपको application status के पेज पर भेज दिया जाएगा।

किसी भी सहायता के लिए कस्टमर केयर पर संपर्क करें (call to customer care in case you need any help)

दोस्तों, आपको बता दें कि आप अपना लोन स्टेटस जानने के लिए काॅल अथवा ईमेल के जरिए मनी कस्टमर केयर (customer care) पर भी संपर्क कर सकते हैं। यहां कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव आपको आपकी क्वेरी का जवाब दे देगा। इसके अतिरिक्त मनी व्यू से संबंधित किसी अन्य जानकारी के लिए भी आप कस्टमर केयर का नंबर डायल कर सकते हैं।

यह नंबर 080-4569-2002 है। वहीं, ग्राहक payments@moneyview.in ईमेल आईडी पर मेल भेजकर लोन भुगतान के बारे में जान सकते हैं। लोन के लिए वे loan@money.in ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं, जबकि सामान्य जानकारी के लिए वे feedback@moneyview.in ईमेल आईडी पर संपर्क कर अपने जवाब पा सकते हैं।

मौजूदा लोन के साथ टाॅपअप लोन भी ले सकते हैं (you can avail top-up loan facility with your current loan)

यदि आपकी लोन चुकाने की हिस्ट्री शानदार रही है तो मनीव्यू आपको आपके मौजूदा लोन पर टाॅपअप लोन (top-up loan) की भी सुविधा देता है। इससे वे अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

टाॅपअप लोन का option चुनने पर एक नया लोन एकाउंट (loan account) खुल जाता है। इसमें मौजूदा लोन के अमाउंट की देय राशि के साथ ही टाॅपअप लोन का भी ब्योरा होगा।

समय से पूर्व लोन चुकाने की भी सुविधा (you can foreclose your loan)

दोस्तों, आपको बता दें कि आप अपना लोन अमाउंट निर्धारित समयावधि से पूर्व भी चुका सकते हैं, लेकिन इसके लिए शर्त भी रखी गई है। आपको फोर क्लोजर (foreclosure) की इजाजत केवल तभी दी जाएगी, जब आपने अपने लोन की न्यूनतम तीन ईएमआई (EMI) का भुगतान कर दिया हो और आपकी भुगतान अवधि (payment period) अभी छह महीने से अधिक बाकी हो।

इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क (fee) मनी व्यू की ओर से नहीं लिया जाता। ऐसे लोगों को इसमें सुविधा होती है, जो अभी पैसे की दिक्कत की वजह से लोन ले लेते हैं, लेकिन उसे जल्द से जल्द चुकता कर अपनी लोन संबंधी जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं। दिक्कत यह है कि इस लोन में ईएमआई के आंशिक भुगतान (partly payment) की सुविधा नहीं है।

लोन पर प्रोसेसिंग फीस कितनी ली जाती है (how much processing fee is charged on loan)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि मनी व्यू पर्सनल लोन (Money View personal loan) के लिए प्रोसेसिंग फीस (processing fee) 2% से शुरू होती है, जो लोन अमाउंट (loan amount) के आधार पर 8% तक हो सकती है।

यह फीस लोनधारक को अलग से नहीं चुकानी होती, जिस वक्त लोन दिया जाता है, उस वक्त यह राशि काटकर शेष पैसा आपके एकाउंट में जमा किया जाता है। यदि आप ईएमआई भरने में देरी करते हैं तो 500 रूपये चेक बाउंस फीस के साथ ही 10 रूपये प्रतिदिन लेट फीस पड़ेगी।

मनी व्यू से आप किन किन कार्यों के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं

मित्रों, अब हम आपको उन कार्यों के बारे में जानकारी देते हैं, जिनके लिए कोई भी व्यक्ति मनी व्यू पर्सनल लोन ले सकता है-

1- अपना कर्ज चुकाने के लिए-

आप ऊंची ब्याजदरों पर लिया गया अपना कोई लोन चुकाने के लिए यह पर्सनल लोन ले सकते हैं।

2-बेहतर क्रेडिट हिस्ट्री के लिए-

यह लोन लेने के बाद उसे समय पर चुकाकर आप बेहतर क्रेडिट स्कोर तैयार कर सकते हैं।

3-घर को रिमाडल करने के लिए-

अपने घर को रिमाडल करने पर आ रहे आवश्यक खर्चों को पूरा करने के लिए आप यह पर्सनल लोन ले सकते हैं।

4-ड्रीम वेकेशन के लिए-

आप अपने किसी सपनों के शहर में छुट्टियां बिताने जाना चाहते हैं तो यह लोन ले सकते हैं।

