एमपी बिजली बिल कैसे देखें – एमपी ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें MP Bijli Bill Check

MP Bijli Bill Online Kaise Dekhe : दोस्‍तों, आज की इस पोस्‍ट में हम आपको एमपी बिजली बिल कैसे देखें के बारे में विस्‍तार से Step by Step जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

मध्‍यप्रदेश के शहरी तथा ग्रामीण दोनों की प्रकार के क्षेत्रों में रहने वाले लोग लोग अपने घरों, कृषि फार्मों तथा उद्धोगों आदि मे बिजली कनेक्‍शन इस्‍तेमाल करते हैं।

ऐसे में समय समय पर MP Bijli Bill Online Check करना बहुत जरूरी हो जाता है। यदि ऑनलाइन बिजली बिल चेक न किया जाये, तो हम अपने घर में होने वाली बिजली की खपत को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं।

नतीजा यह होता है कि हमारा बिजली बिल अचानक इतना अधिक बढ़ जाता है, कि उसे चुकाना लगभग असंभव हो जाता है। इसी बात को मददेनजर रखते हुये हम आपको नीचे Madhya Bijli Bill Kaise Check Kare के बारे में बता रहे हैं। कृप्‍या ध्‍यान पूर्वक पढ़ें।

Contents show

ऑनलाइन एमपी बिजली बिल कैसे चेक करें? How to Check MP Electricity Bill Online?

How to Check MP Bijli Bill : मध्‍यप्रदेश बिजली बिल कैसे देखें? दोस्‍तों मध्‍यप्रदेश मे ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने करने के एक से बढ़ कर एक कई तरीके हैं।

MP Bijili Bill Status Check Process Online

हम आपको इनमें से कुछ Best तरीकों के बारे मे जानकारी देने जा रहे हैं। ताकि आप सरलता से अपना MP Bijli Bill चेक कर सकें।

एमपी बिजली बिल चेक करने के लिये जरूरी दस्‍तावेज : Documents Required to Check MP Electricity Bill

एमपी बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिये आपको कुछ जरूरी Documents की जरूरत पड़ सकती है। जिनकी जानकारी नीचे दी गयी है।

  • बिजली अकाउंट नंबर अथवा अकाउंट आईडी
  • तेज गति वाला इंटरनेट कनेक्‍शन
  • इंटरनेट बैंकिंग अथवा यूपीआई आईडी

एमपी बिजली बिल चेक करने के लिये अकाउंट नंबर कहां से मिलता है? where can I get an electricity account number?

एमपी बिजली बिल अकाउंट आईडी कैसे पता करें? हम जब मध्‍यप्रदेश बिजली बिल चेक करने का ऑनलाइन प्रोसेस शुरू करते हैं तो पेटीएम, फोनपे जैसे यूपीआई प्‍लेटफार्म पर हमसें बिजली बिल अकाउंट नंबर अथवा अकाउंट आईडी Fill करने को बोला जाता है। यह बहुत ही महत्‍वपूर्णं नंबर होता है। इसके बिना कोई भी व्‍यक्ति अपना MP Bijli Bill Online नहीं देख सकता है।

Get Your Account ID Here

यह अकाउंट नंबर आप आसानी से प्राप्‍त कर सकते हैं। सबसे पहले आप अपने घर में आया हुआ पुराना बिजली बिल तलाश करें। उस बिल में अपके अकाउंट नंबर का स्‍पष्‍ट रूप से उल्‍लेख होगा।

एमपी के बिजली उपभोक्‍ता अपने राज्‍य में 1912 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपना अकाउंट नंबर जान सकते हैं।

ऊपर बताये गये तरीको से यदि आपको अपना अकाउंट नंबर / अकाउंट आईडी नहीं मिल पा रही है, तो आप अपने क्षेत्र के विद्धुत उपखंड कार्यालय में जाकर अपनी बिजली खाता संख्‍या प्राप्‍त कर सकते हैं।

MPPKVVCL से एमपी बिजली बिल स्‍टेटस कैसे चेक करें? How to check MP electricity bill status from MPPKVVCL Portal?

