|| मध्य प्रदेश वाहन का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकाले? | MP vahan registration details | गाड़ी के रजिस्ट्रेशन का क्या अर्थ है? | What is the meaning of registration of vehicle? | किसी को वाहन के रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स लेने की जरूरत कब पड़ती है? | एमपी वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कितने तरीकों से निकाली जा सकती है? | गाड़ी खरीदने के मामले में क्या सावधानी बरतें? ||
कई बार यह होता है कि हम किसी से सेकंड हैंड गाड़ी खरीद रहे होते हैं, लेकिन हमें इस गाड़ी की पूरी जानकारी नहीं होती। ऐसे में हमें गाड़ी के रजिस्ट्रेशन डिटेल अवश्य चेक करने चाहिए, ताकि हम किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सकें। बहुत से लोग इसका तरीका नहीं जानते, जबकि अब यह सुविधा ऑनलाइन भी मौजूद है। यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और आप नहीं जानते कि वाहन के रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स कैसे निकाली जाती है? तो आज इस पोस्ट में हम आपको इसी संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी-
गाड़ी के रजिस्ट्रेशन का क्या अर्थ है? (What is the meaning of registration of vehicle?)
इस आर्टिकल में हम सबसे पहले जानेंगे कि वाहन पंजीकरण अर्थात गाड़ी के रजिस्ट्रेशन (registration of vehicle) का क्या अर्थ है? वाहन पंजीकरण का अर्थ गाड़ी के आरटीओ में पंजीकरण से होता है। इसके द्वारा सभी वाहनों को एक अलग और यूनिक पहचान संख्या (unique identification number) दी जाती है। इसका इस्तेमाल सामान्य रूप से कराधान अर्थात टैक्स लगाने (tax imposition) अथवा अपराध की रोकथाम आदि के लिए किया जाता है।
वाहन के रजिस्ट्रेशन की क्या प्रक्रिया है? (What is the process of vehicle registration?)
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने की एक तय प्रक्रिया है, जिसका पालन नई गाड़ी खरीदने वाले हर वाहन स्वामी को करना पड़ता है। यह प्रक्रिया निम्नवत है-
- -सबसे पहले अपने नए वाहन के साथ अपने नजदीकी RTO अर्थात क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में जाएं।
- -यहां फॉर्म (form) 20 लेकर उसे भरें और अपना आवेदन (application) जमा करें।
- -अब अधीक्षक (superintendent) द्वारा दस्तावेजों का निरीक्षण या जांच (inspection) की जाएगी।
- -दस्तावेजों (documents) के सत्यापन (verification) के बाद कैश काउंटर (cash counter) पर निर्धारित पंजीकरण शुल्क (registration fee) और कर का भुगतान (tax payment) करें।
- इस प्रकार निर्धारित अवधि के भीतर आपको गाड़ी की आरसी (registration certificate) जारी कर दी जाएगी।
वाहन की आरसी में क्या क्या डिटेल्स होती हैं? (What details are there in RC of a vehicle?)
किसी गाड़ी की आरसी यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (registration certificate) में उस गाड़ी से जुड़ी सारी जानकारी मौजूद रहती है। जैसे-
- गाड़ी का रजिस्ट्रेशन (registration) किस जगह हुआ है।
- गाड़ी का इंजन नंबर (Engine number) क्या है।
- वाहन का रजिस्ट्रेशन किस तिथि (date) को हुआ है।
- वाहन के बीमा (insurance) से संबंधित जानकारी।
- वाहन की श्रेणी (category) क्या है।
- गाड़ी का चेसिस नंबर (chesis number) क्या है।
- वाहन स्वामी (owner) का नाम क्या है।
- वाहन का निर्माता (manufacturer) कौन है।
किसी को वाहन के रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स लेने की जरूरत कब पड़ती है? (When one needs to have the details of MP Vahan registration?)
ऐसी कई स्थितियां सामने होती हैं, जब किसी व्यक्ति को किसी वाहन की रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स लेने की आवश्यकता होती है। मुख्य रूप से ऐसा निम्न स्थितियों में होता है
* गाड़ी खरीदने की स्थिति में –
यदि आप गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो इससे पूर्व ऑनलाइन MP Vahan registration डिटेल्स निकाल कर गाड़ी की सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं| इसका लाभ यह है कि इस प्रकार आप किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
* एक्सीडेंट की स्थिति में –
इसके अतिरिक्त यदि किसी प्रकार का कोई एक्सीडेंट होने के बाद गाड़ी वाला वाहन लेकर भाग जाता है और यदि आपको गाड़ी नंबर याद है तो आप मध्य प्रदेश वाहन की वेबसाइट से बड़ी आसानी से गाड़ी की रजिस्ट्रेशन डिटेल निकाल सकते हैं और संबंधित व्यक्ति पर एफआईआर (FIR) करा सकते हैं। उस पर मामला दर्ज करा सकते हैं।
एमपी वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कितने तरीकों से निकाली जा सकती है? (How many methods are there to have MP vahan registration details?)
यदि आप एमपी वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स (MP Vahan registration details) निकालना चाहते हैं तो इसके कोई एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन तरीके हैं जो कि निम्नवत हैं –
- 1. वाहन संख्या (vehicle number) के जरिए।
- 2. इंजन नंबर (Engine number) के माध्यम से।
- 3. चेसिस नंबर (chesis number) के जरिए।
आप जिस भी तरीके से गाड़ी की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालना चाहते हैं, उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
एमपी वाहन डिटेल्स निकालने के लिए क्या होना आवश्यक है? (What things one should have to get MP Vahan registration details?)