5-इमरजेंसी खर्च के लिए-

यदि आपके आपके सामने कोई मेडिकल इमरजेंसी जैसा कोई आकस्मिक खर्च आता है तो उसके लिए यह लोन लिया जा सकता है।

6-मैरिज एनिवर्सरी जैसे समारोह के लिए

यदि आपकी मैरिज एनिवर्सरी है अथवा कोई पार्टी है तो इसके खर्च को पूरा करने के लिए यह लोन ले सकते हैं।

7-बिजनेस शुरू करने के लिए-

यदि आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो अपने प्रारंभिक निवेश के लिए आप यह लोन ले सकते हैं।

8-क्रेडिट कार्ड भुगतान के लिए-

आप अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े भुगतानों के लिए भी यह लोन ले सकते हैं।

9-उच्च शिक्षा के लिए-

कोर्स फीस की चिंता में घुलने की आवश्यकता नहीं। उच्च शिक्षा के लिए भी यह लोन लिया जा सकता है।

10-घर के इंटीरियर के लिए-

यदि आप अपने घर के इंटीरियर को नए एवं आधुनिक डिजाइन के साथ बेहतर लुक देना चाहते हैं तो भी यह लोन ले सकते हैं।

कागजी प्रक्रिया कम होने की वजह से इस तरह के लोन का चलन बढ़ रहा

मित्रों, अक्सर बैंक से लोन लेने के लिए ग्राहकों को लंबी कागजी कार्रवाई (paper work) पूरी करनी पड़ती है, जिसमें बहुत वक्त लगता है। उनकी वेरिफिकेशन (verification) की प्रक्रिया भी खासी वक्त लेने वाली होती है। साधारण शब्दों में कहें तो सरकारी बैंकों में लोन के लिए आवेदक को बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं।

वहीं, निजी बैंक आसानी से लोन पास करते हैं, लेकिन उनकी ब्याज दर (interest rate) इतनी फंची होती है कि हर किसी के लिए इसे लेना संभव नहीं होता। ऐसे में आजकल online loan provider लोन लेने के लिए लोगों की पसंद बने हुए हैं।

इसके सबसे बड़े दो कारण हैं-पहला न्यूनतम कागजी कार्रवाई, दूसरे वेरिफिकेशन एवं लोन देने का कार्य कुछ ही घंटों में हो जाना।

इन दिनों डिजिटल लोन देने वाले एप्स की भरमार

दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट में मनी व्यू लोन प्रोवाइडर एप के बारे में जानकारी दी। लेकिन आपको बता दें कि इन दिनों
डिजिटल लोन प्रदाता एप्स की भरमार है।

इसमें मनी व्यू के साथ ही अर्ली सैलरी (EarlySalary) , एमपाकेट (mpokket), क्रेडिटबी (kreditbee), लेजीपे (LazyPay), कैशई (CASHe), पेसेंस (PaySense), मनी टैप (Money Tap), क्रेडी (credy), स्मार्टकाॅइन (SmartCoin) जैसे एप शामिल हैं।

डिजिटल लोन लेते हुए कुछ बातें ध्यान में रखें

साथियों, आनलाइन लोन लेना जितना आसान है, कभी कभी उतना ही व्यक्ति को फंसाने वाला भी होता है। लोग जल्दी जल्दी में कुछ बेसिक बातों की अनदेखी करते हैं। उन्हें डिजिटल यानी आनलाइन लोन लेते हुए यह कुछ बातें ध्यान में अवश्य रखनी चाहिए-

  • सबसे पहले जांच लें कि संस्था एनबीएफसी (NBFC) के रूप में रजिस्टर्ड (registered) है या नहीं। इसके पास डिजिटल लोन देने का लाइसेंस (licence) है या नहीं।
  • यदि कोई बगैर केवाईसी (KYC) लोन की पेशकश करता है तो मान लीजिए कि वह फर्जी है। इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।
  • पहले से जांच लीजिए कि आपके लोन पर किसी प्रकार के कोई हिडन चार्जेज (hidden charges) तो नहीं हैं। ऐसा न हो कि आप लोन लेने के बाद पछताएं।
  • लोन संबंधी दस्तावेजों एवं इसमें दी गई शर्तों आदि को ध्यान से पढ़ें, इसके पश्चात ही लोन के लिए अप्लाई करें। बाद में पछताने से बेहतर है कि लोन लेने से पूर्व पर्याप्त सतर्कता बरती जाए।
  • किसी भी लोन प्रोवाइड करने वाले एप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग (rating) देख लें, कस्टमर रिव्यूज (customer reviews) पढ़ लें। यदि किसी एप को पूरे पांच स्टार मिले हैं तो वह भी घोटाला हो सकता है।

मनी व्यू क्या है?