How to Check MP Bijli Bill Status from MPPKVVCL Portal : यदि आप निजी आप ऑनलाइन पेमेंट ऐप के बजाये सीधे MPPKVVCL की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये अपना बिजली बिल ऑनलाइन देखना चाहते हैं। तो इसके लिये आपको मध्‍यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्धुत वितरण कंपनी लिमिटेड की ऑफिशीयल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके कुछ स्‍टेप्‍स आपको नीचे बताये जा रहे हैं।

मध्‍यप्रदेश बिजली बिल कैसे देखें?

MP Bijli Bill Customer Corner
  • यहां आपको ऊपर की ओर Customer Center का विकल्‍प दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
View Bill
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही Next Page Open होगा। यहां आपको View & Pay LT Energy Bill का विकल्‍प दिखाई पड़ेगा। आप इस पर क्लिक करें।
  • Click करते ही आप मध्‍यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्धुत वितरण कंपनी व ऑनलाइन विद्धुत बिल भुगतान के सेक्‍शन में पहुंच जाते हैं।
Fill IVRS Number and Get Your Bill
  • यहां आपको IVRS Number दर्ज करने को बोला जाता है।
  • आप अपना IVRS Number इंटर करें और View & Pay Energy Bill MP पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपके सामने मध्‍यप्रदेश बिजली बिल स्‍टेटस खुल कर सामने जा जाता है। जिसमें आपको यह दिखाई पड़ता है कि आपका अभी तक का बिल कितना है।

यह भी जानें –

एमपी बिजली बिल देखने के लिये IVRS Number कैसे प्राप्‍त करें? Where We Can get IVRS Number to Check MP electricity bill?

MP Electricity IVRS Number

दोस्‍तों यदि आप Online Bijli Bill MP देखना चाहते हैं तो आपके पास IVRS Number नंबर होना बेहद जरूरी होता है। यह नंबर आपको अपने किसी भी पुराने बिजली बिल में मिल जाएगा। समझने के लिये ऊपर दी गयी तस्‍वीर को देखें।

म.प्र पश्चिम क्षे़त्र विद्युत वितरण बिजली बिल कैसे चेक करें? How to Check M.P. Pashchim Kshetra Vidyut Vitaran Bijli Bill?

मध्यप्रदेश में बिजली सप्लाई करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी प्राइवेट लिमिटेड है। इस कंपनी के भी ग्राहकों की संख्या भी काफी अधिक है। आप भी मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के ग्राहक हैं। और आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताया जा रहे हैं आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं –

  • पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी का बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर https://services.mpcz.in/Consumer/#/ViewPayBillApp/bill-Payment जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपके सामने नीचे दिखाए जा रहे हैं। इमेज की तरह एक पेज ओपन होगा।
म.प्र पश्चिम क्षे़त्र विद्युत वितरण बिजली बिल कैसे चेक करें? How to Check M.P. Pashchim Kshetra Vidyut Vitaran Bijli Bill?
  • इस पेज पर आपको अपना आई वी आर एस नंबर डालना होगा। और साइड में दिए गए View & Pay Energy Bill ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप View & Pay Energy Bill ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपका बिजली बिल ओपन होकर आ जाएगा।

एमपी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी बिजली बिल कैसे चेक करें? How To Check MP Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Bijli Bill?

यदि आप मध्य प्रदेश पूर्व बिजली वितरण बिजली वितरण कंपनी के ग्राहक हैं। और आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताया जा रहे हैं आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं –

  • मध्य प्रदेश पूर्व बिजली वितरण बिजली वितरण कंपनी का बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर https://www.mpez.co.in/portal/Jabalpur_home.portal?_nfpb=true&_pageLabel=custCentre_viewBill_jbl जाना होगा।
  • आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपके सामने नीचे दिखाए जा रहे हैं। इमेज की तरह एक पेज ओपन होगा।
एमपी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी बिजली बिल कैसे चेक करें? How To Check MP Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Bijli Bill?
  • इस पेज पर आपको सबसे पहले Choose Identifier आप्शन के ड्राप डाउन मेनू से IVRS को सेलेक्ट करना होगा। जिसके बाद नीचे आप्शन में आई वी आर एस नंबर डालना होगा। फिर पेमेंट Choose Gateway को सेलेक्ट करके नीचे दिए गए Submit ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

जैसे ही आप Submit ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपका बिजली बिल ओपन होकर आ जाएगा। आप चाहें तो यहीं पर आप अपना बिजली बिल सेलेक्ट किये गए पेमेंट Choose Gateway से भुगतान कर सकतें हैं।

Paytm से एमपी बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? How to check MP Bijli Bill Online from Paytm App?