यदि आपको लगता है कि गाड़ी के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी डिटेल्स निकालने के लिए आपको कोई बहुत लंबी चौड़ी जानकारी की आवश्यकता है तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह डिटेल्स निकालने के लिए आपके पास वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या (registration number), इंजन नंबर (Engine number), चेसिस नंबर (chesis number), इनमें से कोई एक की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। साफ है कि केवल किसी एक नंबर की जानकारी होने से ही आपका काम बन जाएगा। एमपी वाहन की वेबसाइट से घर बैठे ही सारी जानकारी आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगी। आपको आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाने की भी कोई आवश्यकता नहीं होगी।
मध्य प्रदेश वाहन की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें? (How to get MP Vahan registration details?)
यदि आप मध्य प्रदेश वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो कब हम आपको इसकी प्रक्रिया की स्टेप बाई स्टेप जानकारी देंगे, जो कि इस प्रकार से है-
- – MP Vahan Registration Details निकालने के लिए आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश सरकार की परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://mis.mptransport.org/MPLogin/eSewa/VehicleSearch.aspx पर जाना होगा।
- -इतना करते ही आपके सामने सीधे MP Vehicle Registration Search का आप्शन खुल जाएगा।
- -यहां आपको MP Vehicle Registration Search के 3 तरीके दिखाई देंगे। इनमें से अपनी सुविधानुसार वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकाल सकेंगे। जैसे –
1. वाहन संख्या के जरिए (through vehicle number)-
यदि आपको वाहन संख्या पता है, तो आप इसके माध्यम से वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स आराम से निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको इस प्रक्रिया को फालो करना होगा-
- सबसे पहले एमपी वाहन की आफिशियल वेबसाइट http://mis.mptransport.org/MPLogin/eSewa/VehicleSearch.aspx पर जाएं।
- अब आपको MP Vehicle Registration Search के आप्शन के आगे दिख रहे RTO Vehicle Information by number के सामने खाली बॉक्स (box) में पंजीकरण संख्या अर्थात रजिस्ट्रेशन नंबर (registration number) भरना होगा।
- इसके बाद नीचे कैप्चा कोड (captcha code) भरकर Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा|
2. इंजन नंबर (Engine number) के जरिए :
- यदि आपको वाहन का इंजन नंबर (Engine number) पता है, तो आपको इंजन नंबर के सामने दिख रहे खाली बॉक्स में इंजन नंबर भर देना है|
- इसके बाद नीचे कैप्चा कोड (captcha code) भरकर Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है|
3. चेसिस नंबर (Chesis number) के जरिए:
- यदि आपको वाहन (vehicle) का चेसिस नंबर (chesis number) मालूम है, तो आप इसके जरिए भी वाहन की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको चेसिस नंबर के सामने दिख रहे खाली बॉक्स में चेसिस नंबर (chesis number) भर देना है|
- इसके बाद नीचे कैप्चा कोड (captcha code) भरकर Submit के विकल्प पर क्लिक कर दें।
गाड़ी खरीदने के मामले में क्या सावधानी बरतें? (What precautions should be taken in case of purchasing a vehicle?)
आप और हम में बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो कि गाड़ी खरीदते वक्त लापरवाही से काम लेते हैं। आमतौर पर जान-पहचान के मामले में ऐसा बहुत देखने को मिलता है कि हम गाड़ी के रजिस्ट्रेशन डिटेल्स (registration details) चेक किए बगैर उसकी खरीद कर लेते हैं। यहां पर यही ध्यान देने योग्य बात है कि किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा ना करें। गाड़ी को खरीदने से पहले उसके रजिस्ट्रेशन डिटेल्स तो चेक करें ही, इसके अलावा गाड़ी की कंडीशन को भी अपने किसी अच्छे मैकेनिक से चेक अवश्य करा लें।
इससे भविष्य में होने वाली कई प्रकार की परेशानियों से बच जाएंगे। केवल यह सोचकर कि हमारा जान-पहचान वाला है या कोई कार/वाहन सस्ता मिल रहा है, उसे न खरीदें। वाहन खरीदने से पहले अपने सामने यदि कई विकल्प हैं तो उनकी तुलना भी अवश्य कर लें। यहां भी गाड़ी की कंडीशन व कागजों को ही प्रथम वरीयता दें। जान-पहचान को नहीं। चाहे कोई आपका कितना ही खास क्यों न हो, इस संबंध में सावधानी बरतें।
वाहन रजिस्ट्रेशन का क्या अर्थ है?
नई गाड़ी को खरीदने के पश्चात नजदीकी आरटीओ में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराया जाता है ।इसके जरिए गाड़ी को एक यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर प्रदान किया जाता है।
एमपी वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालने की आवश्यकता कब पड़ती है?
गाड़ी खरीदने अथवा एक्सीडेंट होने जैसी स्थितियों में mp वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालने की आवश्यकता पड़ती है।
एमपी वाहन रजिस्ट्रेशन की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
एमपी वाहन रजिस्ट्रेशन की आफिशियल वेबसाइट का लिंक http://mis.mptransport.org/MPLogin/eSewa/VehicleSearch.aspx है।
एमपी वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालने की प्रक्रिया क्या है?
इस संबंध में हमने आपको ऊपर पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी है। आप वहां से पूरी जानकारी ले सकते हैं।
एमपी वाहन रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स कितने तरीकों से निकाली जा सकती है?
एमपी वाहन रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स 3 तरीकों से निकाली जा सकती है।
यह तरीके कौन-कौन से हैं?
आप वाहन संख्या, इंजन नंबर अथवा चेसिस नंबर के जरिए एमपी वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकाल सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने आपको एमपी वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद करते हैं कि यह प्रक्रिया आपको स्पष्ट हो गई होगी। महत्वपूर्ण जानकारी के मद्देनजर इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें। धन्यवाद।