मनी व्यू एक आनलाइन लोन प्रोवाइडर है, जो अपनी वेबसाइट एवं एप के जरिए लोन उपलब्ध कराता है।

मनी व्यू के जरिए अधिकतम कितना पर्सनल लोन लिया जा सकता है?

मनी व्यू के जरिए अधिकतम पांच लाख रूपये तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

मनी व्यू की वेबसाइट का एड्रेस क्या है?

मनी व्यू की वेबसाइट का एड्रेस https://moneyview.in/ है।

मनी व्यू एप कहां से डाउनलोड किया जा सकता है?

मनी व्यू एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

मनी व्यू से पर्सनल लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए?

मनी व्यू से पर्सनल लोन लेने के लिए व्यक्ति को अपनी पहचान का प्रमाण जैसे-वोटर आईडी, आधार कार्ड आदि। अपने पते का प्रूफ एवं आय का प्रूफ देना होता है।

मनी व्यू से लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र कितनी होनी चाहिए?

मनी व्यू से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

मनी व्यू पर्सनल लोन कौन ले सकता है?

कोई भी नौकरीपेशा व्यक्ति, जिसकी तनख्वाह न्यूनतम साढ़े 13 हजार रूपये है, अथवा स्वरोजगार करने वाला व्यक्ति जिसकी आय न्यूनतम 20 हजार रूपये है, यह लोन ले सकता है।

क्या नौकरीपेशा की न्यूनतम तनख्वाह वाली शर्त सभी शहरों के लिए समान है?

जी नहीं, कुछ शहरों में यह सीमा अधिक निर्धारित की गई है। इसका ब्योरा हमने आपको ऊपर पोस्ट में दिया है।

मनी व्यू पर्सनल लोन कितनी अवधि में चुकाया जा सकता है?

यह लोन एक वर्ष से लेकर पांच वर्ष तक में चुकाया जा सकता है।

क्या इस लोन का भुगतान समय पूर्व भी किया जा सकता है?

जी हां, यदि कोई व्यक्ति अपनी तीन ईएमआई भर चुका है एवं उसकी छह माह से अधिक की ईएमआई चुकानी बाकी है तो वह समय से पूर्व संपूर्ण लोन का भुगतान कर सकता है।

मनी व्यू पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस कितनी निर्धारित की गई है?

मनी व्यू पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस न्यूनतम 2 % निर्धारित की गई है, जो लोन राशि के आधार पर 8 % तक हो सकती हैं।

क्या प्रोसेसिंग फीस को अलग से चुकाना पड़ता है?

जी नहीं, यह राशि काटने के बाद ही लोन अमाउंट आपके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।

मनी व्यू से पर्सनल लोन अधिकतम कितने समय में मिल जाता है?

मनी व्यू से पर्सनल लोन मंजूर होने के बाद अधिकतम 24 घंटे में लोन राशि आपके एकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

क्या मनी पर्सनल लोन की ईएमआई का आंशिक भुगतान संभव है?

जी नहीं, इस लोन पर यह सुविधा नहीं मिलती।

क्या मनी व्यू पर्सनल लोन देते हुए आपकी नकद आय को भी आधार बनाता है?

जी नहीं, मनी व्यू पर्सनल लोन देते हुए आपकी नकद आय को आधार नहीं बनाता। यह केवल डायरेक्ट बैंक क्रेडिट पर ही विचार करता है।

क्या मनी व्यू टाॅपअप लोन की भी सुविधा देता है?

जी हां, मनी व्यू आपके वर्तमान पर्सनल लोन पर टाॅपअप लोन की भी सुविधा देता है, लेकिन यह तभी मिलती है, जब आपकी लोन रिटर्न हिस्ट्री बेहतर रही हो।

मनी व्यू का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

मनी व्यू कंपनी का कस्टमर केयर नंबर 080-4569-2002 है। इस पर काॅल करके अपनी क्वेरी की जा सकती हैं।

दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट में मनी व्यू एप से लोन लेने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आप अपने पसंद के किसी विषय पर हमसे पोस्ट चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए कमेंट बाक्स (comment box) में कमेंट करके अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं। आपकी सभी प्रतिक्रियाओं का स्वागत है। ।।धन्यवाद।।


प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

Leave a Comment