How to Check Online MP Electricity Bill? दोस्‍तों, मध्‍यप्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के बहुत से तरीके मौजूद हैं। इनमें से एक तरीका पेटीएम से बिजली बिल चेक करने का भी है। जिसके बारे में आपको विस्‍तार से नीचे बताया जा रहा है। आप नीचे दिये गये सभी Steps को Follow करें।

  • (Electricity) Bill Online Check MP करने के लिये सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Paytm App डाउनलोड करें। यह ऐप आपको गूगल प्‍ले स्‍टोर में मिल जाएगा।
  • सबसे पहले आप प्‍ले स्‍टोर में जाएं और पेटीएम सर्च करें।
  • पेटीएम ऐप सर्च करने के बाद उसे अपने फोन में डाउनलोड करें।
  • Paytm App खोलें।
MP Bill Check
  • App Open होते ही आपको Recharge & Pay Bills का Option दिखाई पड़ेगा। आपको इस पर Click करना है।
  • Paytm Electricity
  • इतना करते ही एक पॉप अप खुलेगा और उसमें आपको Electricity का विकल्‍प नजर आएगा। यहां Electricity पर क्लिक करें।
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही New पेज ओपन होगा।
  • यहां सबसे पहले Electricity Boards का चयन करें।
  • अपने State का चुनाव करें।

अपनी बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी को सेलेक्ट करें –

  • फिर चुने हुये प्रदेश के बोर्ड का चयन करें। उदाहरण के लिये हम Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd. (MPPKVVCL) का चयन कर रहे हैं।
  • इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें।
  • Next Page पर पहुंचते ही आपको अपने जिले के प्रकार का चुनाव करना है। आप क्लिक करें और पॉप अप में दिखाई पड़ रहे विकल्‍पों में से किसी एक का चयन करें। हम यहां Urban – RAPDRP / Smart Meters पर क्लिक कर रहे हैं।
  • इसके बाद Account ID डालने को बोला जाएगा।
  • Account ID आपको अपने क्षेत्र के विद्धुत उपखंड कार्यालय से प्राप्‍त होगी। इसे आप अपने एमपी बिजली बिल से भी प्राप्‍त कर सकते हैं।
  • एकाउंट आईडी Sample देखने के लिये आप View Sample Bill पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अकाउंट आईडी डालने के उपरांत Proceed बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके MP Bijili Bill की पूरा बकाया राशि विवरण सामने आ जाएगा। अब यदि आप अपना बिल जमा करना चाहते हैं तो आप पेटीएम अकांउट के जरिये बिल का Payment कर सकते हैं।

यह भी जानें –

एमपी विद्युत वितरण कंपनियां – Electricity distribution companies in MP –

एमपी में बिजली बिल देखने के आपको यह जानना होगा कि आपके क्षेत्र में कौन सी बिजली कंपनी बिजली सप्‍लाई करती है। यदि आपको यह नहीं पता है, तो आप अपना एमपी बिजली बिल स्‍टेटस ऑनलाइन नहीं देख पायेंगें।

  • मध्यक्षेत्र विद्धुत वितरण भोपाल – MPMKVVCL
  • पूरवक्षेत्र विद्धुत वितरण जबलपुर – MPPKVVCL
  • मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत् वितरण – MPPKVVCL

आप इन तीन कंपनियों में से जिस कंपनी के ग्राहक हैं, बिजली बिल चेक करते समय उस कंपनी का चुनाव करें।

एमपी बिजली बिल हेल्पलाइन नंबर, कांटेक्ट डिटेल्स – MP Bijli Bill Helpline Number, Contact Details

