[फॉर्म] मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें? MP Rojgar Panjiyan Online Kaise Karen

Rojgar Panjiyan MP Online Registration In Hindi – मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए अब व्यापम द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण आवश्यक हो गया है। इसलिए यदि आप लोग व्यापम द्वारा आयोजित किसी परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं। तो आपको अपना मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण करवा लेना चाहिए। MP Rojgar Panjiyan Online करवाने से आपको कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं। आप ऑनलाइन ही सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। और MP Rojgar Panjiyan Online कराना अब काफी आसान हो चुका है। पहले जहां MP Rojgar Panjiyan कराने के लिए आपको जिला रोजगार कार्यालय में जाना पड़ता था। वहीं अब MP Rojgar Panjiyan Online आप घर बैठे ही अपने मोबाइल पर लैपटॉप के माध्यम से कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें। MP Rojgar Panjiyan Online Kaise Karen

इससे एक तरफ आपकी समय की बचत होती हैं। और वहीं दूसरी तरफ आपके पैसों की भी बचत होती है। यदि आप ऑनलाइन घर बैठे मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण कराना चाहते हैं। तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त होगी। इस आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण और रोजगार पंजीयन ऑनलाइन mp, मप्र रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जिला रोजगार कार्यालय भोपाल, मध्य प्रदेश, के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है। जिसका उपयोग करके आप ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

Contents show

मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण क्या है –

मध्य प्रदेश राज्य सरकार प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार नागरिकों के लिए जिला रोजगार कार्यालय स्थापित किया है। जहां पर शिक्षित बेरोजगार नागरिक अपना पंजीकरण करा के कार्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली  विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिला रोजगार कार्यालय शिक्षित बेरोजगार नागरिकों को रोजगार दिलाने का काम करते हैं। सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं अर्धसरकारी कंपनियां  जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से पंजीकृत नागरिकों से संपर्क करके रोजगार उपलब्ध कराती है।

इसके साथ ही समय-समय पर  प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मेला का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें जिला रोजगार कार्यालय की अहम भूमिका  होती है। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अपना पंजीकरण जिला रोजगार कार्यालय करवाना होता है। उसके पश्चात ही आपको सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है।

नाम मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण
लाभ रोजगार के अफसर
लाभार्थी शिक्षित बेरोजगार नागरिकों
प्रक्रिया ऑनलाइन
वेबसाइट www.mprojgar.gov.in

रोजगार पोर्टल पर मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण के नियम –

मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण के नियम कुछ इस प्रकार है –

  • रोजगार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात आप का पंजीकरण पहचान पत्र ऑटोमेटिक जारी हो जाता है।
  • जैसे ही आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक पोर्टल पर हो जाता है। इसकी जानकारी आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेज दी जाती है।
  • इसके साथ ही अभ्यार्थी चाहे तो भरे हुए पंजीकरण फार्म का प्रिंट आउट भी निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
  • जब आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक जॉब पोर्टल पर हो जाता है। तो इसके पश्चात किसी भी प्रकार के जॉब फेयर की सूचना आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी।
  • पंजीकरण के साथ ही आप अपना “Job Preference set” भी पोर्टल पर जरूर सेट अप करें। ताकि आपको रोजगार उपलब्ध कराने में विभाग को सुविधा हो सके।
  • इसके अलावा यदि आपको किसी प्रकार की समस्या का सुझाव देना है। तो आप अपने नजदीकी जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क करें ।

मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें –

यदि आप अपने मोबाइल / लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण करना चाहते हैं। तो आप यहां पर बता जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन ही पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए आपको जिला रोजगार कार्यालय जाना नहीं पड़ेगा।

  • ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आपको विभाग की ऑफिशल वेबसाइट www.mprojgar.gov.in पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात होम पेज पर आपको आवेदक के लिए सेक्शन में आवेदक पंजीयन करने के लिए यहां क्लिक करें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें। MP Rojgar Panjiyan Online Kaise Karen
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज में आपको पूछे गए सभी जानकारी जैसे – आवेदक का नाम, जिला, शहर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और यूजर नेम पासवर्ड आदि भरना होगा।
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें। MP Rojgar Panjiyan Online Kaise Karen

ध्यान दें – जो भी यूजर नेम और पासवर्ड आप यहां पर भरें। वह अपने पास कहीं नोट कर के रख लें। क्योंकि इसी यूजर नाम और पासवर्ड के द्वारा आप अपने अकाउंट में लॉग-इन कर पाएंगे।

MP Rojgar Panjiyan Online Kaise Karen –

  • सारी जानकारी भरने के पश्चात दिया गया कैप्चा कोड दिए गए बॉक्स में भरकर सबमिट एंड प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आपको आपका यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट करने का  मैसेज शुरू show होगा। साथ ही नीचे नेक्स्ट  स्टेप का बटन दिखाई देगा। आपको नेक्स्ट स्टेप बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप नेक्स्ट स्टेप बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने  एक नया पेज ओपन होगा।  इसने पेज में आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म  पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन फोन पर कि करेंगे। आपके सामने  एक नया पेज ओपन होगा।  इस पेज को चार भागों में विभाजित किया गया है।
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें। MP Rojgar Panjiyan Online Kaise Karen
  • पहले भाग में आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स भरनी होगी। दूसरे भाग में आपको अपनी शैक्षिक योग्यता से संबंधित सभी जानकारी भरनी होगी। और तीसरी भाग में आपको अपने स्किल से संबंधित सभी जानकारी भरनी है। फिर चौथे और आखिरी  भाग में आपको अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताना है। यदि आपका कोई एक्सपीरियंस किसी विशेष क्षेत्र में है तो यहाँ बताये।
  • चारो भागो को भरने के पश्चात् सेव बटन पर  क्लिक करें। सेव बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपका रजिस्ट्रेशन  पूर्ण हो चुका है। अब आप अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंट कर सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंट करने के लिए आपको अपने डैशबोर्ड में show हो रहे “Print Registration Card” ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट करना होगा।