Madhya Pradesh Electricity Bill Helpline Numbers : मध्‍यप्रदेश बिजली कंपनी ने ग्राहकों को होने वाली असुविधा को ध्‍यान में रखते हुये एक नया हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया है। जिस पर कॉल करने पर आपको शुल्‍क नहीं चुकाना पड़ेगा क्‍योंकि यह एक टोल फ्री नंबर है।

  • MP Electricity Bill Helpline Number – 18002331912
  • मध्‍यप्रदेश बिजली बिल टोल फ्री नंबर – 1912

फ़ोनपे ऐप पर एमपी बिजली बिल कैसे चेक करें? How to Check MP Bijli Bill on PhonePe App?

आप अपना MP बिजली बिल फोन-पे App पर भी देख सकते हैं। यह उन Mobile यूजर्स के लिये है, जो लेनदेन के लिये फोन-पे ऐप इस्‍तेमाल करते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe App Download करके रजिस्‍टर कर लें। इसके बाद ऐप Open कीजिये।
  • होम-पेज पर आपको Electricity का विकल्‍प नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Billers चयन करें। ध्‍यान रहे आप जिस State में रहते हैं आपको उसी राज्‍य का Billers का चयन करना होगा।
  • Next Step में Business Partner Number (BP Number) Fill करने को बोला जाएगा। आप BP अपना नंबर भरें। यह आपका अकाउंट नंबर है। जिसे प्राप्‍त करने का तरीका ऊपर बताया गया है।
  • आप BP नंबर डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
  • बिजली नंबर सबमिट करने पर फोन-पे ऐप आपसे रिमाइंडर भेजने की अनुमति मांगेगा। आप रिमांइडर प्राप्‍त करना चाहते हैं तो आप Yes पर Click कर सकते हैं। अन्‍यथा इसकी कोई जरूरत नहीं है।
  • इतना करते ही आपको अपना एमपी बिजली बिल मोबाइल स्‍क्रीन पर दिखाई पड़ने लगेगा। यदि आप चाहें तो इस बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

एमपी बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें?

अगर आप एमपी बिजली बिल बिजली की ऑनलाइन माध्यम से जाँच करना चाहते है तो बहुत आसानी से MPEB ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है जिसके ऊपर विस्तार से बताया गया है.

मीटर नंबर से मध्य प्रदेश बिजली बिल की जाँच कैसे करें?

अगर आप बिजली मीटर नंबर से बिजली बिल की जाँच करना चाहते है तो आपको बता दें कि बिजली मीटर नंबर से बिजली बिल की जाँच करने का कोई भी तरीका नहीं है। लेकिन मिटेर में देखकर यूनिट के हिसाब से बिजली बिल का अंदाज़ा लगया जा सकता है।

मध्य प्रदेश में कौन सी और कितनी कंपनीओं द्वारा बिजली वितरण की जाती है?

मध्य प्रदेश में तीन कंपनीओं द्वारा बिजली वितरण की जाती है। जो की निम्न है –
1. मध्यक्षेत्र विद्धुत वितरण भोपाल – MPMKVVCL
2. पूरवक्षेत्र विद्धुत वितरण जबलपुर – MPPKVVCL
3. मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत् वितरण – MPPKVVCL

बिजली उपभोक्ता संख्या कैसे प्राप्त करें?

अगर आप बिजली उपभोक्ता संख्या को प्राप्त करना चाहते है तो ये आपको विभाग द्वारा जारी किये गए पुराने बिजली बिल में देखने को मिल जाएगी या फिर आप इसे नज़दीकी बिजली उपघर में भी जाकर प्राप्त कर सकते है।

एमपी बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर क्या है?

अगर आपको बिजली विभाग से जुडी कोई विशेष जानकारी प्रपात करना है तो आप विभाग के हेल्पलाइन नंबर 18002331912 पर संपर्क कर सकते है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट एमपी बिजली बिल कैसे देखें – एमपी ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें Bijli Bill Check MP यदि आप Bijli Bill Online Check in MP, Check MP Electricity Bill Online से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Comments (3)

Leave a Comment