नोट – ऑनलाइन तरीके से आपका अस्थाई पंजीकरण हो जाता है, जो की 1 महीने तक मान्य होता है। पंजीकरण को स्थाई करने के लिए आपको जिला रोजगार कार्यालय जाकर प्रमाणित करवाना होगा। जिसके बाद आपके पंजीकरण को 3 साल तक मान्य कर दिया जाता है।

एमपी रोजगार पोर्टल पर अपना “Job Preference set” कैसे सेट करें –

रोजगार पोर्टल पर अपना “Job Preference set”  सेट अप करना बेहद आवश्यक है। “Job Preference set”  सेटअप करने से विभाग को इस बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है। कि आप किस क्षेत्र में जो आप चाहते हैं। और आपको उसी क्षेत्र की रिक्त जगह दिखाई जाती है। “Job Preference set” आप नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके सेट कर सकतें हैं –

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल www.mprojgar.gov.in पर विजिट करें। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
  • पोर्टल पर पहुंचने के पश्चात जॉब सीकर लॉगइन पर क्लिक करके अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
  • अपने अकाउंट में लॉग-इन करने के पश्चात आपको आपके डैशबोर्ड में  जॉब सीकर अकाउंट ऑप्शन में कई ऑप्शन दिखाई देंगे। यहां पर आपको “Job Preference set” आप्शन पर क्लिक करना है।
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें। MP Rojgar Panjiyan Online Kaise Karen
  • जैसे ही आप “Job Preference set” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको  सबसे पहले जॉब लोकेशन, उसके पश्चात जॉब सेक्टर और फिर जॉब लिस्ट को सलेक्ट करके अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अपडेट ऑप्शन पल  क्लिक करते ही आपके सामने आपके सेलेक्ट किये गए Job Preference में से रिक्त पदों की जानकारी show होगी। यदि आप दिखाई गई रिक्त पदों में आवेदन करना चाहते हैं। तो उस पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।

MP Rojgar Panjiyan कांटेक्ट डिटेल्स –

किसी भी प्रकार के सुझाव और समस्या के लिए आप अपने क्षेत्र के रोजगार अधिकारी से सम्पर्क कर सकतें हैं –

NameOfficeDesignationAddressPhone(O)
Rojgar BoardDirectorate of Employment, M. P. BhopalEmployment OfficerBhopal
Shri Sukhbir SinghDirectorate of Employment, M. P. BhopalEmployment Commissioner6th Floor, Vindhyachal Bhawan, Bhopal
Smt. Mamta UikeyDirectorate of Employment, M. P. BhopalJoint Director6th Floor, Vindhyachal Bhawan, Bhopal07552552962
C. K. BaghelDirectorate of Employment, M. P. BhopalDeputy DirectorDirectorater of Industries & Employment, 6th Floor Vindhyachal Bhavan, Bhopal07552551973
Smt. Shalini SinhaDirectorate of Employment, M. P. BhopalDeputy DirectorVindhyachal Bhawan Bhopal07552767927
K.G. MishraDirectorate of Employment, M. P. BhopalDeputy Director6th Floor, vindhyachal Bhawan, Bhopal07552767927
Dr. Smt.Usha GuptaDirectorate of Employment, M. P. BhopalAssistant DirectorVindhyachal Bhawan Bhopal07592232848
Purnima DasDirectorate of Employment, M. P. BhopalEmployment Officer6th Floor, Vindhyachal Bhawan, Bhopal07552551973
Sarvesh Kumar MishraDirectorate of Employment, M. P. BhopalProgrammer6th Floor, Vindhyachal Bhawan, Bhopal07552767927
Rakesh Kumar ShrivastavaDirectorate of Employment, M. P. BhopalProgrammerBhopal07552767927

मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण योजना से सम्बन्धित सवाल जवाब

मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण योजना का लाभ किन नागरिको के लिए प्रदान किया जायेगा।

इस योजना का लाभ प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार नागरिकों प्रदान किया जियेगा ताकि वः रोजगार प्राप्त कर सके.

मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण योजना के अंतर्गत किस विभाग के द्वारा रोजगार प्रदान किया जायेगा?

इस सेवा के तहत उत्तर प्रदेश की सरकारी, गैर सरकारी एवं अर्धसरकारी कंपनियां  जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से राज्य के बेरोजगार नागरिको के लिए रोजगार उपलब्ध कराएगी।

मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस योजना को शुरू करने का एक मात्र उद्देश्य राज्य के बेरोजगार नागरिको के लिए रोजगार प्रदान करके प्रदेश में बाद पारी बेरोजगारी को कम करना है

मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण योजना की शुरुआत किसने की है?

इस योजना की शुरुआत उत्तरप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा नागरिको के लिए रोजगार देने के उद्देश्य से की है.

दोस्तों यह थी मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर ऑनलाइन मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण करने के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म मप, मप रोजगार पंजीयन ऑनलाइन, रोजगार पंजीकरण के लिए आवेदन mp, रोजगार पंजीयन mp, रोजगार पंजीयन ऑनलाइन up, जानकारी अच्छी लगे, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (20)

Leave a Comment